पुनर्जागरण
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप पुनर्जागरण की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Punarjagaran in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Punarjagaran विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Renaissance की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ पुनर्जागरण का प्रारंभ इटली के फ्लोरेंस नगर से माना जाता है ।
⦿ इटली के महान कवि दाँते ( 1260 - 1321 ई . ) को पुनर्जागरण का अग्रदूत माना जाता है । इनका जन्म फ्लोरेन्स नगर में हुआ था ।
⦿ दाँते ने प्राचीन लैटिन भाषा को छोड़कर तत्कालीन इटली की बोल - चाल की भाषा ‘ टस्कन ' में ' डिवाइन कॉमेडी ' नामक काव्य लिखा । इसमें दाँते ने स्वर्ग और नरक की एक काल्पनिक यात्रा का वर्णन किया है ।
⦿ दाँते के बाद पुनर्जागरण की भावना का प्रश्रय देनेवाला दूसरा व्यक्ति पेट्रॉक ( 1304 - 1367 ई . ) था ।
⦿ पेट्रॉक को मानववाद का संस्थापक माना जाता है । वह इटली का निवासी था ।
⦿ इटालियन गद्य का जनक कहानीकार बोकेशियो ( 1313 - 1375 ई . ) को माना जाता है ।
⦿ कहानीकार बोकेशियो की डेकामेरॉन ( Decameron ) प्रसिद्ध पुस्तक है ।
⦿ आधुनिक विश्व का प्रथम राजनीतिक चिन्तक फ्लोरेंस निवासी मैकियावेली ( 1469 - 1567 ई . ) को माना जाता है ।
⦿ मैकियावेली की प्रसिद्ध पुस्तक है : द प्रिन्स , जो राज्य का एक नवीन चित्र प्रस्तुत करती है ।
⦿ आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक मैकियावेली को कहा जाता है ।
⦿ पुनर्जागरण की भावना की पूर्ण अभिव्यक्ति इटली के तीन कलाकारों की कृतियों में मिलती है । ये कलाकार थे - लियोनार्दो द विंची , माइकेल एंजेलो और राफेल ।
⦿ लियोनार्दो द विंची एक बहुमुखी प्रतिभासम्पन्न व्यक्ति था । वह चित्रकार , मूर्तिकार , इंजीनियर , वैज्ञानिक , दार्शनिक , कवि और गायक था ।
⦿ लियोनार्दो द विंची ' द लास्ट सपर ' और ' मोनालिसा ' नामक अमर चित्रों के रचयिता होने के कारण प्रसिद्ध हैं ।
⦿ माइकल एंजेलो भी एक अदभूत मूर्तिकार एवं चित्रकार था ।
⦿ ' द लास्ट जजमेंट ' एवं ' द फाल ऑफ मैन ' माइकल एंजलो की कृतियाँ हैं ।
⦿ सिस्तान के गिरजाघर की छत में माइकल एंजेलो के द्वारा ही चित्र बनाये गये हैं ।
⦿ रॉफेल भी इटली का एक चित्रकार था , इसकी सर्वश्रेष्ठ कृति जीसस क्राइस्ट की माता मेडोना का चित्र है ।
⦿ पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक जियाटो को माना जाता है ।
⦿ पुनर्जागरण काल का सर्वश्रेष्ठ निबंधकार इंग्लैंड का फ्रांसिस बेकन था ।
⦿ हॉलैंड के इरासमस ने अपनी पुस्तक ' द प्रेज आफ फौली ' में व्यंग्यात्मक ढंग से पादरियों के अनैतिक जीवन एवं ईसाई धर्म की कुरीतियों पर प्रहार किया है ।
⦿ इंग्लैंड के लेखक टॉमस मूर ने अपनी पुस्तक यूटोपिया में आदर्श समाज का चित्र प्रस्तुत किया है ।
⦿ मार्टिन लूथर ने जर्मन भाषा में बाइबिल का अनुवाद प्रस्तुत किया है ।
⦿ ' रोमियो एण्ड जुलियट ' शेक्सपीयर ( इंग्लैंड ) की अमर कृति है ।
⦿ इंग्लैंड के रोजर बेकन को आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञान का जन्मदाता माना जाता है ।
⦿ पृथ्वी सौरमंडल का केन्द्र है : इसका खंडन सर्वप्रथम पोलैंड निवासी कोपरनिकस ने किया ।
⦿ गैलीलियो ( 1560 - 1642 ई . ) ने भी कोपरनिकस के सिद्धान्त का समर्थन किया ।
⦿ जर्मनी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक केपला या केपलर ( 1571 - 1630 ई . ) ने गणित की सहायता से यह बतलाया कि ग्रह सूर्य के चारों ओर किस प्रकार घूमते हैं ।
⦿ न्यूटन ( 1642 - 1726 ई . ) ने गुरुत्वाकर्षण के नियम का पता लगाया ।
⦿ धर्म - सुधार आन्दोलन की शुरुआत 16वीं सदी में हुई ।
⦿ धर्म - सुधार आन्दोलन का प्रवर्तक मार्टिन लूथर था , जो जर्मनी का रहनेवाला था । इसने बाइबिल का अनुवाद जर्मन भाषा में किया ।
⦿ धर्म - सुधार आन्दोलन की शुरुआत इंग्लैंड में हुई ।
⦿ जॉन विकलिफ को धर्म - सुधार आन्दोलन का प्रातःकालीन तारा कहा जाता है । इसके अनुयायी लोलार्ड्स कहलाते थे ।
⦿ अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलम्बस ने की थी ।
⦿ अमेरिका का नाम अमेरिका , अमेरिगो बेस्पुसी ( इटली ) के नाम पर पड़ा ।
⦿ प्रशान्त महासागर का नामकरण स्पेन निवासी मैगलन ने किया ।
⦿ समुद्री मार्ग से सम्पूर्ण विश्व का चक्कर लगानेवाला प्रथम व्यक्ति मैगलन था ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ