विश्व में प्रमुख संगठन
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप विश्व के प्रमुख संगठन की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vishv ke pramukh sangthan in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vishv ke pramukh sangthan के बारे में बात करेंगे । निचे Vishv ke pramukh sangthan की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
vishv ke pramukh sangthan |
विश्व व्यापार संगठन ( World Trade Organisation )
⦿ WTO की स्थापना 1 जनवरी , 1995 ई . को की गयी । इसका मुख्यालय जेनेवा में है ।
⦿ विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) विभिन्न परिषदों और समितियों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार से जुड़े उन 28 समझौतों को लागू करता है , जिन्हें उरुग्वे दौर की वार्ता में शामिल किया गया है , और 1994 ई . में मोरक्को में मर्राकेश में पारित किया गया था ।
⦿ नवम्बर , 2001 ई . के दोहा सम्मेलन में चीन को सदस्य बनाया गया ।
⦿ विश्व व्यापार संगठन का प्रथम मंत्रिस्तरीय सम्मेलन सिंगापुर में दिसम्बर , 1996 ई . में हुआ ।
⦿ वर्तमान में इसके महानिदेशक राबर्ट अजबेडो हैं , जो ब्राजील के हैं ।
⦿ WTO की सदस्य संख्या 164 है । ( 164वाँ सदस्य आफगानिस्तान )
यूरोपीय संघ ( European Union - EU )
⦿ 1 जनवरी , 1958 को यूरोप के ' इनर सिक्स ' कहे जाने वाले छः देशों ( फ्रांस , जर्मनी , इटली , बेल्जियम , नीदरलैंड और लक्जमबर्ग ) द्वारा रोम की संधि के माध्यम से यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना की गई । इसी संगठन को बाद में यूरोपीय संघ नाम दिया गया । इसकी स्थापना मास्ट्रिच ( नीदरलैंड ) में 1 नवम्बर , 1993 को हुई । इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स ( बेल्जियम ) में है ।
⦿ यूरोपीय संघ में सदस्य देश हैं — ऑस्ट्रिया , बेल्जियम , बुल्गारिया , क्रोशिया , साइप्रस , चेक गणराज्य , डेनमार्क , एस्तोनिया , फिनलैंड , फ्रांस , जर्मनी , ग्रीस , हंगरी , आयरलैंड , इटली , लातविया , लिथुआनिया , लक्जमबर्ग , माल्टा , नीदरलैंड , पोलैंड , पुर्तगाल , रोमानिया , स्लोवाकिया , स्पेन , स्वीडेन एवं स्लोवेनिया । 1 जुलाई , 2013 को क्रोएशिया शामिल हुआ ।
⦿ 1 जनवरी , 1994 ई . को स्वतंत्र यूरोपीय मुद्रा संस्थान की स्थापना की गयी ।
⦿ संयक्त यूरोपीय मुद्रा ' यूरो ' के चलन तथा संचालन पर नियंत्रण रखने के लिए जून , 1998 ई . में फ्रेंकफर्ट ( जर्मनी ) में यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक की स्थापना की गयी ।
नोट : वर्तमान ( जून , 2019 ) में यूनाइटेड किंगडम यूरोपीय संघ से बाहर होने की प्रक्रिया में है । |
यूरोपीय संघ के संगठन
संगठन | मुख्यालय |
---|---|
यूरोपियन कमीशन | ब्रुसेल्स |
यूरोपियन पार्लियामेंट | लक्जमबर्ग |
द कोर्ट ऑफ जस्टिस ऑफ द यूरोपियन कम्यूनिटीज | लक्जमबर्ग |
द यूरोपियन कोर्ट ऑफ ऑडिटर्स | लक्जमबर्ग |
⦿ 1 जनवरी , 2002 ई . से यूरो का चलन प्रारंभ हुआ । यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में से 18 सदस्य देशों ( आस्ट्रिया , बेल्जियम , साइप्रस , एस्तोनिया , फिनलैंड , फ्रांस , जर्मनी , ग्रीस , आयरलैंड , इटली , लातविया , लक्जमबर्ग , पाल्टा , नीदरलैंड , पुर्तगाल , स्लोवाकिया , स्लोवेनिया व स्पेन ) के द्वारा यूरो मुद्रा का उपयोग किया जा रहा है । ब्रिटेन , स्वीडेन व डेनमार्क यूरो मुद्रा संघ के सदस्य नहीं बने हैं ।
⦿ यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र ( EEA ) में यूरोपीय संघ के देशों के साथ - साथ आइसलैंड , लिचस्टेटीन एवं नार्वे भी शामिल है ।
नोट- यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय जेनेवा है । |
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेन्सी ( European Space Agency - ESA )
⦿ यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेन्सी ( ESA ) की स्थापना 1975 ई . में की गयी थी । [ यूरोपियन स्पेस रिसर्च संगठन तथा यूरोपियन लांचर विकास संगठन ( ELDO ) के स्थान पर ]
⦿ यूरोप के 20 देश इसके सदस्य हैं । इसकी कुछ सह परियोजनाओं में कनाडा भी भाग लेता है ।
⦿ इसका मुख्यालय पेरिस ( फ्रांस ) में है ।
नाटो ( The North Atlantic Treaty Organisation - NATO )
⦿ उत्तर अटलांटिक गठबंधन की स्थापना 4 अप्रैल , 1949 ई . को हुई । इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स ( बेल्जियम ) में है । अभी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन में 29 सदस्य राज्य शामिल हैं — बेल्जियम , कनाडा , डेनमार्क , फ्रांस , आइसलैंड , इटली , लक्जमबर्ग , नीदरलैंड , नार्वे , पुर्तगाल , ब्रिटेन , संयुक्त राज्य अमेरिका , चेक रिपब्लिक , जर्मनी , यूनान , हंगरी , पोलैंड , स्पेन , टर्की , लातविया , लिथुआनिया , एस्टोनिया , स्लोवाकिया , स्लोवानिया , बुल्गारिया , रूमानिया , अल्बानिया एवं क्रोएशिया एवं मोंटेनिग्रों ( 5 जून , 2017 ) ।
⦿ 1949 में गठन के समय नाटो की सदस्य संख्या 12 थी ।
नाटो के अंग- नाटो संगठन के निम्नलिखित अंग हैं 1 - परिषद् - यह नाटो का सर्वोच्च अंग है । इसका निर्माण सदस्य राज्यों के मंत्रियों से होता है । नाटो का महासचिव परिषद् का अध्यक्ष होता है । 2 - प्रतिरक्षा समिति - इसमें समस्त ' नाटो ' देशों के रक्षा मंत्री प्रतिनिधित्व करते हैं । यह परिषद् द्वारा स्वीकृत सैनिक निर्णयों पर विचार करती है । 3 - उप - परिषद् - यह नाटो सदस्यों द्वारा नियुक्त कूटनीतिक प्रतिनिधियों की परिषद् है । 4 - सैनिक समिति - इसमें आइसलैंड व फ्रांस को छोड़कर समस्त देशों के सेनाध्यक्ष प्रतिनिधित्व करते हैं । |
एशियाई विकास बैंक ( Asian Development Bank : ADB )
⦿ इसकी स्थापना 1966 में की गयी । इसका मुख्यालय मनीला में है ।
⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या 67 है ।
⦿ इसके तीन प्रतिनिधि कार्यालय टोकियो , फ्रैंकफर्ट तथा वाशिंगटन डी . सी . में हैं ।
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ( Organisation for economic cooperation development : OECD )
⦿ 1948 ई . में गठित यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन को 1961 ई . में आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया । इसका मुख्यालय पेरिस ( फ्रांस ) में है ।
⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या - 34 है ।
आसियान ( ASEAN )
⦿ आसियान का पूरा नाम दक्षिण - पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ ( Association of South - East Asian Nations - ASEAN ) है ।
⦿ इसकी स्थापना 8 अगस्त , 1967 ई . को हुई । उस समय इण्डोनेशिया , मलेशिया , फिलीपीन्स , सिंगापुर व थाईलैंड ने इसका गठन किया था ।
⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या 10 है ।
⦿ आसियान का केन्द्रीय सचिवालय जकार्ता ( इण्डोनेशिया ) में है ।
⦿ 24 अगस्त , 1996 ई . को भारत को आसियान का पूर्ण संवाद सहभागी बना लिया गया है । रूस एवं चीन को भी पूर्ण संवाद सहभागी का स्तर प्रदान किया गया है ।
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ ( सार्क ) ( The South Asian Association for Regional Co - operation - SAARC )
⦿ इसका मुख्यालय काठमाण्डू में है ।
⦿ सार्क की स्थापना 7 - 8 दिसम्बर , 1985 ई . में की गयी थी ।
⦿ इसके सदस्य देश हैं : भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल , भूटान , श्रीलंका , मालदीव एवं अफगानिस्तान ।
( Group - 8 ) G - 8
⦿ इसकी स्थापना 1975 ई . में फ्रांस द्वारा की गयी थी ।
⦿ 20 - 22 जून , 1997 ई . को अमेरिका के शहर डेनवर में सम्पन्न G - 7 के शिखर सम्मेलन में रूस को G - 7 का सदस्य बनाया गया । मार्च , 2014 में रूस को G - 8 से निलंबित कर दिया गया ।
अरब लीग ( Arab League )
⦿ इसकी स्थापना 22 मार्च , 1945 को काहिरा ( मुख्यालय ) में हुआ ।
⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या 22 है , जिनमें प्रमुख हैं — मिस्र , इराक , जोर्डन , लेबनान , सऊदी अरब , सीरिया , यमन आदि ।
पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन ( Organisation of Petroleum Exporting Countries - OPEC )
⦿ ओपेक की स्थापना 1960 में बगदाद में हुई । इसका मुख्यालय वियना ( आस्ट्रिया ) में है । इसके संस्थापक सदस्य थे - ईरान , इराक , कुवैत , सऊदी अरब तथा वेनेजुएला ।
⦿ वर्तमान समय में इसके सदस्य देशों की संख्या 14 है — ईरान , कुवैत , सऊदी अरब , कतर , वेनेजुएला , लीबिया , अल्जीरिया , इराक , यू . ए . ई . , नाइजीरिया , इक्वाडोर , अंगोला , गैबोन एवं इक्वेटोरियल गिनी ।
नोट : गैबोन ने 1994 ई . में एवं इण्डोनेशिया ने 2008 ई . में ओपेक की सदस्यता त्याग दी । |
रेडक्रॉस ( Red Cross )
⦿ इसकी स्थापना 1863 ई . में हेनरी ड्यूरेंट ने जेनेवा में की । ( मुख्यालय - जेनेवा , स्विट्जरलैंड )
⦿ इसे तीन बार ( 1917 , 1944 व 1963 ) नोबेल शांति पुरस्कार मिला है ।
⦿ इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध या विपदा के समय में कठिनाइयों से राहत दिलाना है ।
⦿ प्रतिवर्ष विश्व रेड क्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है , जो कि इसके संस्थापक ड्यूरेंट का जन्म - दिन है ।
राष्ट्रमंडल ( Commonwealth )
⦿ राष्ट्रमंडल उन देशों का संगठन है , जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन थे । इसकी स्थापना 1926 ई . में की गयी थी । राष्ट्रमंडल का मुख्यालय लंदन में है ।
⦿ आधुनिक राष्ट्रमंडल का जन्म उस समय हुआ , जब 1949 में एक गणराज्य होने के उपरान्त ही भारत को इसका सदस्य बनाया गया ।
⦿ वर्तमान में राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों की संख्या 54 है ।
⦿ राष्ट्रमंडल का सर्वाधिक प्रभावशाली अंग राष्ट्रमंडलीय शासनाध्यक्षों का सम्मेलन है ।
गुटनिरपेक्ष आन्दोलन ( NAM )
⦿ गुट - निरपेक्ष देशों का पहला शिखर सम्मेलन 1961 ई . में बेलग्रेड में हुआ । गुट - निरपेक्ष देशों की सदस्य संख्या वर्तमान में 120 है ।
⦿ गुट - निरपेक्ष आंदोलन का सम्मेलन जिस देश में होता है वही देश इसकी अध्यक्षता करता है । इसका सचिवालय काठमांडू में है ।
स्वतंत्र राष्ट्रों का राष्ट्रकुल ( CIS )
⦿ CIS की स्थापना 8 दिसम्बर , 1991 को बेलारूस , रूस एवं यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों ने किया । इसका मुख्यालय मिंस्क ( बेलारूस ) में है । 21 दिसम्बर , 1991 को सोवियत संघ से अलग हुए अन्य 8 देश आर्मेनिया , अजरबैजान , कजाकिस्तान , किर्गिस्तान , मोल्दोवा , तुर्कमेनिस्तान , तजाकिस्तान एवं उज्बेकिस्तान ने अल्माअटा प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर कर CIS के सदस्य बने । दिसम्बर , 1993 में जॉर्जिया इसका सदस्य बना । लेकिन अगस्त , 2008 में इसने सदस्यता त्याग दी । सोवियत संघ से अलग हुए 15 राष्ट्रों में से 9 राष्ट्र CIS के सदस्य एवं तुर्कमेनिस्तान अनौपचारिक सदस्य ( unofficial associate member ) और यूक्रेन यथार्थतः सदस्य है लेकिन औपचारिक सदस्य नहीं है ( de facto participating : officially not a member ) ।
⦿ एस्तोनिया , लातविया एवं लिथुआनिया CIS के सदस्य कभी नहीं बने ।
ब्रिक्स ( BRICS )
⦿ वर्ष 2009 में ब्राजील , रूस , भारत व चीन ने एक नए आर्थिक संगठन ब्रिक ( BRIC ) की स्थापना की । इसका प्रथम शिखर सम्मेलन 16 जून , 2009 को रूसी शहर येकेटरिनबर्ग में हुआ । 15 अप्रैल , 2010 में ब्राजीलिया में हुए इसके दूसरे सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को इसके सदस्यता प्रदान करने की सहमति बनी । द . अफ्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम ब्रिक्स ( BRICS - Brazil , Russia , India , China and South Africa ) हो गया । 14 अप्रैल , 2011 में ( चीन ) हुए ब्रिक्स के तीसरे सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका पहली बार शामिल हुआ । 15 - 16 जुलाई , 2014 के फोर्टालेजा ( ब्राजील ) सम्मेलन में ब्रिक्स विकास बैंक स्थापित करने की सहमति बनी है । इस प्रस्तावित बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई शहर में होगा । शुरुआती छह वर्षों तक इसकी अध्यक्षता भारत के पास रहेगी । तदुपरांत क्रमशः ब्राजील व रूस 5 - 5 वर्ष के लिए अध्यक्ष होंगे ।
इस्लामी सम्मलेन संगठन (Organisation of the Islamic Conference—OIC)
⦿ इसकी स्थापना 24 मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा रबात ( मोरक्को ) में 1969 में सम्पन्न शिखर सम्मेलन और विदेश मन्त्रियों की 1970 में सम्पन्न बैठक के बाद मई 1971 में जेद्दा ( सऊदी अरब ) में हुई । 28 जून, 2011 को अस्ताना ( कजाखस्तान ) में 38वीं विदेशमन्त्री परिषद ( सीएमएम ) बैठक के दौरान संगठन का नाम ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ द इस्लामिक कांफ्रेंस से बदलकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक को-ऑपरेशन किया गया । वर्तमान में इसके सदस्य देशों की संख्या 57 है । इसका मुख्यालय जेद्दा, (सऊदी अरब) मेँ स्थित है , वर्तमान में OIC का महासचिव युस्सेफ बिन अल-ओट्टामीन ( सऊदी अरब - 2016 से ) है ।
⦿ उद्देश्य - सदस्य देशों के मध्य आर्थिक - सामाजिक - सांस्कृतिक - वैज्ञानिक और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इस्लामी एकजुटता को प्रोत्साहन देना तथा अन्तरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े सदस्यों के मध्य परामर्श की व्यवस्था करना , किसी भी रूप में विद्यमान उपनिवेशवाद की समाप्ति तथा जातीय अलगाव और भेदभाव की समाप्ति के लिये प्रयास करना , न्याय पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के विकास के लिये आवश्यक कदम उठाना , धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के प्रयासों में समन्वय स्थापित करना , फिलिस्तीन संघर्ष को समर्थन तथा उनके अधिकारों और उनकी भूमि की वापसी में उन्हें सहायता देना , विश्व के सभी मुसलमानों की गरिमा - स्वतन्त्रता और राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा करने के लिये उनके संघर्षों को मजबूती प्रदान करना , सदस्य देशों और अन्य देशों के मध्य सहयोग और तालमेल को प्रोत्साहित करने के लिये एक उपयुक्त वातावरण तैयार करना आदि ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ