द्वितीय विश्वयुद्ध
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप द्वितीय विश्वयुद्ध की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Dusra vishv yudh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है इसलिए आज हम Dusra vishv yudh विषय के बारे में बात करेंगे। निचे Second World War की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Dusra vishv yudh |
⦿ 1 सितम्बर , 1939 ई . को जर्मनी ने पोलैंड पर आक्रमण किया । इसके दो दिन बाद फ्रांस एवं ब्रिटेन ने जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की और इसी के साथ द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत हुई । यह 6 वर्षों तक लड़ा गया । इसका अन्त 2 सितम्बर , 1945 ई . को हुआ । इसमें 61 देशों ने भाग लिया ।
⦿ द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण जर्मनी का पोलैंड पर आक्रमण था ।
⦿ द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मन जनरल रोम्मेल का नाम डेजर्ट फॉक्स रखा गया था ।
⦿ म्यूनिख पैक्ट सितम्बर , 1938 ई . में सम्पन्न हुआ ।
⦿ जर्मनी ने वर्साय की संधि का उल्लंघन 1935 ई . में किया ।
⦿ स्पेन में गृह युद्ध 1936 ई . में शुरू हुआ । संयुक्त रूप से इटली एवं जर्मनी का पहला शिकार स्पेन था ।
⦿ जर्मनी द्वारा सोवियत संघ पर आक्रमण करने की योजना को ऑपरेशन बारबोसा कहा गया ।
⦿ 23 अगस्त , 1939 ई . को जर्मनी-रूस आक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर हुए । जर्मनी ने रूस पर समझौता उल्लंघन का आरोप लगाकर उस पर 22 जून , 1941 ई . में आक्रमण कर दिया । फरवरी 1943 में रूसी सेना जर्मनी को हराने में सफल हुई ।
⦿ जर्मनी की ओर से द्वितीय विश्वयुद्ध में 10 जून , 1940 ई . को इटली ने प्रवेश किया ।
⦿ अमेरिका का द्वितीय विश्वयुद्ध में प्रवेश 8 दिसम्बर , 1941 ई . को हुआ । इसका कारण जापान द्वारा 7 दिसम्बर , 1941 का हवाई द्वीप स्थित पर्ल हार्बर के अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर जबरदस्त हमला था ।
⦿ द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल एवं अमेरिका का राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी . रूजवेल्ट था ।
⦿ इंग्लैंड की शानदार अलगाववाद की नीति का विचारक सेलिसेवरी था ।
⦿ वर्साय की संधि को आरोपित संधि के नाम से जाना जाता है ।
⦿ द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी की पराजय का श्रेय रूस को दिया जाता है ।
⦿ मित्र राष्ट्रों के सामूहिक प्रयासों से 6 जून , 1944 को जर्मन सेना परास्त हो गयी और 7 मई , 1945 को इसने आत्मसमर्पण कर दिया ।
⦿ द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्त , 1945 ई . को जापान पर अणुबम का प्रयोग किया । इस युद्ध में मित्रराष्ट्रों द्वारा पराजित होनेवाला अंतिम देश जापान था ।
⦿ अमेरिका ने 6 अगस्त , 1945 ई . को हिरोशिमा पर लिटल बॉय ( यूरेनियम - 235 ) तथा 9 अगस्त , 1945 ई . को नागासाकी पर फैटमैन ( प्लोटेनियम - 293 ) नामक एटम बम गिराया था ।
⦿ 2 सितम्बर , 1945 को यदों की खाड़ी स्थित अमेरिकी युद्ध-पोत मिसूरों पर मित्र राष्ट्रों के सर्वोच्च सेनापति मैक आथर के समक्ष जापान ने आत्मसमर्पण कर दिया और इसके साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हो गया । जापानी प्रधानमंत्री एडमिरल सुजुकी ने त्यागपत्र दे दिया ।
⦿ अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में द्वितीय विश्वयुद्ध का सबसे बड़ा योगदान संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना है ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ