खुशहाली

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या खुशहाली की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Khushahali in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Khushahali के बारे में बात करेंगे । निचे Prosperity की जानकारी निम्नवत है ।

खुशहाली,Prosperity,khushahali
khushahali

खुशहाली मनुष्य मात्र की आकांक्षा है जो कि सामाजिक प्रगति का पैमाना बन सकता है । दुनिया भर के देशों के लोग खुश हैं कि नहीं इसकी सही माप की कुंजी खुशहाली शब्द के अर्थ में ही निहित है । खुशहाली की माप के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ का एक निकाय ' सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क ' ने 2012 ई . से विश्व खुशहाली रिपोर्ट का प्रकाशन शुरू किया । इस रिपोर्ट में राष्ट्रों की खुशहाली की माप की जाती है जिसका मूल उद्देश्य है राष्ट्रों की ‘ लोकनीति ' का पथ प्रदर्शन करना ।

खुशहाली की माप निम्न 6 कारकों के आधार पर की जाती है -

1 . प्रति व्यक्ति GDP ( क्रय शक्ति तुल्यता के आधार पर )
2 . सामाजिक सहयोग
3 . स्वस्थ जीवन प्रत्याशा
4 . जीवन विकल्पों के चयन की स्वतंत्रता
5  . उदारता
6 . भ्रष्टाचार का बोध

विश्व खुशहाली रिपोर्ट - 2018

⦿ 14 मार्च , 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र निर्वहनीय विकास समाधान नेटवर्क ( UNSDSN ) द्वारा छठवीं विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2018 जारी किया गया ।

⦿ विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2018 की इस सूची में 156 सदस्य देशों को शामिल किया गया जिसमें फिनलैंड विश्व का सबसे खुशहाल एवं बुरुंडी सबसे कम खुशहाल देश है ।

⦿ इस सूची में प्रथम पाँच स्थान पर आने वाले खुशहाल देश हैं - 1 . फिनलैंड 2 . नार्वे 3 . डेनमार्क 4 . आईलैंड 5 . स्विट्जरलैंड ।

⦿ इस सूची में भारत 133 वें स्थान पर है जबकि गत वर्ष 2017 में भारत इस सूची में 122 वें स्थान पर था ।

⦿ भारत के पड़ोसी देशों का रैंक है - पाकिस्तान ( 75 वाँ ) , भूटान ( 97 वाँ ) , नेपाल ( 101 वाँ ) , बांग्लादेश ( 115 वाँ ) व श्रीलंका ( 116 वाँ ) ।

⦿ इस सूची में विश्व के प्रमुख विकसित देशों का रैक है — जर्मनी ( 15 वाँ ) , अमेरिका ( 18 वाँ ) , यूनाइटेड किंगडम ( 19 वाँ ) , फ्रांस ( 23 वाँ ) , सिंगापुर ( 34 वाँ ) , जापान ( 54 वाँ ) ।

विश्व खुशहाली रिपोर्ट - 2019

⦿ 20 मार्च , 2019 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र निर्वहनीय विकास समाधान नेटवर्क ( UNSDSN ) द्वारा सातवीं विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2019 जारी किया गया ।

⦿ विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2019 की इस सूची में 156 सदस्य देशों को शामिल किया गया जिसमें फिनलैंड विश्व का सबसे खुशहाल एवं दक्षिणी सूडान सबसे कम खुशहाल देश है ।

⦿ इस सूची में प्रथम पाँच स्थान पर आने वाले खुशहाल देश हैं - 1 . फिनलैंड 2 . डेनमार्क 3 . नार्वे 4 . आईसलैंड 5 . नीदरलैंड ।

⦿ इस सूची में भारत 140 वें स्थान पर है जबकि गत वर्ष 2018 में भारत इस सूची में 133 वें स्थान पर था ।

⦿ भारत के पड़ोसी देशों का रैंक है - पाकिस्तान ( 67 वाँ ) , चीन ( 93 वाँ ) , भूटान ( 95 वाँ ) , नेपाल ( 100 वाँ ) , बांग्लादेश ( 125 वाँ ) तथा श्रीलंका ( 130 वाँ ) । इस प्रकार भारत अपने पड़ोसी देशों से काफी पीछे है ।

⦿ इस सूची में विश्व के प्रमुख विकसित देशों का रैंक है — यूनाइटेड किंगडम ( 15 वाँ ) , जर्मनी ( 17 वाँ ) , अमेरिका ( 19 वाँ ) , फ्रांस ( 24 वाँ ) ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।