इटली में फासिस्टों का उदय

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप इटली में फासिस्टों का उदय की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Italy me fascists ka uday in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Italy me fascists ka uday विषय के बारे में बात करेंगे । निचे The Rise of the Fascists in Italy की जानकारी निम्नवत है ।

Italy me fascists ka uday,The Rise of the Fascists in Italy,इटली में फासिस्टों का उदय
Italy me fascists ka uday

⦿ फासिज्म का उदय सर्वप्रथम इटली में हुआ । इसका जन्मदाता मुसोलिनी को माना जाता है ।

⦿ मुसोलिनी का जन्म 1883 ई . में रोमाग्ना ( Romagna ) में हुआ था ।

⦿ मुसोलिनी के दल का नाम फासिस्टवाद था । इसकी स्थापना मिलान में की गयी थी ।

⦿ ड्यूस के नाम से मुसोलिनी को पुकारा जाता था ।

⦿ फासीवादी राष्ट्रवाद का समर्थन करते थे ।

⦿ फासीवादी दल के स्वयंसेवक काली कमीज पहनते थे ।

⦿ मुसोलिनी ने डियाज को सेना का अधिकारी नियुक्त किया ।

⦿ मुसोलिनी द्वारा बनाये गये निगमों की संख्या 22 थी ।

⦿ राष्ट्रीय निगम परिषद् का अध्यक्ष मुसोलिनी था , जिसकी सदस्यों की संख्या 500 थी ।

⦿ ग्रैण्ड कौंसिल ऑफ फासिस्ट पार्टी के सदस्यों की संख्या 25 थी ।

⦿ मसोलिनी ने अक्टूबर , 1922 ई . में रोम पर और 1935 ई . में अबीसीनिया पर आक्रमण किया ।

⦿ जापान एवं जर्मनी के साथ मुसोलिनी ने रोम-बर्लिन-टोकियो धुरी का निर्माण 1936 ई . में किया ।

⦿ मुसोलिनी ने 10 जून , 1939 ई . को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की । इटली में फासीवाद का अन्त 28 अप्रैल , 1945 ई . को माना जाता है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।