भारत के राष्ट्रीय चिह्न
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत के राष्ट्रीय चिह्न की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ke rashtriya chinh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat ke rashtriya chinh के बारे में बात करेंगे । निचे National Symbols of India की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Bharat ke rashtriya chinh |
राष्ट्रीय प्रतीक ( National Symbol )
भारत का राष्ट्रीय प्रतीक सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ के शीर्ष भाग की अनुकृति है । भारत सरकार ने इसे 26 जनवरी , 1950 ई . को अपनाया । प्रतीक के नीचे मुंडकोपनिषद् में लिखा सूत्र ' सत्यमेव जयते ' देवनागरी लिपि में अंकित है । शासकीय कार्यों में प्रयोग में लाये जाने वाले राष्ट्रीय प्रतीक अलग - अलग रंग के होते हैं । नीला राष्ट्रीय प्रतीक भारत के मंत्रियों द्वारा , लाल राष्ट्रीय प्रतीक राज्य सभा के सदस्यों व अधिकारियों द्वारा हरा राष्टीय प्रतीक लोक सभा के सदस्यों द्वारा उपयोग में लाया जाता है ।
नोट : भारत के राजचिन्ह का उपयोग भारत के राजकीय ( अनुचित उपयोग निषेध ) अधिनियम - 2005 के तहत नियंत्रित होती है । |
राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag )
⦿ तीन पट्टियों वाला तिरंगा , गहरा केसरिया ( ऊपर ) , सफेद ( बीच ) और गहरा हरा रंग ( नीचे ) है । सफेद पट्टी के बीच में नीले रंग का चक्र है , जिसमें 24 तीलियाँ हैं तथा इसे सारनाथ में अशोक के सिंह स्तम्भ पर बने चक्र से लिया गया है । ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है । भारत के संविधान सभा ने राष्ट्र ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई , 1947 को अपनाया । राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग जागृति , शौर्य व त्याग का , सफेद रंग सत्य एवं पवित्रता का एवं हरा रंग जीवन समृद्धि का प्रतीक है ।
⦿ राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा में हंसा मेहता ने प्रस्तुत किया ।
⦿ भारतीय ध्वज संहिता 2002 के अनुसार सभी भारतीय नागरिकों एवं निजी संस्थाओं आदि को भी राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन का अधिकार है ।
⦿ जनवरी , 2004 ई . को एक महत्वपूर्ण विनिर्णय में उच्चतम न्यायालय ( मुख्य न्यायाधीश बी . एन . खरे की अध्यक्षता में ) ने यह घोषणा की कि संविधान के अनुच्छेद - 19 ( 1 ) ( अ ) के अधीन राष्ट्रीय ध्वज फहराना नागरिकों का मूल अधिकार है ।
⦿ राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय शोक के समय झुका दिया जाता है । राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , उपराष्ट्रपति के निधन हो जाने पर सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय ध्वज को 12 दिनों तक झुका दिया जाता है । पूर्व राष्ट्रपति , पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व उपराष्ट्रपति के निधन हो जाने पर 7 दिनों के लिए राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया जाता है ।
⦿ प्रसिद्ध झंडा गीत ' झंडा ऊँचा रहे हमारा ' की रचना श्यामलाल प्रसाद गुप्त ने की है ।
नोट : भारत के राष्ट्रीय ध्वज का पहली बार प्रदर्शन 14 अगस्त , 1947 ई . की मध्य रात्रि में हुआ । |
राष्ट्र - गान ( National Anthem )
⦿ रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित ' जन - गण - मन ' के हिन्दी संस्करण को संविधान सभा ने 24 जनवरी , 1950 ई . को भारत का ' राष्ट्र - गान ' स्वीकार किया । इसके गायन का समय 52 सेकेण्ड है तथा संक्षिप्त अवधि 20 सेकेण्ड है जिसमें इसकी प्रथम और अंतिम पंक्तियाँ गायी जाती हैं । यह सर्वप्रथम 27 दिसम्बर , 1911 ई . को भारतीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन ( अध्यक्ष - पं . विशन नारायण दत्त ) में गाया गया । इसे रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने 1912 ई . में ' तत्त्व बोधिनी ' में ' भारत भाग्य विधाता ' शीर्षक से प्रकाशित किया था तथा 1919 ई . में " Morning Song of India ' के नाम से अंग्रेजी अनुवाद किया । राष्ट्रगान के वर्तमान संगीतमय धुन को बनाने का श्रेय कैप्टन राम सिंह ठाकुर ( INA के सिपाही ) को जाता है ।
राष्ट्र - गीत ( National Song )
⦿ बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास ' आनन्दमठ ' में उन्हीं के द्वारा रचित ' वन्दे मातरम् ' को राष्ट्र गीत के रूप में 26 जनवरी , 1950 ई . को स्वीकार किया गया । इसे सर्वप्रथम 1896 ई . में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अधिवेशन ( अध्यक्ष - रहीमतुल्ला सयानी ) में गाया गया था । इस गात का गाने का समय 1 मिनट और पाँच सेकेण्ड है । किसी भी व्यक्ति को राष्ट्र - गीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है ।
नोट : भारतीय संसद के अधिवेशन का प्रारंभ " जन गण मन " से और समापन " वंदे मातरम् " के गायन से होता है । |
राष्ट्रीय कैलेण्डर
⦿ गिगेरियन कैलेण्डर के साथ देश भर के लिए शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग को सरकारी प्रयोग के लिए 22 मार्च , 1957 ई . को अपनाया गया । इसका पहला महीना चैत्र है । यह सामान्यतः सामान्य वर्ष में 22 मार्च को एव लीप वर्ष में 21 मार्च को प्रारंभ होता है ।
कुछ और जानकारी
⦿ राष्ट्रीय पुष्प : भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल ( नेलम्बों न्यूसिफेरा गार्टन ) है ।
⦿ राष्ट्रीय पक्षी : भारत का राष्ट्रीय पक्षी मयूर ( पावो क्रिस्टेटस ) है ।
⦿ राष्ट्रीय पशु : भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ ( पैंथरा टाइग्रिस लिन्नायस ) है ।
⦿ राष्ट्रीय फल : आम ( मेनिगिफेरा इंडिका ) भारत का राष्ट्रीय फल है ।
⦿ राष्ट्रीय वृक्ष : बरगद ( फाइकस बेंधालेंसिस ) भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है ।
⦿ राष्ट्रीय नदी : 4 नवम्बर , 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया ।
⦿ राष्ट्रीय जलीय जीव : गंगा डॉल्फिन ( प्लाटानिस्टा गैंगेटिक ) को 5 अक्टूबर , 2009 को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया ।
⦿ राष्ट्रीय विरासत पशु : हाथी ( एलिफास इंडिका ) भारत का विरासत पशु है ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ