चीनी क्रांति
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप चीनी क्रांति की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Chini kranti hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Chini kranti विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Chinese revolution की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ मंचू राजवंश का पतन 1911 ई . में हुआ ।
⦿ 1911 ई . में हुई चीनी क्रांति का नायक सनयात सेन था ।
⦿ 1905 ई . में सनयात सेन ने तुंग-मेंग दल की स्थापना की , जिसका उद्देश्य चीन में मंचू वंश के शासन को समाप्त करना था ।
⦿ क्रान्तिकारियों ने 29 दिसम्बर , 1911 ई . में सनयात सेन को अपनी सरकार का अध्यक्ष चुना ।
⦿ कोवीनेड लीग सोसायटी का संस्थापक सनयात सेन था ।
⦿ 1911 ई . की क्रांति के बाद चीन में गणतंत्र शासन-पद्धति की स्थापना हुई ।
⦿ युआन शीह काई के समर्थन में सनयात सेन ने अपना नेतृत्व वापस ले लिया ।
⦿ 1912 ई . में सनयात सेन ने कुओमिनतांग पार्टी की स्थापना की । इस पार्टी के पुनर्गठन के लिए सेन ने माइकेल बोरोदिन को आमंत्रित किया ।
⦿ डॉ . सनयात सेन ने अपनी सेना के संगठन के लिए जनरल गैलेन को चुना ।
⦿ डॉ . सनयात सेन के तीन सिद्धान्त थे — राष्ट्रवाद , लोकतंत्रवाद और सामाजिक न्याय ।
⦿ डॉ . सनयात सेन को चीन का राष्ट्रपिता कहा जाता है ।
तांग वंश चीन में तांग राजवंश के तहत एक साम्राज्य स्थापित हुआ , जो लगभग तीन सौ वर्षों तक ( 7वीं से 9वीं सदी तक ) सत्ता में रहा । इसकी राजधानी शिआन दुनिया के सबसे बड़े नगरों में एक थी । तांग साम्राज्य परीक्षा के माध्यम से नियुक्त की गई नौकरशाही द्वारा प्रशासित होता था । |
⦿ डॉ . सनयात सेन की मृत्यु 1925 ई . में हो गयी ।
⦿ डॉ . सनयात सेन की मृत्यु के बाद च्यांग काई शेक ने 1926 ई . में कुओमिनतांग पार्टी का नेतृत्व सँभाला ।
⦿ 1927 ई . में कुओमिनतांग पार्टी से साम्यवादी लोग अलग हुए ।
⦿ चीन में गृह-युद्ध 1928 ई . में शुरू हुआ ।
⦿ 1925 ई . को हूनान के विशाल किसान आन्दोलन का नेतृत्व माओत्से तुंग ने किया ।
⦿ माओत्से तुंग का जन्म 1893 ई . में हुनान में हुआ था ।
⦿ च्यांग काई शेक ने केन्द्रीय सरकार की सत्ता नानकिंग में सँभाली ।
⦿ च्यांग काई शेक ने अपनी सरकार की स्थापना फारमोसा में की ।
⦿ साम्यवादियों के दमन करने के लिए च्यांग काई शेक ने ब्लूशर्ट आतंकवादी दल का गठन किया ।
⦿ माओत्से तुंग के नेतृत्व में 1 अक्टूबर , 1949 ई . जनवादी गणराज्य की स्थापना चीन में की गई ।
⦿ चीनी साम्यवादी गणतंत्र का प्रथम अध्यक्ष माओत्से तुंग था ।
⦿ चीनी जनवादी गणराज्य का प्रथम प्रधानमंत्री चाऊ-एन-लाई था ।
⦿ चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी हूनान था ।
⦿ खुले द्वार की नीति चीन में अपनाई गयी थी ।
⦿ चीन के द्वार खोलने का श्रेय ब्रिटेन को दिया जाता है ।
⦿ खुले द्वार की नीति का प्रतिपादक ' जॉन हे ' था ।
⦿ चीन ‘ एशिया का मरीज ' के नाम से जाना गया ।
⦿ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 1921 ई . में हुई ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ