ईसाई धर्म

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप ईसाई धर्म एवं पारसी धर्म की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Isai dharm ewam Parasi dharm in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Parasi dharm ewam Isai dharm विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Christianity and Zoroastrianism की जानकारी निम्नवत है ।

Isai dharm ewam Parasi dharm,Christianity and Zoroastrianism,ईसाई धर्म एवं पारसी धर्म
Isai dharm ewam Parasi dharm

⦿ ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह है व प्रमुख ग्रंथ बाइबिल है ।

⦿ ईसा मसीह का जन्म जेरुशेलम के निकट  बैथलेहम नामक स्थान पर हआ था । ईसा के जन्म - दिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है ।

⦿ ईसा मसीह के माता का नाम मेरी और पिता का नाम जोसेफ है ।

⦿ ईसा ने अपने जीवन के प्रथम 30 वर्ष एक बढ़ई के रूप में बैथलेहम के निकट नाज़रेथ में बिताए ।

⦿ ईसा मसीह के प्रथम दो शिष्य थे — एंडूस एवं पीटर ।

⦿ ईसा मसीह को सूली पर रोमन गवर्नर पोंटियस ने चढ़ाया ।

⦿ ईसा मसीह को 33 ई . में सूली पर चढ़ाया गया ।

⦿ ईसाई धर्म का सबसे पवित्र चिह्न क्रॉस है ।

⦿ ईसाई त्रित्व में विश्वास रखते हैं, वे हैं - ईश्वर - पिता , ईश्वर - पुत्र ( ईसा ) , ईश्वर - पवित्र आत्मा ।

नोट : 12वीं शताब्दी से फ्रांस में आरंभिक भवनों की तुलना में अधिक ऊँचे व हल्के चर्चो के निर्माण प्रारंभ हुए । वास्तुकला की यह शैली गोथिक नाम से जानी जाती है । इस वास्तुकलात्मक शैली के सर्वोत्कृष्ट उदाहरणों में एक पेरिस का नाट्रेडम चर्च है ।

पारसी धर्म

⦿ पारसी धर्म के पैगम्बर जरथुस्ट्र ( ईरानी ) थे ।

⦿ इनके शिक्षाओं का संकलन जेन्दा अवेस्ता नामक ग्रंथ में है , जो पारसियों का धार्मिक ग्रंथ है ।

⦿ इनकी मूल शिक्षा का सूत्र है : सद् - विचार , सद् - वचन तथा सद् कार्य ।

⦿ इसके अनुयायी एक ईश्वर ' अहुर ' को मानते हैं ।

⦿ इस धर्म के अनुयायिओं को ' अग्नि - पूजक ' भी कहा जाता है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।