वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vishv lengik antral report in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vishv lengik antral report के बारे में बात करेंगे । निचे Global Gender Gap Report की जानकारी निम्नवत है ।

वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट,Global Gender Gap Report,Vishv lengik antral report
Global Gender Gap Report

⦿ 18 दिसम्बर , 2018 को विश्व आर्थिक मंच ( WEF ) द्वारा वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट जारी की गई । इस रिपोर्ट के अंतर्गत जारी वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में 149 देशों को शामिल किया गया है ।

⦿ यह सूचकांक चार क्षेत्रों में लैंगिक अंतराल का परीक्षण करता है जो निम्नलिखित है -
1 . आर्थिक भागीदारी और अवसर
2 . शैक्षणिक उपलब्धियाँ
3 . स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता
4 . राजनीतिक सशक्तीकरण

⦿ यह सूचकांक 0 से 1 के मध्य विस्तारित है । इसमें 1 का अर्थ पूर्ण लैंगिक समानता तथा 0 का अर्थ पूर्ण लैंगिक असमानता है ।

⦿ वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक , 2018 में आईसलैंड ( 0.858 ) को शीर्ष स्थान एवं यमन को 149वाँ स्थान है ।

⦿ इस सूचकांक में शीर्ष पाँच स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं - 1 . आईसलैंड ( 0.858 ) 2 . नार्वे ( 0.835 ) 3 . स्वीडन ( 0.822 ) 4 . फिनलैंड ( 0.821 ) 5 . निकारागुआ ( 0.809 ) 

⦿ इस सूची में निचले क्रम के पाँच देश हैं — यमन ( 149 वाँ स्थान ) , पाकिस्तान ( 148 वाँ स्थान ) , इराक ( 147 वाँ स्थान ) , सीरिया ( 146 वाँ स्थान ) तथा चाड ( 145 वाँ स्थान ) 

⦿ इस सूचकांक में भारत को 108 वाँ स्थान ( 0.665 ) प्राप्त हुआ । सूचकांक के विभिन्न क्षेत्रों में भारत की स्थिति इस प्रकार रही -
1 . आर्थिक भागीदारी एवं अवसर - 142 वाँ स्थान
2 . शैक्षणिक उपलब्धियाँ - 114 वाँ स्थान
3 . स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता - 147 वाँ स्थान
4 . राजनीतिक सशक्तीकरण - 19 वाँ स्थान

⦿ इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश 48वाँ , म्यान्मार 88वाँ , श्रीलंका 100वाँ , नेपाल 105वाँ स्थान प्राप्त कर भारत से बेहतर स्थिति में है , वहीं भूटान 122वाँ एवं पाकिस्तान 148वाँ स्थान पाकर भारत से पीछे है ।

⦿ इस सूचकांक में विश्व के कुछ अन्य विकसित देशों का क्रम है — फ्रांस ( 12 वाँ ) , जर्मनी ( 14 वाँ ) , यूनाइटेड किंगडम ( 15 वाँ ) , कनाडा ( 16 वाँ ) , स्वीट्जरलैंड ( 20 वाँ ) एवं यू . एस . ए ( 51 वाँ ) 

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।