उत्तरकालीन मुगल सम्राट

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप उत्तरकालीन मुगल सम्राट की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Uttarkalin Mugal samrath in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Uttarkalin Mugal samrath विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Later Mughal emperors की जानकारी निम्नवत है ।

Uttarkalin Mugal samrath,Later Mughal emperors,उत्तरकालीन मुगल सम्राट
Uttarkalin Mugal samrath

⦿ उत्तराधिकार युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह ने बहादुरशाह का साथ दिया था ।

मुगलो से स्वतंत्र होने वाले राज्य एवं संस्थापक
राज्य संस्थापक
अवध सआदत खां
हैदराबाद चिनकीलित खां या निजाम -उल -मुल्क आसफ जहाँ
रुहेलखंड वीर दाऊद एवं अली मुहमद खां
बंगाल मुर्शिदकुली खां
कर्नाटकसदुतुल्ला खां
भरतपुर चूरामन एवं बदन सिंह

नोट : मुगल सम्राट मुहम्मद शाह ने सआदत खाँ को बुरहान - उल - मुल्क की उपाधि दी । सआदत खाँ का असली नाम मीर मुहम्मद अमीन था ।

⦿ बहादुरशाह का पूर्व नाम मुअज्जम था ।

⦿ बहादुरशाह को शाह - ए - खबर के उपनाम से पुकारा जाता था ।

⦿ जहाँदारशाह अपने शासन में लाल कुमारी नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश दे रखा था ।

⦿ मुगलकालीन इतिहास में सैयद बन्धु हुसैन अली खाँ एवं अब्दुल्ला खाँ को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है ।

⦿ जहाँदार शाह को लम्पट मूर्ख भी कहा जाता था ।

⦿ फर्रुखशियर को मुगल वंश का घृणित कायर कहा गया है ।

⦿ सुन्दर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण मुहम्मदशाह को रंगीला बादशाह कहा जाता था । एक संगीतकार के रूप में मोहम्मदशाह ने अनेक ख़यालों की रचना की ।

⦿ तुरानी सैनिक हैदर बेग ने 9 अक्टूबर , 1720 ई . को सैय्यद बन्धु हुसैन अली खाँ की हत्या कर दी ।

⦿ मोहम्मदशाह के शासनकाल में ही हैदराबाद के चिनकिलिच खाँ ने निजाम - उल - मुल्क की उपाधि धारण की और 1725 ई . में स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ।

नोट : हैदराबाद की स्थापना तुरानियों ने एवं अवध की स्थापना ईरानियों ने की थी ।

⦿ ईरान ( फारस ) के सम्राट नादिरशाह ने 1739 ई . में दिल्ली पर आक्रमण किया । उस समय दिल्ली का शासक मुहम्मदशाह था । नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा जाता है ।

⦿ नादिरशाह लगभग 70 करोड़ रुपये की धनराशि और शाहजहाँ का बनवाया हुआ तख्ते ताऊस ( Peacock throne ) तथा कोहिनूर हीरा लेकर फ़ारस वापस लौटा ।

⦿ तख्ते ताऊस ( मयूर सिंहासन ) पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मुहम्मदशाह था ।

⦿ शाह आलम - II ( अली गौहर ) के शासनकाल में 1803 ई . में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया ।

⦿ पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 ई . में मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच हुआ । इस युद्ध में मराठों की हार हुई थी ।

नोट : अहमदशाह अब्दाली का वास्तविक नाम अहमद खाँ था । इसने आठ बार भारत पर आक्रमण किया ।

⦿ गुलाम कादिर खाँ ने 1806 में शाह आलम - II की हत्या करवा दी ।

⦿ बहादुरशाह - II ( जफर ) अंतिम मुगल सम्राट् था ।

⦿ 1857 ई . की क्रांति में भाग लेने के कारण अंग्रेजों द्वारा बहादुरशाह जफ़र को बंदी बना लिया गया एवं रंगून भेज दिया ।

⦿ लाल किला स्थित हीरा महल बहादुरशाह जफर ने बनवाया था ।

⦿ मशहूर शायर मिर्जा गालिब बहादुरशाह जफर के ही समय दिल्ली में रहते थे ।

⦿ हयात बक्श बाग लाल किला दिल्ली में स्थित है ।

उत्तरकालीन मुग़ल सम्राट
सम्राट  समय 
बहादुरशाह1707 - 1712 ई.
जहाँदार शाह 1712 - 1713 ई.
फर्रुखशियर 1713 - 1719 ई.
मुहम्मदशाह 1719 - 1748 ई.
अहमदशाह 1748 - 1754 ई .
आलमगीर 1754 - 1759 ई .
शाह आलम - II 1759 - 1806 ई .
अकबर - II 1806 - 1837 ई .
बहादुरशाह जफर 1837 - 1857 ई .

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।