मानव विकास रिपोर्ट
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप मानव विकास रिपोर्ट की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Manav vikas report in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Manav vikas report के बारे में बात करेंगे । निचे Human development report की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Human development report |
मानव विकास रिपोर्ट - 2018
⦿ मानव विकास सूचकांक के गणात्मक मापन का प्रयास UNDP द्वारा 1990 ई . से सतत रूप से जारी है जिसे मानव विकास रिपोर्ट ( HDR ) की संज्ञा दी गई है । भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट अप्रैल 2002 में जारी किया गया था । राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDP ) की वर्ष 2017 की मानव विकास रिपोर्ट 14 सितम्बर , 2018 को जारी की गई । विश्व के कुल 189 देशों के मानव विकास सूचकांक में भारत का 130वाँ स्थान है । ( वर्ष 2014 में 135वाँ , वर्ष 2015 में 130वाँ वर्ष 2016 में 131 वाँ स्थान था । ) 2017 में मानव विकास सूचकांक के 0 . 640 मान के साथ भारत को मध्यम मानव विकास संवर्ग में रखा गया है ।
⦿ भारत के पड़ोसी देशों में श्री लंका ( 76 वाँ ) , चीन ( 86 वाँ ) की स्थिति भारत से बेहतर है , जबकि भूटान ( 134 वाँ ) , बांग्लादेश ( 136 वाँ ) , नेपाल ( 149 वाँ ) , म्यान्मार ( 148 वाँ ) , पाकिस्तान ( 150 वाँ ) व अफगानिस्तान ( 168 वाँ ) भारत से निम्नतर यानी पीछे है ।
⦿ 189 देशों की मानव विकास सूचकांक की सूची में नॉर्वे को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है जबकि नाइजर सबसे निचले पायदान पर है ।
⦿ मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से शीर्ष पाँच राष्ट्र है -
1 . नार्वे ( 0 . 953 )
2 . स्विट्जरलैंड ( 0.944 )
3 . आस्ट्रेलिया ( 0. 939 )
4 . आयरलैंड ( 0.938 )
5 . जर्मनी ( 0.936 )
⦿ मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से निचले पाँच देश हैं 185 वाँ बुरुण्डी ( 0 . 417 ) , 186 वाँ चाड ( 0.404 ) , 187 वाँ दक्षिणी सूडान ( 0.388 ) , 188 वाँ केन्द्रीय अफ्रीकी गणराज्य ( 0.367 ) एवं अंतिम 189 वाँ नाइजर ( 0.354 ) ।
नोट : मानव विकास सूचकांक 2018 की सूची में यू . एस . ए . ( 0.924 ) 13 वें स्थान पर , यू . के ( 0.922 ) 14 वें स्थान पर तथा जापान ( 0.909 ) 19वें स्थान पर है । |
मानव विकास सूचकांक मानव विकास के मामले में देशों की स्थिति
मानव विकास सूचकांक | देशों की स्थिति |
---|---|
0-0.550 से कम | निम्न मानव विकास वाले देश |
0.550-0.700 से कम | मध्यम मानव विकास वाले देश |
0.700-0.800 से कम | उच्च मानव विकास वाले देश |
0.800-1.0 | बहुत उच्च मानव विकास वाले देश |
⦿ मानव विकास रिपोर्ट 2018 के आँकड़ों के अनुसार 59 देशों को अत्यधिक उच्च मानव विकास समूह में , 53 देशों को उच्च मानव विकास समूह में , 39 देशों को मध्यम विकास समूह में तथा केवल 38 देशों को निम्नतम मानव विकास समूह में वर्गीकृत किया गया है ।
⦿ यूएनडीपी की मानव विकास रिपोर्ट में विभिन्न देशों की तुलना मानव विकास सूचकांक के साथ - साथ जेंडर इनीक्वेलिटी इंडेक्स ( GII ) व बहुआयामीय गरीबी निर्देशांक ( MPI ) के आधार पर भी की जाती है ।
नोट : जेंडर इनीक्वेलिटी इंडेक्स के आकलन में मातृत्व मृत्यु दर व किशोर मृत्यु दर , महिला सशक्तिकरण ( संसदीय सीटों में महिलाओं के प्रतिशत , माध्यमिक शिक्षा में सहभागिता ) एवं आर्थिक गतिविधियों को समाहित किया जाता है । |
⦿ लिंग मूलक असमानता सूचकांक ( GII ) 2017 में भारत को 160 देशों में 127 वाँ स्थान दिया गया है , जबकि पड़ोसी देशों में चीन को 36 वाँ , म्यान्मार को 106 वाँ , श्री लंका को 80 वाँ , बांग्लादेश को 134 वाँ व पाकिस्तान को 133 वाँ स्थान है ।
⦿ मानव विकास रिपोर्ट - 2010 में विकसित बहुआयामी गरीबी निर्देशांक ( MPI ) की धारणा उपलब्धता प्रत्यागम पर आधारित है । यह गरीबी की माप का अधिक व्यापक दृष्टिकोण है । यह उन्हीं तीन आयामों यथा स्वास्थ्य , शिक्षा एवं जीवन निर्वाह का स्तर पर आधारित है जो मानव विकास सूचकांक ( HDI ) में लिए गए हैं ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ