अंग्रेजों के मैसूर से संबंध

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप अंग्रेजों के मैसूर से संबंध की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Angrejo ke Mysoor se sambandh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Angrejo ke Mysoor se sambandh विषय के बारे में बात करेंगे । निचे British relations with Mysoore की जानकारी निम्नवत है ।

Angrejo ke Mysoor se sambandh,British relations with Mysoore,अंग्रेजों के मैसूर से संबंध
Angrejo ke Mysoor se sambandh

⦿ 1761 ई . में हैदर अली मैसूर का शासक बना ।

⦿ हैदर अली की मृत्यु 1782 ई . में द्वितीय आंग्ल - मैसूर युद्ध के दौरान हो गयी ।

⦿ हैदर अली का उत्तराधिकारी उसका पुत्र टीपू सुल्तान हुआ ।

⦿ 1787 ई . में टीपू ने अपनी राजधानी श्रीरंगपट्टनम में ‘ पादशाह ' की उपाधि धारण की ।

⦿ टीपू ने अपनी राजधानी श्रीरंगपट्टनम में स्वतंत्रता का वृक्ष लगवाया और साथ ही जैकोबिन क्लब का सदस्य बना ।

प्रमुख युद्ध वर्ष गवर्नर जनरल
प्रथम आंग्ल - मैसूर युद्ध 1767 - 69 ई . ------
द्वितीय आंग्ल - मैसूर युद्ध 1780 - 84 ई . वारेन हेस्टिग्स
तृतीय आंग्ल - मैसूर युद्ध 1790 - 92 ई . कार्नवालिस
चतुर्थ आंग्ल - मैसूर युद्ध 1799 ई . लॉर्ड वेलेजली

नोट - तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में मराठा , हैदराबाद के निजाम एवं अंग्रेजों की संयुक्त सेना मैसूर के खिलाफ लड़ रही थी ।

⦿ टीपू की मृत्यु श्रीरंगपट्टनम की आखिरी युद्ध यानी चतुर्थ आंग्ल - मैसूर युद्ध के दौरान 1799 ई . में हो गयी । टीपू सुल्तान को शेर - ए - मैसूर कहा जाता था ।

⦿ टीपू सुल्तान के राजसी झंडे पर शेर की तस्वीर होती थी ।

नोट : 1760 ई . में वांडीवास का युद्ध हुआ , जिसमें अंग्रेजों ने सर आयरकूट के नेतृत्व में , लाली के नेतृत्व वाली फ्रांसीसी सेना को पराजित किया ।

महत्वपूर्ण संधियाँ

प्रथम आंग्ल - मैसूर युद्ध मद्रास की संधि1769 ई .
द्वितीय आंग्ल - मैसूर युद्ध मंगलोर की संधि 1784 ई .
तृतीय आंग्ल - मैसूर युद्ध श्रीरंगपट्टनम की संधि 1792 ई .

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE


⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।