स्वतंत्र प्रान्तीय राज्य
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप स्वतंत्र प्रान्तीय राज्य की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Swatantra prantiya rajya in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Swatantra prantiya rajya विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Independent provincial state की जानकारी निम्नवत है ।
जौनपुर
⦿ जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने अपने भाई जौना खाँ की स्मृति में की थी ।
⦿ जौनपुर में स्वतंत्र शर्की राजवंश की स्थापना मलिक सरवर ( ख्वाजा जहान ) ने की थी ।
⦿ ख्वाजा जहान को मलिक-उस-शर्क ( पूर्व का स्वामी ) की उपाधि 1394 ई . में फिरोजशाह तुगलक के पुत्र सुल्तान महमूद ने दी थी ।
⦿ जौनपुर के अन्य प्रमुख शासक थे : मुबारकशाह ( 1399 - 1402 ई . ) , शम्सुद्दीन इब्राहिमशाह ( 1402 - 1436 ई . ) , महमूद शाह ( 1436 - 51ई . ) एवं अंतिम शासक हुसैनशाह ( 1458 - 1500 ई . ) ।
⦿ लगभग 75 वर्ष तक स्वतंत्र रहने के बाद जौनपुर पर बहलोल लोदी ने कब्जा कर लिया ।
⦿ शर्की शासन के अन्तर्गत , विशेषकर इब्राहिमशाह के समय में , - जौनपुर में साहित्य एवं स्थापत्यकला के क्षेत्र में हुए विकास के कारण जौनपुर को भारत के सिराज के नाम से जाना गया ।
⦿ अटाला देवी की मस्जिद का निर्माण 1408 ई . में शर्की सुल्तान इब्राहिम शाह द्वारा किया गया था ।
⦿ अटाला देवी मस्जिद का निर्माण कन्नौज के राजा विजयचन्द्र द्वारा निर्मित अटाला देवी के मंदिर को तोड़कर किया गया था ।
⦿ जामा मस्जिद का निर्माण 1470 ई . में हुसैनशाह शर्की के द्वारा किया गया था ।
⦿ झंझरी मस्जिद 1430 ई . में इब्राहिम शर्की के द्वारा एवं लाल दरवाजा मस्जिद का निर्माण मुहम्मदशाह के द्वारा 1450 ई . में किया गया था ।
कश्मीर
⦿ सूहादेव नामक एक हिन्दू ने 1301 ई . में कश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थापना की थी ।
⦿ 1339 - 1340 ई . में कश्मीर में शाहमीर के द्वारा प्रथम मुस्लिम वंश की स्थापना की गयी । कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक शाहमीर था , जो शम्सुद्दीन शाह मीर के नाम से गद्दी पर बैठा ।
⦿ इसने अपनी राजधानी इन्द्रकोट में स्थापित की ।
⦿ अलाउद्दीन ने राजधानी इन्द्रकोट से हटाकर अलाउद्दीनपुर ( श्रीनगर ) में स्थापित की ।
⦿ हिन्दू मंदिरों एवं मूर्तियों को तोड़ने के कारण सुल्तान सिकन्दर शाह को बुतशिकन कहा गया ।
⦿ 1420 ई . में जैन - उल - आबदीन सिंहासन पर बैठा । इसकी धार्मिक सहिष्णुता के कारण इसे ' कश्मीर का अकबर ' कहा गया ।
⦿ जैन - उल - आबदीन फारसी , संस्कृत , कश्मीरी , तिब्बती आदि भाषाओं का ज्ञाता था । इसने महाभारत एवं राजतरंगिणी को फारसी में अनुवाद करवाया ।
⦿ 1588 ई . में अकबर ने कश्मीर को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ।
बंगाल
⦿ इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी ने बंगाल को दिल्ली सल्तनत में मिलाया ।
⦿ गयासुद्दीन तुगलक ने बंगाल को तीन भागों में विभाजित किया - लखनौती ( उ . बंगाल ) , सोनारगाँव ( पू . बंगाल ) व सतगाँव ( द . बंगाल ) ।
⦿ 1345 ई . में हाजी इलियास बंगाल के विभाजन को समाप्त कर शम्सुद्दीन इलियास शाह के नाम से बंगाल का शासक बना ।
⦿ पांडुआ में अदीना मस्जिद का निर्माण 1364 ई . में सुल्तान सिकन्दर शाह ने करवाया था ।
⦿ बंगाल का शासक गयासुद्दीन आजमशाह ( 1389 - 1409 ई . ) अपनी न्यायप्रियता के लिए प्रसिद्ध था ।
⦿ अलाउद्दीन हुसैन शाह ( 1493 - 1518 ई . ) ने राजधानी को पांडुआ से गौड़ स्थानान्तरित किया ।
⦿ महाप्रभु चैतन्य अलाउद्दीन के समकालीन थे । अलाउद्दीन ने सत्यपीर नामक आन्दोलन की शुरुआत की ।
⦿ मालाधर बसु ने अलाउद्दीन के शासनकाल में ही श्रीकृष्ण विजय की रचना कर गुणराजखान की उपाधि धारण की । इनके बेटे को सत्यराजखान की उपाधि दी गई ।
⦿ नासिरुद्दीन नुसरत शाह ने गौड़ में बड़ासोना एवं कदम रसूल मस्जिद का निर्माण करवाया ।
⦿ बाबर के आक्रमण के समय बंगाल का शासक नुसरत शाह था ।
मालवा
⦿ दिलावर खाँ ने 1401 ई . में मालवा को स्वतंत्र घोषित किया ।
⦿ दिलावर का पुत्र अलप खाँ , हुशंगशाह की उपाधि धारण कर 1405 ई . में मालवा का शासक बना । इसने अपनी राजधानी को धारा से मांडू स्थानान्तरित किया ।
⦿ मालवा में खिलजी वंश की स्थापना महमूद शाह ने की ।
⦿ गुजरात के शासक बहादुरशाह ने महमूद शाह II को युद्ध में परास्त कर उसकी हत्या कर दी और मालवा को गुजरात में मिला लिया ।
⦿ मांडू के किले , हिंडोला भवन या दरबार हॉल का निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था । इस किले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है — दिल्ली दरवाजा ।
⦿ बाजबहादुर एवं रूपमती का महल का निर्माण सुल्तान नासिरुद्दीन शाह द्वारा करवाया गया था ।
⦿ जहाजमहल का निर्माण गयासुद्दीन खिलजी ने मांडू में करवाया था ।
⦿ कुश्कमहल को महमूद खिलजी ने फतेहाबाद नामक स्थान पर बनवाया था ।
गुजरात
⦿ गुजरात के शासक राजाकर्ण को पराजित कर अलाउद्दीन ने 1297 ई . में इसे दिल्ली - सल्तनत में मिला लिया था ।
⦿ 1391 ई . में मुहम्मदशाह तुगलक द्वारा नियुक्त गुजरात का सूबेदार जफर खाँ ने ' सुल्तान मुजफ्फरशाह ' की उपाधि ग्रहण कर 1407 ई . में गुजरात का स्वतंत्र सुल्तान बना ।
⦿ गुजरात के प्रमुख शासक थे : अहमदशाह ( 1411 - 1452 ई . ) , महमूदशाह बेगड़ा ( 1458 - 1511 ई . ) और बहादुर शाह ( 1526 - 1537 ई . ) ।
⦿ अहमदशाह ने असावल के निकट साबरमती नदी के किनारे अहमदाबाद नामक नगर बसाया और पाटन से राजधानी हटाकर अहमदाबाद को राजधानी बनाया ।
⦿ गुजरात का सबसे प्रसिद्ध शासक महमूद बेगड़ा था ।
⦿ महमूद बेगड़ा ने गिरनार के निकट मुस्तफाबाद नामक नगर और चम्पानेर के निकट मुहम्मदाबाद नगर बसाया ।
⦿ 1572 ई . में अकबर ने गुजरात को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ।
मेवाड़
⦿ अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 ई . में मेवाड़ के गुहिलौत राजवंश के रत्नसिंह को पराजित कर मेवाड़ को दिल्ली सल्तनत में मिला लिया ।
⦿ गुहिलौत वंश की एक शाखा सिसोदिया वंश के हम्मीरदेव ने मुहम्मद तुगलक को हराकर पूरे मेवाड़ को स्वतंत्र करा लिया ।
⦿ राणा कुम्भा ने 1448 ई . में चित्तौड़ में एक विजय स्तंभ की स्थापना की ।
⦿ खानवा का युद्ध 1527 ई . में राणा साँगा एवं बाबर के बीच हुआ , जिसमें बाबर विजयी हुआ ।
⦿ 1576 ई . में हल्दीघाटी का युद्ध राणा प्रताप एवं अकबर के बीच हुआ , जिसमें अकबर विजयी हुआ ।
⦿ मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ थी जहाँगीर ने मेवाड को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ।
खानदेश
⦿ तुगलक वंश के पतन के समय फिरोजशाह तुगलक के सूबेदार मलिक अहमद राजा फारूकी ने नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के बीच 1382 ई . में खानदेश की स्थापना की ।
⦿ खानदेश की राजधानी बुरहानपुर थी । इसका सैनिक मुख्यालय असीरगढ़ था ।
⦿ 1601 ई . में अकबर ने खानदेश को मुगल साम्राज्य में मिला लिया ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ