भारतीय संविधान सभा

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारतीय संविधान सभा की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bhartiya samvidhan sabha in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bhartiya samvidhan sabha के बारे में बात करेंगे । निचे Constituent Assembly of India की जानकारी निम्नवत है ।

Bhartiya samvidhan sabha,Constituent Assembly of India,भारतीय संविधान सभा
Bhartiya samvidhan sabha

कैबिनेट मिशन की संस्तुतियों के आधार पर भारतीय संविधान की निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन जुलाई , 1946 ई . में किया गया । ( कैबिनेट मिशन के सदस्य सर स्टेफार्ड क्रिप्स, लॉर्ड पेंथिक लॉरेंस तथा ए . बी . एलेक्जेण्डर थे । )

नोट : भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम स्वराज पार्टी ने 1924 ई . में प्रस्तुत की ।

⦿ संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 निश्चित की गयी थी , जिनमें 292 ब्रिटिश प्रान्तों के प्रतिनिधि , 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे ।

⦿ मिशन योजना के अनुसार जुलाई ,1946 ई . में संविधान सभा का चुनाव हुआ । कुल 389 सदस्यों में से प्रान्तों के लिए निर्धारित 296 सदस्यों के लिए चुनाव हुए , जिन्हें विभिन्न प्रांतों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया । इसमें काँग्रेस को 208 , मुस्लिम लीग को 73 स्थान एवं 15 अन्य दलों के तथा स्वतंत्र उम्मीदवार निर्वाचित हुए ।

⦿ 9 दिसम्बर , 1946 ई . को संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली स्थित कौंसिल चैम्बर के पुस्तकालय भवन में हुई । सभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य डॉ . सच्चिदानन्द सिन्हा को सभा का अस्थायी अध्यक्ष चुना गया । मुस्लिम लीग ने इस बैठक का बहिष्कार किया और पाकिस्तान के लिए बिल्कुल अलग संविधान सभा की माँग प्रारंभ कर दी ।

नोट : हैदराबाद एक ऐसी देशी रियासत थी , जिसके प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मिलित नहीं हुए थे ।

⦿ प्रांतों या देशी रियासतों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में संविधान सभा में प्रतिनिधित्व दिया गया था । साधारणतः 10 लाख की आबादी पर एक स्थान का आवंटन किया गया था ।

⦿ प्रांतों का प्रतिनिधित्व मुख्यतः तीन प्रमुख समुदायों की जनसंख्या के आधार पर विभाजित किया गया था , ये समुदाय थे — मुस्लिम , सिक्ख एवं साधारण ।

संविधान सभा की प्रमुख समितियाँ एवं उनके अध्यक्ष

समितियाँ अध्यक्ष
संचालन समिति डॉ . राजेन्द्र प्रसाद
संघीय संविधान समिति पंडित जवाहर लाल नेहरू
प्रांतीय संविधान समिति सरदार बल्लभ भाई पटेल
प्रारूप समिति डॉ . भीमराव अम्बेदकर
संघ शक्ति समिति पंडित जवाहर लाल नेहरू
मौलिक अधिकारों एवं अल्पसंख्यकों संबंधी परामर्श समिति सरदार बल्लभ भाई पटेल
राष्ट्रध्वज संबंधी तदर्थ समिति डॉ . राजेन्द्र प्रसाद

नोट : मौलिक अधिकारों एवं अल्पसंख्यकों संबंधी परामर्श समिति की दो उपसमितियाँ थीं -
( a ) मौलिक अधिकार उपसमिति - जे . वी . कृपलानी
( b ) अल्पसंख्यक उपसमिति - एच . सी . मुखर्जी

⦿ संविधान सभा में ब्रिटिश प्रान्तों के 296 प्रतिनिधियों का विभाजन साम्प्रदायिक आधार पर किया गया — 213 सामान्य , 79 मुसलमान तथा 4 सिक्ख ।

⦿ संविधान सभा के सदस्यों में अनुसूचित जनजाति के सदस्यों की संख्या 33 थी ।

⦿ संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या 15 थी । संविधान सभा की महिला सदस्य 1 . अम्मू स्वामीनाथन 2 . ऐनी मैस्करीन 3 . बेगम एजाज रसूल 4 . दक्ष्यानी वेल्यादुन 5 . जी . दुर्गाबाई 6 . हंसा मेहता 7 . कमला चौधरी 8 . लीला रे 9 . मालती चौधरी 10 . पूर्णिमा बनर्जी 11 . रेणूका राय 12 . सरोजिनी नायडू 13 . राजकुमारी अमृतकौर 14 . सुचेता कृपलानी 15 . विजयालक्ष्मी पंडित 

⦿ 11 दिसम्बर , 1946 को डॉ . राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।

⦿ संविधान सभा की कार्यवाही 13 दिसम्बर , 1946 को जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गये उद्देश्य प्रस्ताव के साथ प्रारंभ हुई ।

⦿ 22 जनवरी , 1947 ई . को उद्देश्य प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद संविधान सभा ने संविधान निर्माण हेतु अनेक समितियाँ नियुक्त कीं । इनमें प्रमुख थीं — वार्ता समिति , संघ संविधान समिति , प्रांतीय संविधान समिति , संघ शक्ति समिति , प्रारूप समिति ।

⦿ बी . एन . राव द्वारा तैयार किये गये संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त , 1947 ई . को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया तथा इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ . भीमराव अम्बेदकर को चुना गया । प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या सात थी , जो इस प्रकार है - 1 . डॉ . भीमराव अम्बेदकर ( अध्यक्ष ) 2 . एन . गोपाल स्वामी आयंगर 3 . अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर 4 . कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी 5 . सैय्यद मोहम्मद सादुल्ला 6 . एन . माधव राव ( बी . एल  . मित्र के स्थान पर ) 7 . डी . पी . खेतान ( 1948 ई . में इनकी मृत्यु के बाद टी . टी . कृष्णामचारी को सदस्य बनाया गया ) ।

नोट : संविधान सभा में अम्बेदकर का पहली बार निर्वाचन बंगाल से तथा देश बँटवारे के बाद उनका निर्वाचन बॉम्बे से हुआ ।

⦿ 3 जून , 1947 ई . की योजना के अनुसार देश का बँटवारा हो जाने पर भारतीय संविधान सभा की कुल सदस्य संख्या 324 नियत की गयी , जिसमें 235 स्थान प्रान्तो के लिए और 89 स्थान देशी राज्यों के लिये थे ।

कैबिनेट मिशन ( 1945 ई . ) के प्रस्ताव पर गठित अन्तरिम मंत्रीमंडल ( 2 सितम्बर , 1946 ई . )

मंत्री विभाग
जवाहरलाल नेहरू कार्यकारी परिषद् के उपाध्यक्ष , विदेशी मामले तथा राष्ट्रमंडल
बल्लभ भाई पटेल गृह , सूचना तथा प्रसारण
बलदेव सिंह रक्षा
जॉन मथाई उद्योग तथा आपूर्ति
सी . राजगोपालाचारी शिक्षा
सी . एच . भाभा कार्य , खान एवं बन्दरगाह
राजेन्द्र प्रसाद खाद्य एवं कृषि
आसफ अली रेलवे
जगजीवन राम श्रम

मंत्रीमंडल में शामिल मुस्लिम लीग के सदस्य ( 26 अक्टूबर , 1946 ई . )

मंत्री विभाग
लियाकत अली खाँ वित्त
आई . आई . चुन्दरीगर वाणिज्य
अब्दुल रब नश्तर संचार
जोगेन्द्र नाथ मंडल विधि ( बंगाल SCF चीफ )
गजान्तर अली खाँ स्वास्थ्य

⦿ देश - विभाजन के बाद संविधान सभा का पुनर्गठन 31 अक्टूबर , 1947 ई . को किया गया और 31 दिसम्बर , 1947 ई . को संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 299 थी , जिसमें प्रांतीय सदस्यों की संख्या 229 एवं देशी रियासतों के सदस्यों की संख्या 70 थी ।

⦿ प्रारूप समिति ने संविधान के प्रारूप पर विचार - विमर्श करने के बाद 21 फरवरी , 1948 को संविधान सभा को अपनी रिपोर्ट पेश की ।

⦿ संविधान सभा में संविधान का प्रथम वाचन 4 नवम्बर से 9 नवम्बर , 1948 ई . तक चला । संविधान पर दूसरा वाचन 15 नवम्बर , 1948 ई . को प्रारम्भ हुआ , जो 17 अक्टूबर , 1949 ई . तक चला । संविधान सभा में संविधान का तीसरा वाचन 14 नवम्बर , 1949 ई . को प्रारंभ हुआ जो 26 नवम्बर , 1949 ई . तक चला और संविधान सभा द्वारा संविधान को पारित कर दिया गया । इस समय संविधान सभा के 284 सदस्य उपस्थित थे ।

स्वतंत्र  भारत का पहला मंत्रीमंडल , 1947

मंत्री विभाग
जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री , राष्ट्रमंडल तथा विदेशी मामले , वैज्ञानिक शोध
सरदार बल्लभ भाई पटेल गृह , सूचना व प्रसारण , राज्यों के मामले
डॉ . राजेन्द्र प्रसाद खाद्य एवं कृषि
मौ . अबुल कलाम आजाद शिक्षा
डॉ . जॉन मथाई रेलवे एवं परिवहन
डॉ . बी . आर . अंबेदकर विधि
जगजीवन राम श्रम
सरदार बलदेव सिंह रक्षा
राजकुमारी अमृतकौर स्वास्थ्य
सी . एच . भाभा वाणिज्य
रफी अहमद किदवई संचार
आर . के . षणमुगम शेट्टी वित्त
डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं आपूर्ति
वी . एन . गाडगिल कार्य , खान एवं ऊर्जा

⦿ संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल 2 वर्ष , 11 महीना और 18 दिन लगे । संविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई । संविधान निर्माण कार्य में कुल मिलाकर ₹ 63 , 96 , 729 व्यय हुए । ( वर्ग VII हमारी शासन व्यवस्था , बिहार स्टेट टेक्स्टबुक पब्लिशिंग कॉर्पोरेशन लि . के अनुसार )

⦿ संविधान को जब 26 नवम्बर , 1949 ई . को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया , तब इसमें कुल 22 भाग , 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थीं । वर्तमान समय में संविधान में 22 भाग , 395 अनुच्छेद एवं 12 अनुसूचियाँ हैं ।

⦿ संविधान के कुल अनुच्छेदों में से 15 अर्थात् 5 , 6 , 7 , 8 , 9 , 60 , 324 , 366 , 367 , 379 , 380 , 388 , 391 , 392 तथा 393 अनुच्छेदों को 26 नवम्बर , 1949 ई . को ही प्रवर्तित कर दिया गया , जबकि शेष अनुच्छेदों को 26 जनवरी , 1950 ई . को लागू किया गया ।

⦿ संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी , 1950 ई . को हुई और उसी दिन संविधान सभा के द्वारा डॉ . राजेन्द्र प्रसाद को भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया । संविधान सभा 26 जनवरी , 1950 से 1951 - 52 में हुए आम चुनावों के बाद बनने वाली नई संसद के निर्माण तक भारत की अंतरिम संसद के रूप में काम किया ।

⦿ संविधान सभा द्वारा किए कुछ अन्य कार्य : 1 . इसने मई , 1949 में राष्ट्रमंडल में भारत की सदस्यता का सत्यापन किया । 2 . इसने 22 जुलाई , 1947 को राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया । 3 . इसने 24 जनवरी , 1950 को राष्ट्र गान एवं 26 जनवरी , 1950 को राष्ट्र गीत को अपनाया ।

नोट : 26 जुलाई , 1947 को गवर्नर जनरल ने पाकिस्तान के लिए पृथक संविधान सभा की स्थापना की घोषणा की ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।