भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से संबंधित महत्त्वपूर्ण आन्दोलन एवं घटनाएँ

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारतीय आन्दोलनो से संबंधित महत्त्वपूर्ण घटनाएँ की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Andolan se sambandhit mahatvpurn ghatnaye in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharatiy andolan se sambandhit mahatvpurn ghatnaye विषय के बारे में बात करेंगे। निचे Important events related to the Indian Movements की जानकारी निम्नवत है ।

Andolan se sambandhit mahatvpurn ghatnaye,Important events related to the Indian Movements,भारतीय आन्दोलनो से संबंधित महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
Andolan se sambandhit mahatvpurn ghatnaye

आन्दोलन एवं घटनाएँ वर्ष सम्बंधित विषय एवं व्यक्ति
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना 1885 ऐ. ओ. ह्यूम (बम्बई )
बंग-भंग आन्दोलन( स्वदेशी आंदोलन ) 1905 बंगाल के विभाजन के विरुद्ध
मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 आगा खां एवं सलीम उल्ला खां ( ढाका )
काँग्रेस का विभाजन 1907 नरम एवं गरम दल में विभाजन ( सूरत फूट )
होमरूल आन्दोलन 1916 तिलक एवं एनी बेसेंट
लखनऊ पैक्ट दिसंबर,1916 कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के बीच समझौता
मांटेग्यू घोषणा 20 अगस्त,1917 भारत मंत्री लार्ड मांटेग्यू की घोषणा
रौलेट ऐक्ट 19 मार्च,1919 काला कानून , जिसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता था
जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड 13 अप्रैल,1919 जेनरल डायर ( अमृतसर )
खिलाफत आन्दोलन 1919 शौकत अली , मोहम्मद अली
हण्टर कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित 28 मई,1920 जलियावाला बाग से सम्बंधित
काँग्रेस का नागपुर अधिवेशन दिसम्बर,1920 असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पारित
असहयोग आंदोलन का आरंभ 1 अगस्त,1920 महात्मा गाँधी
चौरी - चौरा काण्ड 5 फरवरी,1922 गोरखपुर जिले (उ.प्र.) की घटना के बाद असहयोग आंदोलन स्थगित
स्वराज पार्टी की स्थापना 1 जनवरी,1923 मोतीलाल नेहरू एवं चित्तरंजन दास
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन अक्टूबर,1924 शचीन्द्र सान्याल
साइमन कमीशन की नियुक्ति 8 नवम्बर,1927 जॉन साइमन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय आयोग का गठन
साइमन कमीशन का भारत आगमन 3 फ़रवरी,1928 भारत में लाला लाजपत राय के नेतृत्व में विरोध एवं उनपर लाठी चार्ज
नेहरू रिपोर्ट अगस्त,1928 पंडित मोतीलाल नेहरू अध्यक्ष
वारदोली सत्याग्रह अक्टूबर,1928 गुजरात के किसानो का लगान-वृद्धि के विरोध में सरदार बल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में आंदोलन
लाहौर षड्यंत्र केस 8 अप्रेल,1929 भगत सिंह एवं बटुकेश्वर दत्त द्वारा ब्रिटिश असेम्बली बम फेकना
काँग्रेस का लाहौर अधिवेशन दिसम्बर,1929 पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव
स्वाधीनता दिवस की घोषणा 2 जनवरी,1930 26 जनवरी को स्वाधीनता दिवस के रूप में मानाने की घोषणा
नमक सत्याग्रह 12 मार्च,1930 से 5 अप्रैल,1930 महात्मा गाँधी के द्वारा साबरमती आश्रम से डांडी जाकर नमक बनाकर नमक कानून का उल्लंघन करना
सविनय अवज्ञा आन्दोलन 6 अप्रैल, 1930 सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत
प्रथम गोलमेज सम्मेलन 12 नवम्बर,1930 प्रधानमंत्री मैकडोनाल्ड की अध्यक्षता में लंदन में आयोजित
गाँधी - इरविन समझौता 4 मार्च ,1931 महात्मा गाँधी और वायसराय इरविन के मध्य सम्पन्न तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने की घोषणा
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 7 सितम्बर,1931 गाँधीजी ने सम्मेलन में भाग लिया
कम्युनल अवार्ड ( साम्प्रदायिक पंचाट ) 16 अगस्त,1932 मैकडोनाल्ड द्वारा पृथक् - प्रतिनिधित्व प्रदान करना
पूना पैक्ट ( येरवादा सेन्ट्रल जेल में ) 24 सितम्बर ,1932 गाँधीजी और डॉ. अम्बेदकर के बीच एक समझौता जिसके सांप्रदायिक पंचाट में दलितों के लिए प्रांतीय विधान सभा में पृथक निर्वाचन प्रणाली को समाप्त कर उनके लिए 71 के बदले 148 स्थान सुरक्षित रखे गए
तृतीय गोलमेज सम्मेलन 17 नवम्बर ,1932 इसमें काँग्रेस ने भाग नहीं लिया
काँग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन मई ,1934 जयप्रकाश नारायण , मीनू मसानी और एस. एम. जोशी
फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन 1 मई ,1939 सुभाष चन्द्र बोस
मुक्ति दिवस 22 दिसम्बर,1939 मुस्लिम लीग के द्वारा काँग्रेस मंत्रिमंडलों के त्यागपत्र पर मनाया गया
पाकिस्तान की माँग 24 मार्च,1940 मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में
अगस्त प्रस्ताव 8 अगस्त ,1940 वायसराय लिनलिथगो
क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव मार्च ,1942 स्टीफर्ड क्रिप्स
भारत छोड़ो प्रस्ताव 8 अगस्त ,1942 महात्मा गाँधी
शिमला सम्मेलन 25 जून,1945 सभी राजनैतिक दलों का सम्मेलन
नौसेना का विद्रोह 19 फरवरी ,1946 मुम्बई ( INS तलवार के सैनिकों द्वारा )
प्रधानमंत्री एटली की घोषणा 15 मार्च ,1946 भारत को स्वतंत्र करने का आश्वासन
कैबिनेट मिशन का आगमन 24 मार्च ,1946 ब्रिटिश मंत्रिमण्डल के तीन सदस्यों- पैथिक लॉरेंस,सर स्टीफोर्ड क्रिप्स एवं ए. बी. एलेक्जेंडर का भारत आगमन, कैबिनेट मिशन योजना का प्रकाशन 16 मई,1946 ई. को हुआ
प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 16 अगस्त ,1946 मुस्लिम लीग द्वारा
अन्तरिम सरकार की स्थापना 2 सितम्बर ,1946 नेहरू प्रधानमंत्री बने
माउण्टबेटन योजना 3 जून ,1947 वायसराय माउण्टबेटन ने भारत विभाजन की योजना रखी
स्वतंत्रता की प्राप्ति 15 अगस्त ,1947 भारत स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
भारतीय गणतंत्र की स्थापना 26 जनवरी,1950 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद प्रथम राष्ट्रपति
भूदान आन्दोलन 18 अप्रैल, 1951 इसकी शुरुआत पोचमपल्ली नलगोडा ( तेलंगाना ) में बिनोवा भावे ने की थी । रामचन्द्र रेड्डी ने सबसे पहले भूमि दान में दी

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।