वित्त आयोग एवं लोक सेवा आयोग

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप वित्त आयोग एवं लोक सेवा आयोग की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vitta ayog ewam lok seva ayog in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vitta ayog ewam lok seva ayog के बारे में बात करेंगे । निचे Finance Commission and Public Service Commission की जानकारी निम्नवत है ।

Vitta ayog ewam lok seva ayog,Finance Commission and Public Service Commission,वित्त आयोग एवं लोक सेवा आयोग
Vitta ayog ewam lok seva ayog

वित्त आयोग

⦿ संविधान के अनुच्छेद - 280 में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है ।

⦿ वित्त आयोग के गठन का अधिकार राष्ट्रपति को दिया गया है ।

⦿ वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यक्ष एवं चार अन्य सदस्य नियुक्त किये जाते हैं ।

⦿ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 281 के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग की सिफारिशों को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाता है ।

⦿ राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 243 ( 1 ) के द्वारा किया जाता है ।

⦿ वित्त आयोग वित्तीय प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है ।

अब तक गठित वित्त आयोग

वित्त आयोग नियुक्ति वर्ष अध्यक्ष अवधि
पहला 1951 के . सी . नियोगी 1952 - 1957
दूसरा 1956 के . संथानम 1957 - 1962
तीसरा 1960 ए . के . चन्दा 1962 - 1966
चौथा 1964 डॉ . पी . वी . राजमन्नार 1966 - 1969
पाँचवाँ 1968 महावीर त्यागी 1969 - 1974
छठा 1972 पी . ब्रह्मानन्द रेड्डी 1974 - 1979
सातवाँ 1977 जे . पी . सेलट 1979 - 1984
आठवाँ 1982 वाई . पी . चौहान 1985 - 1989
नौवाँ 1987 एन . के . पी . साल्वे 1989 - 1995
दसवाँ 1992 के . सी . पन्त 1995 - 2000
ग्यारहवाँ 1998 प्रो . ए . एम . खुसरो 2000 - 2005
बारहवाँ 2003 डॉ . सी . रंगराजन 2005 - 2010
तेरहवाँ 2007 डॉ . विजय एल . केलकर 2010 - 2015
चौदहवाँ 2013 वाई . भी . रेड्डी 2015 - 2020
पन्द्रहवाँ 2017 एन . के सिंह 2020 - 2025

वित्त आयोग के प्रमुख कार्य

⦿ वित्त आयोग के द्वारा संघ व राज्यों के बीच करों की शुद्ध आगमों का वितरण और राज्यों के बीच ऐसे आगमों का आबंटन किया जाता है ।

⦿ वित्त आयोग भारत की संचित निधि में से राज्यों के राजस्व में सहायता अनुदान को शासित करने वाले सिद्धांतों के बारे में बताता है ।

⦿ राज्य ,वित्त आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य नगरपालिकाओं और पंचायतों के संसाधनों की पूर्ति के लिए राज्य की संचित निधि के संवर्द्धन के लिए जरूरी उपाय करता है ।

⦿ राष्ट्रपति  के द्वारा वित्त आयोग को सुदृढ़ वित्त के हित में निर्दिष्ट कोई अन्य विषय सौंपे जाने पर वित्त आयोग अपनी सलाह देता है ।

नोट : राष्ट्रपति वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक सिफारिश को , उस पर की गई कार्रवाई के स्पष्टीकारक ज्ञापन सहित , संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाता है ( अनुच्छेद 281 )

लोक सेवा आयोग

⦿ भारत में 1919 ई . के भारत सरकार अधिनियम के अधीन सर्वप्रथम 1926 में लोक सेवा आयोग की स्थापना की गयी थी । लोक सेवा आयोग की स्थापना के लिए 1924 ई . में विधि आयोग ने सिफारिश की थी ।

⦿ संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।

⦿ संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या निर्धारित करने की शक्ति राष्ट्रपति को है । वर्तमान में इसकी संख्या 10 है ।

⦿ संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति 6 वर्षों के लिए की जाती है । यदि वह 6 वर्षों के अन्दर 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो वह पद से मुक्त हो जाता है ।

⦿ राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है , परन्तु इन्हें हटाने का अधिकार राज्यपाल को नहीं है ।

⦿ राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की उम्र तक होता है । इन दोनों में जो पहले पूरा होता है उसी के तहत वे अवकाश ग्रहण करते हैं , परन्तु उन्हें कार्यकाल के बीच उच्चतम न्यायालय के प्रतिवेदन पर तथा कुछ निर्हर्ताओं के होने पर संविधान के अनुच्छेद - 317 के अन्तर्गत राष्ट्रपति हटा सकते हैं ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।