मानव विकास रिपोर्ट

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप मानव विकास रिपोर्ट की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Manav vikas report in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Manav vikas report के बारे में बात करेंगे । निचे Human development report की जानकारी निम्नवत है ।

मानव विकास रिपोर्ट,Human development report,Manav vikas report
Human development report

मानव विकास रिपोर्ट - 2018

⦿ मानव विकास सूचकांक के गणात्मक मापन का प्रयास UNDP द्वारा 1990 ई . से सतत रूप से जारी है जिसे मानव विकास रिपोर्ट ( HDR ) की संज्ञा दी गई है । भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट अप्रैल 2002 में जारी किया गया था । राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है ।

⦿ संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDP ) की वर्ष 2017 की मानव विकास रिपोर्ट 14 सितम्बर , 2018 को जारी की गई । विश्व के कुल 189 देशों के मानव विकास सूचकांक में भारत का 130वाँ स्थान है । ( वर्ष 2014 में 135वाँ , वर्ष 2015 में 130वाँ वर्ष 2016 में 131 वाँ स्थान था । ) 2017 में मानव विकास सूचकांक के 0 . 640 मान के साथ भारत को मध्यम मानव विकास संवर्ग में रखा गया है ।

⦿ भारत के पड़ोसी देशों में श्री लंका ( 76 वाँ ) , चीन ( 86 वाँ ) की स्थिति भारत से बेहतर है , जबकि भूटान ( 134 वाँ ) , बांग्लादेश ( 136 वाँ ) , नेपाल ( 149 वाँ ) , म्यान्मार ( 148 वाँ ) , पाकिस्तान ( 150 वाँ ) व अफगानिस्तान ( 168 वाँ ) भारत से निम्नतर यानी पीछे है ।

⦿ 189 देशों की मानव विकास सूचकांक की सूची में नॉर्वे को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है जबकि नाइजर सबसे निचले पायदान पर है ।

⦿ मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से शीर्ष पाँच राष्ट्र है -
1 . नार्वे ( 0 . 953 )
2 . स्विट्जरलैंड ( 0.944 )
3 . आस्ट्रेलिया ( 0. 939 )
4 . आयरलैंड ( 0.938 )
5 . जर्मनी ( 0.936 )

⦿ मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से निचले पाँच देश हैं 185 वाँ बुरुण्डी ( 0 . 417 ) , 186 वाँ चाड ( 0.404 ) , 187 वाँ दक्षिणी सूडान ( 0.388 ) , 188 वाँ केन्द्रीय अफ्रीकी गणराज्य ( 0.367 ) एवं अंतिम 189 वाँ नाइजर ( 0.354 ) 

नोट : मानव विकास सूचकांक 2018 की सूची में यू . एस . ए . ( 0.924 ) 13 वें स्थान पर , यू . के ( 0.922 ) 14 वें स्थान पर तथा जापान ( 0.909 ) 19वें स्थान पर है ।

मानव विकास सूचकांक मानव विकास के मामले में देशों की स्थिति

मानव विकास सूचकांक देशों की स्थिति
0-0.550 से कम निम्न मानव विकास वाले देश
0.550-0.700 से कम मध्यम मानव विकास वाले देश
0.700-0.800 से कम उच्च मानव विकास वाले देश
0.800-1.0 बहुत उच्च मानव विकास वाले देश

⦿ मानव विकास रिपोर्ट 2018 के आँकड़ों के अनुसार 59 देशों को अत्यधिक उच्च मानव विकास समूह में , 53 देशों को उच्च मानव विकास समूह में , 39 देशों को मध्यम विकास समूह में तथा केवल 38 देशों को निम्नतम मानव विकास समूह में वर्गीकृत किया गया है ।

⦿ यूएनडीपी की मानव विकास रिपोर्ट में विभिन्न देशों की तुलना मानव विकास सूचकांक के साथ - साथ जेंडर इनीक्वेलिटी इंडेक्स ( GII ) व बहुआयामीय गरीबी निर्देशांक ( MPI ) के आधार पर भी की जाती है ।

नोट : जेंडर इनीक्वेलिटी इंडेक्स के आकलन में मातृत्व मृत्यु दर व किशोर मृत्यु दर , महिला सशक्तिकरण ( संसदीय सीटों में महिलाओं के प्रतिशत , माध्यमिक शिक्षा में सहभागिता ) एवं आर्थिक गतिविधियों को समाहित किया जाता है ।

⦿ लिंग मूलक असमानता सूचकांक ( GII ) 2017 में भारत को 160 देशों में 127 वाँ स्थान दिया गया है , जबकि पड़ोसी देशों में चीन को 36 वाँ , म्यान्मार को 106 वाँ , श्री लंका को 80 वाँ , बांग्लादेश को 134 वाँ व पाकिस्तान को 133 वाँ स्थान है ।

⦿ मानव विकास रिपोर्ट - 2010 में विकसित बहुआयामी गरीबी निर्देशांक ( MPI ) की धारणा उपलब्धता प्रत्यागम पर आधारित है । यह गरीबी की माप का अधिक व्यापक दृष्टिकोण है । यह उन्हीं तीन आयामों यथा स्वास्थ्य , शिक्षा एवं जीवन निर्वाह का स्तर पर आधारित है जो मानव विकास सूचकांक ( HDI ) में लिए गए हैं ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।