अन्तर्राज्य परिषद् ,नीति आयोग,राष्ट्रीय विकास परिषद्
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप अन्तर्राज्य परिषद्,नीति आयोग,राष्ट्रीय विकास परिषद् की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Antar rajya parishad,Rashtriya vikas parishad,Niti ayog in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Antar rajya parishad,Rashtriya vikas parishad,Niti ayog के बारे में बात करेंगे । निचे Inter State Council, NITI Aayog,National Development Council की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Niti ayog |
अन्तर्राज्य परिषद्
⦿ संविधान के अनुच्छेद - 263 के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति एक अन्तर्राज्य परिषद की स्थापना कर सकता है ।
⦿ पहली बार जून , 1990 ई . में अन्तर्राज्य परिषद् की स्थापना की गई , जिसकी पहली बैठक 10 अक्टूबर , 1990 ई . को हुई थी ।
⦿ इसमें निम्न सदस्य होते हैं -प्रधानमंत्री तथा उनके द्वारा मनोनीत छह कैबिनेट स्तर के मंत्री , सभी राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री एवं संघ राज्य क्षेत्रों के प्रशासक ।
⦿ अन्तर्राज्य परिषद् की बैठक वर्ष में तीन बार की जायेगी जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री या उनकी अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त कैबिनेट स्तर का मंत्री करता है । परिषद् की बैठक के लिए आवश्यक है कि कम - से - कम दस सदस्य अवश्य उपस्थित हों ।
नीति आयोग
⦿ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त , 2014 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में योजना आयोग के स्थान पर एक नई संस्था लाने की घोषणा की ।
⦿ 1 जनवरी , 2015 को मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के तहत एक नई संस्था जिसे ' राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ' ( National Institution for Transforming India NITI ) कहा गया , अस्तित्व में आई । आमतौर पर इसे नीति आयोग के नाम पर जाना जा रहा है ।
⦿ प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाला यह आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करेगा व केन्द्र सरकार के साथ - साथ राज्य सरकारों के लिए भी नीति निर्माण करने वाले संस्थान की भूमिका निभाएगा ।
⦿ केन्द्र व राज्य सरकारों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह रणनीतिक व तकनीकी सलाह देगा ।
⦿ पंचवर्षीय योजनाओं के भावी स्वरुप आदि के संबंध में यह आयोग सरकार को सलाह देगा ।
⦿ नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष अरबिन्द पनगढ़िया थे ।
नीति आयोग की संरचना
अध्यक्ष | नरेन्द्र मोदी ( प्रधानमंत्री ) |
---|---|
उपाध्यक्ष | राजीव कुमार |
पूर्णकालिक सदस्य | वि . के . पॉल , वी . के सारस्वत एवं प्रो . रमेश चन्द्र |
पदेन सदस्य | अमीत शाह ( गृहमंत्री ) , निर्मला सीतारमण ( वित्त मंत्री ) , राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री ) तथा नरेन्द्र सिंह तोमर ( कृषि मंत्री ) |
विशेष आमंत्रित | नितिन गडकरी , पीयुष गोयल , थावर चन्द्र गहलोत , राव इंद्रजीत सिंह |
अधिशासी परिषद् ( Governing Council ) | सभी राज्यों के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रशासित क्षेत्रों के उपराज्यपाल |
मुख्य कार्यकारी अधिकारी | अमिताभ कांत |
योजना आयोग : 15 अगस्त , 2014 ई . को इसे समाप्त करने की धोषणा की गई । भारत में योजना आयोग के संबंध में कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं था । 15 मार्च , 1950 ई . को केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा योजना आयोग की स्थापना की गयी थी । योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता था । प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष गुलजारीलाल नंदा थे । |
राष्ट्रीय विकास परिषद्
⦿ योजना के निर्माण में राज्यों की भागीदारी होनी चाहिए , इस विचार को स्वीकार करते हुए सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 6 अगस्त , 1952 ई . को राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ । अतः ये न तो संवैधानिक निकाय हैं और न ही सांविधिक निकाय ।
⦿ प्रधानमंत्री , परिषद् का अध्यक्ष होता है । योजना आयोग का सचिव ही इसका सचिव होता है ।
⦿ भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य इसके पदेन सदस्य होते हैं ।
⦿ राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य कार्य केन्द्र व राज्य सरकार और योजना आयोग के बीच सेतु की तरह कार्य करना होता है ।
नोट : के . सन्थानम ने राष्ट्रीय विकास परिषद् को सुपर कैबिनेट की संज्ञा दी । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ