भारत में पत्र मुद्रा का उत्पादन

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत में पत्र मुद्रा का उत्पादन की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat me patra mudra ka utpadan in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Production of paper currency in India के बारे में बात करेंगे । निचे Bharat me patra mudra ka utpadan की जानकारी निम्नवत है ।

Bharat me sikko ewam patra mudra ka utpadan,Production of coins and paper currency in India,भारत में सिक्कों एवं पत्र मुद्रा का उत्पादन
Bharat me sikko ewam patra mudra ka utpadan

इण्डिया सिक्योरिटी प्रेस , नासिक ( महाराष्ट्र ) : नासिक रोड स्थित भारत प्रतिभूति मुद्रणालय में डाक सम्बन्धी लेखन सामग्री , डाक एवं डाक भिन्न टिकटों , अदालती एवं गैर - अदालती स्टाम्पों , बैंकों के चेकों , बॉण्डों , राष्ट्रीय बचत पत्रों , पोस्टल ऑर्डर , पासपोर्ट , इन्दिरा विकास पत्रों , किसान विकास पत्रों आदि के अलावा राज्य सरकारों , सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों , वित्तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई की जाती है ।

सिक्योरिटी प्रिन्टिंग प्रेस हैदराबाद : सिक्योरिटी प्रिन्टिंग प्रेस , हैदराबाद की स्थापना दक्षिण राज्यों की डाक लेखन सामग्री की माँगों को पूरा करने एवं पूरे देश की केन्द्रीय उत्पाद शुल्क स्टाम्प की माँग को पूरा करने के लिए 1982 में की गई थी , ताकि भारत प्रतिभूति मुद्रणालय , नासिक रोड के उत्पादन की अनपूर्ति की जा सके ।

करेन्सी नोट प्रेस , नासिक ( महाराष्ट्र ) : नासिक रोड स्थित करेन्सी नोट प्रेस 10 , 50 , 100 , 500 रुपये के बैंक नोट छापती है और उनकी पूर्ति करती है ।

बैंक नोट प्रेस , देवास ( मध्य प्रदेश ) : देवास स्थित बैंक नोट प्रेस 20 रुपये , 50 रुपये , 100 रुपये के और उच्च मूल्य वर्ग के नोट छापती है । बैंक नोट प्रेस का स्याही का कारखाना प्रतिभूति पत्रों की स्याही का निर्माण भी करता है ।

शाहबनी ( पश्चिम बंगाल ) तथा मैसूर ( कर्नाटक ) के भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड : दो नये एवं अत्याधुनिक करेन्सी नोट प्रेस मैसूर ( कर्नाटक ) तथा साल्वोनी ( पश्चिम बंगाल ) में स्थापित किये गये हैं , यहाँ RBI के नियंत्रण में करेन्सी नोट छापे जाते हैं ।

सिक्यूरिटी पेपर मिल , होशंगाबाद ( मध्य प्रदेश ) : बैंक और करेन्सी नोट कागज तथा नॉन - ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागज का उत्पादन करने के लिए सिक्यूरिटी पेपर मिल , होशंगाबाद में 1967 - 68 में चालू की गई थी ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।