राष्ट्रमंडल खेल

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप राष्ट्रमंडल खेल की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Rashtramandal khel in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Rashtramandal khel के बारे में बात करेंगे । निचे Commonwealth Games की जानकारी निम्नवत है ।

Rashtramandal khel,Commonwealth Games,राष्ट्रमंडल खेल
Rashtramandal khel

⦿ ओलम्पिक खेलों के पश्चात् राष्ट्रमंडल खेल ( पुराना नाम — ब्रिटिश एम्पायर खेल ) समारोह विश्व का ऐसा दूसरा सबसे बड़ा खेलोत्सव है । इस खेल समारोह का आयोजन प्रायः दो ओलम्पिक खेलों के मध्य किया जाता है , जिसे ओलम्पिक वर्ष कहा जाता है ।

⦿ एशली कूपर वे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने सदभावना को प्रोत्साहन देने और पूरे ब्रिटिश राज के अंदर अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए एक अखिल ब्रितानी खेल कार्यक्रम आयोजित करने के विचार को प्रस्तुत किया । वर्ष 1928 में कनाडा के एक प्रमुख एथलीट बॉबी रॉबिन्सन को प्रथम राष्ट्र मंडल खेलों के आयोजन का भार सौंपा गया । ये खेल 1930 में हेमिल्टन शहर , ऑटेरियो , कनाडा में आयोजित किये गये और इसमें 11 देशों के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।

⦿ 1934 ई. में लंदन में होने वाले दूसरे राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने पहली बार भाग लिया था । वर्तमान में राष्ट्रमंडल देशों की सदस्य संख्या 53 है , लेकिन खेलों में 71 टीमें हिस्सा लेती हैं ।

⦿ वर्ष 2001 में राष्ट्रमंडल खेलों द्वारा मानवता , समानता और नियति की तीन मान्यताओं को अपनाया गया , जो राष्ट्रमंडल खेल का मूल ध्येय है । इसका मुख्यालय लंदन संयुक्त राजशाही में है ।

⦿ राष्ट्रमंडल खेल परिसंघ की मोहर 2001 में अपनायी गयी 

राष्ट्रमंडल खेल 2018 : कुछ विशेष तथ्य

⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल गोल्ड कोस्ट , क्वींसलैंड आस्ट्रेलिया में 4 अप्रैल से 15 अप्रैल , 2018 तक आयोजित किए गए । आस्ट्रेलिया ने पाँचवी बार , राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की ।

⦿ राष्ट्रमंडल खेल 2018 का उद्घाटन चार्ल्स ( वेल्स के राजकुमार ) ने कारारा स्टेडियम ( मुख्य आयोजन स्थल ) में किया । इसका आधिकारिक समापन एडवर्ड वेसेक्स के अर्ल ( महारानी एलिजावेथ - II और राजकुमार फिलिप , एडिनवर्ग के ड्रयूक के चार संतानों में सबसे छोटे संतान ) ने किया ।

⦿ परम्परा के अनुसार , खेलों के पिछले संस्करण के मेजबान स्कॉटलैंड परेड में सबसे पहले क्रम पर आया , इसके बाद शेष प्रतिभागी यूरोपीय देश आए । इसके बाद सभी देश अपने महाद्वीपों के अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के अनुसार परेड में शामिल हुए । आस्ट्रेलिया परेड में सबसे पीछे था । परेड में भारत 38वें नम्बर पर था ।

⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल की थीम है - शेयर द ड्रीम यानी साझा करें ।

⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल का शुभंकर बोरोबी नाम का कार्टून कैरेक्टर है ।

⦿ इस बार के खेल के लिए पदक आस्ट्रेलिया के कलाकार डेलवनी कुकाटू कोलिन्स ने डिजाइन किए हैं । पदक गोल्ड कोस्ट समुद्र तट की ग्राफिकल थीम पर तैयार किए हैं । पदक का व्यास 63 मिमी , वजन 138 से 163 ग्राम के बीच है ।

⦿ क्वींस बैटन रिले धावक सैली पियरसन ( आस्ट्रेलिया , ट्रैक एण्ड फील्ड ) थी ।

नोट : राष्ट्रमडल खेल में क्वीन्स बेटन रिले की शुरुआत कार्डिफ ( ब्रिटेन ) 1958 के राष्ट्रमंडल खेल से हुई । पारंपरिक रूप से बेटन रिले बकिंघम पैलेस से शुरू होता है ।

⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल में खिलाड़ियों की ओर से शपथ कारेन मर्फी ने ली ।

⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल में 71 राष्ट्रमंडल देशों व क्षेत्रों के लगभग 4230 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

⦿ मालदीव ने अक्टूबर 2016 में राष्ट्रमंडल खेलों से अपना नाम वापस ले लिया था ।

⦿ 31 मार्च , 2018 को राष्ट्रमंडल खेल संघ के रूप में पुनः चयन होने के बाद गांबिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी की है ।

⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल में कुल 18 खेलों में 275 पदक स्पर्धाएँ हुई । 8 मार्च , 2016 को बीच वॉलीबॉल को 18वें खेल के रूप में घोषित किया गया था । इस बार रिकॉर्ड 38 पैरा-खेलों की स्पर्धाएँ पाँच विभिन्न खेलों ( एथलेटिक्स , सायक्लिंग , लॉन बॉल , तैराकी और भारोत्तोलन ) में आयोजित हुई ।

⦿ इस बार के राष्ट्रमंडल खेल में जूडो को हटाया गया है , बास्केट बॉल को पुनः जोड़ा गया है और महिला रग्बी और बीच वॉलीबॉल जैसे नए खेलों को जोड़ा गया है ।

नोट : 21वें राष्ट्रमंडल खेल में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए समान कार्यक्रम होंगे । यह इतिहास में पहली बार होगा कि किसी भी प्रमुख बहु-खेल आयोजन में महिला एवं पुरुष के लिए समान खेल होंगे ।

21वें राष्ट्रमंडल ( पदक तालिका में प्रथम दस स्थान पर रहे देश एवं उनके पदक )

देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
आस्ट्रेलिया 80 59 59 198
इंग्लैंड 45 45 46 136
भारत 26 20 20 66
कनाडा 15 40 27 82
न्यूजीलैंड 15 16 15 46
दक्षिण अफ्रीका 13 11 13 37
वेल्स 10 12 14 36
स्कॉटलैंड 09 13 22 44
नाइजीरिया 09 09 06 24
साइप्रस 09 01 05 15

डेविड डिक्सन पुरस्कार

⦿ गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार न्यूजीलैंड के भारोत्तोलक डेविड लिति ( David Liti ) को मिला । 105 किलो वर्ग में 403 किलोग्राम भार उठाकार इन्होंने स्वर्ण पदक जीता ।

नोट : 17 वर्षों तक राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के मानद सचिव रहे डेविड डिक्सन के नाम पर स्थापित यह पुरस्कार राष्ट्रमंडल खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है । इस पुरस्कार की शुरुआत 2002 के मैनचेस्टर खेलों से की गयी । 2002 में पहली बार यह अफ्रीका की विकलांग तैराक नताली डु टोइट को दिया गया था । भारत के समरेश जंग ( 2006 - मेलबर्न ) को भी यह पुरस्कार दिया गया है ।

    21वाँ राष्ट्रमंडल खेल में  भारत

    ⦿ राष्ट्रमंडल खेल के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल की अगुआई रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिन्धु ने किया । उद्घाटन समारोह में भारतीय दल कोट पैंट में उतरा ।

    खेल स्वर्ण रजत कांस्य कुल
    निशानेबाजी 07 04 05 16
    कुश्ती 05 03 04 12
    भारोत्तोलन 05 02 02 09
    मुक्केबाजी 03 03 03 09
    टेबल टेनिस 03 02 03 08
    बैडमिंटन 02 03 01 06
    ऐथलेटिक्स 01 01 01 03
    स्क्वैश --- 02 --- 02
    पारा पावरलिफ्टिंग --- --- 01 01
    योग ( कुल पदक ) 26 20 20 66

      नोट : राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने अभी तक कुल 181 स्वर्ण , 175 रजत और 148 कांस्य पदक सहित कुल 504 पदक जीत चुका है ।

      ⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय दल की कुल सदस्यों की संख्या 325 थी , जिसमें 221 खिलाड़ी , 58 प्रशिक्षक , 17 डॉक्टर्स एवं फिजियो , 7 मैनेजर एवं 22 अन्य स्टाफ थे । भारतीय ओलम्पिक संघ ( IOA ) के संयुक्त सचिव विक्रम सिंह सिसौदिया भारतीय दल के प्रमुख थे ।

      ⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत की झोली में पहला पदक पी. गुरुराजा ने पुरुषों के भारोत्तोलन के 56 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर डाला ।

      ⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत को पहला स्वर्ण पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने 48 किलोवर्ग में दिलाया ।

      ⦿ 21वें राष्ट्रमंडल खेल में हीना सिद्धू ने 25 मी. पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण एवं 10 मी . एयर पिस्टल में रजत पदक जीता । एक ही राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण एवं रजत जीतने का कारनामा हीना ने दूसरी बार किया । 2010 राष्ट्रमंडल खेल में भी हीना ने पेयर्स 10 मी. एयर पिस्टल में स्वर्ण एवं 10 मी . एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था ।

      ⦿ भारत के लिए सबसे कम उम्र में स्वर्ण जीतने का रिकॉर्ड मनु भाकर ने बनाया । इसने 21वें राष्ट्रमंडल खेल में 16 वर्ष की अवस्था में 10 मी. एयर पिस्टल ( महिला ) का स्वर्ण जीता ।

      ⦿ टेबल टेनिस के महिला एकल का स्वर्ण मणिका बत्रा ने जीता । टेबल टेनिस के महिला एवं पुरुषों के टीम का स्वर्ण भी 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने जीता ।

      ⦿ ऐथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो का स्वर्ण जीता ।

      ⦿ पैरा पावरलिफ्टिंग में सचिन चौधरी ने पुरुषों की हैवीवेट में कांस्य पदक जीता ।

      ⦿ बैडमिंटन महिला एकल का स्वर्ण एवं रजत दोनों पदक भारत की झोली में आया । ( साइना नेहवाल ने स्वर्ण एवं पी. वी. सिन्धु ने रजत पदक जीता ) बैडमिंटन के मिश्रित टीम प्रतियोगिता का स्वर्ण भी भारत ने जीता ।

      अब तक हुए राष्ट्र मंडल खेल का संक्षिप्त विवरण

      वर्ष आयोजन स्थल देश देशो की संख्या खेलो की संख्या
      1930 हेमिल्टन कनाडा 11 06
      1934 लंदन इंग्लैंड 16 07
      1938 सिडनी आस्ट्रेलिया 15 07
      1950 ऑकलैंड न्यूजीलैंड 13 10
      1954 बैंकूवर कनाडा 24 09
      1958 कार्डिफ ब्रिटेन 35 09
      1962 पर्थ आस्ट्रेलिया 35 09
      1966 किंग्सटन जमैका 42 09
      1970 एडिनबरा स्कॉटलैंड 42 09
      1974 क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड 38 09
      1978 एड्मन्टन कनाडा 46 10
      1982 ब्रिसबेन आस्ट्रेलिया 46 10
      1986 एडिनबरा स्कॉटलैंड 26 10
      1990 ऑकलैंड न्यूजीलैंड 29 10
      1994 विक्टोरिया कनाडा 64 10
      1998 क्वालालम्पुर मलेशिया 70 16
      2002 मैनचेस्टर इंग्लैंड 72 17
      2006 मेलबर्न आस्ट्रेलिया 71 16
      2010 नई दिल्ली भारत 71 17
      2014 ग्लासगो स्कॉटलैंड 71 17
      2018 गोल्डकोस्ट आस्ट्रेलिया 71 18
      2022 बर्मिघम इंग्लैंड प्रस्तावित प्रस्तावित

      अब तक हुए राष्ट्र मंडल खेलो में प्रथम स्थान

      वर्ष प्रथम स्थान
      1930 इंग्लैंड
      1934 इंग्लैंड
      1938 आस्ट्रेलिया
      1950 आस्ट्रेलिया
      1954 इंग्लैंड
      1958 इंग्लैंड
      1962 आस्ट्रेलिया
      1966 इंग्लैंड
      1970 आस्ट्रेलिया
      1974 आस्ट्रेलिया
      1978 कनाडा
      1982 आस्ट्रेलिया
      1986 इंग्लैंड
      1990 आस्ट्रेलिया
      1994 आस्ट्रेलिया
      1998 आस्ट्रेलिया
      2002 आस्ट्रेलिया
      2006 आस्ट्रेलिया
      2010 आस्ट्रेलिया
      2014 इंग्लैण्ड
      2018 आस्ट्रेलिया
      2022 प्रस्तावित

      राष्ट्र मंडल खेल में अब तक भारत का प्रदर्शन

      वर्ष स्वर्ण रजत कांस्य स्थान
      1930 भाग नहीं लिया
      1934 01
      1938 कोई पदक नहीं
      1950 भाग नहीं लिया
      1954 कोई पदक नहीं
      1958 02 01
      1962 भाग नहीं लिया
      1966 03 04 05
      1970 05 03
      1974 04 08 03
      1978 05 04 06
      1982 05 05 03
      1986 भाग नहीं लिया
      1990 13 08 07
      1994 06 11 10
      1998 07 10 08
      2002 30 21 18 चौथा
      2006 22 17 11 चौथा
      2010 38 27 36 दूसरा
      2014 15 29 20 पांचवा
      2018 26 20 20 तीसरा
      2022 प्रस्तावित प्रस्तावित प्रस्तावित प्रस्तावित

      यह भी देखें
      LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
      New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

      पुस्तके ( BOOKS )
      भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
      भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
      भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
      विश्व इतिहास CLICK HERE
      सामान्य ज्ञान CLICK HERE
      भारतीय संविधान CLICK HERE
      विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
      भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
      कंप्यूटर CLICK HERE
      खेल कूद CLICK HERE
      भूगोल CLICK HERE
      भारत का भूगोल CLICK HERE
      भौतिक विज्ञान CLICK HERE

      ⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।