प्रमुख खेल एवं उससे संबंधित जानकारी

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप प्रमुख खेल की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा vibhinn khelo ki jankari in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम कुछ मत्वपूर्ण खेल  के बारे में बात करेंगे । निचे Major sport की जानकारी निम्नवत है ।


Pramukh khel aur unki jankari,Major sports and their information,प्रमुख खेल एवं  उनकी जानकारी
Pramukh khel aur unki jankari

क्रिकेट

⦿ क्रिकेट खेल का जन्मदाता इंग्लैंड को माना जाता है । दुनिया का पहला क्रिकेट क्लब हैम्बल्डन में 1760 के दशक में बना और मेरिलिबॉन क्रिकेट क्लब ( MCC ) 1787 में । 

⦿ क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 1877 ई . ( 15-19 मार्च ) में ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में आयोजित किया गया । क्रिकेट का पहला एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच 1971 ई. में मेलबर्न में आयोजित किया गया था ।

⦿ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आई.सी.सी. है , जिसका मुख्यालय 1 अगस्त , 2005 से दुबई में है , पहले यह लॉर्ड्स में था ।

परिमाप

⦿ पिच की लम्बाई - 22 गज ( 20.11 मीटर ) , गेंद का भार - 155 से 163 ग्राम , बल्ले की लम्बाई - 96 . 52 सेमी ( 38 इंच ) अधिकतम , बल्ले की चौड़ाई - 10.8 सेमी ( 4.25 इंच ) अधिकतम , स्टंप की लम्बाई - लगभग 72 सेमी 

⦿ 27 नवम्बर , 2015 को आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड के बीच पहली बार दिन रात का टेस्ट मैच गुलाबी गेंद ( Pink ball ) से ऐडीलेड में खेला गया ।

⦿ क्रिकेट शब्दावली : चाइनामैन , बैट्समैन , बॉलर , विकेट कीपर , फील्डर , एल.बी.डब्ल्यू . , कैच , हिट विकेट , थ्रो , मेडन , छक्का , चौका , वाइड , स्विंग , स्ट्रोक , कवर , मिड ऑन , मिड विकेट , ऑवर द विकेट , राउण्ड द विकेट , लेग स्पिनर , ऑफ स्पिनर , ओवर थ्रो , गली , ओवर , स्लिप , कवर प्वाइन्ट , सिली प्वाइन्ट , लाँग ऑफ , लाँग ऑन , थर्ड मैन , शार्ट पिच , हुक , डेड बॉल , रन आउट , पॉपिंग क्रीज आदि ।

नोट : क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए सैलिक्स परप्युरिया ( Salix purpurea ) लकड़ी का प्रयोग किया जाता है । क्रिकेट का सबसे अच्छा बल्ला शरपत ( Willow ) पेड़ की लकड़ी से बनाया जाता है ।

20-20 विश्वकप क्रिकेट

वर्ष आयोजित देश विजेता उपविजेता
2007 दक्षिण अफ्रीका भारत पाकिस्तान
2009 इंग्लैंड पाकिस्तान श्रीलंका
2010 वेस्टइंडीज इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया
2012 श्रीलंका वेस्टइंडीज श्रीलंका
2014 बांग्लादेश श्रीलंका भारत
2016 भारत वेस्टइंडीज इंग्लैंड

विश्वकप क्रिकेट

वर्ष आयोजक देश विजेता उपविजेता
1975 इंग्लैंड वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया
1979 इंग्लैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड
1983 इंग्लैंड भारत वेस्टइंडीज
1987 भारत एवं पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1991 ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड पाकिस्तान इंग्लैंड
1996 भारत , श्रीलंका , पाकिस्तान श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया
1999 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान
2003 दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया भारत
2007 वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका
2011 भारत , श्रीलंका , बांग्लादेश भारत श्रीलंका
2015 ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
2019 इंग्लैंड --- ---
2023 भारत --- ---

हॉकी

⦿ हॉकी का पहला संगठित क्लब 1861 में स्थापित ' ब्लैकहीथ एबी एण्ड क्लब ' ( इंग्लैंड ) है । हॉकी की सर्वोच्च संस्था अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ( एफ. आई. एच. ) है , जिसकी स्थापना 7 जनवरी , 1924 ई . में की गयी थी । इसका मुख्यालय लूसाने स्वीट्जरलैंड में है । हॉकी का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 26 जून , 1895 को राइल में वेल्स एवं आयरलैंड के बीच खेला गया । ओलम्पिक में सर्वाधिक आठ बार हॉकी का खिताब भारत ने जीता है । हॉकी का पहला विश्वकप 1971 ई . में बार्सिलोना में आयोजित किया गया । अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच की अवधि 70 मिनट की होती है ।

परिमाप

⦿ मैदान की लम्बाई - 91.44 मीटर , मैदान की चौड़ाई - 50 से 55 मीटर , गेंद का वजन - 155 से 163 ग्राम

⦿ खेल शब्दावली : स्टिक , पेनाल्टी स्ट्रोक , स्कूप , साइड लाइन , रेफरी , ट्राई ब्रेकर , पेनाल्टी , अंडरकटिंग , वुली , सेंटर फॉरवर्ड , रालऑन , पुश इन , शूटिंग , हाफ वाली , फुल बैक आदि ।

नोट : सिलारू ( हिमाचल प्रदेश ) में भारत का सबसे ऊँचा हॉकी का स्ट्रोटर्फ मैदान बनाया गया है ।

विश्व कप हाँकी : पुरुष

वर्ष स्थान विजेता उपविजेता
1971 बार्सिलोना पाकिस्तान स्पेन
1972 एमस्टर्डम हॉलैण्ड भारत
1975 कुआलालम्पुर भारत पाकिस्तान
1978 ब्यूनस आयर्स पाकिस्तान हॉलैंड
1982 मुम्बई पाकिस्तान प . जर्मनी
1986 लंदन आस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1990 लाहौर हॉलैंड पाकिस्तान
1994 सिडनी पाकिस्तान हॉलैंड
1998 यूटरेक्ट हॉलैंड स्पेन
2002 कुआलालम्पुर जर्मनी आस्ट्रेलिया
1006 जर्मनी जर्मनी आस्ट्रेलिया
2010 नई दिल्ली आस्ट्रेलिया जर्मनी
2014 हॉलैंड ( नीदरलैंड ) आस्ट्रेलिया हॉलैंड
2018 भारत बेल्जियम हॉलैंड
2022 फिनलैंड --- ---

विश्व कप हाँकी : पुरुष ( भारत की स्थिति )

वर्ष भारत की स्थिति
1971 तीसरा
1972 दूसरा
1975 प्रथम
1978 छठा
1982 पाँचवाँ
1986 बारहवाँ
1990 दसवाँ
1994 पाँचवाँ
1998 नौवाँ
2002 दसवाँ
1006 ग्यारहवाँ
2010 आठवाँ
2014 नौवाँ
2018 छठा
2022 ---

पुरुष विश्व कप हॉकी 2018 : कुछ विशेष तथ्य

⦿ अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ( FIH ) द्वारा 14वें पुरुष हॉकी विश्वकप का आयोजन 28 नवम्बर से 16 दिसम्बर , 2018 तक भारत के ओडिशा राज्य के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित किया गया ।

⦿ 14वें पुरुष हॉकी विश्वकप का शुभंकर ' ओली ' ( ओविले रिडले प्रजाति का कछुआ ) था ।

⦿ इस आयोजन में कुल 16 टीमें शामिल थी जिन्हें चार पूलों में विभाजित किया गया था ।

⦿ बेल्जियम , हॉलैंड ( नीदरलैंड ) एवं आस्ट्रेलिया क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे ।

⦿ बेस्ट सेलिब्रेशन अवॉर्ड : मनप्रीत सिंह ( भारत ) 

⦿ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : आर्थर वन डोरेन ( बेल्जियम ) 

⦿ बेस्ट गोलकीपर : पिरामिन बलाक ( नीदरलैंड ) 

14वाँ महिला हॉकी विश्व कप 2018 : कुछ विशेष तथ्य

⦿ मेजबान देश : इंग्लैंड 

⦿ आयोजन स्थल : ली वैली हॉकी एण्ड टेनिस सेंटर ( लंदन ) 

⦿ आयोजन तिथि : 21 जुलाई से 5 अगस्त 2018 

⦿ टीमों की संख्या : (16) 

⦿ परिणाम : फाइनल में नीदरलैंड ( हॉलैंड ) ने आयरलैंड को 6 - 0 से पराजित कर यह खिताब जीता ।

⦿ प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट : लिडविज वेल्टेन ( नीदरलैंड ) 

⦿ गोलकीपर ऑफ टूर्नामेंट : ऐइशा मकफेरान ( आयरलैंड ) 

⦿ सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी किट्टी वन मेल ( नीदरलैंड ) 

फुटबॉल

⦿ फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में हुआ । 1857 ई . में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबॉल क्लब ' शेफील्ड फुटबॉल क्लब ' का गठन हुआ । भारत में फुटबॉल अंग्रेजों के द्वारा लाया गया और भारत का पहला फुटबॉल क्लब ' डलहौजी क्लब ' था । फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन ( फ्रांसीसी नाम ) , जिसे आमतौर पर फीफा के नाम से जाना जाता है , फुटबॉल का अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है । इसकी स्थापना 21 मई , 1904 को पेरिस ( फ्रांस ) में की गई थी । वर्तमान में इसका मुख्यालय ज़्यूरिख ( स्विट्जरलैंड ) में है । फीफा द्वारा आयोजित विश्वकप फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है , पहला विश्वकप 1930 ई . में उरुग्वे में आयोजित किया गया था । इसे प्रति चार वर्ष बाद आयोजित किया जाता है ।

परिमाप

⦿ मैदान की लम्बाई : 91 से 120 मीटर , मैदान की चौड़ाई : 45 से 91 मीटर , गेंद का वजन : 396 से 453 ग्राम 

⦿ खेल शब्दाबली : फुल बैक , हाफ बैक , स्ट्राइकर , सेन्टर , पेनाल्टी किक , फ्री किक , रैफ्री , टाई ब्रेकर , हैट ट्रिक , हैंडबॉल , स्वीपर , बैक , थ्रो इन , हैंडबॉल फाउल्ट आदि ।

विश्व कप फुटबाल

वर्ष देश विजेता उपविजेता
1930 उरुग्वे उरुग्वे अर्जेंटीना
1934 इटली इटली चेकोस्लोवाकिया
1938 फ्रांस इटली चेकोस्लोवाकिया
1950 उरुग्वे ब्राजील ब्राजील
1954 स्विट्जरलैंड पश्चिमी जर्मनी हंगरी
1958 स्वीडेन ब्राजील स्वीडेन
1962 चिली ब्राजील चेकोस्लोवाकिया
1966 इंग्लैंड इंग्लैंड पश्चिमी जर्मनी
1970 मैक्सिको ब्राजील इटली
1974 पश्चिमी जर्मनी पश्चिमी जर्मनी हॉलैण्ड
1978 अर्जेंटीना अर्जेंटीना हॉलैण्ड
1982 स्पेन इटली पश्चिमी जर्मनी
1986 मैक्सिको अर्जेंटीना पश्चिमी जर्मनी
1990 इटली पश्चिमी जर्मनी अर्जेंटीना
1994 यू . एस . ए . ब्राजील इटली
1998 फ्रांस फ्रांस ब्राजील
2002 जापान और द . कोरिया ब्राजील जर्मनी
2006 जर्मनी इटली फ्रांस
2010 दक्षिणी अफ्रीका स्पेन हॉलैंड
2014 ब्राजील जर्मनी अर्जेंटीना
2018 रूस फ्रांस क्रोएशिया
2022 कतर --- ---
2024 अमेरिका,कनाडा ,मैक्सिको --- ---

नोट : 1942 एवं 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण फुटबॉल का विश्व कप नहीं हुआ ।

2018 फीफा विश्वकप में मिले अवार्ड

⦿ गोल्डेन बॉल : ल्युका मॉड्रिच ( क्रोएशिया ) 

⦿ गोल्डेन बुट : हैरीकेन ( इंग्लैंड ) 

⦿ गोल्डेन ग्लब : थिबाउट कोर्टोलियस ( बेल्जियम ) 

⦿ सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी : किलियन एमबापे ( फ्रांस ) 

⦿ मैन ऑफ द मैच ( फाइनल ) : एंटोनी ग्रीजमैन ( फ्रांस ) 

वॉलीबॉल

⦿ वॉलीबॉल का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ । इस खेल को एक अमेरिकी विलियम जी . मॉर्गन ने 1895 ई . में शुरू किया । इंटरनेशनल वॉलीबॉल फेडरेशन ( FIVB ) का गठन 1947 ई . में पेरिस में हुआ था जिसे 1984 ई . में स्विट्जरलैंड के लुसाने में ले जाया गया । वॉलीबॉल का प्रथम विश्व चैम्पियनशिप ( पुरुष ) 1949 ई . में आयोजित हुआ था और विश्व चैम्पियनशिप ( महिला + पुरुष ) के लिए 1952 से शुरू हुआ । 1964 ई . में वॉलीबॉल ओलम्पिक में शामिल किया गया ( टोकियो ओलम्पिक में ) । वॉलीबॉल विश्व कप का आयोजन FIVB के द्वारा 1965 से शुरू किया गया जिसकी मेजबानी पोलैंड ने किया था । 1977 से विश्व कप वॉलीबॉल ( पुरुष एवं महिला ) का आयोजन जापान कर रहा है ।

परिमाप

⦿ कोर्ट की लम्बाई : 18 मीटर , कोर्ट की चौड़ाई : 9 मीटर , गेंद का वजन : 250 से 270 ग्राम ।

⦿ खेल शब्दावली : ब्लाकिंग , रोटेशन , नेट फाल्ट , वालीपास , फोर आर्म पास , सर्विस , हुक , सर्व , सेट अप , रैफ्री , स्पाइक ( स्मैश ) , एरियल , स्विच , डिगपास , बूस्टर , लव , फ्लोटर आदि ।

टेबल टेनिस

⦿ इस खेल का जन्मदाता इंग्लैंड है । ' इंटरनेशनल टेबल टेनिस एसोसिएशन ' की स्थापना 1926 ई . में की गयी थी । टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप का मैच पहली बार 1927 में हुआ । टेबल टेनिस का विश्व चैम्पियनशिप दो वर्ष के अन्तराल पर आयोजित की जाती है ।

परिमाप

⦿ टेबल की लम्बाई : 2.74 मीटर ( 9 फीट ) , टेबल की चौड़ाई : 1.52 मीटर ( 5 फीट ) , टेबल की ऊँचाई : 76 सेमी , गेंद का वजन : 2.4 से 2.53 ग्राम , गेंद का रंग : सफेद अथवा पीला ।

⦿ प्रमुख खेल शब्दावली : सर्विस , पेनहोल्डर ग्रिप , बैक स्पिन , सेंटर लाइन , हाफ कोर्ट , साइड स्पिन , स्विंग , पुश स्ट्रोक , रैली , लेट , रिवर्स , टॉप स्पिन , फायल , चाइनीज ग्रिप आदि ।

बास्केटबॉल

⦿ इस खेल का आविष्कार जेम्स स्मिथ ने सन् 1891 में अमेरिका में किया । इसके अन्तर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना सन् 1932 में फेडरेशन इंटरनेशनल डे बास्केटबॉल एशोसिएशन ( FIBA ) के नाम से हुई । भारत में प्रथम बास्केटबॉल खेल सन् 1930 में खेला गया । इसका पहला विश्व चैम्पियन मैच 1950 ई . में आयोजित हुआ ।

परिमाप

⦿ कोर्ट की लम्बाई : 28 मीटर , कोर्ट की चौड़ाई : 15 मीटर , बास्केट की ऊचाई  : जमीन से 3.05 मीटर , बास्केट बॉल का वजन : 600 से 650 ग्राम ।

⦿ खेल-शब्दावली : रिंग गार्ड , प्वाइंट , डेड बॉल , बास्केट हैंगिंग , लीड पास , गोल , सेन्टर लाइन , फ्री थ्रो लाइन , बैक बोर्ड , फ्रंट कोर्ट , टिप ऑफ , पिक , पिनोट , की होल आदि ।

बैडमिंटन

⦿ आधुनिक बैडमिंटन का विकास संभवतः इंग्लैंड में हुआ था । इसका सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल बैडमिंटन फेडरेशन की स्थापना 1934 में की गयी थी । विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरुआत 1977 ई . में हुई थी ।

परिमाप

⦿ कोर्ट की लम्बाई : 44 फीट , कोर्ट की चौड़ाई : 20 फीट , नेट की ऊँचाई : 5 फीट , कॉर्क का वजन : 4 . 74 से 5.51 ग्राम , रैकेट का वजन : 85 से 140 ग्राम के बीच 

⦿ खेल-शब्दावली : कोर्ट , लाँग सर्विस , नेट फॉल्ट , डबल फॉल्ट , सर्विस ब्रेक , मैच प्वाइन्ट , सेट प्वाइन्ट , हाई सर्विस , क्रॉस शॉट , सर्विस चेंज , ड्यूश , एडवांस , ड्रॉप , ड्राइव , लॉब , स्मैश , लव , लेट , लव ऑल आदि ।

लॉन टेनिस

⦿ आधुनिक संदर्भ में इस खेल का विकास इंग्लैंड में हुआ । टेनिस की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ( I.T. F. ) की स्थापना 1913 ई . में पेरिस में की गई ।

⦿ आस्ट्रेलियन ओपेन , बिम्बलडन , फ्रेंच ओपेन एवं यूएस ओपेन चैम्पियनशिप ग्रैंड स्लेम चैम्पियनशीप में शामिल है ।

⦿ आस्टेलियन ओपेन : ( जनवरी ) मेलबोर्न में , 1905 से 

⦿ फ्रेंच ओपेन : ( मई - जून ) रोलॉड गारो ( पेरिस ) में , 1891 से 

⦿ बिम्बलडन : ( जून - जुलाई ) लंदन में , 1877 से 

⦿ यू . स ओपेन : ( अगस्त - सितम्बर ) न्यूयॉर्क में , 1881 से 

परिमाप

⦿ मैदान की लम्बाई : 78 फीट ( एकल ) , मैदान की चौड़ाई : 27 फीट ( एकल ) एवं  36 फीट ( युगल ) , नेट की ऊँचाई : 3 फीट , गेंद का वजन : 56.7 से 58.5 ग्राम , रैकेट की अधिकतम लम्बाई : 32 इंच , गेंद का रंग सफेद अथवा पीला ।

⦿ खेल-शब्दावली : बैक हैंड ड्राइव , वाली , हाफ वाली , लेट , फॉल्ट , स्मैश , ड्यूश , सर्विस , ग्रैंड स्लैम , ट्राईब्रेकर , लव , चेंज , सेट , इन , आउट 

पोलो

⦿ आमतौर से यह माना जाता है कि पोलो का जन्म फारस में हुआ था । फारस में 525 ई . पू . में ' पुलु ' के नाम से यह खेल खेला जाता था । कुछ लोगों का मानना है कि पोलो का जन्म भारत के मणिपुर में हुआ । आधुनिक काल में सबसे पहले पोलो का गठन 1859 में असम के कछार में हुआ । भारत से यह खेल 10वीं हुसार रेजिमेंट द्वारा 1869 ई . में इंग्लैंड ले जाया गया ।

परिमाप

⦿ खेल के मैदान की लम्बाई : 300 गज , खेल के मैदान की चौड़ाई : 150 गज , गोलों के बीच का फासला : 250 गज , गोल पोस्ट के बीच की चौड़ाई : 8 गज 

⦿ प्रमुख खेल - शब्दावली : बंकर , चकर , मैलेट , बंडर , चुक्का , एरिस-रेल , एंगल शॉट आदि ।

एथलेटिक्स

⦿ पहला ओलंपिक जो ई. पू . 8वीं सदी में हुआ था उसमें यह एक मात्र खेल था ।

⦿ ई.पू . 8वीं शताब्दी में होमर द्वारा लिखित इलियड में पैदल दौड़ का वर्णन मिलता है ।

⦿ एथलेटिक्स इंग्लैंड में ईसा बाद 12वीं सदी में प्रारंभ हुई ।

⦿ अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमैच्योर फेडरेशन ( IAAF ) की स्थापना 16 देशों ने मिलकर 1912 ई . में बनाया था । यह संघ प्रति चार वर्ष पर विश्व चैम्पियनशिप कराती है । IAAF का मुख्यालय मोनैको में है ।

⦿ डेकाथलोन : यह पुरुषों की प्रतियोगिता है , जिसमें दस खेल 100 मीटर , 400 मीटर , 1500 मीटर की दौड़ , ऊँची कूद , लम्बी कूद , शॉट पुट , 110 मीटर बाधा दौड़ , डिस्क थ्रो , पोल वोल्ट , जेवलिन थ्रो सम्मिलित है जो दो दिनों तक चलता है ।

⦿ हेप्टाथलोन : यह महिलाओं की प्रतियोगिता है , जिसमें सात खेल . 100 मीटर की बाधा दौड़ , ऊँची कूद , शॉट पुट , 200 मीटर दौड , लम्बी कूद , 800 मीटर दौड़ , एवं जेवलिन थ्रो सम्मिलित है ।

⦿ पेंटाथलोन : पाँच खेलों की एक दिवसीय प्रतियोगिता है , जिसमें ऊँची कूद , जैवलिन थ्रो , 200 मीटर दौड़ , डिस्कस थ्रो , 1500 मीटर दौड़ इसी क्रम में आयोजित किये जाते हैं ।

⦿ स्टीपलचेस : यह दौड़ सामान्यतः 3000 मीटर दूरी की होती है जिसमें बाधाएं हर्डलस एवं पानी के रूप में होती है । इसे पैदल चाल के नाम से भी जाना जाता है ।

⦿ शॉट पुट : इस खेल में एथलीट धातु की गेंद को हवा में फेंकते हैं ।

⦿ पोल वाल्ट : इस खेल में एथलीट पतले डंडे के सहारे छलांग लगाता है तथा जमीन पर रखे एक गद्दे पर गिरता है ।

⦿ डिस्कस थ्रो : इसमें तश्तरी के आकार का डिस्कस होता है जिसे एथलीट एक हाथ से डेढ़ चक्कर घूमने के बाद फेंकता है ।

कुश्ती

⦿ ई . पू . 708 में यूनानियों ने अपने ओलंपिक में कुश्ती को शामिल कर लिया था । कुल मिलाकर कुश्ती के 50 प्रकार हैं । ओलंपिक में ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती आर्मेचर होती है । इस खेल की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल डी ला लुटे ( FILA ) है ।

परिमाप

⦿ अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 9 मीटर व्यास का एक गोलाकार प्रतियोगिता क्षेत्र तथा एक मीटर व्यास का एक केन्द्रीय वृत्त । गद्दे पर आयोजित मुकाबले में 1 : 1 मीटर व्यास का ऊँचा गद्दा ।

⦿ प्रमुख खेल - शब्दावली : हीव , हाफ नेल्सन , क्रैडल , डबल नेल्सन , टाइमकीपर , डागफल , मैट , ब्रिज , कॉशन , एक्टिव , अटैक , रीबाउट , होल्ड , हेड लॉक आदि ।

शतरंज

⦿ सामान्यतः ऐसा माना जाता है कि भारत में यह खेल ईसा बाद 7वीं सदी में शुरू हुआ ।

⦿ द फेडरेशन इंटरनेशनल डे एचेस ( FIDE ) इस खेल को नियंत्रित करती है तथा हर दो साल में एक बार विश्व चैम्पयनशिप तय करने के लिए प्रतियोगिता कराती है ।

⦿ खेल के सामान : इसके बोर्ड को चेकर बोर्ड कहते हैं जिसमें 64 वर्ग बने होते हैं , जिनमें 8 ऊर्ध्वाधर तथा 8 क्षैतिज पंक्तियाँ बनी होती हैं । इसके वर्ग दो विपरीत रंगों से रंगे होते हैं । हर खिलाड़ी के पास अलग - अलग रंग के 16 चेसमेन होते हैं ।

⦿ प्रमुख खेल शब्दावली : बिशप , गैम्बिट , चेकमेट , स्टेलमेट , पॉन , ग्रैंडमास्टर , फिडे , नाइट , एलो रेटिंग , रैंक , कैशल , पीसेज , चेक आदि ।

गोल्फ

⦿ आधुनिक गोल्फ का खेल सर्वप्रथम स्कॉटलैंड में शुरू हुआ ।

⦿ आधुनिक गोल्फ में पुरुषों के ग्रैंड स्लैम में चार टूर्नामेंट होते हैं । मास्टर ओपन , यूनाइटेड स्टेट्स ओपन , ब्रिटिश ओपन और प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन ऑफ अमेरिका ( पी.जी.ए. ) चैम्पयनशिप ।

⦿ टी : वह समतल भूमि जहाँ से पहला शॉट लगाया जाता है ।

⦿ परिमाप : गोल्फ कोर्स 125 से 175 एकड़ तक होता है । बॉल का वजन 45.9 ग्राम और परिधि 4.27 सेमी होता है । छिद्र का व्यास - 4 इंच ।

⦿ खेल-शब्दावली : बोगी , फोरसम , स्टाइमी टी , पुट हॉल , निवालिक , कैडी , लिम्स , आयरन , पुटिंग , दि ग्रीन , बंकर , कोर्स , लाई , पोस्ट आदि ।

वाटर पोलो

⦿ यह खेल सन 1860 ई . में इंग्लैंड में शुरू हुआ ।

⦿ इस खेल को शुरू करने का श्रेय मुख्यतः ग्लासगो के विलियम विल्सन को जाता है ।

⦿ पहली आधिकारिक प्रतियोगिता सन् 1874 में लंदन में हुई जबकि पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 1890 में इंग्लैंड व स्कॉटलैंड के बीच हुआ था ।

⦿ अन्तर्राष्ट्रीय वाटर पोलो बोर्ड का गठन 1950 ई . में खेल के नियम बनाने के लिए हुआ ।

परिमाप

⦿ इनके लिए 20 से 30 मीटर लम्बा एवं 8 से 20 मीटर चौड़ा पानी का क्षेत्र चाहिए । गेंद का वजन 400 से 450 ग्राम तक होना चाहिए । गोल पोस्ट सामान्यत : 3 मीटर चौड़ा तथा पानी की सतह से 0.9 मीटर ऊँचा होना चाहिए ।

⦿ खेल-शब्दावली : 2 मीटर लाइन , 4 मीटर लाइन , गोल लाइन , कैपस , पर्सनल , फॉल्ट , बॉल अंडर इसरलेसिंग आदि ।

बेसबॉल

⦿ यह खेल 19वीं सदी के मध्य में अमेरिका में विकसित हुआ ।

⦿ ऐसा माना जाता है कि इसकी खोज अबनेर डबलडे ने सन 1839 ई . में की । इस खेल के नियमों को एलेक्जेंडर कार्टराइट ने लिखा ।

⦿ वह खिलाड़ी जो बॉल को बैटर के लिए फेंकता है , पिचर कहलाता है ।

परिमाप

⦿ बैट गोलीय होता है , जिसकी लम्बाई 42 इंच तथा व्यास 2.75 इंच ( मोटे भाग की ओर ) होता है । प्रत्येक बेस की दूरी-90 फीट , बेस की दूरी कर्ण सहित-127 फीट ।

⦿ खेल-शब्दावली : होम , डायमंड , पिचर , होम रन , बेसमैन , आइट , स्ट्राइक एण्ट रबर ।

बिलियर्ड्स

⦿ वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्ड्स तथा स्नूकर एसोसिएशन इस खेल को नियंत्रित करती है ।

परिमाप

⦿ इस खेल का टेबल सामान्यतः 3.7 मीटर लम्बा तथा 1.85 मीटर चौड़ा होता है तथा 3 फीट ऊँचा होता है । इसकी गेंद हाथी के दाँत की या टिकाऊ प्लास्टिक की बनी होती है , जिसका वजन 150 से 210 ग्राम होता है । क्यू मजबूत लकड़ी का बना होता है , जिसकी लम्बाई 90 से 145 सेमी . के बीच होता है ।

⦿ प्रमुख खेल - शब्दावली : क्यू , जिगर , ब्रेक पॉट , इनलक , इनऑफ , कैनसा , बोल्टिंग , हैजर्ड ।

राइफल शूटिंग

⦿ खेल शब्दावली : टारगेट , बुल्सआई , मजलफलग , स्कीट शूटिंग , ट्रेंच शूटिंग आदि ।

खो-खो

⦿ यह भारत में लोकप्रिय प्रमुख खेल है 

परिमाण

⦿ खो-खो का मैदान 27 मीटर लम्बा और 15 मीटर चौड़ा होता है , जबकि इस मैदान की कुल लंबाई 29 मीटर एवं चौड़ाई 16 मीटर होती है । इसमें 8 क्रॉस लाइन ( 16 m length x 30 cm breadth ) होते हैं 

⦿ खेल-शब्दावली : चेंज , एक्टिव , चेजर , रनर्स फ्रीजो पोन , कॉसलेन आदि ।

तैराकी

⦿ द फेडरेशन इंटरनेशनल डी नेशन एमैच्योर ( FINA ) तैराकी एवं अन्य सभी गैर-पेशेवर जल-क्रीड़ाओं को संचालित करती है ।

परिमाप

⦿ लम्बी दूरी की तैराकी के लिए 50 मीटर लम्बा जलाशय जिसमें 6 , 8 या 10 लेन होनी चाहिए । छोटी - दूरी की तैराकी के लिए 25 मीटर लम्बा जलाशय जिसमें 4 , 5 या 8 लेन होनी चाहिए । जलाशय में पानी की गहराई 9 मीटर होनी चाहिए । इसका तापमान 26°C के आस-पास होना चाहिए ।

⦿ खेल शब्दावली : फ्रंट क्रॉल , ब्रेस्ट स्ट्रोक , स्प्रिंगबोर्ड , ट्विस्ट , बटरफ्लाई , जेन , स्ट्रोक , बैक स्ट्रोक आदि ।

मुक्केबाजी

⦿ रिंग की लम्बाई चौड़ाई : कम-से-कम 4.9 x 4.9m² तथा अधिक से - अधिक 6 . 10 x 6 . 10m²  

⦿ प्रमुख खेल शब्दावली : पंच , अपरकट , राउण्ड , जैब , हुक , नॉक डाउन , नॉक आउट , हिटिंग विल्लो , रिंग , ब्रेक , बेल , बेल्ट , ब्लो , बाउंस आदि ।

⦿ ओलम्पिक खेल के मुक्केबाजी स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं तकनीक के लिए बेल बार्कर कप प्रदान किया जाता है ।

मैराथन दौड़

⦿ मैराथन दौड़ की दूरी : 26 मील 385 गज या 42.195 किमी . 

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।