भारतीय वित्त व्यवस्था

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारतीय वित्त व्यवस्था की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bhartiya vitt vyavastha in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bhartiya vitt vyavastha के बारे में बात करेंगे । निचे Indian finance system की जानकारी निम्नवत है ।

Bhartiya vitt vyavastha,Indian finance system,भारतीय वित्त व्यवस्था
Bhartiya vitt vyavastha

⦿ भारतीय वित्त व्यवस्था से तात्पर्य ऐसी व्यवस्था से है जिसमें व्यक्तियों , वित्तीय संस्थाओं , बैंकों , औद्योगिक कम्पनियों तथा सरकार द्वारा वित्त की माँग होती है तथा इसकी पूर्ति की जाती है ।

⦿ भारतीय वित्त व्यवस्था के दो पक्ष है , पहला माँग - पक्ष तथा दूसरा पूर्ति - पक्ष । माँग - पक्ष का प्रतिनिधित्व व्यक्तिगत निवेशक , औद्योगिक तथा व्यापारिक कम्पनियाँ , सरकार आदि करते हैं , जबकि पूर्ति पक्ष का प्रतिनिधित्व बैंक , बीमा कम्पनियाँ , म्यूचुअल फण्ड तथा अन्य वित्तीय संस्थाएँ करती है ।

⦿ भारतीय वित्त व्यवस्था को दो भागों में बाँटा गया है - 1 . भारतीय मुद्रा बाजार तथा 2 . भारतीय पूँजी बाजार 

⦿ भारतीय मुद्रा बाजार को तीन भागों में बाँटा गया है — असंगठित क्षेत्र , संगठित क्षेत्र में बैंकिंग क्षेत्र तथा मुद्रा बाजार का उप - बाजार ।

⦿ असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत देशी बैंकर , साहूकार और महाजन आदि परम्परागत स्रोत आते हैं । ग्रामीण तथा कृषि साख में अब भी इसकी महती भूमिका होती है ।

⦿ संगठित क्षेत्र में भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) शीर्ष संस्था है तथा इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक , निजी क्षेत्र के बैंक , विदेशी बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थाएँ आती हैं ।

⦿ रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल , 1935 को 5 करोड़ की अधिकृत पूँजी से हुई तथा 1 जनवरी , 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया ।

⦿ रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है , इसका मुख्यालय मुम्बई में है । भारत में मौद्रिक एवं साख नीति रिजर्व बैंक द्वारा ही बनायी जाती है और लागू की जाती है ।

⦿ सर ऑस्बोर्न स्मिथ ( 1.4.1935 से 30.6.1937 ) R.B.I. के प्रथम गर्वनर थे ।

⦿ प्रथम भारतीय एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम R.B.I. गवर्नर सी . डी . देशमुख ( 11.8.1943 से 30.6.1949 ) थे ।

⦿ इन्हीं के समय में RBI का राष्ट्रीयकरण किया गया ।

⦿ बैंकों के राष्ट्रीयकरण के समय एल. के. झा. R.B.I. के गवर्नर थे ।

नोट : हिल्टन यंग आयोग पहला आयोग था जिसने केन्द्रीय बैंक के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( R.B.I. ) की संस्तुति की थी ।

⦿ भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष 1 जुलाई से 30 जून है ।

⦿ RBI देश में मौद्रिक गतिविधियों के नियमन का नियंत्रण करता है ।

⦿ भारतीय रिजर्व बैंक के दो प्रकार के कार्य है - 1 . सामान्य केन्द्रीय बैंकिंग कार्य तथा 2 . विकास सम्बन्धी और प्रवर्तन कार्य ।

⦿ सामान्य केन्द्रीय बैंकिंग कार्य के अधीन RBI के द्वारा निम्नलिखित कार्य किये जाते है - 1 . करेंसी नोटों का निर्गमन 2 . सरकारी बैंकर का काम 3 . बैंकों के बैंक का काम 4 . विदेशी विनिमय को नियंत्रित करना 5 . साख नियंत्रण एवं 6 . आँकड़ों का संग्रहण और प्रकाशन ।

⦿ विकास सम्बन्धी एवं प्रवर्तन कार्य के अधीन भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य निम्न प्रकार है - 1 . मुद्रा बाजार पर प्रतिबन्धात्मक नियंत्रण 2 . बचतों ( Savings ) को बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से उत्पादन के लिए उपलब्ध कराना 3 . लोगों में बैंकिंग की आदत बढ़ाने के लिए प्रयास करना आदि ।

नोट : बैंकिंग की आदत बढ़ाने के उद्देश्य से ही सन् 1964 ई . में भारतीय यूनिट ट्रस्ट ( UTI ) की स्थापना की गई ।

⦿ संस्थागत कृषि साख की सुविधाओं की व्यवस्था और विस्तार रिजर्व बैंक की एक अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है तथा इसी उद्देश्य के तहत 1963 ई . में कृषि पुनर्वित्त एवं विकास निगम की स्थापना की गई ।

⦿ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साख पर नियंत्रण निम्न तरीकों से किया जाता है - 1 . बैक - दर नीति द्वारा 2 . खुले बाजार की क्रियाओं द्वारा 3 . बैंकों की नकद कोष सम्बन्धी आवश्यकताओं में परिवर्तन करके 4 . तरलता सम्बन्धी वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करके 5 . विभेदक ब्याज दरो की प्रणाली अपनाकर 6 . चयनात्मक साख नियंत्रण नीति से 7 . नैतिक प्रभाव की नीति द्वारा ।

⦿ बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना भारत में रिजर्व बैंक ने 14 जून , 1995 से लागू किया था ।

नोट : भारतीय रिजर्व बैंक जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कारोबार का संचालन नहीं करता है । ( 5 अगस्त 2019 तक )

⦿ सरकार अर्थोपाय ऋण ( Ways and means advances ) RBI से लेती है ।

⦿ RBI के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी करने से साख सृजन में वृद्धि होती है ।

⦿ नियत न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत RBI करेंसी नोट जारी करता है ।

⦿ RBI के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम - से - कम 115 करोड़ मूल्य का स्वर्णकोष रहना चाहिए ।

⦿ RBI की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है - सरकारी बाण्डों का क्रय और विक्रय ।

⦿ भारत में पहला व्यापारिक बैंक जेनरल बैंक ऑफ इण्डिया था , जिसे 1786 में खोला गया था । इसके बाद 1790 में बैंक ऑफ हिन्दुस्तान खोला गया । ये सभी बैंक यूरोपियन थे । भारतीयों द्वारा प्रबन्धित सीमित दायित्व का प्रथम भारतीय अवध कॉमर्शियल बैंक था , जिसे 1881 में स्थापित किया गया था । इसके बाद 1894 में पंजाब नेशनल बैंक स्थापित किया गया , जो पूर्ण रूप से भारतीयों द्वारा प्रबन्धित था ।

⦿ 1806 में बैंक आफ बंगाल , 1840 में बैंक आफ बाम्बे तथा 1843 में बैंक आफ मद्रास की स्थापना की गई । 1921 में इन तीनों बैंकों को मिलाकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गयी और 1 जुलाई , 1955 को राष्ट्रीयकरण के उपरांत इसका नाम बदलकर स्टेट बैंक आफ इंडिया रख दिया गया । 1959 में 8 क्षेत्रीय बैंकों को राष्ट्रीयकृत कर स्टेट बैंक के सहायक का दर्जा दिया गया । इन आठ सहायक बैकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर तथा स्टेट बैंक ऑफ जयपुर को मिलाकर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एवं जयपुर बना दिया गया । स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र का जुलाई 2008 में एवं स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर का जून , 2009 में SBI में विलय कर दिया गया । शेष बचे पाँच सहायक बैंकों तथा भारतीय महिला बैंक का 1 अप्रैल , 2017 से भारतीय स्टेट बैंक में विलय कर दिया गया ।

⦿ स्टेट बैंक आफ इंडिया का विज्ञापन पंक्ति है — With You All the Way  

⦿ स्टेट बैंक आफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है । भारत में रु. 100000 के बाजार पूँजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक है । इसका मुख्यालय मुंबई में है ।

⦿ जीवन बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाला देश का पहला वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक है  ( फ्रांस की कार्डिफ एस . ए . के साथ )

⦿ विदेशों में भारतीय स्टेट बैंक के सर्वाधिक कार्यालय हैं । इसके 28 देशों में 59 विदेशी कार्यालय हैं ।

⦿ नाबार्ड ने भारतीय स्टेट बैंक को स्वयं सहायता प्रोन्नयन संस्थान का दर्जा दिया है ।

नोट : भारत में 43 विदेशी बैंक ( अप्रैल , 2016 ) कार्यरत है , जिसमें सर्वाधिक शाखा स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक का है । वर्तमान में इसकी 100 शाखाएँ कार्यरत हैं ।

पहले चरण में राष्ट्रीयकृत बैंक
1 . बैंक ऑफ इंडिया 2 . यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 3 . बैंक ऑफ बड़ौदा 4 . बैंक ऑफ महाराष्ट्र 5 . सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6 . केनरा बैंक 7 . सिंडिकेट बैंक 8 . यूनाइटेड कमामॅर्शियल बैंक 9 . पंजाब नेशनल बैंक 10 . इण्डियन बैंक 11 . इण्डियन ओवरसीज बैंक 12 . इलाहाबाद बैंक 13 . यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 14 . देना बैंक

दूसरे चरण में राष्ट्रीयकृत बैंक
1 . आंध्रा बैंक 2 . कार्पोरेशन बैंक 3 . न्यू बैंक ऑफ इंडिया 4 . ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स 5 . पंजाब तथा सिंध बैंक 6 . विजया बैंक

⦿ 19 जुलाई , 1969 को 14 बड़े व्यावसायिक बैंकों व 15 अप्रैल , 1980 को छह अन्य अनुसूचित बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया । अनुसूचित बैक एक ऐसा बैंक है , जो RBI की दूसरी अनुसूची में शामिल है ।

⦿ सार्वजनिक बैंक वे बैंक हैं जिसमें सरकार की धारिता 51 % से अधिक है । भारत में सार्वजनिक बैंकों के अन्तर्गत 26 बैंक हैं । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा कुल बैंक जमा का लगभग 91 % का नियंत्रण किया जाता है ।

⦿ प्रथम बैंक क्रेडिट कार्ड 1959 में बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा निर्गत किया गया था ।

⦿ वाणिज्यिक बैंकों द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को लागू करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक पंजाब नेशनल बैंक था , इसने यह योजना 1 नवम्बर , 2000 को लागू की थी ।

⦿ देश में पहला मोबाइल बैंक मध्य प्रदेश में खरगोन जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है । लक्ष्मी वाहिनी बैंक नाम के इस चलते - फिरते बैंक की स्थापना एक करोड़ रुपए की लागत से एक मोबाइल वैन में की गयी है ।

⦿ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा देश का पहला तैरता एटीएम कोच्चि में 9 फरवरी , 2004 को लांच किया गया था । यह एटीएम केरला शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉर्पोरेशन के झंकार नाम की स्टीमर में लगाया गया है । यह स्टीमर एर्नाकुलम और व्यपीन के बीच चलती है ।

⦿ गैर - बैंकिंग वित्तीय कम्पनी से बैंकिंग बैंक के रूप में रूपान्तरित होने वाला पहला बैंक कोटक महिन्द्रा बैंक लि . है । पूर्व में यह कोटक महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी के रूप में कार्यरत था ।

⦿ भारत में सहकारी बैंकों का गठन तीन स्तरों वाला है । राज्य सहकारी बैंक सम्बन्धित राज्य में शीर्षस्थ संस्था होती है । इसके बाद केन्द्रीय या जिला सहकारी बैंक जिला स्तर पर कार्य करते हैं । तृतीय स्तर पर प्राथमिक ऋण समितियाँ होती हैं , जो कि ग्राम स्तर पर कार्य करती हैं ।

⦿ ग्रामीण बैंक की स्थापना 2 अक्टूबर , 1975 ई . को हुई । इस दिन 5 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को स्थापित किया गया - मुरादाबाद तथा गोरखपुर ( उ . प्र . ) , भिवानी ( हरियाणा ) , जयपुर ( राजस्थान ) तथा माल्दा ( पं . बंगाल ) । सिक्किम और गोवा को छोड़कर देश के सभी राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत हैं । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में केन्द्र सरकार , राज्य सरकार तथा प्रवर्तक बैंक 50 : 15 : 35 के अनुपात में पूँजी लगाती है । स्वाभिमान योजना का संबंध ग्रामीण बैंकिंग से है । केलकर समिति की सिफारिशों को मानते हुए सरकार ने 1987 में नए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना बंद कर दी । उस समय तक इसकी संख्या 196 थी । फिलहाल देश में 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक काम कर रहे हैं । ( RBI - अप्रैल , 2015 )

⦿ बैंकिंग प्रणाली की पुनर्संरचना के सम्बन्ध में सुझाव देने हेतु 1991 ई . में नरसिम्हम् समिति का गठन किया गया । इसने बैंकिंग संरचना को चार स्तरीय अधिक्रम में स्थापित करने का सुझाव दिया था ।

⦿ राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) देश में कृषि व ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली शीर्ष संस्था है । नाबार्ड की चुकता पूँजी रु. 2,000 करोड़ है , जिसमें 72 . 5 % हिस्सेदारी RBI की है । नाबार्ड का मुख्यालय मुम्बई में है । इसकी स्थापना शिवरमन कमेटी की संस्तुति पर छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान 12 जुलाई , 1982 में हुई थी । किसान क्रेडिट कार्ड का आरंभ करने तथा ‘ स्वयं सहायता समूहों ' को बैंको से जोड़ने में नाबार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

बैंकिंग क्षेत्र की प्रचलित शब्दावली

बैंक रेट : जिस सामान्य ब्याज दर पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार दिया जाता है , ' बैंक दर ' कहलाती है । इसके माध्यम से रिजर्व बैंक द्वारा साख नियंत्रण / क्रेडिट कन्ट्रोल किया जाता है ।

रेपो दर : अल्पकालिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिस ब्याज दर पर कॉमर्शियल बैंक रिजर्व बैंक से नकदी ऋण प्राप्त करते हैं , ' रेपो दर ' कहलाती है ।

रिवर्स रेपो दर : अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है , ' रिवर्स रेपो दर ' कहलाती है । सामान्यतः बाजार में मुद्रा की आपूर्ति बढ़ जाने पर उसमें कमी लाने के उद्देश्य से रिजर्व बैंक द्वारा बढ़ी ब्याज दरों पर कॉमर्शियल बैंकों को अल्प अवधि के लिए नकदी रिजर्व बैंक में जमा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है ।

बचत बैंक दर : बैंक ग्राहकों की छोटी - छोटी बचतों पर बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर को ' बचत बैंक दर ' कहा जाता है ।

जमा दर : बैंक ग्राहकों की सावधि जमाओं पर दी जाने वाली ब्याज की दर को ' जमा दर ' कहा जाता है ।

नकद आरक्षित अनुपात ( सी . आर . आर . ) : किसी वाणिज्यिक बैंक में कुल जमा राशि का वह ( प्रतिशत ) भाग जिसे रिजर्व बैंक के पास अनिवार्य रूप से जमा करना पड़ता है , ' नकद आरक्षित अनुपात ' कहा जाता है । इसकी दर जितनी ऊँची होती है बैंकों की साख - सृजन क्षमता उतनी ही कम होती है ।

वैधानिक तरलता अनुपात ( एस . एल . आर . ) : किसी भी वाणिज्यिक बैंक में कुल जमा राशि का वह ( प्रतिशत ) भाग जो नकद स्वर्ण व विदेशी मुद्रा के रूप में उसे अपने पास अनिवार्य रूप से रखना पड़ता है , ' वैधानिक तरलता अनुपात ' कहलाता है । बैंकों को वित्तीय संकट का सामना करने हेतु रिजर्व बैंक द्वारा ऐसी व्यवस्था की गयी है ।

प्राइम लैंडिंग रेट ( पी . एल . आर . ) : किसी भी बैंक के लिए ' प्राइम लैंडिंग रेट ' वह ब्याज दर है , जिस पर बैंक उस ग्राहक को जिसके संबंध में जोखिम शून्य है , को ऋण देने को तैयार है । यह दर एक तरह से आधार दर के रूप में कार्य करती है जिसको ध्यान में रखकर अन्य उद्यमियों के संबंध में बैंक अपनी ब्याज दर निर्धारित करता है ।

आधार दर प्रणाली ( Base Rate ) : RBI ने PLR आधारित उधार देय प्रणाली के स्थान पर जुलाई , 2010 से आधार दर प्रणाली लागू किया है । इसकी गणना लागत आधारित सूत्र से की जाएगी , यह PLR से कम होगा तथा कोई भी बैंक इससे नीची दर पर किसी को उधार नहीं देगा ।

नोट : किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत अगस्त , 1998 में तत्कालीन वित्तमंत्री यशवन्त सिन्हा द्वारा की गयी थी ।

निजी क्षेत्र के बैंक पंजीकृत कार्यालय स्थापना वर्ष
इन्डस इंड बैंक पुणे 02.04.1994
ग्लोबल ट्रस्ट बैंक सिकन्दराबाद 06.09.1994
ICICI बैंक बड़ौदा 17.05.1994
एक्सिस बैंक अहमदाबाद 28.02.1994
टाइम्स बैंक फरीदाबाद 26.04.1995
सेंचुरियन बैंक पणजी 13.01.1995
बैंक ऑफ पंजाब चण्डीगढ़ 05.04.1995
HDFC बैंक मुम्बई 05.01.1995
IDBI बैंक इन्दौर 28.09.1995
डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक लि मुम्बई 31.05.1995

UTI बैंक का नाम बदलकर एक्सिस बैंक लि . कर दिया गया है । ( 30 जुलाई , 2007 से )

निजी क्षेत्र में दो नए बैंक
1 . बंधन बैंक : इस बैंक का उद्घाटन 23 अगस्त , 2015 को कोलकाता में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने किया ।
2 . IDFC बैंक : इसका उद्घाटन 19 अक्टूबर , 2015 को हुआ । मुख्यालय मुम्बई में है ।

महिला बैंक
भारतीय महिला बैक भारत का प्रथम पूर्ण रूप से महिलाओं का बैंक है । इसकी शुरुआत 19 नवम्बर , 2013 को 1,000 करोड़ रुपए की पूँजी के साथ की गयी थी । इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से ( 19 नवम्बर , 2013 ) तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं सोनिया गाँधी ने किया था ।

उषा अनन्थ सुब्रामनियन को महिला बैंक की प्रथम प्रबन्ध निदेशक नियुक्त की गई । इसका कार्पोरेट  कार्यालय नेहरु प्लेस नई दिल्ली , के IFCI टावर में है । यह पहला सार्वजनिक बैंक है जो संसद के अधिनियम के द्वारा समामेलित किया गया है ।

21 मई , 2014 को भारतीय महिला बैंक को RBI अधिनियम की दूसरी अनुसूची , 1934 में शामिल करने की अधिसूचना की घोषणा की गई । भारतीय महिला बैंक को अनुसूची में शामिल किए जाने के साथ ही भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल संख्या अब 90 हो गई है । इसकी 5 शाखाएँ शीघ्र ही मुम्बई , कोलकाता , चेन्नई , अहमदाबाद व गुवाहाटी में काम करना शुरु करेगी ।

नोट : महिला बैंक का 1 अप्रैल 2017 को स्टेट बैंक आफ इंडिया में विलय कर दिया गया ।

⦿ राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन भारतीय संघ ( NAFED ) की स्थापना 2 अक्टूबर , 1958 को हुई । यह राष्ट्रीय स्तर पर एक शीर्ष सहकारी संगठन है । इसका प्रमुख कार्य चुनी हुई कृषि वस्तुओं को प्राप्त करना , वितरण , निर्यात तथा आयात करना है । NAFED ने मूल्य स्तर के स्थिरीकरण तथा बाजार में उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं दोनों के हितों की रक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।

⦿ राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ( NCDC ) की स्थापना 1963 ई .में हुई ।

⦿ भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिषद ( TRIFED ) की स्थापना 1987 में हुई थी ।

⦿ माइक्रो फाइनेंस की बढ़ती हुई माँग एवं उपयोगिता को देखते हुये इसके विनियमित विकास के लिए राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) को नियामक निकाय बनाने का सरकार का विचार है । इसके लिए The Micro-financial Sector ( Development and Regulation ) Bill 2007 लोक सभा में 20 मार्च , 2007 को प्रस्तुत किया गया था । इस विधेयक में ‘ माइक्रोफाइनेंस डेवलपमेंट एण्ड इक्विटी फण्ड ' नाम से एक कोष के सृजन का प्रावधान है । विधेयक के अधिनियमित होने पर माइक्रोफाइनेंस उपलब्ध कराने वाली सभी संस्थाओं के लिए नाबार्ड के पास पंजीयन कराना अनिवार्य हो जायेगा तथा इसकी अनुमति के बिना ग्राहकों को ऐसी सेवाएँ उपलब्ध नहीं कराई जा सकेंगी । पंजीयन के लिए संबंधित संस्था के पास अपने स्वयं की न्यूनतम राशि 5 लाख होना अनिवार्य किया गया है । विधेयक में किये गये प्रावधानों में 50 हजार रुपये तक राशि उधार देने ( आवास ऋण के मामले में 1.50 लाख रुपये तक ) को माइक्रोफाइनेंस कहा गया है ।

⦿ भूमि विकास बैंक मूलतः दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराती है ।

⦿ भूमि विकास बैंक का आरंभ भूमि बंधक बैंक के रूप में 1919 ई . में हुआ था ।

⦿ भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना 1 फरवरी , 1964 को की गई । इसने अपना कार्य 1 जुलाई , 1966 से शुरू किया ।

⦿ भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक ( IRBI ) की स्थापना , अस्वस्थ औद्योगिक इकाइयों के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से 20 मार्च , 1985 में की गई ।

⦿ भारतीय यूनिट ट्रस्ट 1 फरवरी , 1964 ई . को संसदीय अधिनियम से स्थापित किया गया । भारतीय यूनिट ट्रस्ट अब अपने परिवर्तित स्वरूप में निजी क्षेत्र की कम्पनी हो गया है । 2001 में US 64 के धाराशायी होने के पश्चात् UTI का विभाजन दो अलग - अलग कम्पनियों UTI - I एवं UTI - II में कर दिया गया था । UTI के शुद्ध परिसम्पत्ति मूल्य ( NAV ) आधारित सभी योजनाओं को UTI - II के अधीन रखा गया था तथा इसकी परिसम्पत्तियों का परिचालन का अधिकार भारतीय जीवन बीमा निगम , भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक को दिया गया था । इन चारों ने सरकार को पूरा मूल्य चुकाकर UTI- II ( UTI - AMC ) के प्रबंधन के साथ - साथ इसका स्वामित्वमा हासिल कर लिया । UTI - AMC ( यूटीआई म्युचुअल फण्ड ) मे इन चारों की हिस्सेदारी 25 - 25 % है ।

⦿ भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय मुंबई में है । इस समय इसके 7 जोनल कार्यालय तथा 100 क्षेत्रीय कार्यालय हैं । इसकी स्थापना 1956 ई . में की गई थी । दिसम्बर , 2011 में LIC की चुकता पूँजी 5 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है ।

⦿ भारतीय साधारण बीमा निगम ( GIC ) की स्थापना 1972 ई . में की गई ।

⦿ भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ( Insurance Regulatory and Development Authority of India IRDA ) का मुख्यालय हैदराबाद में है ।

⦿ 17 मार्च , 1997 ई . को सरकार ने कम्पनी अधिनियम सन् 1956 ई . के अधीन भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक लिमिटेड की स्थापना की । वर्तमान में इसकी अधिकृत पूँजी 1,000 करोड़ रुपये तथा मुख्यालय कोलकाता में है ।

प्रमुख वित्तीय संस्थाएँ

प्रमुख वित्तीय संस्थाएँ स्थापना वर्ष
इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया 1921
भारतीय रिजर्व बैंक ( मुख्यालय - मुम्बई ) 1 अप्रैल , 1935
भारतीय औद्योगिक निगम 1948
भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश निगम जनवरी , 1955
भारतीय स्टेट बैंक 1 जुलाई , 1955
भारतीय यूनिट ट्रस्ट ( मुख्यालय - मुम्बई ) 1 फरवरी , 1964
कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक 12 जुलाई , 1982
भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक 20 मार्च , 1985
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ( मुख्यालय - लखनऊ ) अप्रैल , 1990
भारतीय निर्यात - आयात बैंक 1 जनवरी , 1982
राष्ट्रीय आवास बैंक जुलाई , 1988
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 2 अक्टूबर , 1975
भारतीय जीवन बीमा निगम ( मुख्यालय - मुम्बई ) सितम्बर , 1956
भारतीय साधारण बीमा निगम 1 नवम्बर , 1972
राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक 12 जुलाई , 1982

भारतीय वित्त व्यवस्था से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

⦿ भारत में वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होता है ।

⦿ एक रुपये के नोट तथा सिक्के का निर्गमन वित्त मंत्रालय ( भारत सरकार ) करता है तथा इसके अतिरिक्त समस्त करेंसी नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक करता है । एक रुपए के नोट पर केन्द्रीय वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है । भारतीय मुद्रा नोटों के छपाई के लिए कपास एवं कपास के लते का उपयोग छपाई समाग्री के रूप में किया जाता है ।

⦿ RBI व्यापारिक बैंकों के शाखा विस्तार का नियमन , व्यापार समापन का नियमन करती है ।

⦿ RBI व्यापारिक बैंकों की साख सृजन क्षमता को मार्जिन बढ़ाकर नियंत्रित कर सकता है ।

⦿ कोई भी बैंक अपनी किसी शाखा का स्थानान्तरण बिना RBI की अनुमति के नहीं कर सकता ।

⦿ भारत के विदेशी व्यापार से सम्बन्धित आंकड़े RBI द्वारा एकत्रित तथा प्रकाशित होते हैं ।

⦿ RBI तरलता प्रबंधन के अंतर्गत मंदी की स्थिति में अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाने के लिए रीपो तथा रिवर्स रीपो की दर में कमी करता है तथा स्फीति को नियंत्रित करने के लिए दोनों दरों में वृद्धि करता है , जिससे तरलता में कमी आए ।

⦿ मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित नया पैसा 1 अप्रैल , 1957 से पैसा हो गया ।

⦿ 1 जुलाई , 2011 से देश में 25 पैसे व इससे कम मूल्य के सभी सिक्के प्रचलन में औपचारिक रूप से अमान्य हो गये ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।