बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Angrejo ka bangal par adhika in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat bangal par angrejo ka adhikar विषय के बारे में बात करेंगे । निचे British occupation of Bengal की जानकारी निम्नवत है ।

Angrejo ka bangal par adhikar,British occupation of Bengal,बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य
Angrejo ka bangal par adhikar

⦿ मुगल साम्राज्य के अन्तर्गत आनेवाले प्रांतों में बंगाल सर्वाधिक सम्पन्न राज्य था ।

⦿ मुर्शीद कुली खाँ स्वतंत्र शासक था , परन्तु वह नियमित रूप से मुगल बादशाह को राजस्व भेजता था ।

⦿ मुर्शीद कुली खाँ ने अपनी राजधानी ढाका से मुर्शिदाबाद ( भागीरथी नदी के तट पर ) स्थानान्तरित की । इसने इजारेदारी प्रथा प्रारंभ की तथा कृषकों को तकाबी ऋण ( खेती के लिए अग्रिम कर्ज ) प्रदान किया । इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद शुजाउद्दीन हुआ ।

⦿ 1740 ई . के गिरिया के युद्ध में सरफराज को मारकर बिहार के सर सूबेदार अलीवर्दी खाँ बंगाल का नवाब बना । इसने अपने शासनकाल में मुगलों को राजस्व देना बंद कर दिया । इसके शासनकाल में बंगाल इतना समृद्धिशाली बन गया कि बंगाल को भारत का स्वर्ग कहा जाने लगा । इसका उत्तराधिकारी इसका दामाद सिराजुद्दौला हुआ ।

⦿ 20 जून , 1756 ई . को कालकोठरी की त्रासदी ( Black Hole Tragedy ) नामक घटना घटी । इस घटना के रचयिता जेड . हॉलवेल के अनुसार नवाब सिराजुद्दौला ने 20 जून की रात में 146 अंग्रेज व्यक्तियों को एक छोटी - सी कोठरी में बंद कर दिया था । अगले दिन सुबह 146 में से केवल 23 व्यक्ति जिन्दा बचे थे ।

⦿ पलासी का युद्ध 23 जून , 1757 ई . को अंग्रेजों के सेनापति रॉबर्ट क्लाइव एवं बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के बीच हुआ जिसमें नवाब अपने सेनापति मीर जाफर की धोखाधड़ी करने के कारण पराजित हुआ । अंग्रेजों ने मीर जाफर को बंगाल का नवाब बनाया ।

नोट : पलासी की लड़ाई में मोहनलाल एवं मीर मदान के नेतृत्व में एक छोटी सेना नवाब के वफादार रही । मीर मदान लड़ते हुए मारा गया । पलासी भागीरथी नदी के किनारे है ।

⦿ क्लाइव के हाथों की कठपुतली नवाब मीर जाफर को अंग्रेजों ने 1760 ई . में हटाकर उसके दामाद मीर कासिम को बंगाल का नवाब बनाया । मीर कासिम ने अपनी राजधानी को मुर्शिदाबाद से मुंगेर ( मुग्दलपुर ) स्थानान्तरित किया ।

नोट : बंगाल के राजधानी का क्रम है — ढाका , मुर्शिदाबाद एवं मुंगेर ।

⦿ बक्सर का युद्ध 1764 ई . में अंग्रेजों एवं मीर कासिम , अवध के नवाब शुजाउद्दौला एवं मुगल सम्राट् शाह आलम द्वितीय के बीच हुआ । इस युद्ध में भी अंग्रेज विजयी हुए । इस युद्ध में अंग्रेज सेनापति हेक्टर मुनरो था ।

बंगाल के नवाब

नवाब समय
मुर्शीद कुली खाँ 1713 - 1727 ई .
शुजाउद्दीन 1727 - 1739 ई .
सरफराज खाँ 1739 - 1740 ई .
अलीवर्दी खाँ 1740 - 1756 ई .
सिराजुद्दौला 1756 - 1757 ई .
मीर जाफर 1757 - 1760 ई .
मीर कासिम 1760 - 1763 ई .
मीर जाफर 1763 - 1765 ई .
निजाम - उद्दौला 1765 - 1766 ई .
शैफ - उद्दौला 1766 - 1770 ई .
मुबारक - उद्दौला 1770 - 1775 ई .

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।