कुषाण

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप कुषाण की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Kushan yug in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Kushan yug  विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Kushan की जानकारी निम्नवत है ।

Kushan yug,Kushan,कुषाण
Kushan

⦿ पहल्व के बाद कुषाण आए , जो यूची एवं तोखरी भी कहलाते हैं ।

⦿ यूची नामक एक कबीला पाँच कुलों में बँट गया था , उन्हीं में एक कुल के थे कुषाण

⦿ कुषाण वंश के संस्थापक कुजुल कडफिसेस था । इस वंश का सबसे प्रतापी राजा कनिष्क था । इनकी राजधानी पुरुषपुर या पेशावर थी । कुषाणों की द्वितीय राजधानी मथुरा थी ।

⦿ कनिष्क ने 78 ई . ( गद्दी पर बैठने के समय ) में एक संवत् चलाया , जो शक संवत् कहलाता है जिसे भारत सरकार द्वारा प्रयोग में लाया जाता है ।

⦿ बौद्ध धर्म की चौथी बौद्ध संगीति कनिष्क के शासनकाल में कुण्डलवन ( कश्मीर ) में प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान वसुमित्र की अध्यक्षता में हुई ।

⦿ कनिष्क बौद्ध धर्म के महायान सम्प्रदाय का अनुयायी था ।

नोट-चीनी जनरल पेन चौआ ने कनिष्क को हराया था ।

⦿ आरम्भिक कुषाण शासकों ने भारी संख्या में स्वर्ण मुद्राएँ जारी की , जिनकी शुद्धता गुप्त काल की स्वर्ण मुद्राओं से उत्कृष्ट है ।

नोट -कुषाणों ने सोने के सर्वाधिक शुद्ध सिक्के जारी किए ।

⦿ कुषाणों ने उत्तरी तथा उत्तरी पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था ।

⦿ कनिष्क का राजवैद्य आयुर्वेद का विख्यात विद्वान चरक था । जिसने चरकसंहिता की रचना की 

⦿ महाविभाष सूत्र के रचनाकार वसुमित्र हैं । इसे ही बौद्धधर्म का विश्वकोश कहा जाता है ।

⦿ कनिष्क के राजकवि अश्वघोष ने बौद्धों का रामायण ' बुद्धचरित '  की रचना की ।

⦿ वसुमित्र , पार्श्व , नागार्जुन , महाचेत और संघरक्ष भी कनिष्क के दरबार की विभूति थे ।

⦿ भारत का आइन्सटीन नागार्जुन को कहा जाता है । इनकी पुस्तक माध्यमिक सूत्र ( इस पुस्तक में नागार्जुन ने सापेक्षता का सिद्धान्त प्रस्तुत किया था ) है ।

⦿ कनिष्क की मृत्यु 102 ई . में हो गयी । कुषाण वंश का अंतिम शासक वासुदेव था ।

नोट -कुषाण राजा देवपुत्र कहलाते थे । यह उपाधि कुषाणों ने चीनियों से ली ।

⦿ गांधार शैली एवं मथुरा शैली का विकास कनिष्क के शासनकाल में हुआ था । मथुरा संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है । गंधार कला के लिए तक्षशिला प्रसिद्ध है ।

⦿ रेशम मार्ग पर नियंत्रण रखने वाले शासकों में सबसे प्रसिद्ध कुषाण थे । कुषाण साम्राज्य में मार्गों पर सुरक्षा का प्रबंध था । रेशम मार्ग का आरंभ कनिष्क ने कराया था ।

नोट -रेशम बनाने की तकनीक का आविष्कार सबसे पहले चीन में हुआ था ।

⦿ कुषाण काल में सबसे अधिक विकास वास्तुकला के क्षेत्र में हुआ था । इसी काल में बुद्ध की खड़ी प्रतिमा का निर्माण हुआ ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।