प्रागेतिहासिक काल

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप प्रागेतिहासिक काल की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Pragaitihasik kal in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Pragaitihasik kal  विषय के बारे में बात करेंगे । निचे Prehistoric age की जानकारी निम्नवत है ।

Pragaitihasik kal,Prehistoric age,प्रागेतिहासिक काल
Prehistoric age

⦿ जिस काल में मनुष्य ने घटनाओं का कोई लिखित विवरण उद्धृत नहीं किया , उसे ' प्रागैतिहासिक काल ' कहते हैं । मानव विकास के उस काल को इतिहास कहा जाता है , जिसका विवरण लिखित रूप में उपलब्ध है ।

⦿  ' आद्य ऐतिहासिक काल ' उस काल को कहते हैं , जिस काल में लेखन - कला के प्रचलन के बाद उपलब्ध लेख  पढ़े नहीं जा सके हैं ।

⦿  ' ज्ञानी मानव ' ( होमोसैपियंस ) का प्रवेश इस धरती पर आज से लगभग तीस या चालीस हजार वर्ष पूर्व हुआ ।

⦿  ' पूर्व - पाषाण युग ' या पूरा - पाषाणकाल के मानव की जीविका का मुख्य आधार शिकार था — शिकार पूरा - पाषाणकाल में आदि मानव के मनोरंजन के भी साधन थे ।

⦿ आग का आविष्कार पूरा -पाषाणकाल में एवं पहिये का नव - पाषाणकाल में हुआ । मनुष्य में स्थायी निवास की प्रवृत्ति नव - पाषाणकाल में हुई तथा उसने सबसे पहले कुत्ता को पालतू बनाया ।

⦿  मनुष्य ने सर्वप्रथम ताँबा धातु का प्रयोग किया तथा उसके द्वारा बनाया जानेवाला प्रथम औजार कुल्हाड़ी ( प्राप्ति स्थल अतिरम्पक्कम ) था ।

⦿  कृषि का आविष्कार नव - पाषाणकाल में हुआ । प्रागैतिहासिक अन्न उत्पादक स्थल मेहरगढ़ पश्चिमी बलूचिस्तान में अवस्थित है । कृषि के लिए अपनाई गई सबसे प्राचीन फसल गेहूँ ( पहली फसल )  एवं जौ थी लेकिन मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज चावल था ।

⦿  कृषि का प्रथम उदाहरण मेहरगढ़ से प्राप्त हआ है । कोल्डिहवा का संबंध चावल के प्राचीनतम साक्ष्य से है 

⦿ पल्लावरम् नामक स्थान पर प्रथम भारतीय पुरापाषण कलाकृति की खोज हुई थी । 

⦿  भारत में पूर्व प्रस्तर युग के अधिकांश औजार स्फटिक ( पत्थर ) के बने थे । 

⦿  रॉबर्ट ब्रुस फुट पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 1863 ई . में भारत में पुरापाषाणकालीन औजारों की खोज की । 

⦿  भारत का सबसे प्राचीन नगर मोहनजोदड़ो था , सिंधी भाषा में जिसका अर्थ है मृतकों का टीला । 

⦿  असम का श्वेतभ्रू गिबन भारत में पाया जाने वाला एक मात्र मानवाभ कपि है ।

⦿ इनामगाँव ताम्रपाषाण युग की एक बड़ी बस्ती थी । इसका संबंध जोर्वे संस्कृति से है ।

⦿  भारत में शिवालक की पहाड़ी से जीवाश्म का प्रमाण मिला है । 

⦿  प्रागैतिहासिक काल में भीमवेटका गुफाओं के शैलचित्र के लिए प्रसिद्ध है ।

⦿  भारत में मनुष्य संबंधी सबसे पहला प्रमाण नर्मदा घाटी में मिला है ।

संस्कृति बर्तन
मालवा काला तथा लाल
बुर्जहोम धूसर
जोखे लाल
द . नवपाषाण चमकीला धूसर
पूर्वी नवपाषाण भूरा लाल

नोट : भारतीय नागरिक सेवा के अधिकारी रिजले प्रथम व्यक्ति थे । जिन्होने प्रथम बार वैज्ञानिक आधार पर भारत की जनसंख्या का प्रजातीय विभेदीकरण किया ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।