चीनी क्रांति

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप चीनी क्रांति की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Chini kranti hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Chini kranti विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Chinese revolution की जानकारी निम्नवत है ।

Chini kranti,Chinese revolution,चीनी क्रांति
Chini kranti

⦿ मंचू राजवंश का पतन 1911 ई . में हुआ ।

⦿ 1911 ई . में हुई चीनी क्रांति का नायक सनयात सेन था ।

⦿ 1905 ई . में सनयात सेन ने तुंग-मेंग दल की स्थापना की , जिसका उद्देश्य चीन में मंचू वंश के शासन को समाप्त करना था ।

⦿ क्रान्तिकारियों ने 29 दिसम्बर , 1911 ई . में सनयात सेन को अपनी सरकार का अध्यक्ष चुना ।

⦿ कोवीनेड लीग सोसायटी का संस्थापक सनयात सेन था ।

⦿ 1911 ई . की क्रांति के बाद चीन में गणतंत्र शासन-पद्धति की स्थापना हुई ।

⦿ युआन शीह काई के समर्थन में सनयात सेन ने अपना नेतृत्व वापस ले लिया ।

⦿ 1912 ई . में सनयात सेन ने कुओमिनतांग पार्टी की स्थापना की । इस पार्टी के पुनर्गठन के लिए सेन ने माइकेल बोरोदिन को आमंत्रित किया ।

⦿ डॉ . सनयात सेन ने अपनी सेना के संगठन के लिए जनरल गैलेन को चुना ।

⦿ डॉ . सनयात सेन के तीन सिद्धान्त थे — राष्ट्रवाद , लोकतंत्रवाद और सामाजिक न्याय

⦿ डॉ . सनयात सेन को चीन का राष्ट्रपिता कहा जाता है ।

तांग वंश
चीन में तांग राजवंश के तहत एक साम्राज्य स्थापित हुआ , जो लगभग तीन सौ वर्षों तक ( 7वीं से 9वीं सदी तक ) सत्ता में रहा । इसकी राजधानी शिआन दुनिया के सबसे बड़े नगरों में एक थी । तांग साम्राज्य परीक्षा के माध्यम से नियुक्त की गई नौकरशाही द्वारा प्रशासित होता था ।

⦿ डॉ . सनयात सेन की मृत्यु 1925 ई . में हो गयी ।

⦿ डॉ . सनयात सेन की मृत्यु के बाद च्यांग काई शेक ने 1926 ई . में कुओमिनतांग पार्टी का नेतृत्व सँभाला ।

⦿ 1927 ई . में कुओमिनतांग पार्टी से साम्यवादी लोग अलग हुए ।

⦿ चीन में गृह-युद्ध 1928 ई . में शुरू हुआ ।

⦿ 1925 ई . को हूनान के विशाल किसान आन्दोलन का नेतृत्व माओत्से तुंग ने किया ।

⦿ माओत्से तुंग का जन्म 1893 ई . में हुनान में हुआ था ।

⦿ च्यांग काई शेक ने केन्द्रीय सरकार की सत्ता नानकिंग में सँभाली ।

⦿ च्यांग काई शेक ने अपनी सरकार की स्थापना फारमोसा में की ।

⦿ साम्यवादियों के दमन करने के लिए च्यांग काई शेक ने ब्लूशर्ट आतंकवादी दल का गठन किया ।

⦿ माओत्से तुंग के नेतृत्व में 1 अक्टूबर , 1949 ई . जनवादी गणराज्य की स्थापना चीन में की गई ।

⦿ चीनी साम्यवादी गणतंत्र का प्रथम अध्यक्ष माओत्से तुंग था ।

⦿ चीनी जनवादी गणराज्य का प्रथम प्रधानमंत्री चाऊ-एन-लाई था ।

⦿ चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी हूनान था ।

⦿ खुले द्वार की नीति चीन में अपनाई गयी थी ।

⦿ चीन के द्वार खोलने का श्रेय ब्रिटेन को दिया जाता है ।

⦿ खुले द्वार की नीति का प्रतिपादक ' जॉन हे ' था ।

⦿ चीन ‘ एशिया का मरीज ' के नाम से जाना गया ।

⦿ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 ई . में हुई ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।