ओलम्पिक खेल

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप ओलम्पिक खेल की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Olympic Khel in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Olympic Khel के बारे में बात करेंगे । निचे Olympic sports की जानकारी निम्नवत है ।

Olympic Khel,Olympic sports,ओलम्पिक खेल
Olympic games

⦿ प्राचीन ओलम्पिक खेल यूनान के ओलम्पिया शहर में 776 ईसा पूर्व में प्रारंभ हुआ । पहली बार यह खेल ग्रीक देवता ज्यूस के सम्मान में खेला गया । ये खेल तब से चार वर्षों में एक बार 394 ई . तक खेले गये , फिर रोम के राजा थियोडोसियस के आदेश के कारण इन खेलों का आयोजन बंद कर दिया गया । आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 1896 ई . को  फ्रांस के बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के प्रयासों से यूनान के एथेंस शहर में हुआ । इसका आयोजन भी प्रत्येक चार वर्ष के अन्तराल पर किया जाता है । अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की स्थापना 1894 ई . में सखोन नामक स्थान पर हुई थी । इसका मुख्यालय लोसाने ( स्विट्जरलैंड ) में है ।

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अब तक के अध्यक्ष

अध्यक्ष देश कार्यकाल
डिमिट्रियास विकेलास यूनान 1894 - 1896
बैरोन पियरे डि कोबार्टिन फ्रांस 1896 - 1925
कांऊट हेनरी डी बैलेट लाटूर बेल्जियम 1925 - 1942
सिगफिड एड्सट्रोम स्वीडेन 1946 - 1952
एवरी ब्रुंडेज अमेरिका 1952 - 1972
लार्ड किनानिन आयरलैंड 1972 - 1980
जुआन एंटोनियो समांरांच स्पेन 1980 - 2001
जैक्युस राग्ग बेल्जियम 2001 - 2013
थॉमस बाख जर्मनी 2013 - . . . .

⦿ अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ओलम्पिक खेलों को संचालित करने वाली संस्था है । इस समिति की एक कार्यकारिणी होती है , जिसमें एक अध्यक्ष , तीन उपाध्यक्ष तथा सात अन्य सदस्य होते हैं । यह संस्था ओलम्पिक खेलों का स्थान , नियम , संचालन आदि निर्धारण करती है ।

⦿ अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की पहली भारतीय महिला सदस्य नीता अंबानी हैं । IOC ने 4 अगस्त 2016 को ( 129वें सत्र ) 52 वर्षीय अंबानी को सदस्य के रूप में चुना । वह भारत से IOC की वर्तमान में एकमात्र सक्रिय सदस्य हैं । वह 70 वर्ष की उम्र तक इससे जुड़ी रहेंगी ।

नोट : भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना 1924 ई . में की गयी थी और सर जे. जे. टाटा इसके प्रथम अध्यक्ष थे ।

ओलम्पिक के आदर्श

⦿ ओलम्पिक ध्वज ( Olympic Flag ) : बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के सुझाव पर 1913 ई . में ओलम्पिक ध्वज का सृजन हुआ । जून , 1914 में इसका विधिवत उद्घाटन पेरिस में हुआ तथा इस ध्वज को सर्वप्रथम 1920 ई . के एंटवर्प ओलम्पिक में फहराया गया । ध्वज की पृष्ठभूमि सफेद है । सिल्क के बने ध्वज के मध्य में ओलम्पिक प्रतीक के रूप में पाँच रंगीन चक्र एक - दूसरे से मिले हुए दर्शाये गये हैं , जो विश्व के पाँच महाद्वीपों के प्रतिनिधित्व करने के साथ ही निष्पक्ष एवं मुक्त स्पर्धा का प्रतीक है । नीला चक्र - यूरोप , पीला चक्र — एशिया , काला चक्र — अफ्रीका , हरा चक्र — आस्ट्रेलिया एवं लाल चक्र — उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिका ।

⦿ ओलम्पिक का उद्देश्य ( Olympic Motto ) : सन् 1897 में फादर डिडोन द्वारा रचित सिटियस , अल्टियस , फोर्टियस ( Citius , Altius , Fortius ) लैटिन में ओलम्पिक के उद्देश्य हैं जिनका अर्थ है तेज , ऊँचा और बलवान । इसको ओलम्पिक के उद्देश्य के रूप में पहली बार 1920 में एंटवर्प ( बेल्जियम ) ओलम्पिक खेलों में प्रस्तुत किया गया ।

⦿ ओलम्पिक मशाल ( Olympic Flame ) : इसे जलाने की शुरुआत 1928 ई . के एम्सटर्डम ओलम्पिक से हुई । 1936 में बर्लिन ओलम्पिक खेलों में मशाल के वर्तमान स्वरूप को अपनाया गया । इसी समय से ओलम्पिक मशाल को आयोजन स्थल तक लाने का प्रचलन प्रारंभ हुआ । इस मशाल को खेल शुरू होने के कुछ दिन पूर्व यूनान के ओलम्पिया में हेरा मंदिर के सामने सूर्य की किरणों से प्रज्वलित किया जाता है और वहाँ से आयोजन - स्थल तक विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा लायी जाती है । इसी मशाल से खेल समारोह विशेष की मशाल प्रज्वलित की जाती है ।

⦿ ओलम्पिक पदक ( Olympic Medals ) : ओलम्पिक खेलों में विजेताओं को तीन प्रकार के पदक दिये जाते हैं — स्वर्ण , रजत एवं कांस्य । स्वर्ण पदक 60 मिमी वृत्त में एवं 3 मिमी मोटा होता है । यह 92 . 5 % रजत परतयुक्त 6 ग्राम सोने का होता है । रजत पदक 60 मिमी वृत्त में एवं 3 मिमी मोटाई वाला होता है । यह 92 . 5 % रजत का बना होता है । कांस्य पदक पूरी तरह कांस्य से बना होता है । स्वर्ण , रजत एवं कांस्य पदक , क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मिलता है ।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

⦿ ओलम्पिक खेलों में शपथ-ग्रहण करने की परम्परा 1920 ई . के एंटवर्प ओलम्पिक से प्रारंभ हुई । ओलम्पिक खेलों के प्रारंभ होने से पूर्व आयोजक देश का कोई एक खिलाड़ी समस्त प्रतियोगी देशों के खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में शपथ ग्रहण करता है ।

⦿ ओलम्पिक खेल समारोह में शुभंकर की परम्परा वर्ष 1968 के मैक्सिको सिटी ओलम्पिक से प्रारंभ हुई ।

⦿ ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में मार्च पास्ट में यूनान की टीम सबसे आगे एवं मेजबान देश की टीम सबसे पीछे रहती है । बाकी देशों की टीमों का स्थान अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के क्रम में निश्चित होती है 

⦿ ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण 1960 ई . के रोम ओलम्पिक खेलों से प्रारंभ हुआ ।

⦿ 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में फिलीस्तीनी आतंकवादी हमले में ग्यारह इजरायली एथलीट मारे गये थे ।

⦿ एक ही ओलम्पिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी यू.एस.ए. के तैराक माइकल फेल्प्स हैं । ' गोल्डेन शार्क ' के रूप में विख्यात फेल्प्स ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में तैराकी की विभिन्न स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीते । इसके अतिरिक्त फेल्प्स ने 2004 के एथेंस ओलम्पिक में 6 स्वर्ण एवं दो कांस्य, 2012 के लंदन ओलम्पिक में 4 स्वर्ण एवं दो रजत एवं 2016 के रियो ओलंपिक में 5 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक जीता । इस प्रकार फेल्प्स ने कुल 23 स्वर्ण , 3 रजत एवं दो कांस्य पदक सहित कुल 28 पदक जीते जो किसी व्यक्ति द्वारा सर्वाधिक ओलम्पिक पदक जीतने का रिकॉर्ड है । इससे पूर्व 18 ओलम्पिक पदक जीतने का रिकॉर्ड लारसिया लटानिया ( Larsia latynina ) का था ।

⦿ फेल्प्स से पूर्व एक ही ओलम्पिक में सर्वाधिक सात स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड यू.एस.ए. के मार्क स्पिट्ज का था , जिसने 1972 के म्यूनिख ओलम्पिक में तैराकी की विभिन्न स्पर्धाओं में सात स्वर्ण पदक जीते थे । किसी ओलम्पिक में सर्वाधिक 55 स्वर्ण पदक जीतने का विश्व रिकॉर्ड रूस का है । रूस ने 55 स्वर्ण पदक 1988 में सियोल ओलम्पिक में जीते थे ।

⦿ भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाला प्रथम खिलाड़ी एक आंग्ल इण्डियन नॉर्मन प्रिजार्ड है , जिसने 1900 ई . के द्वितीय ओलम्पिक में भाग लिया तथा एथलेटिक्स स्पर्धा में दो रजत पदक प्राप्त किया ।

⦿ भारत ने सर्वप्रथम 1920 के ओलम्पिक में अपने खिलाड़ियों का दल भेजा । इस दल में दो पहलवान , दो एथलीट एवं एक प्रबंधक थे । इन चार खिलाड़ियों में फदीपा डरेपा छागुले ( Phadeppa Dareppa Chaugule ) ने मैराथन दौड़ में 19वीं स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार वह भारत के प्रथम मैराथन धावक हुए ।

⦿ ओलम्पिक में ऐथलेटिक्स स्पर्धा के फाइनल में पहुँचने वाले प्रथम भारतीय मिल्खा सिंह थे , जिन्होंने 1960 के रोम ओलम्पिक के 400 मीटर दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया था ।

⦿ महिलाओं की ओलम्पिक खेलों में भागीदारी 1900 ई . द्वितीय ओलम्पिक खेलों से हुई ।

⦿ ओलम्पिक फुटबॉल में रेफरी का दायित्व निभाने वाली विश्व की प्रथम महिला कनाडा की सोनिया डेनानकोर्ड है ( अटलांटा ओलम्पिक - 1996 में ) ।

⦿ ओलम्पिक खेलों में सर्वाधिक स्वर्णपदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी का नाम लरीना लाव्यनीना है , जिसने जिम्नास्टिक वर्ग में सर्वाधिक 9 स्वर्ण पदकों सहित कुल 18 पदक जीते हैं ।

⦿ ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी मैरी लीला राव है ।

⦿ लंदन पहला शहर है जिसने तीन ओलम्पिक खेलों 1908 , 1948 एवं 2012 की मेजबानी की 

⦿ सऊदी अरब , कतर एवं ब्रुनेई ने लंदन ओलम्पिक 2012 में पहली बार महिला एथलीट भेज 

रियो ओलम्पिक , 2016

⦿ शुभंकर ( Moscot ) : विनिसिस ( Vinicius )

⦿ 31वें ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ ब्राजील के शहर रियो डि जिनेरो में 5 अगस्त , 2016 को हुआ । इसका उद्घाटन ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति माइकल टेमर ने अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थामस बाख और संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख बान-की-मून की उपस्थिति में किया । उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण ग्लोबल वॉर्मिंग का संदेश रहा ।

नोट : ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ मई , 2016 में महाभियोग लगाए जाने के बाद से प्रतिबंधित हैं । इसी कारण वे उद्घाटन कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके ।

⦿ उद्घाटन समारोह की रूपरेखा मशहूर ब्राजीली फिल्मकार फर्नांडो मिलेरस और डेनिएला थॉमस ने तैयार की थी ।

⦿ अमेरिका की स्टार गायिका कैटी पैरी का नया गाना ' राइस ' रियो ओलम्पिक खेलों का थीम साँग था ।

⦿ ब्राजील के 2004 एथेंस ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता वांडर लेई डिलिमा ने ओलम्पिक ज्योति प्रज्वलित की । महान फुटबॉलर पेले को ओलम्पिक ज्योति प्रज्वलित करनी थी , लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे ज्योति प्रज्वलित नहीं कर पाए ।

⦿ इस ओलम्पिक में 205 देशों के लगभग 11,545 खिलाड़ियों ने 28 खेलों के 41 स्पर्धाओं में भाग लिया ।

⦿ परम्परानुसार यूनान का दल खिलाड़ियों के परेड में सबसे पहले आया । मेजबान ब्राजील की टीम सबसे आखिर में आई । अन्य सभी देशों ने इस बार अंग्रेजी वर्णमाला के स्थान पर पुर्तगाली वर्णमाला में उनके नाम के अनुसार मैदान में प्रवेश किया ।

⦿ उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक अभिनव बिन्द्रा थे ।

⦿ अमेरिका के 500 सदस्यीय दल के ध्वजवाहक माइकल फेल्प्स थे ।

⦿ मेजबान देश ब्राजील का ध्वजवाहक येन मारक्यू थे ।

⦿ कोसोवो और दक्षिणी सूडान ने पहली बार 2016 के रियो ओलम्पिक में भाग लिया ।

⦿ रियो ओलम्पिक में पहली बार शरणार्थियों की टीम शामिल हुई । इस टीम में विभिन्न देशों के कुल 10 खिलाड़ी हैं जो शरणार्थी हैं । ये खिलाड़ी हैं — सीरिया के यूसरा एवं रामी अनीस , कांगो के योलांडामिसेंगा , सूडान के पाऊलो लोकोरो , पाऊलो , यीच वील रोस व एंजेलिना तथा इथियोपिया के जेम्स चिंगएकयोनास किडे

⦿ कुवैत के निलंबन के कारण कुवैत के खिलाड़ियों को ओलम्पिक झंडे के तले स्वतंत्र एथलीट के रूप में खेलने की इजाजत मिली ।

⦿ रियो में दो नए खेलों रग्बी-7 और गोल्फ को शामिल किया गया । रग्बी-7 का स्वर्ण , रजत एवं कांस्य पदक क्रमशः फिजी , ग्रेट ब्रिटेन एवं दक्षिण अफ्रीका ने जीता , वहीं गोल्फ का स्वर्ण , रजत एवं कांस्य पदक क्रमशः जस्टिन रोस ( ग्रेट ब्रिटेन ) , हेनरिक टेनसन ( स्वीडेन ) एवं माट कुचर ( यू.एस.ए. ) ने जीता ।

⦿ रियो ओलम्पिक का पहला स्वर्ण पदक अमेरिका की 19 वर्षीय शूटर वर्जीनिया थ्रैशर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीती ।

⦿ मेजबान देश ब्राजील के लिए पहला स्वर्ण पदक राफेला ने कैरीओका-दो स्पर्धा में जीती ।

⦿ रियो ओलम्पिक का आखिरी स्वर्ण पाने का सम्मान केन्या के मैराथन विजेता एलियुड किप्चोगे को मिला ( रजत - " फेयिसा लिलेसा " इथियोपिया , कांस्य - " गैलन रप " अमेरिका ) ।

⦿ रियो ओलम्पिक में फ्रांस के जिम्नास्ट समीर ऐट सैद का वाल्ट इवेंट के दौरान बायाँ पैर टूट गया ।

⦿ रियो ओलम्पिक में 12 अगस्त , 2016 को 120 साल के ओलम्पिक इतिहास का तीसरा गोल्डेन टाई तैराकी में देखने को मिला । महिलाओं की 100 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में कनाडा की पेनी ओलेक्सियाक और अमेरिका की सिमोन मैनुअल बराबरी पर रहीं । दोनों ने 52.70 सेकण्ड में रेस पूरी की । यानी गोल्डेन टाई । दोनों को गोल्ड मिला , सिल्वर किसी को नहीं ।

⦿ दक्षिण कोरिया की महिला तीरंदाजी टीम ने लगातार रियो ओलम्पिक में आठवीं बार ओलम्पिक का स्वर्ण पदक जीता । कोरिया ने फाइनल में रूस को 5-1 से हराया । कोरिया के पुरुष तीरंदाजी टीम ने भी रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता ।

⦿ कोसोवो पहली बार रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले रहा है । उसने यहाँ स्वर्ण पदक के साथ शुरुआत की । जूडो खिलाड़ी माजलिंडा केल्मेडी ने 52 किग्रा वर्ग में इटली की ओडिटी को हराकर देश को पहला स्वर्ण दिलाया ।

⦿ 21 अगस्त , 2016 को 31वें ओलम्पिक का समापन अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने माराकाना स्टेडियम में टोक्यो में 2020 में मिलने के वादे के साथ किया ।

रियो ओलम्पिक में प्रमुख देशो का प्रदर्शन एवं पदक

स्थान (क्रम ) देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 यू .एस.ए. 46 37 38 121
2 ग्रेट ब्रिटेन 27 23 17 67
3 चीन 26 18 26 70
4 रूस 19 18 19 56
5 जर्मनी 17 10 15 42
6 जापान 12 08 21 41
7 फ्रांस 10 18 14 42
8 दक्षिण कोरिया 09 03 09 21
9 इटली 08 12 08 28
10 आस्ट्रेलिया 08 11 10 29
13 ब्राजील 07 06 06 19
67 भारत 00 01 01 02

नोट : पदक तालिका में कुल 78 देशों को स्थान मिला । रियो ओलंपिक में बुल्गारिया ( 1 रजत , 2 कांस्य ) एवं वेनेजुएला ( 1 रजत , 2 कांस्य ) ने समान पदक , समान संख्या में जीते ।

रियो ओलम्पिक में प्रमुख खेल तथा पदक विजेता देश

पुरुष
स्पर्धा स्वर्ण रजत कांस्य
हॉकी अर्जेंटीना बेल्जियम जर्मनी
फुटबॉल ब्राजील जर्मनी नाइजीरिया
वॉलीबॉल ब्राजील इटली यू . एस . ए .
बास्केटबॉल यू . एस . ए सर्बिया स्पेन
वाटरपोलो सर्बिया क्रोशिया इटली
हैंडवाल डेनमार्क फ़्रांस जर्मनी

महिला
स्पर्धा स्वर्ण रजत कांस्य
हॉकी ग्रेट ब्रिटेन नीदरलैंड जर्मनी
फुटबॉल जर्मनी स्वीडेन कनाडा
वॉलीबॉल चीन सर्बिया यू . एस . ए .
बास्केटबॉल यू . एस . ए. स्पेन सर्बिया
वाटरपोलो यू . एस . ए. इटली रूस
हैंडवाल रूस फ़्रांस नार्वे

ओलम्पिक में ऐथलेटिक्स में वैयक्तिक स्पर्धाओं के विजेता

पुरुष
स्पर्धा स्वर्ण रजत कांस्य
100 मी . उसेन वोल्ट ( जमैका ) जस्टिन गैटलिन ( यू . एस . ए . ) एन्ड्रे डी ग्रेसी ( कनाडा )
200 मी . उसेन वोल्ट ( जमैका ) डी ग्रीज एन्ड्रे ( कनाडा ) लिमाटेयर क्रिस्टोफ ( फ्रांस )
400 मी . वेडे वान निकर्क ( दक्षिण अफ्रीका ) किसी जेम्स ( ग्रेनेडा ) लाश्वान मेरिट ( यू . एस . ए . )
800 मी . डेविड रूडिशा ( केन्या ) तौफीक मैकलोफी ( अल्जीरिया ) क्लेटन मर्फी ( यू . एस . ए . )
5000 मी . मोहम्मद फराह ( ग्रेट ब्रिटेन ) पॉल क्लिमो ( यू . एस . ए . ) हैगस गेबरवेट ( इथियोपिया )
10000 मी . मोहम्मद फराह ( ग्रेट ब्रिटेन ) पॉल . के . टी . ( केन्या ) टी . टोला ( इथियोपिया )
मैराथन एलियुड किण्चोगे ( केन्या ) फियेसा लिलेसा ( इथियोपिया ) गेलेन रूप ( यू . एस . ए . )

महिला
स्पर्धा स्वर्ण रजत कांस्य
100 मी . एलिन थॉम्प्सन ( जमैका ) टोरी बोवी ( यू . एस . ए . ) फ्रेजर प्राइस सैलीअन ( जमैका )
200 मी . एलिन थॉम्प्सन ( जमैका ) डेफने सीपरस ( नीदरलैंड ) टोरी बोवी ( यू . एस . ए . )
400 मी . शाऊनी मिलर ( बहमास ) ऐलीसन फिलिक्स ( यू . एस . ए . ) सिरिका जैकसन ( जमैका )
800 मी . कैस्टर सेमेन्या ( दक्षिण अफ्रीका ) फ्रैंकी नियोसाबा ( बुरूंडी ) मारग्रेट वम्बई ( केन्या )
5000 मी . विवियन चिरूयोट ( केन्या ) हेलेन ओसानडो ओबरी ( केन्या ) अल्माज अन्या ( इथियोपिया )
10000 मी . ए . अयाना ( इथियोपिया ) विवियन चिरूयोट ( केन्या ) टी . डिबाबा ( इथियोपिया )
मैराथन जेमिमा जे . समगॉग ( केन्या ) इनुस जे . किर्वा ( बहरीन ) मारे डिबाबा ( इथियोपिया )

नोट : 100 मी. व 200 मीटर दौड़ों में लगातार तीन ओलम्पिक ( बीजिंग , लंदन एवं रियो ओलम्पिक ) में स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय उसेन बोल्ट को है । 100 मी . व 200 मीटर दौड़ों में एक साथ ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने का श्रेय उसेन बोल्ट से पूर्व अमेरिका के कार्ल लुईस ( 1984 के लॉस एंजिल्स ओलम्पिक ) का है ।

अब तक ओलम्पिक में भारत का प्रदर्शन एवं पदक

वर्ष  स्वर्ण  रजत  कांस्य 
1900 --- 2 एथलेटिक्स ---
1928 1 हॉकी --- ---
1932 1 हॉकी --- ---
1936 1 हॉकी --- ---
1948 1 हॉकी --- ---
1952 1 हॉकी --- 1 कुश्ती
1956 1 हॉकी --- ---
1960 --- 1 हॉकी ---
1964 1 हॉकी --- ---
1968 --- --- 1 हॉकी
1972 --- --- 1 हॉकी
1980 1 हॉकी --- ---
1996 --- --- 1 टेनिस
2000 --- --- 1 भारोत्तोलक
2004 --- 1 निशानेबाजी ---
2008 1 निशानेबाजी --- 1 मुक्केबाजी ,1 कुश्ती
2012 --- 1 निशानेबाजी ,1 कुश्ती ,1 कुश्ती 1 बैडमिंटन ,1 निशानेबाजी , 1 मुक्केबाजी
2016 --- 1 बैडमिंटन ( महिला ) 1 कुश्ती ( महिला )

⦿ बीजिंग ओलम्पिक 2008 में अभिनव बिन्द्रा द्वारा 10 मी . एयर राइफल में जीता गया स्वर्ण पदक किसी वैयक्तिक स्पर्धा में भारत का पहला ओलम्पिक स्वर्ण पदक है ।

⦿ सुशील कुमार भारत के प्रथम खिलाड़ी हुए जिन्होंने दो लगातार ओलम्पिक में पदक प्राप्त किये । उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक में कांस्य पदक व 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक प्राप्त किये ।

2012 लंदन ओलम्पिक में भारत का प्रदर्शन एवं पदक

नाम खेल पदक
विजय कुमार निशानेबाजी रजत
सुनील कुमार कुश्ती (66 kg ) फ्री स्टाइल रजत
गगन नारंग निशानेबाजी कांस्य
मैरी कॉम मुक्केबाजी कांस्य
साइना नेहवाल बैडमिंटन कांस्य
योगेश्वर दत्त कुश्ती (66 kg ) फ्री स्टाइल रजत

⦿ ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम हैं 

⦿ ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हैं 

⦿ योगेश्वर दत्त का कांस्य पदक रजत में बदल गया है ( सितम्बर , 2016 ) ऐसा रूस के बेसिक कुदुखोब ( रजत पदक विजेता ) के डोपिंग के दोषी पाए जाने के कारण हुआ ।

नोट : डोप सेम्पल 10 साल तक संरक्षित रखे जाते हैं । ऐसे सेम्पलों का परीक्षण दोबारा कराना होता है । ताकि कोई गलत तरीके से सफल हुआ है , तो उस गलती को सुधारा जा सके ।

⦿ लंदन ओलम्पिक में भारत 13 खेलों की 54 स्पर्धाओं में भाग लिया ।

⦿ भारत ने पहली बार 6 ओलम्पिक पदक ( 3 रजत , 3 कांस्य ) जीता । पदक तालिका में भारत का स्थान 55वाँ था ।

2016 रियो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन एवं पदक

⦿ रियो ओलंपिक में भागीदारी हेतु भारत ने कुल 123 खिलाड़ियों का दल भेजा जिसने 15 खेल स्पर्धा में भाग लिया ।

⦿ भारतीय खिलाड़ी मार्च पास्ट में इस बार शेरवानी के स्थान पर सूट पहनकर मैदान में आए ।

⦿ भारत के लिए पी . वी . सिन्धु ने महिला बैडमिंटन ( एकल ) का रजत पदक और साक्षी मलिक ने 58 किग्रा . फ्री स्टाइल महिला कुश्ती का कांस्य पदक प्राप्त किया ।

नोट : बैडमिंटन महिला ( एकल ) का स्वर्ण पदक स्पेन के कैरोलिना मैरीन ने जीता ।

⦿ दीपा कर्माकार जिम्नास्टिक स्पर्धा के फाइनल में पहुँचने वाली प्रथम महिला है । वह वॉल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही । उसने जिम्नास्टिक के बेहद कठिन कहे जाने वाले स्टेप प्रोडुनोवा को सफलता पूर्वक किया ।

प्रोडुनोवा : वॉल्ट स्पर्धा में खास स्टेप का नाम रूस की महान जिमनास्ट येलेना प्रोडुनोवा के नाम पर रखा गया है । इसमें घुटनों को मोड़कर घुमना होता है । मामूली - सी चूक से इसमें सिर के बल गिरना तय है और जान जा सकती है । इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है , कि अब तक दीपा के अलावा सिर्फ चार जिम्नास्ट ही इसमें सफलता के बाद कैरियर बना सकी ।

ओलम्पिक खेल : आंकड़ों में

वर्ष स्थान (देश ) खिलाड़ियो की संख्या भाग लेने वाले देश प्रतियोगिताए (स्वर्ण पदको की संख्या )
1869 एथेंस ( यूनान ) 245 14 43
1900 पेरिस ( फ्रांस ) 1,225 24 86
1904 सेंट लुइस ( USA ) 689 12 89
1908 लंदन ( ब्रिटेन ) 2,035 22 107
1912 स्टॉकहोम ( स्वीडेन ) 2,547 28 102
1916 बर्लिन ( जर्मनी ) --- --- ---
1920 एंटवर्प ( बेल्जियम ) 2,669 29 151
1924 पेरिस ( फ्रांस ) 3,092 44 126
1928 एम्सटर्डम ( हॉलैंड ) 3,014 46 109
1932 लॉस एंजिल्स ( USA ) 1,408 37 117
1936 बर्लिन ( जर्मनी ) 4,066 49 129
1940 टोक्यो ( जापान ) --- --- ---
1944 लंदन ( ब्रिटेन ) --- --- ---
1948 लंदन ( ब्रिटेन ) 4,099 59 136
1952 हेलसिंकी ( फिनलैंड ) 4,925 69 149
1956 मेलबर्न ( आस्ट्रेलिया ) 3,184 67 145
1960 रोम ( इटली ) 5,348 83 150
1964 टोक्यो ( जापान ) 5,140 93 163
1968 मैक्सिको सिटी ( मैक्सिको ) 5,530 112 172
1972 म्यूनिख ( प . जर्मनी ) 7,123 121 195
1976 माँट्रियल ( कनाडा ) 6,028 92 198
1980 मास्को ( USSR ) 5,217 80 203
1984 लॉस एंजिल्स ( USA ) 5,797 140 221
1988 सियोल ( द . कोरिया ) 8,465 159 237
1992 बार्सिलोना ( स्पेन ) 9,367 169 257
1996 अटलांटा ( USA ) 10,310 197 271
2000 सिडनी (आस्ट्रेलिया) 10,321 200 300
2004 एथेंस ( यूनान ) 10,625 201 301
2008 बीजिंग ( चीन ) 11,000 204 302
2012 लंदन ( ब्रिटेन ) 10,500 204 302
2016 रियो डि जेनेरो ( ब्राजील ) 11,545 205 306
2020 टोक्यो ( जापान ) प्रस्तावित
2024 पेरिस ( फ्रांस ) प्रस्तावित
2028 लॉस एंजिल्स ( USA ) प्रस्तावित

⦿ 1916 बर्लिन (जर्मनी ) ओलम्पिक ,प्रथम विश्व युद्ध के कारण स्थगित हो गया था ।

⦿ 1940 टोक्यो ( जापान ) ओलम्पिक टोक्यो तथा 1944 लंदन ( ब्रिटेन ) ओलम्पिक , द्रितीय विश्व युद्ध के कारण स्थगित हो गया था ।

⦿ टोक्यो ओलम्पिक के शुभंकर का मिराइतोवा नाम दिया गया है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।