तुर्की
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप तुर्की का इतिहास की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Turkey ka itihas in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Turkey ka itihas विषय के बारे में बात करेंगे । निचे History of turkey की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Turkey ka itihas |
⦿ तुर्की को ' यूरोप का मरीज ' कहा जाता था ।
⦿ पान इस्लामिज्म का नारा अब्दुल हमीद द्वितीय ने दिया था ।
⦿ युवा तुर्क आन्दोलन की शुरुआत अब्दुल हमीद द्वितीय के शासनकाल में 1908 ई . में हुई ।
⦿ प्रथम विश्वयुद्ध के बाद तुर्की के साथ भीषण अपमानजनक संधि सेब्र की संधि 10 अगस्त , 1920 ई . को की गयी । मुस्तफा कमाल पाशा ने इसे मानने से इनकार कर दिया ।
⦿ आधुनिक तुर्की का निर्माता मुस्तफा कमाल पाशा को माना जाता है । इसे ' अतातुर्क ' ( तुर्की का पिता ) के उपनाम से भी जाना जाता है ।
⦿ मुस्तफा कमाल पाशा का औपचारिक जन्म तिथि 19 मई , 1881 में सेलेनिका में हुआ था । इसके पिता का नाम अली रजा ( Ali Riza ) था ।
⦿ तुर्की में एकता और प्रगति समिति का गठन 1889 ई . में हुआ ।
⦿ प्रारंभ में कमाल पाशा एकता और प्रगति समिति के प्रभाव में आया ।
⦿ एक सेनापति के रूप में कमाल पाशा ने गल्लीपोती युद्ध में शानदार सफलता हासिल की । इसके बाद 1919 ई . में कमाल पाशा ने सैनिक पद से इस्तीफा दे दिया ।
⦿ 1919 ई . के अखिल तुर्क काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता मुस्तफा कमाल पाशा ने की । 1923 ई . में तुर्की एवं यूनान के बीच में लोजान की संधि हुई ।
⦿ 23 अक्टूबर , 1923 ई . को तुर्की गणतंत्र की घोषणा हुई ।
⦿ कमाल पाशा ने तुर्की में 3 मार्च , 1924 ई . को खिलाफत को समाप्त कर दिया ।
⦿ 20 अप्रैल , 1924 ई . को तुर्की में नये संविधान की घोषणा हुई ।
⦿ तुर्की के नये गणतंत्र का राष्ट्रपति मुस्तफा कमाल पाशा हुआ ।
⦿ रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी का संस्थापक मुस्तफा कमाल पाशा था ।
⦿ मुस्तफा कमाल पाशा द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्य निम्न हैं :-
1 . 1932 ई . में तुर्की भाषा परिषद की स्थापना ।
2 . 1933 ई . में तुर्की में प्रथम पंचवर्षीय योजना का लागू होना ।
3 . 1924 ई . में तुर्की को धर्मनिरपेक्ष राज्य की घोषणा ।
4 . इस्ताम्बुल में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना ।
5 . ग्रेगोरियन कैंलेडर का प्रचलन ( 26 दिसम्बर , 1925 ई . से लागू ) ।
⦿ इस्ताम्बुल का पुराना नाम कुस्तुनतुनिया था ।
⦿ 25 नवम्बर , 1925 ई . को तुर्की में टोपी और औरतों को बुरका पहनने पर कानूनी प्रतिबंध लगाया गया ।
⦿ कमाल पाशा की मृत्यु 1938 ई . में हो गयी ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ