संघ और उसका राज्य क्षेत्र

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप संघ और उसका राज्य क्षेत्र की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Sangh aur uska rajya kshetra in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Sangh aur uska rajya kshetra के बारे में बात करेंगे । निचे Union and its territory की जानकारी निम्नवत है ।

Sangh aur uska rajya kshetra,Union and its territory,संघ और उसका राज्य क्षेत्र
Sangh aur uska rajya kshetra

⦿ भारत राज्यों का संघ है , जिसमें सम्प्रति 29 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश हैं ।

अनुच्छेद - 1

⦿ भारत अर्थात् इंडिया राज्यों का संघ होगा ।

⦿ राज्य और उनके राज्य - क्षेत्र वे होंगे जो पहली अनुसूची में विनिर्दिष्ट है ।

⦿ भारत के राज्यक्षेत्र में अर्जित किये गये अन्य राज्य क्षेत्र समाविष्ट होंगे ।

अनुच्छेद - 2

⦿ भारत की संसद को विधि द्वारा ऐसे निबंधनों और शर्तों पर जो वह ठीक समझे संघ में नये राज्य का प्रवेश या उनकी स्थापना की शक्ति प्रदान की गयी ।

अनुच्छेद - 3

⦿ नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों , सीमाओं या नामों में परिवर्तन संसद विधि द्वारा कर सकती है ।

अनुच्छेद 4

पहली अनुसूची और चौथी अनुसूची के संशोधन तथा अनुपूरक, आनुषंगिक और पारिणामिक विषयों का उपबंध करने के लिए अनुच्छेद 2 और अनुच्छेद 3 के अधीन बनाई गई विधियां-

⦿ अनुच्छेद 2 या अनुच्छेद 3 में निर्दिष्ट किसी विधि में पहली अनुसूची और चौथी अनुसूची के संशोधन के लिए ऐसे उपबंध अंतर्विष्ट होंगे जो उस विधि के उपबंधों को प्रभावी करने के लिए आवश्यक हों तथा ऐसे अनुपूरक, आनुषंगिक और पारिणामिक उपबंध भी ( जिनके अंतर्गत ऐसी विधि से प्रभावित राज्य या राज्यों के संसद में और विधान-मंडल या विधान-मंडलों में प्रतिनिधित्व के बारे में उपबंध हैं ) अंतर्विष्ट हो सकेंगे जिन्हें संसद आवश्यक समझे ।

⦿ पूर्वोक्त प्रकार की कोई विधि अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं समझी जाएगी ।

भारतीय संविधान के भाग

भाग अनुच्छेद
1 : संघ एवं उसका राज्य क्षेत्र 11 से 4
2 : नागरिकता 5से 11
3 : मौलिक अधिकार 12 से 35
4 : नीति निर्देशक तत्व 36 से 51
4 क : मूल कर्त्तव्य 51 ( क )
5 : संघ 52 से 151
6 : राज्य 152 से 237
7 : पहली अनुसूची के भाग ख के राज्य 238 ( निरसित )
8 : संघ राज्य क्षेत्र 239 से 242
9 : पंचायतें 243 , 243 - क से ण
9 क : नगरपालिकाएँ 243 - त से 243 - य
9 ख : सहकारी समतियाँ 243 ज से न
10 : अनुसूचित और जनजातीय क्षेत्र 244 , 244 - क
11 : संघ और राज्यों के बीच संबंध 245 से 263
12 : वित्त , संपत्ति , संविदायें और वाद 264 से 300 - क
13 : भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार , वाणिज्य एवं समागम 301 से 307
14 : संघ एवं राज्यों के अधीन सेवाएँ 308 से 323
14 क : अधिकरण 323 क , 323 ख
15 : निर्वाचन 324 से 329
16 : कुछ वर्गों के संबंध में विषय उपबंध 330 से 342
17 : राजभाषा 343 से 351
18 : आपात उपबंध 352 से 360
19 : प्रकीर्ण 361 से 367
20 : संविधान संशोधन 368
21 : अस्थायी , संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध 369 से 392
22 : संक्षिप्त नाम , प्रारंभ , हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन 393 से 395

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।