भारत में पत्र - मुद्रा

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत में पत्र मुद्रा की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat me patra mudra in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat me patra mudra के बारे में बात करेंगे । निचे Paper currency in india की जानकारी निम्नवत है ।

Bharat me patra mudra,Paper currency in india,भारत में पत्र मुद्रा
Paper currency in india

⦿ भारत में 1861 के पूर्व निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे द जनरल बैंक ऑफ इंडिया , द बैंक ऑफ बंगाल , द बैंक ऑफ हिन्दुस्तान , ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स आदि ने विभिन्न देवनागरी लिपियों में कागजी मुद्रा निर्गत की ।

⦿ सरकार के एकाधिकार के अन्तर्गत पत्र मुत्रा का निर्गमन 1861 के बाद हुआ ।

⦿ 1935 में पत्र मुद्रा का निर्गमन का दायित्व RBI को दे दिया गया ।

⦿ 1938 में जॉर्ज पंचम के चित्र वाले नोटों के स्थान पर जॉर्ज षष्ठ के चित्र वाले नोट जारी किये गये ।

⦿ 1947 के बाद जॉर्ज षष्ठ के चित्र वाले नोट के स्थान पर अशोक के स्तम्भ के सिंहों के चित्र वाले पत्र मुद्रा आई ।

⦿ 1987 में सबसे पहले महात्मा गाँधी के चित्र वाले रु. 500 के नोट आये ।

⦿ 1996 से सभी नोंटों पर अशोक के स्तम्भ के सिंहों के स्थान पर महात्मा गाँधी के चित्र वाले नोट आये जो अब तक चल रहा है ।

⦿ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर वाई . वी . रेड्डी के कार्यकाल के दौरान 2005 से निर्गमित होने वाले नोटों पर नोटों के निर्गमन वर्ष छपना शुरू हुआ ।

⦿ पहला निर्गमित नोट एक रुपए का था जो 1949 में चलन में आया जिस पर सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ छपा था ।

⦿ एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय द्वारा निर्गमित होता है जिस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं , जबकि एक रुपए से अधिक के नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक के द्वारा होता है तथा इन नोटों पर हस्ताक्षर रिजर्व बैंक के गर्वनर के होते हैं ।

⦿ भारतीय रुपया 1957 तक 16 आनों में विभाजित था , पर 1957 में मुद्रा की दशमलव प्रणाली अपनाई गयी और एक रुपए को 100 समान पैसों में बाँटा गया ।

⦿ रिजर्व बैंक द्वारा निर्गमित सभी नोटों पर हिन्दी तथा अंग्रेजी को मिलाकर कुल 17 भाषाओं में लिखा हुआ है ।

⦿ रुपए के लिए सिम्बल के लिए चयनित चिह्न की रचना IIT , मुम्बई के स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त उदय कुमार ने की है । देवनागरी के ' र  ' व रोमन अक्षर R से मिलते जुलते प्रतीक चिह्न ( ₹ ) को रुपए के प्रतीक के रूप में स्वीकार किया गया है । इस प्रकार भारत अपने रुपए का अलग पहचान रखने वाला विश्व का पाँचवां देश बन गया है , शेष चार मुद्राएँ हैं - अमेरिकी डॉलर ( $ ) , ब्रिटिश पाउण्ड स्टर्लिंग ( £ ) , जापानी येन ( ¥ ) एवं यूरोपीय यूरो ( € ) ।

⦿ RBI द्वारा जारी रु. 50 के मूल्य के नए नोट के पृष्ठ भाग पर हम्पी का पत्थर से बना रथ का रूपांकन किया गया है ।

⦿ रु. 2000 के भारतीय बैंक नोट पर छपा मंगलयान अंतरिक्ष में भारत का पहला उद्यम को दर्शाता है ।

⦿ रुपे ( Rupay ) कार्ड भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लि . द्वारा जारी किया गया है । इस कार्ड का शुभारंभ 23 मई , 2011 को काशी गोमती ग्रामीण बैंक के डेबिट कार्ड के रूप किया गया लेकिन वाणिज्यिक स्तर पर इसे 26 मार्च , 2012 को जारी किया गया ।

नोट : भारत में नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर , 2016 को हुई थी ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।