भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ka niyantrak ewam mahalekha parikshaki in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat ka niyantrak ewam mahalekha parikshak के बारे में बात करेंगे । निचे Controller and Auditor General of India निम्नवत है ।
![]() |
Bharat ka niyantrak ewam mahalekha parikshak |
⦿ नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियक्ति राष्ट्रपति करता है । किन्तु उसे पद से संसद के दोनों सदनों के समावेदन पर ही हटाया जा सकेगा जिसका आधार साबित कदाचार या असमर्थता होगा । यानी इसे हटाने की प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के समान होगी ।
⦿ इसकी पदावधि पद ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष होगी , लेकिन यदि इससे पूर्व 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है तो वह अवकाश ग्रहण कर लेगा ।
⦿ वह सेवा - निवृत्ति के पश्चात् भारत सरकार के अधीन कोई पद धारण नहीं कर सकता ।
⦿ नियंत्रक महालेखा परीक्षक सार्वजनिक धन का संरक्षक होता है ।
⦿ भारत तथा प्रत्येक राज्य एवं प्रत्येक संघ राज्य क्षेत्र की संचित निधि से किये गये सभी व्यय विधि के अधीन ही हुए हैं यह इस बात की संपरीक्षा करता है ।
⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राष्ट्रपति या राज्यपाल के निवेदन पर किसी अन्य प्राधिकरण के लेखाओं की भी लेखा परीक्षा करता है । जैसे स्थानीय निकायों की लेखा परीक्षा । नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक केन्द्र सरकार के लेखाओं से संबंधित प्रतिवेदनों को राष्ट्रपति को देता है , जिसे वह संसद के प्रत्येक सदन के पटल पर रखते हैं । [ अनुच्छेद - 151 ( 1 ) ]
⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसी राज्य के लेखाओं से संबंधित प्रतिवेदनों को उस राज्य के राज्यपाल को देता है , जिसे वह उस राज्य के विधान - मंडल के पटल पर रखते हैं ।
⦿ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राष्ट्रपति को तीन लेखा परीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है — विनियोग लेखाओं पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट , वित्त लेखाओं पर लोक परीक्षा रिपोर्ट और सरकारी उपक्रमों पर लेखा परीक्षा रिपोर्ट । राष्ट्रपति इन रिपोर्टों को संसद के दोनों सदनों के सभा पटल पर रखता है । इसके उपरांत लोक लेखा समिति इनकी जाँच करती है और इसके निष्कर्षों से संसद को अवगत कराती है ।
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( सूचि )
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक | कार्यकाल |
---|---|
वी . नरहरि राव | 1948-1954 |
ए के चन्द्रा | 1954-1960 |
ए . के . राय | 1960-1966 |
एस . रंगनाथन | 1966-1972 |
ए . बक्शी | 1972-1978 |
ज्ञान प्रकाश | 1978-1984 |
टी.एन. चतुर्वेदी | 1984-1990 |
सी . जी . सोमैया | 1990-1996 |
वी.के. शुंगलू | 1996-2002 |
बी.एन. कौल | 2002-2008 |
विनोद राय | 2008-2013 |
शशिकांत शर्मा | 2013-2017 |
राजीव महर्षि | 2017-2020 |
गिरिश चन्द्र मुर्मू | 2020 से अब तक |
नोट : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संसद की लोक लेखा समिति के गाइड , मित्र एवं मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ