अन्तर्राज्य परिषद् ,नीति आयोग,राष्ट्रीय विकास परिषद्

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप अन्तर्राज्य परिषद्,नीति आयोग,राष्ट्रीय विकास परिषद् की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Antar rajya parishad,Rashtriya vikas parishad,Niti ayog in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Antar rajya parishad,Rashtriya vikas parishad,Niti ayog के बारे में बात करेंगे । निचे Inter State Council, NITI Aayog,National Development Council की जानकारी निम्नवत है ।

Antar rajya parishad,Rashtriya vikas parishad,Niti ayog
Niti ayog

अन्तर्राज्य परिषद्

⦿ संविधान के अनुच्छेद - 263 के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए राष्ट्रपति एक अन्तर्राज्य परिषद की स्थापना कर सकता है ।

⦿ पहली बार जून , 1990 ई . में अन्तर्राज्य परिषद् की स्थापना की गई , जिसकी पहली बैठक 10 अक्टूबर , 1990 ई . को हुई थी ।

⦿ इसमें निम्न सदस्य होते हैं -प्रधानमंत्री तथा उनके द्वारा मनोनीत छह कैबिनेट स्तर के मंत्री , सभी राज्यों व संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री एवं संघ राज्य क्षेत्रों के प्रशासक 

⦿ अन्तर्राज्य परिषद् की बैठक वर्ष में तीन बार की जायेगी जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री या उनकी अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त कैबिनेट स्तर का मंत्री करता है । परिषद् की बैठक के लिए आवश्यक है कि कम - से - कम दस सदस्य अवश्य उपस्थित हों ।

नीति आयोग

⦿ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त , 2014 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में योजना आयोग के स्थान पर एक नई संस्था लाने की घोषणा की ।

⦿ 1 जनवरी , 2015 को मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के तहत एक नई संस्था जिसे ' राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान ' ( National Institution for Transforming India NITI ) कहा गया , अस्तित्व में आई । आमतौर पर इसे नीति आयोग के नाम पर जाना जा रहा है ।

⦿ प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाला यह आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करेगा व केन्द्र सरकार के साथ - साथ राज्य सरकारों के लिए भी नीति निर्माण करने वाले संस्थान की भूमिका निभाएगा ।

⦿ केन्द्र व राज्य सरकारों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर यह रणनीतिक व तकनीकी सलाह देगा ।

⦿ पंचवर्षीय योजनाओं के भावी स्वरुप आदि के संबंध में यह आयोग सरकार को सलाह देगा ।

⦿ नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष अरबिन्द पनगढ़िया थे ।

नीति आयोग की संरचना

अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
उपाध्यक्ष राजीव कुमार
पूर्णकालिक सदस्य वि . के . पॉल , वी . के सारस्वत एवं प्रो . रमेश चन्द्र
पदेन सदस्य अमीत शाह ( गृहमंत्री ) , निर्मला सीतारमण ( वित्त मंत्री ) , राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री ) तथा नरेन्द्र सिंह तोमर ( कृषि मंत्री )
विशेष आमंत्रित नितिन गडकरी , पीयुष गोयल , थावर चन्द्र गहलोत , राव इंद्रजीत सिंह
अधिशासी परिषद् ( Governing Council ) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री तथा केन्द्रशासित क्षेत्रों के उपराज्यपाल
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत

योजना आयोग : 15 अगस्त , 2014 ई . को इसे समाप्त करने की धोषणा की गई । भारत में योजना आयोग के संबंध में कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं था । 15 मार्च , 1950 ई . को केन्द्रीय मंत्रीमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव के द्वारा योजना आयोग की स्थापना की गयी थी । योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता था । प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष गुलजारीलाल नंदा थे ।

राष्ट्रीय विकास परिषद्

⦿ योजना के निर्माण में राज्यों की भागीदारी होनी चाहिए , इस विचार को स्वीकार करते हुए सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 6 अगस्त , 1952 ई . को राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ । अतः ये न तो संवैधानिक निकाय हैं और न ही सांविधिक निकाय ।

⦿ प्रधानमंत्री , परिषद् का अध्यक्ष होता है । योजना आयोग का सचिव ही इसका सचिव होता है ।

⦿ भारतीय संघ के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सभी सदस्य इसके पदेन सदस्य होते हैं ।

⦿ राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य कार्य केन्द्र व राज्य सरकार और योजना आयोग के बीच सेतु की तरह कार्य करना होता है ।

नोट : के . सन्थानम ने राष्ट्रीय विकास परिषद् को सुपर कैबिनेट की संज्ञा दी ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।