प्रमुख शेयर मूल्य सूचकांक एवं बजट
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप शेयर मूल्य सूचकांक एवं बजट की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Share mulya suchnank ewam budget hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Pramukh share mulya suchnank ewam budget के बारे में बात करेंगे । निचे Share Price Index and Budget की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Share Price Index and Budget, |
BSE SENSEX : यह मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज ( The Stock Exchange Mumbai ) का संवेदी शेयर सूचकांक है । यह 30 प्रमुख शेयरों का प्रतिनिधित्व करता है । इसका आधार वर्ष 1978-79 ई . है ।
BSE 200 : यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 200 शेयरों का प्रतिनिधित्व करता है । इसका आधार वर्ष 1989-90 ई . है ।
DOLLEX : BSE 200 सूचकांक का ही डॉलर मूल्य सूचकांक डॉलेक्स कहलाता है । इसका आधार वर्ष 1989-90 ई . है ।
NSE - 50 : राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) सूचकांक का नाम बदलकर S & P CNX Nifty रखा गया है ।
बजट ( Budget )
⦿ बजट ( Budget ) शब्द का विकास फ्रेंच शब्द ' बूजेट ( Bougette ) ' से हुआ है , जिसका शाब्दिक अर्थ है - एक छोटा चमड़े का थैला ( बैग ) । इंग्लैंड के प्रथम प्रधानमंत्री सर रॉबर्ट वालपोल ( 1721-1742 ) ने अपने वित्तीय प्रस्ताव के दस्तावेज को चमड़े के एक थैले में रखा हुआ था । जब वालपोल ने अपने वित्तीय प्रस्तावों को संसद में प्रस्तुत किया तो लोगों ने मजाक उड़ाया और कहा कि ' बजट खोला गया ' ( The Budget Opened ) । इसके बाद वार्षिक आय व्यय के प्रस्तावों के लिए बजट शब्द का प्रयोग होने लगा ।
⦿ भारत में बजट प्रणाली की शुरुआत का श्रेय वायसराय कैनिंग को जाता है । 1859 में वॉयसराय की कार्यकारिणी परिषद में पहली बार एक विशेष सदस्य सर जेम्स विल्सन को वित्त सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया । जेम्स विल्सन ने पहली बार 7 अप्रैल , 1860 को वायसराय की कार्यकारिणी परिषद में प्रथम बजट प्रस्तुत किया । इसीलिए भारत में बजट प्रणाली का संस्थापक जेम्स विल्सन को माना जाता है ।
⦿ संविधान के अनुच्छेद - 112 के अन्तर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए , जो अप्रैल 1 से 31 मार्च तक चलता है , केन्द्र सरकार की अनुमानित प्राप्तियों तथा व्ययों का एक विवरण पार्लियामेन्ट के सामने रखना आवश्यक होता है । इस ‘ वार्षिक वित्तीय विवरण ' ( संविधान में बजट के लिए प्रयुक्त शब्द ) को केन्द्र सरकार का बजट कहा जाता है । ( राज्य सरकारों की बजट के संबंध में व्यवस्था अनुच्छेद 202 में दी गई है । )
⦿ संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए आर्थिक कार्य विभाग उत्तरदायी है ।
⦿ राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित तिथि पर लोकसभा में बजट पेश की जाती है । परम्परागत रूप में प्रत्येक वर्ष फरवरी के अंतिम कार्य दिवस पर बजट लोक सभा में पेश की जाती है ।
नोट : यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता है तो प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र पेश कर देता है । |
⦿ प्रारंभ में रेल बजट और आम बजट एक साथ ही प्रस्तुत किया जाता था लेकिन 1921 में नियुक्त ऑकवर्थ कमिटी की सिफारिशों के आधार पर 1924 में यह निर्णय लिया गया कि रेल बजट को आम बजट से अलग प्रस्तुत किया जाये और 1925 में पहली बार रेल बजट को अलग से पेश किया गया और तभी से रेल बजट को आम बजट से अलग प्रस्तुत किया जाने लगा । लेकिन 2017 में भाजपा सरकार ने रेल बजट को आम बजट के साथ पेश करने का निर्णय लिया और 2017 के रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया ।
⦿ स्वतंत्र भारत का पहला बजट 26 नवम्बर , 1947 को पहले वित्तमंत्री आर . के . षणमुखम शेट्टी द्वारा पेश किया गया था । यह बजट 15 अगस्त , 1947 से 31 मार्च , 1948 तक के साढ़े सात माह की अवधि के लिए था ।
⦿ जॉन मथाई को वर्ष 1950 में गणतंत्र भारत का पहला केन्द्रीय बजट पेश करने का गौरव प्राप्त हुआ ।
⦿ जवाहरलाल नेहरू ने वर्ष 1958 - 59 का बजट पेश किया और बजट को पेश करते हुये उन्होंने घोषणा की थी कि अगले वर्ष से बजट 28 फरवरी के दिन ही पेश किया जायेगा ।
⦿ भारत में अभी तक ( वर्ष - 2013 ) सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले वित्तमंत्री मोरारजी देसाई थे । उन्होंने कुल 10 बजट पेश किये , जबकि पी . चिदम्बरम ने 8 बजट पेश किये ।
⦿ वित्तमंत्री के रूप में वर्ष 1991 में डॉ . मनमोहन सिंह ने देश में आर्थिक उदारीकरण की नीति लागू करने की घोषणा की ।
⦿ अंग्रेजों ने भारत के लिए बजट पेश करना शुरू किया तो उसके लिए शाम के पाँच बजे का समय रखा गया था , लेकिन 1999 में राजग सरकार के वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का समय दिन के 11 बजे कर दिया ।
⦿ 25 फरवरी , 1992 में भारत में पहली बार रेल बजट और 29 फरवरी , 1992 को सामान्य बजट का टेलीविजन पर प्रसारण शुरू हुआ था ।
⦿ भारत में बजट सामान्यतः निम्नलिखित अनुमानों को व्यक्त करता है -
1 . विगत वर्ष के वास्तविक प्राप्तियाँ तथा व्यय
2 . चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान और संशोधित अनुमान
3 . आगामी वर्ष के प्रस्तावित बजट अनुमान , इस प्रकार भारत में बजट प्रस्तुतीकरण का संबंध 3 वर्षों के आँकड़ों से होता है ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ