इस्लाम धर्म
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप इस्लाम धर्म की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Islam dharm in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Islam dharm विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Islam religion की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Islam dharm |
⦿ इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब थे ।
⦿ हजरत मुहम्मद साहब का जन्म 570 ई . में मक्का में प्रमुख कुरैश कबीले में हुआ था ।
⦿ उनके पिता का नाम अब्दुल्ला और माता का नाम अमीना था । उनका लालन - पालन उनके चाचा अबू तालिब ने किया था ।
⦿ हजरत मुहम्मद साहब को 610 ई . में मक्का के पास हीरा नामक गुफा में ज्ञान की प्राप्ति हुई ।
⦿ 24 सितम्बर , 622 ई . को पैगम्बर के मक्का से मदीना की यात्रा इस्लाम जगत में मुस्लिम संवत् ( हिजरी संवत् ) के नाम से जाना जाता है ।
⦿ मुहम्मद की शादी 25 वर्ष की अवस्था में खदीजा नामक विधवा के साथ हुई ।
⦿ मुहम्मद की पुत्री का नाम फातिमा एवं दामाद का नाम अली है ।
⦿ देवदूत जिब्रियल ( Gabriel ) ने पैगम्बर मुहम्मद साहब को कुरान अरबी भाषा में संप्रेषित की ।
⦿ कुरान इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ है । यह पवित्र ग्रंथ 114 अध्यायों में बँटी हुई है , इसमें 6 , 360 पद्य हैं ।पैगम्बर मुहम्मद साहब ने कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया ।
⦿ हजरत मुहम्मद साहब की मृत्यु 8 जून , 632 ई . को हुई । इन्हें मदीना में दफनाया गया ।
⦿ मुहम्मद साहब की मृत्यु के बाद इस्लाम सुन्नी तथा शिया नामक दो पंथों में विभाजित हो गया ।
⦿ सुन्नी उन्हें कहते हैं जो सुन्ना में विश्वास करते हैं । सुन्ना पैगम्बर मुहम्मद साहब के कथनों तथा कार्यों का विवरण है ।
⦿ शिया अली की शिक्षाओं में विश्वास करते हैं तथा उन्हें मुहम्मद साहब का न्यायसम्मत उत्तराधिकारी मानते हैं । अली , मुहम्मद साहब के दामाद थे ।
⦿ अली की 661 ई . में हत्या कर दी गई । अली के पुत्र हुसैन की हत्या 680 ई . में कर्बला ( इराक ) नामक स्थान पर कर दी गई । इन दोनों हत्या ने शिया को निश्चित मत का रूप दे दिया ।
⦿ पैगम्बर मुहम्मद साहब के उत्तराधिकारी ' खलीफा ' कहलाए ।
⦿ इस्लाम जगत में खलीफा पद 1924 ई . तक रहा , 1924 ई . में इसे तुर्की के शासक मुस्तफा कमालपाशा ने समाप्त कर दिया ।
⦿ इब्न ईशाक ने सर्वप्रथम पैगम्बर साहब का जीवन - चरित लिखा ।
⦿ मुहम्मद साहब पैगम्बर के जन्म - दिन पर ईद - ए - मिलाद - उन - नबी पर्व मनाया जाता है ।
⦿ भारत में सर्वप्रथम इस्लाम का आगमन अरबों के जरिए हुआ , 712 ई . में अरबों ने सिन्ध जीत लिया और सबसे पहले भारत के इसी भाग में इस्लाम एक महत्वपूर्ण धर्म बना ।
नोट : नमाज़ के दौरान मुसलमान मक्का की तरफ मुँह करके खड़े होते हैं । भारत से मक्का पश्चिम की ओर पड़ता है । मक्का की ओर की दिशा को किबला कहा जाता है । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ