वाकाटक राजवंश

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप वाकाटक राजवंश की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vakatak vansh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vakatak vansh  विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Vakataka dynasty की जानकारी निम्नवत है ।

Vakatak rajvansh,Vakataka dynasty,वाकाटक राजवंश
Vakatak rajvansh

⦿ वाकाटक राजवंश की स्थापना 255 ई . के लगभग विन्ध्यशक्ति नामक व्यक्ति ने की थी । इसके पूर्वज सातवाहनों के अधीन बरार ( विदर्भ ) के स्थानीय शासक थे ।

⦿ विन्ध्यशक्ति के पश्चात उसका पुत्र प्रवरसेन प्रथम ( 275 - 335 ई . ) शासक हुआ । वाकाटक वंश का वह अकेला ऐसा शासक था जिसने सम्राट की उपाधि धारण की थी । पुराणों से पता चलता है कि इसने चार अश्वमेध यज्ञ किया था ।

⦿ प्रवरसेन के पश्चात वाकाटक साम्राज्य दो शाखाओ में विभक्त हो गया — प्रधान शाखा तथा बासीम  ( वरसगुल्म ) शाखा । दोनों शाखाएँ समानान्तर रूप से शासन किया ।

⦿ प्रधान शाखा के प्रमुख राजा - रूद्रसेन प्रथम ( 335 - 360इ . ) , प्रभावती गुप्ता का संरक्षण काल  ( 390 - 410 ) , प्रवरसेन द्वितीय ( 410 - 440 ई . ) , नरेन्द्र सेन ( 440 - 460ई . ) , पृथ्वीसेन द्वितीय ( 460 - 480 ई . ) 

⦿ गुप्त शासक चन्द्रगुप्त द्वितीय ने अपनी पुत्री प्रभावती गुप्ता का विवाह वाकाटक नरेश रूद्रसेन द्वितीय  से किया । वाकाटकों का राज्य गुप्त  एवं शक राज्यों के बीच था । राज्यों पर विजय प्राप्त करने के लिए  चन्द्रगुप्त - II ने इस संबंध को स्थापित किया था । बिवाह के कुछ समय बाद रूद्रसेन द्वितीय की मृत्यु हो गई । चूँकि उसके दोनों पुत्र दिवाकर सेन एवं दमोदर सेन अवयस्क थे अतः प्रभावतीगुप्ता ने शासन संभाला । यह काल वाकाटक- गुप्त संबंध का स्वर्णकाल रहा ।

⦿ प्रभावतीगुप्ता के संरक्षण काल के बाद उसका कनिष्ठ पुत्र दमोदर सेन प्रवरसेन द्वितीय के नाम से गद्दी पर बैठा ।

⦿ पृथ्वीसेन द्वितीय वाकाटकों की प्रधान शाखा का अंतिम शासक था । उसके बाद उसका राज्य बासीम  शाखा ( वरसगुल्म ) के हरिषेण के हाथों में चला गया ।

बासीम शाखा के वाकाटक

⦿ वाकाटक वंश की इस शाखा की स्थापना 330 ई . में सम्राट प्रवरसेन के छोटे पुत्र सर्वसेन ने की थी । उसने वत्सगुल्म नामक स्थान पर एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना की । वत्सगुल्म महाराष्ट्र के अकोला जिले में आधुनिक बासीम में स्थित था ।

⦿ बासीम शाखा के प्रमुख राजा : सर्वसेन , विन्ध्यशक्ति द्वितीय ( 350 400 ई . ) , प्रवरसेन द्वितीय  ( 400 - 415ई . ) , हरिषेण ( 475 - 510ई . ) ।

⦿ हरिषेण बासीम शाखा का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक था । यह वाकाटक वंश का अंतिम ज्ञात शासक है ।

⦿ वाकाटक वंश के राजा प्रवरसेन द्वितीय ने मराठी प्राकृतकाव्य ' सेतुबन्ध ' की रचना की तथा सर्वसेन ने ' हरिविजय ' नामक प्राकृत काव्य - ग्रंथ लिखा ।

⦿ संस्कृत की वैदर्भी शैली का पूर्ण विकास वाकाटक नरेशों के दरबार में हुआ ।

⦿ कुछ विद्वानों का मत है कि चन्द्रगुप्त द्वितीय के राजकवि कालिदास ने कुछ समय तक प्रवरसेन द्वितीय की राजसभा में निवास किया था । वहाँ उन्होंने उसके सेतुबन्ध का संशोधन किया तथा वैदर्भी शैली में अपना काव्य मेघदूत लिखा ।

⦿ वाकाटक नरेश ब्राह्मण धर्मालंबी थे । वे शिव और विष्णु के अनन्य उपासक थे ।

⦿ वाकाटक नरेश पृथ्वीसेन द्वितीय के सामन्त व्याध्रदेव ने नचना के मंदिर का निर्माण करवाया ।

⦿ अजन्ता का सोलहवॉ तथा सत्रहवाँ गुहा विहार और उन्नीसवें गुहा चैत्य का निर्माण वाकटकों के शासन काल में हुआ ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।