सल्तनत काल गुलाम वंश

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप सल्तनत काल गुलाम वंश की जानकारी पाना चाहते हैं , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Saltanat kaal gulam vansh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Saltanat kaal gulam vansh विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Saltanat period slave dynasty की जानकारी निम्नवत है ।

Saltanat kaal gulam vansh,Saltanat period slave dynasty,सल्तनत काल गुलाम वंश
Saltanat kaal gulam vansh

गुलाम वंश

⦿ गुलाम वंश की स्थापना 1206 ई . में कुतबुद्दीन ऐबक ने किया था  वह गौरी का गुलाम था ।

नोट : गुलामों को फारसी में बंदगाँ कहा जाता है तथा इन्हें सैनिक सेवा के लिए खरीदा जाता था ।

⦿ कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपना राज्याभिषेक 24 जून , 1206 को किया था । कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपनी राजधानी लाहौर में बनायी थी ।

⦿ कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने डाली थी ।

⦿ दिल्ली का कुवत - उल - इस्लाम मस्जिद एवं अजमेर का ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण ऐबक ने करवाया था । कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श ( लाखों का दान देनेवाला ) भी कहा जाता था ।

⦿ प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने वाला ऐबक का सहायक सेनानायक बख्तियार खिलजी था ।

⦿ ऐबक की मृत्यु 1210 ई . में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी । इसे लाहौर में दफनाया गया 

⦿ ऐबक का उत्तराधिकारी आरामशाह हुआ , जिसने सिर्फ आठ महीनों तक शासन किया ।

⦿ आरामशाह की हत्या करके इल्तुतमिश 1211 ई . में दिल्ली की गद्दी पर बैठा ।

इल्तुतमिश के महत्वपूर्ण कार्य
1 . कुतुबमीनार के निर्माण को पूर्ण करवाया ।
2 . सबसे पहले शुद्ध अरबी सिक्के जारी किए । ( चाँदी का टंका एवं ताँबा का जीतल )
3 . इक्ता प्रणाली चलाई ।
4 . चालीस गुलाम सरदारों का संगठन बनाया , जो तुनि - ए चिहलगानी के नाम से जाना गया ।
5 . सर्वप्रथम दिल्ली के अमीरों का  दमन किया ।

⦿ इल्तुतमिश तुर्किस्तान का इल्बरी तुर्क था , जो ऐबक का गुलाम एवं दामाद था । ऐबक की मृत्यु के समय वह बदायूँ का गवर्नर था ।

⦿ इल्तुतमिश लाहौर से राजधानी को स्थानान्तरित करके दिल्ली लाया । इसने हौज - ए - सुल्तानी का निर्माण देहली - ए - कुहना के निकट करवाया था ।

⦿ इल्तुतमिश पहला शासक था , जिसने 1229 ई . में बगदाद के खलीफा से सुल्तान पद की वैधानिक स्वीकृति प्राप्त की ।

⦿ इल्तुतमिश की मृत्यु अप्रैल , 1236 ई . में हो गयी ।

⦿ चंगेज खाँ से बचने के लिए ख्वारिज्म के सम्राट जलालुद्दीन को इल्तुतमिश ने अपने यहाँ शरण नहीं दी थी ।

⦿ इल्तुतमिश के बाद उसका पुत्र रुकनुद्दीन फिरोज गद्दी पर बैठा , वह एक अयोग्य शासक था । इसके अल्पकालीन शासन पर उसकी माँ शाह तुरकान छाई रही ।

⦿ शाह तुरकान के अवांछित प्रभाव से परेशान होकर तुर्की अमीरो ने रुकनुद्दीन को हटाकर रजिया को सिंहासन पर आसीन किया । इस प्रकार रजिया बेगम प्रथम मुस्लिम महिला थी , जिसने शासन की बागडोर सँभाली ।

⦿ रजिया ने पर्दाप्रथा का त्यागकर तथा पुरुषों की तरह चोगा ( काबा ) एवं कुलाह ( टोपी ) पहनकर राजदरबार में खुले मुँह से जाने लगी ।

⦿ रज़िया ने मलिक जमालुद्दीन याकूत को अमीर - ए - अखूर ( घोड़े का सरदार ) नियुक्त किया ।

⦿ गैर तुर्कों को सामंत बनाने के रज़िया के प्रयासों से तुर्की अमीर विरुद्ध हो गए और उसे बंदी बनाकर दिल्ली की गद्दी पर मुइजुद्दीन बहरामशाह को बैठा दिया ।

⦿ रज़िया की शादी अल्तुनिया के साथ हुई । इससे शादी करने के बाद रज़िया ने पुनः गद्दी प्राप्त करने का प्रयास किया , लेकिन वह असफल रही । रज़िया की हत्या 13 अक्टूबर , 1240 ई . को डाकुओं के द्वारा कैथल के पास कर दी गई ।

⦿ बहराम शाह को बंदी बनाकर उसकी हत्या मई , 1242 ई . में कर दी गई । उसके बाद दिल्ली का सुल्तान अलाउद्दीन मसूद शाह बना ।

⦿ बलबन ने षड्यंत्र के द्वारा 1246 ई . में अलाउद्दीन मसूद शाह को सुल्तान के पद से हटाकर नासिरुद्दीन महमूद को सुल्तान बना दिया ।

⦿ नासिरुद्दीन महमूद ऐसा सुल्तान था जो टोपी सीकर अपना जीवन निर्वाह करता था ।

⦿ बलबन ने अपनी पुत्री का विवाह नासिरुद्दीन महमूद के साथ किया था ।

⦿ बलबन का वास्तविक नाम बहाउद्दीन था । वह इल्तुतमिश का गुलाम था । तुर्कान - ए - चिहलगानी का विनाश बलबन ने किया था ।

⦿ बलबन 1266 ई . में गियासुद्दीन बलबन के नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा । यह मंगोलों के आक्रमण से दिल्ली की रक्षा करने में सफल रहा ।

⦿ राजदरबार में सिजदा एवं पैबोस प्रथा की शुरुआत बलबन ने की थी ।

⦿ बलबन ने फारसी रीति - रिवाज पर आधारित नवरोज उत्सव को प्रारंभ करवाया ।

⦿ अपने विरोधियों के प्रति बलबन ने कठोर ' लौह एवं रक्त' की नीति का पालन किया ।

⦿ नासिरुद्दीन महमूद ने बलबन को उलूग खाँ की उपाधि प्रदान की ।

⦿ बलबन के दरबार में फारसी के प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो एवं अमीर हसन रहते थे ।

⦿ गुलाम वंश का अंतिम शासक शम्मुद्दीन कैमुर्स था ।

मंगोल
मंगोल चीन के उत्तर में गोबी के रेगिस्तान के निवासी थे । वह  एक घूमने - फिरने वाली अर्द्धसभ्य जाति थी तथा उनका मुख्य पेशा घोड़ों और अन्य पशुओं का पालन करना था । वे बहुत गन्दे रहते थे तथा सभी प्रकार का माँस खाते थे । उनमें स्त्री - विषयक नैतिकता का सर्वथा अभाव था यद्यपि माँ का सम्मान करते थे । वे विभिन्न कबीलों में बँटे थे , उन्हीं कबीलों में से एक में 1163 ई . तेमूचिन उर्फ चंगेज खाँ का जन्म हुआ जिसे  महान ( Chengiz the great ) और श्रापित ( The Accursed ) दोनों पुकारा गया । इसका पिता येसूगाई बहादुर था ।

खिलजी वंश : 1290 से 1320 ई .

⦿ गुलाम वंश के शासन को समाप्त कर 13 जून , 1290 ई . को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने खिलजी वंश की स्थापना की ।

⦿ इसने किलोखरी को अपनी राजधानी बनाया ।

⦿ जलालुद्दीन की हत्या 1296 ई . में उसके भतीजा एवं दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ामानिकपुर ( इलाहाबाद ) में कर दी ।

⦿ 22 अक्टू  1296 में अलाउद्दीन दिल्ली का सुल्तान बना ।

⦿ अलाउद्दीन के बचपन का नाम अली तथा गुरशास्प था ।

⦿ अलाउद्दीन खिलजी ने सेना को नकद वेतन देने एवं स्थायी सेना की नींव रखी । दिल्ली के शासकों में अलाउद्दीन खिलजी के पास सबसे विशाल स्थायी सेना थी ।

⦿ घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की ।

⦿ अलाउद्दीन ने भूराजस्व की दर को बढ़ाकर उपज का 1 / 2 भाग कर दिया ।

⦿ इसने खम्स ( लूट का धन ) में सुल्तान का हिस्सा 1 / 4 भाग के स्थान पर 3 / 4 भाग कर दिया ।

⦿ इसने व्यापारियों में बेईमानी रोकने के लिए कम तौलने वाले व्यक्ति के शरीर से मांस काट लेने का आदेश दिया । इसने अपने शासनकाल में ' मूल्य नियंत्रण प्रणाली ' को दृढ़ता से लागु  किया ।

⦿ दक्षिण भारत की विजय के लिए अलाउद्दीन ने मलिक काफूर को भेजा ।

⦿ जमैयत खाना मस्जिद , अलाई दरवाजा , सीरी का किला तथा हजार खम्भा महल का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने करवाया था ।

⦿ अलाई दरवाजा को इस्लामी वास्तुकला का रत्न कहा जाता है ।

⦿ दैवी अधिकार के सिद्धान्त को अलाउद्दीन ने चलाया था ।

⦿ सिकन्दर - ए - सानी की उपाधि से स्वयं को अलाउद्दीन खिलजी ने विभूषित किया ।

⦿ अलाउद्दीन ने मलिक याकूब को दीवान - ए - रियासत नियुक्त किया था ।

⦿ अलाउद्दीन द्वारा नियुक्त परवाना - नवीस नामक अधिकारी वस्तुओं की परमिट जारी करता था ।

⦿ शहना - ए - मंडी यहाँ खाद्यान्नों को बिक्री हेतु लाया जाता था । सराए - ए - अदल – यहाँ वस्त्र , शक्कर , जड़ी - बूटी , मेवा , दीपक का तेल एवं अन्य निर्मित वस्तुएँ बिकने के लिए आती थीं ।

⦿ अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति की व्यापक जानकारी जियाउद्दीन बरनी की कृति तारीखे फिरोजशाही से मिलती है ।

⦿ खजाइनुल - फतूह - अमीर खुसरो , रिहला - इब्न बतूता एवं फुतूहस्सलातीन - इसामी की कृति है ।

⦿ मूल्य नियंत्रण को सफल बनाने में मुहतसिब ( सेंसर ) एवं नाजिर ( नाप - तौल अधिकारी ) की महत्वपूर्ण भूमिका थी ।

⦿ राजस्व सुधारों के अन्तर्गत अलाउद्दीन ने सर्वप्रथम मिल्क , इनाम एवं वक्फ के अन्तर्गत दी गयी भूमि को वापस लेकर उसे खालसा भूमि में बदल दिया ।

अमीर खुसरो का मूल नाम मुहम्मद हसन था । उसका जन्म पटियाली ( पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदायूँ के पास ) में 1253 ई . में हुआ था । खुसरो प्रसिद्ध सूफी संत शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे । वह बलबन से लेकर मुहम्मद तुगलक तक दिल्ली सुल्तानों के दरबार में रहे । इन्हें तुतिए हिन्द ( भारत का तोता ) के नाम से भी जाना जाता है । सितार एवं तबले - के आविष्कार का श्रेय अमीर - खुसरो को ही दिया जाता है ।

⦿ अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा लगाये जानेवाले दो नवीन कर थे - 1 . चराई कर : दुधारू पशुओं पर लगाया जाता था , 2 . गढ़ी कर : घरों एवं झोपड़ी पर लगाया जाता था ।

⦿ अलाउद्दीन खिलजी के शासन काल में 1297 से 1306 ई . तक मंगोलों के छः आक्रमण हुए । प्रथम आक्रमण 1297 ई . में कादर खाँ के नेतृत्व में , दूसरा आक्रमण 1298 ई . में सल्दी के नेतृत्व में , तीसरा आक्रमण 1299 ई . में कुतलुग ख्वाजा के नेतृत्व में , चौथा आक्रमण 1303 ई . में तार्गी के नेतृत्व में , पाँचवां आक्रमण 1305ई . में अलीबेग और तार्ताक के नेतृत्व में एवं छठा आक्रमण 1306ई . में कबक एवं इकबालमन्द के नेतृत्व में हुआ ।

⦿ अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु 5 जनवरी , 1316 ई . को हो गयी ।

⦿ कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी 1316 ई . को दिल्ली के सिंहासन पर बैठा । इसे नग्न स्त्री , पुरुष की संगत पसन्द थी ।

⦿ मुबारक खिलजी कभी - कभी राजदरबार में स्त्रियों का वस्त्र पहनकर आ जाता था । बरनी के अनुसार मुबारक कभी - कभी नग्न होकर दरबारियों के बीच दौड़ा करता था ।

⦿ मुबारक खाँ ने खलीफा की उपाधि धारण की थी ।

⦿ मुबारक के वजीर खुशरों खाँ ने 15 अप्रैल , 1320 ई . को इसकी हत्या कर दी और स्वयं दिल्ली के सिंहासन पर बैठा 

⦿ खुशरों खाँ ने पैगम्बर के सेनापति की उपाधि धारण की ।

बाजार-नियंत्रण करने के लिए अलाउद्दीन खिलजी द्वारा बनाए जाने वाले नवीन पद ( क्रमानुसार ) -

दीवान - ए - रियासत : यह व्यापारियों पर नियंत्रण रखता था । यह बाजार - नियंत्रण की पूरी व्यवस्था का संचालन करता था ।
शहना - ए - मंडी : प्रत्येक बाजार में बाजार का अधीक्षक ।
बरीद : बाजार के अन्दर घूमकर बाजार का निरीक्षण करता था ।
मुनहियान व गुप्तचर : गुप्त सूचना प्राप्त करता था ।

तुगलक वंश : 1320 - 1398 ई .

⦿ 5 सितम्बर , 1320ई . को खुशरों खाँ को पराजित करके गाजी मलिक या तुगलक गाजी , गयासुद्दीन तुगलक के नाम से 8 सितम्बर , 1320 ई . को दिल्ली के सिंहासन पर बैठा ।

⦿ गयासुद्दीन ने अलाउद्दीन के समय में लिए गए अमीरों की भूमि को पुनः लौटा दिया ।

⦿ इसने सिंचाई के लिए कुएँ एवं नहरों का निर्माण करवाया । संभवतः नहरों का निर्माण करने वाला गयासुद्दीन प्रथम शासक था ।

⦿ गयासुद्दीन तुगलक ने दिल्ली के समीप स्थित पहाड़ियों पर तुगलकाबाद नाम का एक नया नगर स्थापित किया । रोमन शैली में निर्मित इस नगर में एक दुर्ग का निर्माण भी हुआ । इस दुर्ग को छप्पनकोट के नाम से भी जाना जाता है ।

⦿ गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु 1325 ई . में बंगाल के अभियान से लौटते समय जूना खाँ द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में दबकर हो गयी ।

⦿ गयासुद्दीन के बाद जूना खाँ मुहम्मद बिन तुगलक के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा ।

⦿ मध्यकालीन सभी सुल्तानों में मुहम्मद तुगलक सर्वाधिक शिक्षित , विद्वान एवं योग्य व्यक्ति था ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक को अपनी सनक भरी योजनाओं , क्रूर कृत्यों एवं दूसरे के सुख - दुख के प्रति उपेक्षा भाव रखने के कारण स्वप्नशील , पागल एवं रक्तपिपासु कहा गया ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के विकास के लिए ' अमीर - ए - कोही ' नामक एक नवीन विभाग की स्थापना की ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से देवगिरि में स्थानान्तरित की और इसका नाम दौलताबाद रखा ।

⦿ सांकेतिक मुद्रा के अन्तर्गत मुहम्मद बिन तुगलक ने काँसा ( फरिश्ता के अनुसार ) , ताँबा ( बरनी के अनुसार ) धातुओं के सिक्के चलवाए , जिनका मूल्य चाँदी के रुपए टंका के बराबर होता था । एडवर्ड थॉमस ने मुहम्मद बिन तुगलक को ' प्रिंस आफ मनीअर्स ' की संज्ञा दी ।

⦿ अफ्रीकी ( मोरक्को ) यात्री इब्न बतूता लगभग 1333 ई . में भारत आया । सुल्तान ने इसे दिल्ली का काजी नियुक्त किया । 1342 ई .  में सुल्तान ने इसे अपने राजदूत के रूप में चीन भेजा ।

⦿ इब्नबतुता  की पुस्तक रेहला में मुहम्मद तुगलक के समय की घटनाओं का वर्णन है । इसने अपनी पुस्तक में विदेशी व्यापारियों के आवागमन , डाक चौकियों की स्थापना यानी डाक व्यवस्था एवं गुप्तचर व्यवस्था के बारे में लिखा है ।

⦿ मुहम्मद तुगलक ने जिन प्रभा सूर नामक जैन साधु के साथ विचार - विमर्श किया था ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु 20 मार्च , 1351 ई . को सिन्ध जाते समय थट्टा के निकट गोडाल में हो गयी ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में दक्षिण में हरिहर एवं बुक्का नामक दो भाइयों ने 1336 ई . में स्वतंत्र राज्य विजयनगर की स्थापना की ।

⦿ महाराष्ट्र में अलाउद्दीन बहमन शाह ने 1347 ई . में स्वतंत्र बहमनी राज्य की स्थापना की ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु पर इतिहासकार बदायूँनी लिखता है , " अंततः लोगों को उससे मुक्ति मिली और उसे लोगों से " ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक शेख अलाउद्दीन का शिष्य था । वह सल्तनत का पहला शासक था , जो अजमेर में शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और बहराइच में सालार मसूद गाजी के मकबरे में गया ।

⦿ मुहम्मद बिन तुगलक ने बदायूँ में मीरन मुलहीम , दिल्ली में शेख निज़ामुद्दीन औलिया , मुल्तान में शेख रुकनुद्दीन , अजुधन में शेख मुल्तान आदि संतों की कब्र पर मकबरे बनवाए ।

⦿ फिरोज तुगलक का राज्याभिषेक थट्टा के नजदीक 20 मार्च , 1351 का हुआ , पुनः फिरोज का राज्याभिषेक दिल्ली में अगस्त , 1351 को हुआ । खलीफा द्वारा इसे कासिम अमीर उल मोममीन की उपाधि दी गई ।

⦿ राजस्व व्यवस्था के अन्तर्गत फिरोज ने अपने शासनकाल में 24 कष्टदायक करों को समाप्त कर केवल चार कर - खराज ( लगान ) , खुम्स ( युद्ध में लूट का माल ) , जजिया एवं जकात को वसूल करने का आदेश दिया ।

⦿ फिरोज तुगलक ब्राह्मणों पर जज़िया लागू करने वाला पहला मुसलमान शासक था ।

⦿ फिरोज तुगलक ने एक नया कर सिंचाई कर भी लगाया , जो उपज का 1 / 10 भाग था ।

⦿ फिरोज तुगलक ने 5 बड़ी नहरों का निर्माण करवाया ।

⦿ फिरोज तुगलक ने 300 नये नगरों की स्थापना की । इनमें हिसार , फिरोजाबाद ( दिल्ली ) , फतेहाबाद , जौनपुर , फिरोजपुर प्रमुख हैं ।

⦿ इसके शासनकाल में खिज्राबाद  (टोपरा गाँव) एवं मेरठ से अशोक के दो स्तम्भों को लाकर दिल्ली में स्थापित किया गया ।

⦿ सुल्तान फिरोज तुगलक ने अनाथ मुस्लिम महिलाओं , विधवाओं एवं लड़कियों की सहायता के लिए एक नए विभाग दीवान - ए खैरात की स्थापना की ।

⦿ सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासनकाल में सबसे अधिक दासों की संख्या ( करीब - 1 , 80 , 000 ) फिरोज तुगलक के समय थी ।

⦿ दासों की देखभाल के लिए फिरोज ने एक नए विभाग दीवान - ए  बंदगान की स्थापना की ।

⦿ इसने सैन्य पदों को वंशानुगत बना दिया ।

⦿ इसने अपनी आत्मकथा फतूहात - ए - फिरोजशाही की रचना की ।

⦿ इसने जियाउद्दीन बरनी एवं शम्स - ए - शिराज अफीफ को अपना संरक्षण प्रदान किया ।

⦿ इसने ज्वालामुखी मंदिर के पुस्तकालय से लूटे गए 1 , 300 ग्रंथों में से कुछ को फारसी में विद्वान अपाउद्दीन द्वारा ‘ दलायते - फिरोजशाही ' नाम से अनुवाद करवाया ।

⦿ इसने चाँदी एवं ताँबे के मिश्रण से निर्मित सिक्के भारी संख्या में जारी करवाए , जिसे अद्धा एवं विख कहा जाता था ।

⦿ फिरोज तुगलक की मृत्यु सितम्बर , 1388 ई . में हो गयी ।

⦿ फिरोज काल में निर्मित खान - ए - जहाँ तेलंगानी के मकबरा की तुलना जेरुसलम में निर्मित उमर के मस्जिद से की जाती है ।

⦿ सुल्तान फिरोज तुगलक ने दिल्ली में कोटला फिरोजशाह दुर्ग का निर्माण करवाया ।

⦿ तुगलक वंश का अंतिम शासक नासिरुद्दीन महमूद तुगलक था । इसका शासन दिल्ली से पालम तक ही रह गया था ।

⦿ तैमूरलंग ने सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद तुगलक के समय 1398 ई .में दिल्ली पर आक्रमण किया ।

⦿ नासिरुद्दीन के समय में ही मलिकुशर्शक ( पूर्वाधिपति ) की उपाधि धारण कर एक हिजड़ा मलिक सरवर ने जौनपुर में एक स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ।

मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा क्रियान्वित क्रमशः चार योजनाएँ
1 . दोआब क्षेत्र में कर - वृद्धि ( 1326 - 1327 ई . )
2 . राजधानी - परिवर्तन ( 1326 - 27 ई . )
3 . सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन ( 1329 - 30 ई . )
4 . खुरासन एवं कराचिल का अभियान

सैय्यद वंश : 1414 से 1451 ई .

⦿ सैय्यद वंश का संस्थापक था - खिज्र खाँ

⦿ इसने सुल्तान की उपाधि न धारण कर अपने को रैयत - ए - आला की उपाधि से ही खुश रखा ।

⦿ खिज्र खाँ तैमूरलंग का सेनापति था । भारत से लौटते समय तैमूरलंग ने खिज्र खाँ को मुल्तान , लाहौर एवं दिपालपुर का शासक नियुक्त किया ।

⦿ खिज्र खाँ नियमित रूप से तैमूर के पुत्र शाहरुख को कर भेजा करता था ।

⦿ खिज्र खाँ की मृत्यु 20 मई , 1421 ई . में हो गयी ।

⦿ खिज्र खाँ के पुत्र मुबारक खाँ ने शाह की उपाधि धारण की थी ।

⦿ याहिया बिन अहमद सरहिन्दी को मुबारक शाह का संरक्षण प्राप्त था । इसकी पुस्तक तारीख - ए - मुबारक शाही में सैय्यद वंश के विषय में जानकारी मिलती है ।

⦿ यमुना के किनारे मुबारकाबाद की स्थापना मुबारक शाह ने की थी ।

⦿ सैय्यद वंश का अंतिम सुल्तान अलाउद्दीन आलम शाह था ।

⦿ सैय्यद वंश का शासन करीब 37 वर्षों तक रहा ।

लोदी वंश : 1451 से 1526 ई .

⦿ लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था । वह 19 अप्रैल , 1451 को ' बहलोल शाहगाजी ' की उपाधि से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा ।

⦿ दिल्ली पर प्रथम अफगान राज्य की स्थापना का श्रेय बहलोल लोदी को दिया जाता है ।

⦿ बहलोल लोदी ने बहलोल सिक्के का प्रचलन करवाया ।

⦿ वह अपने सरदारों को ' मकसद - ए - अली ' कहकर पुकारता था ।

⦿ वह अपने सरदारों के खड़े रहने पर स्वयं भी खड़ा रहता था ।

⦿ बहलोल लोदी का पुत्र निजाम खाँ 17 जुलाई , 1489 ई . में ' सुल्तान सिकन्दर शाह ' की उपाधि से दिल्ली के सिंहासन पर बैठा ।

⦿ 1504 ई . में सिकन्दर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना की ।

⦿ भूमि के लिए मापन के प्रामाणिक पैमाना गजे सिकन्दरी का प्रचलन सिकन्दर लोदी ने किया ।

⦿ ' गुलरुखी ' शीर्षक से फारसी कविताएँ लिखने वाला सुल्तान सिकन्दर लोदी था ।

⦿ सिकन्दर लोदी ने आगरा को अपनी नई राजधानी बनाया । इसके आदेश पर संस्कृत के एक आयुर्वेद ग्रंथ का फारसी में फरहंगे सिकन्दरी के नाम से अनुवाद हुआ । इसने नगरकोट के ज्वालामुखी मंदिर की मर्ति को तोड़कर उसके टुकड़ों को कसाइयों को मास तौलने के लिए दे दिया था । इसने मुसलमानों को ताजिया निकालने एवं मुसलमान स्त्रियों को पीरों तथा संतों के मजार पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया ।

⦿ गले की बीमारी के कारण सिकन्दर लोदी की मृत्यु 21 नवम्बर , 1517 ई . को हो गयी । इसी दिन इसका पुत्र इब्राहिम ' इब्राहिम शाह ' की उपाधि से आगरा के सिंहासन पर बैठा ।

⦿ 21 अप्रैल , 1526 ई . को पानीपत के प्रथम युद्ध में इब्राहिम लोदी बाबर से हार गया । इस युद्ध में वह मारा गया ।

⦿ बाबर को भारत पर आक्रमण के लिए निमंत्रण पंजाब के शासक दौलत खाँ लोदी एवं इब्राहिम लोदी के चाचा आलम खाँ ने दिया था ।

⦿ मोठ की मस्जिद का निर्माण सिकन्दर लोदी के वजीर द्वारा करवाया  गया था ।

सल्तनतकालीन शासन - व्यवस्था

⦿ केन्द्रीय प्रशासन का मुखिया - सुल्तान

⦿ बलबन एवं अलाउद्दीन के समय अमीर प्रभावहीन हो गए ।

⦿ अमीरों का महत्त्व चरमोत्कर्ष पर था – लोदी वंश के शासनकाल में ।

⦿ सल्तनतकाल में मंत्रिपरिषद को मजलिस - ए - खलवत कहा गया ।

⦿ मजलिस - ए - खास में मजलिस - ए - खलवत की बैठक होती थी ।

⦿ बार - ए - खास : इसमें सुल्तान सभी दरबारियों , खानों , अमीरों , मालिकों और अन्य रइसों को बुलाता था ।

⦿ बार - ए - आजम : सुल्तान राजकीय कार्यों का अधिकांश भाग पूरा करता था ।

मंत्री एवं उससे संबंधित विभाग

मंत्री संबंधित विभाग
वजीर ( प्रधानमंत्री ) राजस्व विभाग का प्रमुख
मुशरिफ - ए - मुमालिक ( महालेखाकार ) प्रांतों एवं अन्य विभागों से प्राप्त आय एवं व्यय का लेखा-जोखा
मजमुआदर उधार दिए गए धन का हिसाब रखना
खजीन कोषाध्यक्ष
आरिज - ए - मुमालिक दीवान - ए - अर्ज अथवा सैन्य विभाग का प्रमुख अधिकारी
सद्र - उस - सुदूर धर्म विभाग एवं दान विभाग का प्रमुख
काजी - उल् - कजात सुल्तान के बाद न्याय का सर्वोच्च अधिकारी
बरीद - ए - मुमालिक गुप्तचर विभाग का प्रमुख अधिकारी
वकील - ए - दर सुल्तान की व्यक्तिगत सेवाओं की देखभाल करता था
दीवान - ए - खैरात दान विभाग
दीवान - ए - बंदगान दास विभाग
दीवान - ए - इस्तिहाक पेंशन विभाग

विभाग बनाने वाला सुल्तान
दीवान - ए - मुस्तखराज ( वित्त विभाग ) अलाउद्दीन खिलजी
दीवान - ए - कोही ( कृषि विभाग ) मुहम्मद बिन तुगलक
दीवान - ए - अर्ज ( सैन्य विभाग ) बलबन
दीवान - ए - बंदगान फिरोजशाह तुगलक
दीवान - ए - खैरात फिरोजशाह तुगलक
दीवान - ए - इस्तिहाक फिरोजशाह तुगलक

⦿ दिल्ली सल्तनत अनेक प्रांतों में बँटा हुआ था , जिसे इक्ता या सुबा कहा जाता था । यहाँ का शासन नायब या वली या मुक्ति द्वारा संचालित होता था ।

⦿ इक्ताओं को शिको ( जिलो ) में विभाजित किया गया था । जहाँ का प्रमुख अधिकारी शिकदार होता था ,  जो एक सैनिक अधिकारी था ।

राजस्व ( कर ) व्यवस्था
उश्र : मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमि कर ।
खराज : गैर - मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमि कर ।
जकात : मुसलमानों पर धार्मिक कर । ( सम्पत्ति का 40वाँ हिस्सा )
जजिया : गैर - मुसलमानों पर धार्मिक कर 

नोट : खम्स -यह लूटे हुए धन , खानों अथवा भूमि में गड़े हुए खजानों से प्राप्त सम्पत्ति का 1 / 5 भाग था जिसपर सुल्तान का अधिकार था तथा शेष 4 / 5 भाग पर उसके सैनिकों अथवा खजाने को प्राप्त करने वाले व्यक्ति का अधिकार होता था , परंतु फिरोज तुगलक को छोड़कर अन्य सभी शासकों ने 4 / 5 हिस्सा स्वयं अपने लिये रखा । सुल्तान सिकन्दर लोदी ने गड़े हुए खजानों में से कोई हिस्सा नहीं लिया ।

⦿ शिकों को परगनों में विभाजित किया गया था । आमिल परगने का मुख्य अधिकारी था और मुशरिफ लगान को निश्चित करने वाला अधिकारी ।

⦿ एक शहर या 100 गाँवों के शासन की देख - रेख अमीर - ए - सदा नामक अधिकारी करता था ।

⦿  प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम होता था ।

⦿ सुल्तान की स्थायी सेना को खासखेल नाम दिया गया था ।

⦿ मंगोल सेना के वर्गीकरण की दशमलव प्रणाली को सल्तनतकालीन सैन्य व्यवस्था का आधार बनाया गया था ।

दस अश्वारोही         = 1 सर - ए - खेल
दस सर - ए - खेल  = 1 सिपहसालार
दस सिपहसालार    = 1 अमीर
दस अमीर              = 1 मलिक
दस मलिक            = 1 खान

⦿ सल्तनत काल में बारूद की सहायता से गोला फेंकने वाली मशीन को ' मंगलीक ' तथा ' अर्राद  ' कहा जाता था ।

⦿ अलाउद्दीन खिलजी ने इक्ता प्रथा को समाप्त किया था ।

⦿ इक्ता प्रथा की दुबारा शुरुआत फिरोज तुगलक ने की थी ।

⦿ सल्तनत काल में अच्छी नस्ल के घोड़े तुर्की , अरब एवं रूस से मँगाए जाते थे । हाथी मुख्यतः बंगाल से मँगाए जाते थे ।

⦿ सल्तनतकालीन कानून शरीयत , कुरान एवं हदीस पर आधारित था । मुस्लिम कानून के चार महत्वपूर्ण स्रोत थे - कुरान , हदीस , इजमा एवं कयास

⦿ सुल्तान सप्ताह में दो बार दरबार में न्याय करने के लिए उपस्थित होता था ।

⦿ सल्तनत काल में लगान निर्धारित करने की मिश्रित प्रणाली को मुक्ताई कहा गया है ।

⦿ भूमि की नाप - जोख करने के बाद क्षेत्रफल के आधार पर लगान का निर्धारण मसाहत कहलाता था । इसकी शुरुआत अलाउद्दीन ने की ।

⦿ पूर्णतः केन्द्र के नियंत्रण में रहने वाली भूमि खालसा भूमि कहलाती थी ।

⦿ अलाउद्दीन ने दान दी गई अधिकांश भूमि को छीनकर खालसा भूमि में परिवर्तित कर दिया ।

⦿ देवल सल्तनत काल में अन्तरराष्ट्रीय बन्दरगाह के रूप में प्रसिद्ध था ।

स्थान प्रसिद्धि के कारण
सरसुती अच्छी किस्म के चावल के लिए
अन्हिवाड़ा व्यापारियों का तीर्थ स्थल के रूप में
सतगाँव रेशमी रजाइयों के लिए
आगरा नील उत्पादन के लिए
बनारस सोने - चाँदी व जड़ी काम के लिए

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE


⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।