तुर्की

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप तुर्की का इतिहास की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Turkey ka itihas in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Turkey ka itihas विषय के बारे में बात करेंगे । निचे History of turkey की जानकारी निम्नवत है ।

Turkey ka itihas,History of turkey,तुर्की का इतिहास
Turkey ka itihas

⦿ तुर्की को ' यूरोप का मरीज ' कहा जाता था ।

⦿ पान इस्लामिज्म का नारा अब्दुल हमीद द्वितीय ने दिया था ।

⦿ युवा तुर्क आन्दोलन की शुरुआत अब्दुल हमीद द्वितीय के शासनकाल में 1908 ई . में हुई ।

⦿ प्रथम विश्वयुद्ध के बाद तुर्की के साथ भीषण अपमानजनक संधि सेब्र की संधि 10 अगस्त , 1920 ई . को की गयी । मुस्तफा कमाल पाशा ने इसे मानने से इनकार कर दिया ।

⦿ आधुनिक तुर्की का निर्माता मुस्तफा कमाल पाशा को माना जाता है । इसे ' अतातुर्क ' ( तुर्की का पिता ) के उपनाम से भी जाना जाता है ।

⦿ मुस्तफा कमाल पाशा का औपचारिक जन्म तिथि 19 मई , 1881 में सेलेनिका में हुआ था । इसके पिता का नाम अली रजा ( Ali Riza ) था ।

⦿ तुर्की में एकता और प्रगति समिति का गठन 1889 ई . में हुआ ।

⦿ प्रारंभ में कमाल पाशा एकता और प्रगति समिति के प्रभाव में आया ।

⦿ एक सेनापति के रूप में कमाल पाशा ने गल्लीपोती युद्ध में शानदार सफलता हासिल की । इसके बाद 1919 ई . में कमाल पाशा ने सैनिक पद से इस्तीफा दे दिया ।

⦿ 1919 ई . के अखिल तुर्क काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मुस्तफा कमाल पाशा ने की । 1923 ई . में तुर्की एवं यूनान के बीच में लोजान की संधि हुई ।

⦿ 23 अक्टूबर , 1923 ई . को तुर्की गणतंत्र की घोषणा हुई ।

⦿ कमाल पाशा ने तुर्की में 3 मार्च , 1924 ई . को खिलाफत को समाप्त कर दिया ।

⦿ 20 अप्रैल , 1924 ई . को तुर्की में नये संविधान की घोषणा हुई ।

⦿ तुर्की के नये गणतंत्र का राष्ट्रपति मुस्तफा कमाल पाशा हुआ ।

⦿ रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी का संस्थापक मुस्तफा कमाल पाशा था ।

⦿ मुस्तफा कमाल पाशा द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्य निम्न हैं :-
1 . 1932 ई . में तुर्की भाषा परिषद की स्थापना ।
2 . 1933 ई . में तुर्की में प्रथम पंचवर्षीय योजना का लागू होना ।
3 . 1924 ई . में तुर्की को धर्मनिरपेक्ष राज्य की घोषणा ।
4 . इस्ताम्बुल में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना ।
5 . ग्रेगोरियन कैंलेडर का प्रचलन ( 26 दिसम्बर , 1925 ई . से लागू  ) ।

⦿ इस्ताम्बुल का पुराना नाम कुस्तुनतुनिया था ।

⦿ 25 नवम्बर , 1925 ई . को तुर्की में टोपी और औरतों को बुरका पहनने पर कानूनी प्रतिबंध लगाया गया ।

⦿ कमाल पाशा की मृत्यु 1938 ई . में हो गयी ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।