भारतीय धार्मिक , सामाजिक एवं राष्ट्रिय आंदोलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण संगठन एवं संस्थाए

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत में आंदोलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण संगठन एवं संस्थाए की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat me Andolan se sambandhit sangathan in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Andolan se sambandhit sangathan विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Important organizations and institutions related to the movement की जानकारी निम्नवत है ।

Bharat me Andolan se sambandhit sangathan,Important organizations and institutions related to the movement,आंदोलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण संगठन एवं संस्थाए
Bharat me Andolan se sambandhit sangathan

संस्थाए स्थापित वर्ष संस्थापक
एशियाटिक सोसाइटी 1784 विलियम जोन्स
आत्मीय सभा 1815 राजा राममोहन राय
वेदान्त कॉलेज 1825 राजा  राममोहन राय
युवा बंगाल आन्दोलन 1826 हेनरी लुई विलियम डिरोजियो
ब्रह्म समाज 1828 राजा राममोहन राय
तत्वबोधिनी सभा 1839 देवेंद्र नाथ ठाकुर
ब्रिटिश सार्वजनिक सभा 1843 दादा भाई नैरोजी
परमहंस मंडली 1840 गोपाल हरिदेशमुख
रहनुमाई माजदायान सभा 1851 दादा भाई नैरोजी
बालिका विद्यालय 1851 ज्योतिबा फुले
मोहम्मडन एंग्लो लिटरेरी सोसाइटी
1863 अब्दुल लतीफ़
साइंटिफिक सोसाइटी 1864 सर सैयद  अहमद खां
ईस्ट इंडियन एसोसिएशन 1866 दादा भाई  नैरोजी
पूना सार्वजनिक सभा 1867 एम. जी. रानाडे 
प्रार्थना समाज 1867
केशव चंद्र के सहयोग से एम. जी. रानाडे ,
आत्माराम पांडुकर , देवेंद्र नाथ ठाकुर आदि
वेद समाज 1867 आचार्य केशवचंद्र सेन
सत्यशोधक समाज 1873 ज्योतिबा फुले
अलीगढ़ मोहम्मडन एंग्लो ओरिएन्टल कॉलेज 1875 सर सैयद अहमद खां
इंडियन लीग 1875 शिशिर कुमार घोष
आर्यसमाज 1875 स्वामी दयानन्द सरस्वती
थियोसोफिकल सोसाइटी 1875 मैडम ब्लॉट्विस्की व कर्नल अल्काट
इंडियन एसोसिएशन 1876 आनंद मोहन बोस, सुरेंद्र नाथ बनर्जी
युनाइटेड इंडियन कमेटी 1883 व्योमेशचंद्र बनर्जी
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस 1885 ए. ओ. ह्यूम
बॉम्बे प्रेसीडेन्सी एसोसिएशन
1885 फिरोजशाह मेहता, तैलंग तथा तैय्यबजी
देव समाज 1887 पं. शिव नारायण अग्निहोत्री
वेलूर मठ 1887 स्वामी विवेकानंद
इण्डियन नेशनल सोशल काँफ्रेंस 
1887 महादेव गोविन्द रानाडे
शारदा सदन 1889 रमाबाई
रामकृष्ण मिशन 1897 स्वामी विवेकानंद
अभिनव भारत संस्था 1904 विनायक दामोदर सावरकर
सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी
1905 गोपाल कृष्ण गोखले
मुस्लिम लीग 1906 आगा खां एवं सलीम उल्ला
अनुशीलन समिति 1907 श्री वारीन्द्र घोष , भूपेन्द्र दत्त
सोशल सर्विस लीग 1911 श्री नारायण मल्हार जोशी
विश्व भारती 1912 रविंद्र नाथ ठाकुर
गदर पार्टी 1913 लाला हरदयाल , काशीराम
हिन्दू महासभा 1915 मदन मोहन मालवीय
होमरूल लीग 1916 तिलक एवं एनी बेसेन्ट
वीमेन्स इण्डिया एसो. 1917 लेडी सदाशिव अय्यर
खिलाफत आन्दोलन 1919 अली बंधु
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन 1920 एन. एम. जोशी
स्वराज पार्टी 1923 मोती लाल नेहरू व चित्तरंजन
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन 1924 शचीन्द्र सान्याल
बहिष्कृत हितकारिणी सभा 1924 बी. आर. अम्बेडकर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 डॉ. हेडगवार
नौजवान सभा 1926 भगत सिंह , छबील दास व यशपाल
हिन्दु . सोश . रिपब्लिक एसोसिएशन 1928 भगत सिंह
खुदाई खिदमतगार 1930 अब्दुल गफ्फार खां
हरिजन सेवक संघ ( पुणे ) 1932 महात्मा गाँधी
स्वतंत्र श्रमिक पार्टी 1936 बी. आर. अम्बेडकर
फॉरवर्ड ब्लॉक 1939 सुभाष चंद्र बोस
आजाद हिन्द फौज 1942 रासबिहारी बोस
आजाद हिन्द सरकार 1943 सुभाष चंद्र बोस

⦿ होमरूल लीग ( 1873 - 82 ) एक राजनैतिक दल था । जिसने आयरलैंड में स्वशासन ( होमरूल ) के लिए आंदोलन चलाया । भारत में तिलक द्वारा 28 अप्रैल , 1916 को बेलगाँव ( पूना ) में होमरूल कि स्थापना की गयी एवं सितम्बर , 1916 में एनीबेसेंट के द्वारा मद्रास में होमरूल लीग की स्थापना की गयी ।

⦿ राजा राममोहन राय का जन्म 1774 ई . में राधानगर नामक बंगाल के एक गाँव में हुआ । उन्होंने अपने जीवन में अरबी , फारसी , अंग्रेजी , ग्रीक , हिब्रू आदि भाषाओं का अध्ययन किया ।

⦿ राजा राममोहन राय की मृत्यु के पश्चात् ब्रह्म - समाज धीरे - धीरे कई शाखाओं में विभक्त हो गया । महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर ने आदि ब्रह्म समाज की स्थापना की , श्री केशवचन्द्र सेन ने भारतीय ब्रह्म समाज स्थापित किया व उनके पश्चात साधारण ब्रह्म समाज की स्थापना हुई ।

⦿ राजा राममोहन राय के नेतृत्व में ब्रह्म समाज ने अंग्रेजी भाषा और पश्चिमी शिक्षा का समर्थन किया । 1817 ई . में हिन्दु कॉलेज की स्थापना कलकत्ता में की गयी । 1822 ई . में उन्होंने ऐंग्लो हिन्दु स्कूल स्थापित किया । 1825 ई . में उन्होंने वेदान्त कॉलेज की स्थापना की । ब्रह्म समाज ने ब्रह्म बालिका स्कूल एवं सिटी कॉलेज ऑफ कलकत्ता की नींब डाली । राजा राममोहन राय ने 1826 के जूरी विधेयक का घोर विरोध किया ।

⦿ जवान बंगाल आन्दोलन का नेतृत्व एक ऐंग्लो - इण्डियन हेनरी विलिमय डेराजिओं ने किया ।

⦿ ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ( 1820 - 1891 ) एवं कण्डूकुरी वीरेसलिंगम ( 1848 – 1919 ) ने विधवा विवाह को प्रोत्साहित किया ।

⦿ दयानन्द का बचपन का नाम मूलशंकर था । इनका जन्म गुजरात के टंकारा नामक छोटे से नगर में हुआ था । इन्होंने मथुरा के स्वामी विरजानंद को अपना गुरू बनाया । 1874 ई . में दयानन्द ने सत्यार्थ प्रकाश की रचना की जो मूलतः हिन्दी भाषा में लिखी गयी ।

⦿ संसार के लिए स्वामी रामकृष्ण की सबसे बड़ी देन अध्यात्मवाद है । उनका कहना था कि मनुष्य का मूल लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति होना चाहिए जो अध्यात्मवाद से ही संभव है ।

⦿ स्वामी रामकृष्ण के शिष्य विवेकानन्द थे । जिन्होंने 1893 ई . में अमरीका के शिकागो नगर में आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में भाग लेने गए । स्वामी विवेकानन्द का बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ था । स्वामी विवेकानन्द ने ज्ञान योग , कर्मयोग तथा राजयोग नामक पुस्तिकाएँ लिखी ।

नोट : स्वामी विवेकानन्द के भाषणों का संकलन ' लेक्चर्स फ्रॉम कोलम्बो टू अल्मोड़ा ' नामक पुस्तक में है ।

⦿ कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल स्वामी विवेकानंद को समर्पित है ।

⦿ महादेव गोविन्द रानाडे ने 1887 में राष्ट्रीय समाज - सुधार समिति की स्थापना की । 1887 से 1895 ई . तक राष्ट्रीय समाज सुधार समिति का अधिवेशन कांग्रेस अधिवेशन के तुरन्त बाद उसी पंडाल में होता था ।

⦿ 1861 ई . में आगरा में श्री शिवदयाल खत्री ने राधास्वामी सत्संग की स्थापना की । इनके समर्थकों ने दयालबाग में एक मंदिर का निर्माण  किया है फलस्वरूप दयालबाग इस सत्संग का तीर्थ स्थल बन गया है ।

⦿ शिव नारायण अग्निहोत्री ने 2 फरवरी , 1887 को लाहौर में देव समाज की स्थापना की थी ।

⦿ पंजाब के मिर्जा गुलाम अहमद ने अहमदिया आन्दोलन की शुरुआत की । उन्होंने अपने आपको पैगम्बर बताया जिसका उद्देश्य भारत में शुद्ध इस्लाम की स्थापना था ।

⦿ मुसलमानों को अंग्रेजी शिक्षा और आधुनिकीकरण की ओर ले जाने का श्रेय सर सैयद अहमद खाँ को है और उनका अलीगढ़ आन्दोलन इसका केन्द्र बिन्दु रहा ।

⦿ सर सैयद अहमद खाँ ने 1877 ई . में अलीगढ़ में ऐंग्लो - ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना की जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कहलाया । इस कॉलेज के प्रथम प्रिन्सिपल थियोडोर बैक थे ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।