अर्थव्यवस्था के क्षेत्र
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप अर्थव्यवस्था के क्षेत्र की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Arthvyavastha ke kshetra in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Arthvyavastha ke kshetra के बारे में बात करेंगे । निचे Sectors of economy की जानकारी निम्नवत है ।
मानव के वे तमाम क्रियाकलाप जो आय सृजन में सहायक होते हैं , उन्हें आर्थिक क्रिया की संज्ञा दी गई है । आर्थिक क्रिया किसी देश के व्यापारिक क्षेत्र , घरेलू क्षेत्र तथा सरकार द्वारा दुर्लभ संसाधनों के प्रयोग , वस्तुओं तथा सेवाओं के उपभोग , उत्पादन तथा वितरण से संबंधित है । अर्थव्यवस्था की आर्थिक गतिविधियों को तीन श्रेणियों यें बाँटा गया है , जिन्हें अर्थव्यवस्था का क्षेत्रक कहा जाता है ।
प्राथमिक क्षेत्र
अर्थव्यवस्था का यह क्षेत्र प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर निर्भर होती है । इन गतिविधियों का संबंध भूमि , जल , वनस्पति और खनिज जैसे प्राकृतिक संसाधनों से है । कृषि , पशुपालन , मत्स्य पालन , खनन और उनसे संबद्ध गतिविधियों को इसके अंतर्गत रखा जाता है । इसमें संलग्न श्रम की प्रकृति को रेड कॉलर जॉब के जरिए संकेतित किया जाता है ।
द्वितीयक क्षेत्र
अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्र जो प्राथमिक क्षेत्र के उत्पादों को अपनी गतिविधियों में कच्चे माल की तरह उपयोग करता है द्वितीयक क्षेत्र कहलाता है । जैसे : लोहा - इस्पात उद्योग , वस्त्र उद्योग , वाहन , इलेक्ट्रॉनिक्स आदि । वास्तव में इस क्षेत्रक में विनिर्माण कार्य होता है , इस कारण ही इसे औद्योगिक क्षेत्रक भी कहा जाता है । इसमें लगे कुशल श्रमिकों को ह्वाइट कॉलर जॉब के अंतर्गत स्थान दिया जाता है , जबकि उत्पादन प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से संलग्न श्रमिकों को ब्ल्यू कॉलर जॉब के अंतर्गत रखा जाता है ।
तृतीयक क्षेत्र
इस क्षेत्रक में विभिन्न प्रकार की सेवाओं का उत्पादन किया जाता है ; जैसे बीमा , बैंकिंग , चिकित्सा , शिक्षा , पर्यटन आदि । इस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है । तृतीयक क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है ।
नोट : भारतीय अर्थव्यवस्था एक श्रम आधिक्यवाली अर्थव्यवस्था है । |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ