अमेरिका का स्वतंत्रता-संग्राम
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप अमेरिका का स्वतंत्रता-संग्राम की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा America ka swatantrata sangram in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम America ka swatantrata sangram विषय के बारे में बात करेंगे । निचे American War of Independence की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव जेम्स प्रथम के शासनकाल में डाली गयी । अमेरिकी स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान इंग्लैंड का शासक जॉर्ज तृतीय था ।
⦿ रेड इंडियन अमेरिका के मूल निवासी थे ।
⦿ अमेरिका को पूर्ण स्वत्रंतता 4 जुलाई , 1776 ई . को मिली । अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा नैसर्गिक अधिकार ( Natural Rights ) के सिद्धान्तों पर आधारित थी ।
⦿ अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध 1783 ई . में पेरिस की संधि के तहत समाप्त हुआ । इस संधि के अनुसार ब्रिटेन ने उत्तरी अमेरिका के 13 अंग्रेजी उपनिवेशों की स्वतंत्रता स्वीकार कर ली ।
⦿ अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम में लफायते के नेतृत्व में फ्रांसीसी सेना ने इंग्लैंड के विरुद्ध भाग लिया था ।
⦿ सप्तवर्षीय युद्ध में इंग्लैंड की काफी आर्थिक क्षति हुई थी । इस क्षतिपूर्ति हेतु तत्कालीन प्रधानमंत्री ग्रेनविले ने 1765 ई . में स्टाम्प एक्ट पारित किया जिसके अनुसार सभी अदालती कागजों , अखबारों आदि पर 20 शिलिंग का स्टाम्प लगना अनिवार्य था । 1767 में ब्रिटिश संसद ने कागज , शीशा , चाय एवं रोगन जैसे उपभोक्ता वस्तुओं पर भी कर लगाया । उपनिवेशवासियों ने इन करों का व्यापक विरोध किया तथा सैमुअल एडम्स ने ' प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं ' का नारा दिया ।
नोट : सप्तवर्षीय युद्ध इंग्लैंड एवं फ्रांस में 1756 से 1763 ई . के बीच हुआ था ।
⦿ स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उपनिवेशवासियों ने स्वाधीनता के पुत्र एवं स्वाधीनता की पुत्रियाँ नामक संस्थाएँ बनाई जो ब्रिटिश सरकार की कार्रवाइयों का विरोध करती थी ।
⦿ 1776 में टॉमस पेन की लघु पत्रिका कॉमनसेंस प्रकाशित हुई । इसमें अत्यंत प्रभावशाली एवं उत्तेजक शैली में स्वतंत्रता की आवश्यकता पर बल दिया । टॉमस पेन ने राइट्स ऑफ मैन की भी रचना की ।
⦿ अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का नायक जॉर्ज वाशिंगटन थे , जो बाद में अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति बने ।
⦿ अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण ' बोस्टन की चाय पार्टी ' थी , जो 16 दिसम्बर , 1773 ई . को हुई थी । इसी घटना से अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम प्रारंभ हुआ । इस घटना का नायक सैमुयल एडम्स था ।
⦿ 5 सितम्बर , 1774 को 13 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों का फिलाडेल्फिया शहर में एक महादेशीय सम्मेलन आयोजित किया जिसमें ब्रिटिश कानूनों का विरोध तथा व्यापार के बहिष्कार का निर्णय हुआ ।
⦿ 18 अप्रैल , 1775 को ब्रिटिश सेना तथा उपनिवेशवासियों के बीच लेक्सिंग्टन में प्रथम संघर्ष हुआ ।
⦿ 4 जुलाई , 1776 ई . में फिलाडेल्फिया में दूसरा महादेशीय सम्मेलन हुआ , जिसमें टॉमस जैफर्सन द्वारा तैयार किया गया स्वतंत्रता का घोषणा पत्र जारी किया गया ।
⦿ प्रजातंत्र की स्थापना सर्वप्रथम अमेरिका में हुई । इसे ही आधुनिक गणतंत्र की जननी कहा जाता है । धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना भी सर्वप्रथम अमेरिका में हुई ।
⦿ संसार में सर्वप्रथम लिखित संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका में 1789 ई . में लागू हुआ , जिसमें महिलाओं को सम्पत्ति का अधिकार मिला तथा उत्तराधिकार कानून को न्यायसंगत बनाया गया ।
⦿ माँटेस्क्यू के शक्ति पृथक्करण सिद्धान्त को मान्यता मिली ।
⦿ 1781 ई . में उपनिवेशी सेना के सम्मुख आत्मसमर्पण करनेवाला ब्रिटेन का सेनापति लॉर्ड कार्नवालिस था ।
⦿ अमेरिका विश्व का पहला देश था , जिसने मनुष्यों की समानता तथा उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की ।
⦿ अमेरिका में दासों के आयात को 1808 ई . में अवैध घोषित किया गया ।
⦿ अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति 1860 ई . में हुए ।
⦿ अमेरिका में गृह युद्ध की शुरुआत 12 अप्रैल , 1861 ई . में दक्षिण एवं उत्तरी राज्यों के बीच हुई । दक्षिणी राज्य दासता के समर्थक एवं उत्तरी राज्य उसके विरोधी थे ।
⦿ अमेरिकी गृह युद्ध की शुरुआत दक्षिणी कैरोलिना राज्य से हई । इसी युद्ध के फलस्वरूप ही दास प्रथा का अंत हुआ ।
⦿ 1 जनवरी , 1863 ई . को अब्राहम लिंकन ने दास - प्रथा का उन्मूलन किया ।
⦿ " प्रजातंत्र जनता का , जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है '' - प्रजातंत्र की यह परिभाषा अब्राहम लिंकन ने ही दी है ।
⦿ अब्राहम लिंकन की हत्या जॉन विल्कीज ब्रुश नामक व्यक्ति ने 14 अप्रैल , 1865 ई . को कर दी ।
⦿ अमेरिकी गृह - युद्ध की समाप्ति 26 मई , 1865 ई . को हुई ।
⦿ अमेरिका फिलोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना बेंजामिन फ्रैंकलिन ने की थी ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी )
CLICK HERE
पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास
CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास
CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास
CLICK HERE
विश्व इतिहास
CLICK HERE
सामान्य ज्ञान
CLICK HERE
भारतीय संविधान
CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था
CLICK HERE
कंप्यूटर
CLICK HERE
खेल कूद
CLICK HERE
भूगोल
CLICK HERE
भारत का भूगोल
CLICK HERE
भौतिक विज्ञान
CLICK HERE
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप अमेरिका का स्वतंत्रता-संग्राम की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा America ka swatantrata sangram in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम America ka swatantrata sangram विषय के बारे में बात करेंगे । निचे American War of Independence की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ अमेरिका में ब्रिटिश औपनिवेशिक साम्राज्य की नींव जेम्स प्रथम के शासनकाल में डाली गयी । अमेरिकी स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान इंग्लैंड का शासक जॉर्ज तृतीय था ।
⦿ रेड इंडियन अमेरिका के मूल निवासी थे ।
⦿ अमेरिका को पूर्ण स्वत्रंतता 4 जुलाई , 1776 ई . को मिली । अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा नैसर्गिक अधिकार ( Natural Rights ) के सिद्धान्तों पर आधारित थी ।
⦿ अमेरिका का स्वतंत्रता युद्ध 1783 ई . में पेरिस की संधि के तहत समाप्त हुआ । इस संधि के अनुसार ब्रिटेन ने उत्तरी अमेरिका के 13 अंग्रेजी उपनिवेशों की स्वतंत्रता स्वीकार कर ली ।
⦿ अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम में लफायते के नेतृत्व में फ्रांसीसी सेना ने इंग्लैंड के विरुद्ध भाग लिया था ।
⦿ सप्तवर्षीय युद्ध में इंग्लैंड की काफी आर्थिक क्षति हुई थी । इस क्षतिपूर्ति हेतु तत्कालीन प्रधानमंत्री ग्रेनविले ने 1765 ई . में स्टाम्प एक्ट पारित किया जिसके अनुसार सभी अदालती कागजों , अखबारों आदि पर 20 शिलिंग का स्टाम्प लगना अनिवार्य था । 1767 में ब्रिटिश संसद ने कागज , शीशा , चाय एवं रोगन जैसे उपभोक्ता वस्तुओं पर भी कर लगाया । उपनिवेशवासियों ने इन करों का व्यापक विरोध किया तथा सैमुअल एडम्स ने ' प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं ' का नारा दिया ।
नोट : सप्तवर्षीय युद्ध इंग्लैंड एवं फ्रांस में 1756 से 1763 ई . के बीच हुआ था । |
⦿ स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उपनिवेशवासियों ने स्वाधीनता के पुत्र एवं स्वाधीनता की पुत्रियाँ नामक संस्थाएँ बनाई जो ब्रिटिश सरकार की कार्रवाइयों का विरोध करती थी ।
⦿ 1776 में टॉमस पेन की लघु पत्रिका कॉमनसेंस प्रकाशित हुई । इसमें अत्यंत प्रभावशाली एवं उत्तेजक शैली में स्वतंत्रता की आवश्यकता पर बल दिया । टॉमस पेन ने राइट्स ऑफ मैन की भी रचना की ।
⦿ अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का नायक जॉर्ज वाशिंगटन थे , जो बाद में अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति बने ।
⦿ अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का तात्कालिक कारण ' बोस्टन की चाय पार्टी ' थी , जो 16 दिसम्बर , 1773 ई . को हुई थी । इसी घटना से अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम प्रारंभ हुआ । इस घटना का नायक सैमुयल एडम्स था ।
⦿ 5 सितम्बर , 1774 को 13 उपनिवेशों के प्रतिनिधियों का फिलाडेल्फिया शहर में एक महादेशीय सम्मेलन आयोजित किया जिसमें ब्रिटिश कानूनों का विरोध तथा व्यापार के बहिष्कार का निर्णय हुआ ।
⦿ 18 अप्रैल , 1775 को ब्रिटिश सेना तथा उपनिवेशवासियों के बीच लेक्सिंग्टन में प्रथम संघर्ष हुआ ।
⦿ 4 जुलाई , 1776 ई . में फिलाडेल्फिया में दूसरा महादेशीय सम्मेलन हुआ , जिसमें टॉमस जैफर्सन द्वारा तैयार किया गया स्वतंत्रता का घोषणा पत्र जारी किया गया ।
⦿ प्रजातंत्र की स्थापना सर्वप्रथम अमेरिका में हुई । इसे ही आधुनिक गणतंत्र की जननी कहा जाता है । धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना भी सर्वप्रथम अमेरिका में हुई ।
⦿ संसार में सर्वप्रथम लिखित संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका में 1789 ई . में लागू हुआ , जिसमें महिलाओं को सम्पत्ति का अधिकार मिला तथा उत्तराधिकार कानून को न्यायसंगत बनाया गया ।
⦿ माँटेस्क्यू के शक्ति पृथक्करण सिद्धान्त को मान्यता मिली ।
⦿ 1781 ई . में उपनिवेशी सेना के सम्मुख आत्मसमर्पण करनेवाला ब्रिटेन का सेनापति लॉर्ड कार्नवालिस था ।
⦿ अमेरिका विश्व का पहला देश था , जिसने मनुष्यों की समानता तथा उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की ।
⦿ अमेरिका में दासों के आयात को 1808 ई . में अवैध घोषित किया गया ।
⦿ अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति 1860 ई . में हुए ।
⦿ अमेरिका में गृह युद्ध की शुरुआत 12 अप्रैल , 1861 ई . में दक्षिण एवं उत्तरी राज्यों के बीच हुई । दक्षिणी राज्य दासता के समर्थक एवं उत्तरी राज्य उसके विरोधी थे ।
⦿ अमेरिकी गृह युद्ध की शुरुआत दक्षिणी कैरोलिना राज्य से हई । इसी युद्ध के फलस्वरूप ही दास प्रथा का अंत हुआ ।
⦿ 1 जनवरी , 1863 ई . को अब्राहम लिंकन ने दास - प्रथा का उन्मूलन किया ।
⦿ " प्रजातंत्र जनता का , जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है '' - प्रजातंत्र की यह परिभाषा अब्राहम लिंकन ने ही दी है ।
⦿ अब्राहम लिंकन की हत्या जॉन विल्कीज ब्रुश नामक व्यक्ति ने 14 अप्रैल , 1865 ई . को कर दी ।
⦿ अमेरिकी गृह - युद्ध की समाप्ति 26 मई , 1865 ई . को हुई ।
⦿ अमेरिका फिलोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना बेंजामिन फ्रैंकलिन ने की थी ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
0 टिप्पणियाँ