पुनर्जागरण

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप पुनर्जागरण की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Punarjagaran in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Punarjagaran विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Renaissance की जानकारी निम्नवत है ।

Punarjagaran,Renaissance,पुनर्जागरण
Punarjagaran

⦿ पुनर्जागरण का प्रारंभ इटली के फ्लोरेंस नगर से माना जाता है ।

⦿ इटली के महान कवि दाँते ( 1260 - 1321 ई . ) को पुनर्जागरण का अग्रदूत माना जाता है । इनका जन्म फ्लोरेन्स नगर में हुआ था ।

⦿ दाँते ने प्राचीन लैटिन भाषा को छोड़कर तत्कालीन इटली की बोल - चाल की भाषा ‘ टस्कन ' में ' डिवाइन कॉमेडी ' नामक काव्य लिखा । इसमें दाँते ने स्वर्ग और नरक की एक काल्पनिक यात्रा का वर्णन किया है ।

⦿ दाँते के बाद पुनर्जागरण की भावना का प्रश्रय देनेवाला दूसरा व्यक्ति पेट्रॉक ( 1304 - 1367 ई . ) था ।

⦿ पेट्रॉक को मानववाद का संस्थापक माना जाता है । वह इटली का निवासी था ।

⦿ इटालियन गद्य का जनक कहानीकार बोकेशियो ( 1313 - 1375 ई . ) को माना जाता है ।

⦿ कहानीकार बोकेशियो की डेकामेरॉन ( Decameron ) प्रसिद्ध पुस्तक है ।

⦿ आधुनिक विश्व का प्रथम राजनीतिक चिन्तक फ्लोरेंस निवासी मैकियावेली ( 1469 - 1567 ई . ) को माना जाता है ।

⦿ मैकियावेली की प्रसिद्ध पुस्तक है : द प्रिन्स , जो राज्य का एक नवीन चित्र प्रस्तुत करती है ।

⦿ आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक मैकियावेली को कहा जाता है ।

⦿ पुनर्जागरण की भावना की पूर्ण अभिव्यक्ति इटली के तीन कलाकारों की कृतियों में मिलती है । ये कलाकार थे - लियोनार्दो द विंची , माइकेल एंजेलो और राफेल

⦿ लियोनार्दो द विंची एक बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न व्यक्ति था । वह चित्रकार , मूर्तिकार , इंजीनियर , वैज्ञानिक , दार्शनिक , कवि और गायक था ।

⦿ लियोनार्दो द विंची ' द लास्ट सपर ' और ' मोनालिसा ' नामक अमर चित्रों के रचयिता होने के कारण प्रसिद्ध हैं ।

⦿ माइकल एंजेलो भी एक अदभूत मूर्तिकार एवं चित्रकार था ।

⦿ ' द लास्ट जजमेंट ' एवं ' द फाल ऑफ मैन ' माइकल एंजलो की कृतियाँ हैं ।

⦿ सिस्तान के गिरजाघर की छत में माइकल एंजेलो के द्वारा ही चित्र बनाये गये हैं ।

⦿ रॉफेल भी इटली का एक चित्रकार था , इसकी सर्वश्रेष्ठ कृति जीसस क्राइस्ट की माता मेडोना का चित्र है ।

⦿ पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक जियाटो को माना जाता है ।

⦿ पुनर्जागरण काल का सर्वश्रेष्ठ निबंधकार इंग्लैंड का फ्रांसिस बेकन था ।

⦿ हॉलैंड के इरासमस ने अपनी पुस्तक ' द प्रेज आफ फौली ' में व्यंग्यात्मक ढंग से पादरियों के अनैतिक जीवन एवं ईसाई धर्म की कुरीतियों पर प्रहार किया है ।

⦿ इंग्लैंड के लेखक टॉमस मूर ने अपनी पुस्तक यूटोपिया में आदर्श समाज का चित्र प्रस्तुत किया है ।

⦿ मार्टिन लूथर ने जर्मन भाषा में बाइबिल का अनुवाद प्रस्तुत किया है ।

⦿ ' रोमियो एण्ड जुलियट ' शेक्सपीयर ( इंग्लैंड ) की अमर कृति है ।

⦿ इंग्लैंड के रोजर बेकन को आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञान का जन्मदाता माना जाता है ।

⦿ पृथ्वी सौरमंडल का केन्द्र है : इसका खंडन सर्वप्रथम पोलैंड निवासी कोपरनिकस ने किया ।

⦿ गैलीलियो ( 1560 - 1642 ई . ) ने भी कोपरनिकस के सिद्धान्त का समर्थन किया ।

⦿ जर्मनी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक केपला या केपलर ( 1571 - 1630 ई . ) ने गणित की सहायता से यह बतलाया कि ग्रह सूर्य के चारों ओर किस प्रकार घूमते हैं ।

⦿ न्यूटन ( 1642 - 1726 ई . ) ने गुरुत्वाकर्षण के नियम का पता लगाया ।

⦿ धर्म - सुधार आन्दोलन की शुरुआत 16वीं सदी में हुई ।

⦿ धर्म - सुधार आन्दोलन का प्रवर्तक मार्टिन लूथर था , जो जर्मनी का रहनेवाला था । इसने बाइबिल का अनुवाद जर्मन भाषा में किया ।

⦿ धर्म - सुधार आन्दोलन की शुरुआत इंग्लैंड में हुई ।

⦿ जॉन विकलिफ को धर्म - सुधार आन्दोलन का प्रातःकालीन तारा कहा जाता है । इसके अनुयायी लोलार्ड्स कहलाते थे ।

⦿ अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलम्बस ने की थी ।

⦿ अमेरिका का नाम अमेरिका , अमेरिगो बेस्पुसी ( इटली ) के नाम पर पड़ा ।

⦿ प्रशान्त महासागर का नामकरण स्पेन निवासी मैगलन ने किया ।

⦿ समुद्री मार्ग से सम्पूर्ण विश्व का चक्कर लगानेवाला प्रथम व्यक्ति मैगलन था ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।