भारत में पत्र - मुद्रा
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत में पत्र मुद्रा की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat me patra mudra in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat me patra mudra के बारे में बात करेंगे । निचे Paper currency in india की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Paper currency in india |
⦿ भारत में 1861 के पूर्व निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे द जनरल बैंक ऑफ इंडिया , द बैंक ऑफ बंगाल , द बैंक ऑफ हिन्दुस्तान , ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स आदि ने विभिन्न देवनागरी लिपियों में कागजी मुद्रा निर्गत की ।
⦿ सरकार के एकाधिकार के अन्तर्गत पत्र मुत्रा का निर्गमन 1861 के बाद हुआ ।
⦿ 1935 में पत्र मुद्रा का निर्गमन का दायित्व RBI को दे दिया गया ।
⦿ 1938 में जॉर्ज पंचम के चित्र वाले नोटों के स्थान पर जॉर्ज षष्ठ के चित्र वाले नोट जारी किये गये ।
⦿ 1947 के बाद जॉर्ज षष्ठ के चित्र वाले नोट के स्थान पर अशोक के स्तम्भ के सिंहों के चित्र वाले पत्र मुद्रा आई ।
⦿ 1987 में सबसे पहले महात्मा गाँधी के चित्र वाले रु. 500 के नोट आये ।
⦿ 1996 से सभी नोंटों पर अशोक के स्तम्भ के सिंहों के स्थान पर महात्मा गाँधी के चित्र वाले नोट आये जो अब तक चल रहा है ।
⦿ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर वाई . वी . रेड्डी के कार्यकाल के दौरान 2005 से निर्गमित होने वाले नोटों पर नोटों के निर्गमन वर्ष छपना शुरू हुआ ।
⦿ पहला निर्गमित नोट एक रुपए का था जो 1949 में चलन में आया जिस पर सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ छपा था ।
⦿ एक रुपये का नोट वित्त मंत्रालय द्वारा निर्गमित होता है जिस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं , जबकि एक रुपए से अधिक के नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक के द्वारा होता है तथा इन नोटों पर हस्ताक्षर रिजर्व बैंक के गर्वनर के होते हैं ।
⦿ भारतीय रुपया 1957 तक 16 आनों में विभाजित था , पर 1957 में मुद्रा की दशमलव प्रणाली अपनाई गयी और एक रुपए को 100 समान पैसों में बाँटा गया ।
⦿ रिजर्व बैंक द्वारा निर्गमित सभी नोटों पर हिन्दी तथा अंग्रेजी को मिलाकर कुल 17 भाषाओं में लिखा हुआ है ।
⦿ रुपए के लिए सिम्बल के लिए चयनित चिह्न की रचना IIT , मुम्बई के स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त उदय कुमार ने की है । देवनागरी के ' र ' व रोमन अक्षर R से मिलते जुलते प्रतीक चिह्न ( ₹ ) को रुपए के प्रतीक के रूप में स्वीकार किया गया है । इस प्रकार भारत अपने रुपए का अलग पहचान रखने वाला विश्व का पाँचवां देश बन गया है , शेष चार मुद्राएँ हैं - अमेरिकी डॉलर ( $ ) , ब्रिटिश पाउण्ड स्टर्लिंग ( £ ) , जापानी येन ( ¥ ) एवं यूरोपीय यूरो ( € ) ।
⦿ RBI द्वारा जारी रु. 50 के मूल्य के नए नोट के पृष्ठ भाग पर हम्पी का पत्थर से बना रथ का रूपांकन किया गया है ।
⦿ रु. 2000 के भारतीय बैंक नोट पर छपा मंगलयान अंतरिक्ष में भारत का पहला उद्यम को दर्शाता है ।
⦿ रुपे ( Rupay ) कार्ड भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लि . द्वारा जारी किया गया है । इस कार्ड का शुभारंभ 23 मई , 2011 को काशी गोमती ग्रामीण बैंक के डेबिट कार्ड के रूप किया गया लेकिन वाणिज्यिक स्तर पर इसे 26 मार्च , 2012 को जारी किया गया ।
नोट : भारत में नोटबंदी की घोषणा 8 नवंबर , 2016 को हुई थी । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ