भारत के यवन राज्य
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत के यवन राज्य की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ke yavan rajya in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat ke yavan rajya विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Yavan states of india की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Bharat ke yavan rajya |
⦿ भारत पर आक्रमण करनेवाले विदेशी आक्रमणकारियों का क्रम है - हिन्द-यूनानी →शक → पहलव → कुषाण ।
⦿ सेल्यूकस के द्वारा स्थापित पश्चिमी तथा मध्य एशिया के विशाल साम्राज्य को इसके उत्तराधिकारी एन्टिओकस प्रथम ने अक्षुण्ण बनाए रखा ।
⦿ एन्टिओकस - II के शासनकाल में विद्रोह के फलस्वरूप उसके अनेक प्रांत स्वतंत्र हो गए ।
⦿ बैक्ट्रिया के विद्रोह का नेतृत्व डियोडोट्स प्रथम ने किया था । बैक्ट्रिया पर डियोडोट्स प्रथम के साथ इन राजाओं ने क्रमशः शासन किया — डियोडोट्स - II , यूथिडेमस् , डेमिट्रियस , मिनाण्डर , युक्रेटाइडस , एण्टी आलकीडस तथा हर्मिक्स ।
⦿ भारत पर सबसे पहले आक्रमण बैक्ट्रिया के शासक डेमिट्रियस ने किया । इसने 190 ईसा पूर्व में भारत पर आक्रमण कर अफगानिस्तान , पंजाब एवं सिंध के बहुत बड़े भाग पर अधिकार कर लिया । इसने शाकल को अपनी राजधानी बनायी । इसे ही हिन्द - यूनानी या बैक्ट्रियाई यूनानी कहा गया ।
⦿ हिन्द -यूनानी शासकों में सबसे अधिक विख्यात मिनान्डर ( 165 - 145 ईसा पूर्व ) हुआ । इसकी राजधानी शाकल( आधुनिक सियालकोट ) शिक्षा का प्रमुख केन्द्र था ।
⦿ मिनान्डर ने नागसेन ( नागार्जुन ) से बौद्ध धर्म की दीक्षा ली ।
⦿ मिनान्डर के प्रश्न एवं नागसेन द्वारा दिए गए उत्तर एक पुस्तक के रूप में संग्रहीत हैं , जिसका नाम मिलिन्दपन्हो अर्थात् मिलिद के प्रश्न या ' मिलिन्दप्रश्न ' है ।
⦿ हिन्द - यूनानी भारत के पहले शासक हुए जिनके जारी किये सिक्कों के बारे में निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि सिक्के किन किन राजाओं के हैं ।
⦿ भारत में सबसे पहले हिन्द - यूनानियों ने ही सोने के सिक्के जारी किये ।
⦿ हिन्द यूनानी शासकों ने भारत के पश्चिमोत्तर सीमा - प्रांत में यूनान की प्राचीन कला चलाई , जिसे हेलेनिस्टिक आर्ट कहते हैं । भारत में गंधार कला इसका उत्तम उदाहरण है ।
नोट : यूनानियों ने परदे का प्रचलन आरंभ कर भारतीय नाट्यकला के विकास में योगदान किया । चूँकि परदा यूनानियों की देन था । इसलिए वह यवनिका के नाम से प्रसिद्ध हुआ । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ