मौलिक कर्तव्य

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप मौलिक कर्तव्य की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Moulik kartavya in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Moulik kartavya के बारे में बात करेंगे । निचे Fundamental Duties की जानकारी निम्नवत है ।

Moulik kartavya,Fundamental Duties,मौलिक कर्तव्य
Moulik kartavya

⦿ सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर संविधान के 42वें संशोधन ( 1976 ई . ) के द्वारा मौलिक कर्त्तव्य को संविधान में जोड़ा गया । इसे रूस के संविधान से लिया गया है ।

⦿ इसे भाग 4 ( क ) में अनुच्छेद - 51 ( क ) के तहत रखा गया ।

मौलिक कर्त्तव्य की संख्या 11 है , जो इस प्रकार है

1 . प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे व उसके आदर्शों , संस्थाओं , राष्ट्र - ध्वज और राष्ट्र-गान का आदर करे ।

2 . स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे ।

3 . भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे ।

4 . देश की रक्षा करे ।

5 . भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे ।

6 . हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे ।

7 . प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन करे ।

8 . वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करे ।

9 . सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखे ।

10 . व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे । 

11 . माता - पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों हेतु प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना । ( 86वाँ संशोधन )

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।