खेलों से संबंधित पुरस्कार

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप खेलों से संबंधित पुरस्कार जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vibhinn khelo se sambandhit purashkar in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम khel purashkaro के बारे में बात करेंगे । निचे Sports related awards की जानकारी निम्नवत है ।


Khelo se sambandhit purashkar,Sports related awards,खेलों से संबंधित पुरस्कार
Sports awards

⦿ राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार : इसे 1991-92 में आरम्भ किया गया । यह पुरस्कार भारत में खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार हैं । इस पुरस्कार में एक पदक , एक प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपये दिये जाते हैं । राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार एवं ध्यानचंद पुरस्कार विजेता राजधानी या शताब्दी गाड़ियों में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोचों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं ।

⦿ मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी : यह ट्रॉफी 1956-57 में शुरू की गयी । यह चल वैजती ( रॉलिंग ट्रॉफी ) है और यह अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट्स में सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को प्रदान की जाती है । इसे फिर से हासिल करने वाले विश्वविद्यालय को ट्रॉफी की प्रतिकृति भी दी जाती है । इसके अलावा विश्वविद्यालय को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है । प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय को 5 लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 3 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिये जाते हैं ।

क्रीड़ाओं और खेलों में जीवन भर की उपलब्धियों के लिए

⦿ ध्यानचंद पुरस्कार : इसे वर्ष 2002 में गठित किया गया , इसमें नकद परस्कार 5 लाख रुपये हैं । पुरस्कार उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने लिए प्रदान किये जाते हैं , जिन्होंने अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और सक्रिय खेल जीवन से संन्यास लेने के बावजूद भी खेल की उन्नति के लिए योगदान करते रहते हैं । प्रत्येक वर्ष ज्यादा-से-ज्यादा तीन खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है ।

⦿ अर्जुन पुरस्कार : इसे 1961 में आरंभ किया गया और इसमें 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है । खिलाड़ी को न केवल उत्कृष्टता के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पिछले तीन वर्षों में और उस वर्ष में जिसमें पुरस्कार की सिफारिश की गई है , लगातार अच्छा प्रदर्शन किया होना चाहिए , बल्कि नेतृत्व , खेल-भावना और अनुशासन का भाव दर्शाया होना चाहिए । 2001 से यह पुरस्कार केवल उन विभागों में दिया जायेगा , जो निम्नलिखित श्रेणियों में आते हैं । 1 . ओलंपिक खेल / एशियाई खेल / राष्ट्रमंडल खेल / विश्व कप / विश्व चैम्पियन विभाग और 2 . स्वदेशी खेल 3 . शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों के लिए खेल । प्रत्येक वर्ष अधिकतम 15 अर्जुन पुरस्कार दिये जाते हैं ।

⦿ द्रोणाचार्य पुरस्कार : इसे 1985 में आरंभ किया गया । इसमें उन विख्यात कोचों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने खिलाड़ियों और टीमों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने में समर्थ बनाया है । इसमें 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा प्रदान की जाती है । एक वर्ष में पाँच से अधिक पुरस्कार नहीं दिये जा सकते है ।

⦿ प्रतियोगिता में कम-से-कम 180 दिन पहले से पदक विजेताओं को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षकों को भी नकद पुरस्कार दिए जाते हैं । प्रशिक्षित खिलाड़ी को जितनी पुरस्कार राशि दी जाती है , उसके प्रशिक्षक को उसकी 50 फीसदी राशि पुरस्कार में दी जाती है । यदि एक से अधिक प्रशिक्षक हों तो पुरस्कार राशि को समान रूप से बांटा जाता है ।

शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पेंशन की योजना

⦿ यह योजना 1994 में शुरू की गई थी । इस योजना के अनुसार , वे खिलाड़ी , जो भारतीय नागरिक हैं और जिन्होंने ओलंपिक खेलों , विश्व कप / विश्व चैंपियनशिप , एशियाई खेलों , राष्ट्रमंडल और पैरा - ओलंपिक खेलों और पैरा-एशियाई खेलों में स्वर्ण , रजत और कांस्य पदक जीते हैं , जिनकी आयु 30 वर्ष की हो चुकी है और सक्रिय खेल करियर से रिटायर हो चुके हैं , वे जीवनभर के लिए पेंशन पाने योग्य हैं । अप्रैल 2018 से पेंशन की दरें दोगुनी हो गई हैं । पेंशन की बढ़ी हुई दरें निम्नानुसार है :

शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी पेंशन दर ( रूपये प्रति माह )
ओलंपिक खेलों / पैरा ओलंपिक खेलों के पदक विजेता 20,000
ओलंपिक में विश्व कप / ओलंपिक और एशियाई खेलों के विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता 16,000
ओलंपिक और एशियाई खेलों में विश्व कप के रजत और कांस्य पदक विजेता 14,000
एशियाई / राष्ट्रमंडल खेलों / पैरा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता 14,000
एशियाई / राष्ट्रमंडल खेलों / पैरा एशियाई खेलों के रजत और कांस्य पदक विजेता 12,000

⦿ चार साल में एक बार आयोजित होने वाले विश्व कप / विश्व चैंपियनशिप को ही माना जाएगा ।

⦿ यह पेंशन 30 वर्ष की आयु होने पर जीवन भर के लिए दी जाती है । इस योजना का संचालन जीवन बीमा निगम के जरिये किया जाता है 

अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओ में विजेताओं और उनके प्रशिक्षकों को विशेष पुरष्कार

( क ) श्रेणी : ओपन श्रेणी खेल
खेल प्रतियोगिता के नाम स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
ओलम्पिक खेल ग्रीष्म एवं शीतकालीन 75 लाख 50 लाख 30 लाख
एशियाई खेल 30 लाख 20 लाख 10 लाख
राष्ट्रमंडल खेल 30 लाख 20 लाख 10 लाख
विश्वचैंपियनशिप और विश्व कप ( प्रत्येक चार साल बाद आयोजित ) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप 40 लाख 25 लाख 15 लाख
विश्व चैंपियनशिप विश्व कप - ( दो साल में आयोजित ) 20 लाख 14 लाख 8 लाख
विश्व चैंपियनशिप ( विश्व कप एक साल में एक बार आयोजित ) 10 लाख 07 लाख 04 लाख
एशियन चैंपियनशिप ( चार वर्ष में एक बार आयोजित ) 15 लाख 10 लाख 05 लाख
एशियन चैंपियनशिप ( दो वर्ष में एक बार आयोजित ) 7.5 लाख 05 लाख 2.5 लाख
एशियन चैंपियनशिप ( एक वर्ष में एक बार आयोजित ) 3.75 लाख 2.5 लाख 1.25 लाख
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप ( चार वर्ष में एक बार आयोजित ) 15 लाख 10 लाख 05 लाख
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप ( दो वर्ष में एक बार आयोजित ) 7.5 लाख 05 लाख 2.5 लाख
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप ( एक वर्ष में एक बार आयोजित ) 3.75 लाख 2.5 लाख 1.5 लाख
अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल 3.75 लाख 2.5 लाख 1.25 लाख

( ख ) श्रेणी : पैरा स्पोर्ट्स
खेल प्रतियोगिता के नाम स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
पैरा ओलम्पिक गेम्स ( ग्रीष्म व शीतकालीन ) 75 लाख 50 लाख 30 लाख
पैरा एशियन गेम्स 30 लाख 20 लाख 10 लाख
राष्ट्रमंडल खेल ( पैरा एथलेटिक्स ) 30 लाख 20 लाख 10 लाख
आईपीसी वर्ल्ड कप / चैंपियनशिप ( दो साल में ) 20 लाख 14 लाख 08 लाख
आईपीसी वर्ल्ड कप / चैंपियनशिप ( सालाना आयोजित ) 10 लाख 07 लाख 04 लाख

( ग ) श्रेणी : दृष्टिबाधितों के खेल
खेल प्रतियोगिता के नाम स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
आईबीएसए वर्ल्ड चैपियनशिप 10 लाख 07 लाख 04 लाख

( घ ) श्रेणी : बहिरो के खेल के लिए
खेल प्रतियोगिता के नाम स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
बधिर ओलंपिक खेल 15 लाख 10 लाख 05 लाख

( ड़ ) श्रेणी : विशेष ओलम्पिक खेल
खेल प्रतियोगिता के नाम स्वर्ण पदक रजत पदक कांस्य पदक
विशेष ओलंपिक ( ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ) 5 लाख 3 लाख 1 लाख

( च ) श्रेणी : दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट विश्व कप
खेल प्रतियोगिता के नाम पुरस्कार राशि 5 लाख
दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप ( चार साल में आयोजित ) 5 लाख

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।