भारत पर अरबों का आक्रमण
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत पर अरबों का आक्रमण तथा महमूद गज़नी की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat me arabo ka agaman ewam Mahmud Ghazni in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat me arabo ka agaman ewam Mahmud Ghazni विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Arab invasion of India and Mahmud Ghazni की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में अरबों ने भारत पर पहला सफल आक्रमण किया । अरबों ने सिन्ध पर 712 ई . में विजय पायी थी ।
⦿ अरब आक्रमण के समय सिन्ध पर दाहिर का शासन था ।
⦿ भारत पर अरबवासियों के आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन - दौलत लूटना तथा इस्लाम धर्म का प्रचार - प्रसार करना था ।
महमूद गज़नी
⦿ 932 ई . में अलप्तगीन नामक एक तुर्क सरदार गजनी साम्राज्य की स्थापना की , जिसकी राजधानी गजनी थी ।
⦿ अलप्तगीन की मृत्यु के पश्चात् कुछ समय तक गज़नी में पिरीतिगीन ने शासक किया । इसी के शासनकाल ( 972 - 977 ई . ) में सर्वप्रथम भारत पर आक्रमण किया गया ।
⦿ प्रथम तुर्क आक्रमण के समय पंजाब में शाही वंश का शासक जयपाल शासन कर रहा था ।
⦿ अलप्तगीन का गुलाम तथा दामाद सुबुक्तगीन 977 ई . में गज़नी की गद्दी पर बैठा । महमूद गज़नी सुबुक्तगीन का पुत्र था , जिसका जन्म 1 नवम्बर , 971 ई . में हुआ था ।
⦿ अपने पिता के काल में महमूद गज़नी खुरासान का शासक था ।
⦿ महमूद गज़नी 27 वर्ष की अवस्था में 998 ई . में गद्दी पर बैठा ।
⦿ बगदाद का खलीफा अल - आदिर बिल्लाह ने महमूद गजनी के पद को मान्यता प्रदान करते हए उसे ' यमीन - उद् - दौला ' तथा ' यमीन ऊल - मिल्लाह ' की उपाधि दी ।
⦿ महमूद गज़नी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया ।
⦿ महमूद के भारतीय आक्रमण का वास्तविक उद्देश्य धन की प्राप्ति था ।
⦿ महमूद गज़नी एक मूर्तिभंजक आक्रमणकारी था ।
⦿ महमूद गज़नी ने भारत पर प्रथम आक्रमण 1000 ई . में किया तथा पेशावर के कुछ भागों पर अधिकार करके वह अपने देश लौट गया ।
⦿ महमूद गज़नी ने 1001 ई . में शाही राजा जयपाल के विरुद्ध आक्रमण किया था । इसमें जयपाल की पराजय हुई थी ।
⦿ महमूद गज़नी का 1008 ई . में नगरकोट के विरुद्ध हमले को मर्तिवाद के विरुद्ध पहली महत्वपूर्ण जीत बतायी जाती है ।
⦿ महमूद गज़नी ने थानेसर के चक्रस्वामिन की कांस्य निर्मित आदमकद प्रतिमा को गज़नी भेजकर रंगभूमि में रखवाया ।
⦿ महमूद गज़नी का सबसे चर्चित आक्रमण 1025 ई . में सोमनाथ मंदिर ( सौराष्ट्र ) पर हुआ । इस मंदिर की लूट में उसे करीब 20 लाख दीनार की संपत्ति हाथ लगी । सोमनाथ की रक्षा में सहायता करने के कारण अन्हिलवाड़ा के शासक पर महमूद ने आक्रमण किया ।
⦿ सोमनाथ मंदिर लूट कर ले जाने के क्रम में महमूद पर जाटों ने आक्रमण किया था और कुछ सम्पत्ति लूट ली थी ।
⦿ महमूद गज़नी का अन्तिम भारतीय आक्रमण 1027 ई . में जाटों के विरुद्ध था । महमूद गज़नी की मृत्यु 1030 ई . में हो गयी ।
⦿ ' सुल्तान ' की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शासक महमूद गजनी था । महमूद के सेना में सेवंदराय एवं तिलक जैसे हिन्दू उच्च पदों पर आसीन थे । अलबरूनी , फिरदौसी , उत्बी तथा फरूखी महमूद गज़नी के दरबार में रहते थे ।
मुहम्मद गौरी
⦿ गौर महमूद गज़नी के अधीन एक छोटा - सा राज्य था । 1173 ई . में शहाबुद्दीन मुहम्मद गौरी गौर का शासक बना । इसने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई . में मुल्तान के विरुद्ध किया था ।
⦿ मुहम्मद गौरी का दूसरा आक्रमण 1178 ई . में पाटन ( गुजरात ) पर हुआ । यहाँ का शासक भीम - II ने गौरी को बुरी तरह परास्त किया ।
मुहम्मद गौरी द्वारा लड़ा गया प्रमुख युद्ध वर्ष
युद्ध | वर्ष | पक्ष | परिणाम |
---|---|---|---|
तराइन का प्रथम युद्ध | 1191 | गौरी व पृथ्वीराज चौहान | चौहान विजयी |
तराइन का द्वितीय युद्ध | 1192 | गौरी व पृथ्वीराज चौहान | गौरी विजयी |
चन्दावर का युद्ध | 1194 | गौरी एवं जयचन्द | गौरी विजयी |
⦿ मुहम्मद गौरी भारत के विजित प्रदेशों पर शासन का भार अपने गुलाम सेनापतियों को सौंपते हुए गजनी लौट गया ।
⦿ मुहम्मद गौरी की हत्या 15 मार्च , 1206 ई . को कर दी गई ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ