भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ka niyantrak ewam mahalekha parikshaki in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat ka niyantrak ewam mahalekha parikshak के बारे में बात करेंगे । निचे Controller and Auditor General of India निम्नवत है ।

भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक,Controller and Auditor General of India-Bharat ka niyantrak ewam mahalekha parikshak
Bharat ka niyantrak ewam mahalekha parikshak

⦿ नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियक्ति राष्ट्रपति करता है । किन्तु उसे पद से संसद के दोनों सदनों के समावेदन पर ही हटाया जा सकेगा जिसका आधार साबित कदाचार या असमर्थता होगा । यानी इसे हटाने की प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के समान होगी ।

⦿ इसकी पदावधि पद ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष होगी , लेकिन यदि इससे पूर्व 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो वह अवकाश ग्रहण कर लेगा ।

⦿ वह सेवा - निवृत्ति के पश्चात् भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण नहीं कर सकता ।

⦿ नियंत्रक महालेखा परीक्षक सार्वजनिक धन का संरक्षक होता है ।

⦿ भारत तथा प्रत्येक राज्य एवं प्रत्येक संघ राज्य क्षेत्र की संचित निधि से किये गये सभी व्यय विधि के अधीन ही हुए हैं यह इस बात की संपरीक्षा करता है ।

⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राष्ट्रपति या राज्यपाल के निवेदन पर किसी अन्य प्राधिकरण के लेखाओं की भी लेखा परीक्षा करता है । जैसे स्थानीय निकायों की लेखा परीक्षा । नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक केन्द्र सरकार के लेखाओं से संबंधित प्रतिवेदनों को राष्ट्रपति को देता है , जिसे वह संसद के प्रत्येक सदन के पटल पर रखते हैं । [ अनुच्छेद - 151 ( 1 ) ]

⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसी राज्य के लेखाओं से संबंधित प्रतिवेदनों को उस राज्य के राज्यपाल को देता है , जिसे वह उस राज्य के विधान - मंडल के पटल पर रखते हैं ।

⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राष्ट्रपति को तीन लेखा परीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है — विनियोग लेखाओं पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट , वित्त लेखाओं पर लोक परीक्षा रिपोर्ट और सरकारी उपक्रमों पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट । राष्ट्रपति इन रिपोर्टों को संसद के दोनों सदनों के सभा पटल पर रखता है । इसके उपरांत लोक लेखा समिति इनकी जाँच करती है और इसके निष्कर्षों से संसद को अवगत कराती है ।

भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( सूचि )

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यकाल
वी . नरहरि राव 1948-1954
ए के चन्द्रा 1954-1960
ए . के . राय 1960-1966
एस . रंगनाथन 1966-1972
ए . बक्शी 1972-1978
ज्ञान प्रकाश 1978-1984
टी.एन. चतुर्वेदी 1984-1990
सी . जी . सोमैया 1990-1996
वी.के. शुंगलू 1996-2002
बी.एन. कौल 2002-2008
विनोद राय 2008-2013
शशिकांत शर्मा 2013-2017
राजीव महर्षि 2017-2020
गिरिश चन्द्र मुर्मू 2020 से अब तक

नोट : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संसद की लोक लेखा समिति के गाइड , मित्र एवं मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।