भारत के राष्ट्रीय चिह्न

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत के राष्ट्रीय चिह्न की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ke rashtriya chinh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat ke rashtriya chinh के बारे में बात करेंगे । निचे National Symbols of India की जानकारी निम्नवत है ।

Bharat ke rashtriya chinh,National Symbols of India,भारत के राष्ट्रीय चिह्न
Bharat ke rashtriya chinh

राष्ट्रीय प्रतीक ( National Symbol )

भारत का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ के शीर्ष भाग की अनुकृति है । भारत सरकार ने इसे 26 जनवरी , 1950 ई . को अपनाया । प्रतीक के नीचे मुंडकोपनिषद् में लिखा सूत्र ' सत्यमेव जयते ' देवनागरी लिपि में अंकित है । शासकीय कार्यों में प्रयोग में लाये जाने वाले राष्ट्रीय प्रतीक अलग - अलग रंग के होते हैं । नीला राष्ट्रीय प्रतीक भारत के मंत्रियों द्वारा , लाल राष्ट्रीय प्रतीक राज्य सभा के सदस्यों व अधिकारियों द्वारा हरा राष्टीय प्रतीक लोक सभा के सदस्यों द्वारा उपयोग में लाया जाता है ।

नोट : भारत के राजचिन्ह का उपयोग भारत के राजकीय ( अनुचित उपयोग निषेध ) अधिनियम - 2005 के तहत नियंत्रित होती है ।

राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag )

⦿ तीन पट्टियों वाला तिरंगा , गहरा केसरिया ( ऊपर ) , सफेद ( बीच ) और गहरा हरा रंग ( नीचे ) है । सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्र है , जिसमें 24 तीलियाँ हैं तथा इसे सारनाथ में अशोक के सिंह स्तम्भ पर बने चक्र से लिया गया है । ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है । भारत के संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई , 1947 को अपनाया । राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग जागृति , शौर्य व त्याग का , सफेद रंग सत्य एवं पवित्रता का एवं हरा रंग जीवन समृद्धि का प्रतीक है ।

⦿ राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा में हंसा मेहता ने प्रस्तुत किया ।

⦿ भारतीय ध्वज संहिता 2002 के अनुसार सभी भारतीय नागरिकों एवं निजी संस्थाओं आदि को भी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन का अधिकार है ।

⦿ जनवरी , 2004 ई . को एक महत्वपूर्ण विनिर्णय में उच्चतम न्यायालय ( मुख्य न्यायाधीश बी . एन . खरे की अध्यक्षता में ) ने यह घोषणा की कि संविधान के अनुच्छेद - 19 ( 1 ) ( अ ) के अधीन राष्ट्रीय ध्वज फहराना नागरिकों का मूल अधिकार है ।

⦿ राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय शोक के समय झुका दिया जाता है । राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , उपराष्ट्रपति के निधन हो जाने पर सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय ध्वज को 12 दिनों तक झुका दिया जाता है । पूर्व राष्ट्रपति , पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व उपराष्ट्रपति के निधन हो जाने पर 7 दिनों के लिए राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया जाता है ।

⦿ प्रसिद्ध झंडा गीत ' झंडा ऊँचा रहे हमारा ' की रचना श्यामलाल प्रसाद गुप्त ने की है ।

नोट : भारत के राष्ट्रीय ध्वज का पहली बार प्रदर्शन 14 अगस्त , 1947 ई . की मध्य रात्रि में हुआ ।

राष्ट्र - गान ( National Anthem )

⦿ रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित ' जन - गण - मन ' के हिन्दी संस्करण को संविधान सभा ने 24 जनवरी , 1950 ई . को भारत का ' राष्ट्र - गान ' स्वीकार किया । इसके गायन का समय 52 सेकेण्ड है तथा संक्षिप्त अवधि 20 सेकेण्ड है जिसमें इसकी प्रथम और अंतिम पंक्तियाँ गायी जाती हैं । यह सर्वप्रथम 27 दिसम्बर , 1911 ई . को भारतीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन ( अध्यक्ष - पं . विशन नारायण दत्त ) में गाया गया । इसे रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने 1912 ई . में ' तत्त्व बोधिनी ' में ' भारत भाग्य विधाता ' शीर्षक से प्रकाशित किया था तथा 1919 ई . में " Morning Song of India ' के नाम से अंग्रेजी अनुवाद किया । राष्ट्रगान के वर्तमान संगीतमय धुन को बनाने का श्रेय कैप्टन राम सिंह ठाकुर ( INA के सिपाही ) को जाता है ।

राष्ट्र - गीत ( National Song )

⦿ बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास ' आनन्दमठ ' में उन्हीं के द्वारा रचित ' वन्दे मातरम् ' को राष्ट्र गीत के रूप में 26 जनवरी , 1950 ई . को स्वीकार किया गया । इसे सर्वप्रथम 1896 ई . में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अधिवेशन ( अध्यक्ष - रहीमतुल्ला सयानी ) में गाया गया था । इस गात का गाने का समय 1 मिनट और पाँच सेकेण्ड है । किसी भी व्यक्ति को राष्ट्र - गीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है ।

नोट : भारतीय संसद के अधिवेशन का प्रारंभ " जन गण मन " से और समापन " वंदे मातरम् " के गायन से होता है ।

राष्ट्रीय कैलेण्डर

⦿ गिगेरियन कैलेण्डर के साथ देश भर के लिए शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग को सरकारी प्रयोग के लिए 22 मार्च , 1957 ई . को अपनाया गया । इसका पहला महीना चैत्र है । यह सामान्यतः सामान्य वर्ष में 22 मार्च को एव लीप वर्ष में 21 मार्च को प्रारंभ होता है ।

कुछ और जानकारी

⦿ राष्ट्रीय पुष्प : भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल ( नेलम्बों न्यूसिफेरा गार्टन ) है ।

⦿ राष्ट्रीय पक्षी : भारत का राष्ट्रीय पक्षी मयूर ( पावो क्रिस्टेटस ) है ।

⦿ राष्ट्रीय पशु : भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ ( पैंथरा टाइग्रिस लिन्नायस ) है ।

⦿ राष्ट्रीय फल : आम ( मेनिगिफेरा इंडिका ) भारत का राष्ट्रीय फल है ।

⦿ राष्ट्रीय वृक्ष : बरगद ( फाइकस बेंधालेंसिस ) भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है ।

⦿ राष्ट्रीय नदी : 4 नवम्बर , 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया ।

⦿ राष्ट्रीय जलीय जीव : गंगा डॉल्फिन ( प्लाटानिस्टा गैंगेटिक ) को 5 अक्टूबर , 2009 को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया ।

⦿ राष्ट्रीय विरासत पशु :  हाथी ( एलिफास इंडिका ) भारत का विरासत पशु है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।