सिकन्दर

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप सिकन्दर की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Sikandar in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Alexander विषय के बारे में बात करेंगे । निचे सिकन्दर की जानकारी निम्नवत है ।

Sikandar,Alexander The Great,सिकन्दर
Sikandar

⦿ सिकन्दर का जन्म 356 ईसा पूर्व में हुआ ।

⦿ सिकन्दर के पिता का नाम फिलिप था ।

⦿ फिलिप 359 ईसा पूर्व में मकदूनिया का शासक बना । इसकी हत्या 329 ईसा पूर्व में कर दी गयी ।

⦿ सिकन्दर अरस्तू का शिष्य था ।

⦿ सिकन्दर ने भारत - विजय का अभियान 326 ईसा पूर्व में प्रारंभ किया ।

⦿ सिकन्दर का सेनापति सेल्यूकस निकेटर था ।

⦿ सिकन्दर को पंजाब के शासक पोरस के साथ युद्ध करना पड़ा , जिसे हाइडेस्पीज के युद्ध या झेलम ( वितस्ता ) का युद्ध के नाम से जाना जाता है ।

⦿ सिकन्दर की सेना ने व्यास नदी के पश्चिमी तट पर पहुँचकर उसे पार करने से इन्कार कर दिया ।

⦿ सिकन्दर स्थल - मार्ग द्वारा 325 ईसा पूर्व में भारत से लौटा ।

⦿ सिकन्दर की मृत्यु 323 ईसा पूर्व में बेबीलोन में 33 वर्ष की अवस्था में हो गयी ।

⦿ सिकन्दर का जल - सेनापति था — निर्याकस

⦿ सिकन्दर का प्रिय घोड़ा बऊकेफला था । इसी के नाम पर इसने झेलम नदी के तट पर बऊकेफला नामक नगर बसाया ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।