जर्मनी का एकीकरण

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप जर्मनी का एकीकरण की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Germany ka ekikaran in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Germany ka ekikaran विषय के बारे में बात करेंगे । निचे The unification of Germany की जानकारी निम्नवत है ।

Germany ka ekikaran,The unification of Germany,जर्मनी का एकीकरण
Germany ka ekikaran

⦿ जर्मनी का एकीकरण बिस्मार्क ने किया । बिस्मार्क प्रशा के शासक विलियम प्रथम का प्रधानमंत्री था ।

⦿ जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य प्रशा था ।

⦿ बिस्मार्क जर्मनी का एकीकरण प्रशा के नेतृत्व में चाहता था ।

⦿ विलियम को जर्मन संघ के सम्राट का ताज 8 फरवरी , 1871 ई . में पहनाया गया ।

⦿ बिस्मार्क को सबसे अधिक भय फ्रांस से था ।

⦿ जर्मनी में राष्ट्रीयता का संदेशवाहक नेपोलियन बोनापार्ट को माना जाता है ।

⦿ जर्मनी के आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता फ्रेडरिक लिस्ट को माना जाता है ।

⦿ जर्मनी राष्ट्रीय सभा को डायट के नाम से जाना जाता था , यह फ्रैंकफर्ट में होती थी ।

⦿ 1815 ई . से 1850 ई . के बीच जर्मन साम्राज्य पर आस्ट्रिया का आधिपत्य था ।

⦿ आस्ट्रिया का चान्सलर मेटरनिख था ।

⦿ एकीकृत जर्मन राष्ट्र के निर्माण में राके , बोमर , लसर इत्यादि दार्शनिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

⦿ फ्रैंकफर्ट संविधान सभा का गठन मई , 1848 ई . में किया गया ।

⦿ विलियम प्रथम के शासनकाल में प्रशा का रक्षामंत्री वानरून एवं सेनापति वान माल्टेक था ।

⦿ 23 सितम्बर , 1862 ई . को बिस्मार्क प्रशा का चांसलर बना ।

⦿ बिस्मार्क का जन्म 1 अप्रैल , 1815 ई . को ब्रेडनबर्ग में हुआ था ।

⦿ विलियम प्रथम ने बिस्मार्क को बाजीगर कहा था ।

⦿ सेरेजोवा के युद्ध में 1866 ई . में आस्ट्रिया ने प्रशा के आगे आत्मसमर्पण कर दिया ।

⦿ 23 अगस्त , 1866 ई . के प्राग संधि के तहत आस्ट्रिया जर्मन संघ में शामिल हुआ ।

⦿ फ्रांस एवं प्रशा के बीच सेडान का युद्ध 15 जुलाई , 1870 ई . को हुआ ।

⦿ नेपोलियन तृतीय ने प्रशा के आगे 1 सितम्बर , 1870 ई . को आत्मसमर्पण किया ।

⦿ बिस्मार्क ने जर्मनी के सम्राट विलियम प्रथम का राज्याभिषेक वर्साय के राजमहल में किया ।

⦿ फ्रैंकफर्ट की संघि 10 मई , 1871 ई . को फ्रांस और प्रशा के बीच हुई ।

⦿ सूडान के युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण संभव हो सका ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।