विश्व में प्रमुख संगठन

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप विश्व के प्रमुख संगठन की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Vishv ke pramukh sangthan in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Vishv ke pramukh sangthan के बारे में बात करेंगे । निचे Vishv ke pramukh sangthan की जानकारी निम्नवत है ।

विश्व में प्रमुख संगठन ,vishv ke pramukh sangthan,Major organizations in the world
vishv ke pramukh sangthan


विश्व व्यापार संगठन ( World Trade Organisation )

⦿ WTO की स्थापना 1 जनवरी , 1995 ई . को की गयी । इसका मुख्यालय जेनेवा में है ।

⦿ विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) विभिन्न परिषदों और समितियों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार से जुड़े उन 28 समझौतों को लागू करता है , जिन्हें उरुग्वे दौर की वार्ता में शामिल किया गया है , और 1994 ई . में मोरक्को में मर्राकेश में पारित किया गया था ।

⦿ नवम्बर , 2001 ई . के दोहा सम्मेलन में चीन को सदस्य बनाया गया ।

⦿ विश्व व्यापार संगठन का प्रथम मंत्रिस्तरीय सम्मेलन सिंगापुर में दिसम्बर , 1996 ई . में हुआ ।

⦿ वर्तमान में इसके महानिदेशक राबर्ट अजबेडो हैं , जो ब्राजील के हैं ।

⦿ WTO की सदस्य संख्या 164 है । ( 164वाँ सदस्य आफगानिस्तान )

यूरोपीय संघ ( European Union - EU )

⦿ 1 जनवरी , 1958 को यूरोप के ' इनर सिक्स ' कहे जाने वाले छः देशों ( फ्रांस , जर्मनी , इटली , बेल्जियम , नीदरलैंड और लक्जमबर्ग ) द्वारा रोम की संधि के माध्यम से यूरोपीय आर्थिक समुदाय की स्थापना की गई । इसी संगठन को बाद में यूरोपीय संघ नाम दिया गया । इसकी स्थापना मास्ट्रिच ( नीदरलैंड ) में 1 नवम्बर , 1993 को हुई । इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स ( बेल्जियम ) में है ।

⦿ यूरोपीय संघ में सदस्य देश हैं — ऑस्ट्रिया , बेल्जियम , बुल्गारिया , क्रोशिया , साइप्रस , चेक गणराज्य , डेनमार्क , एस्तोनिया , फिनलैंड , फ्रांस , जर्मनी , ग्रीस , हंगरी , आयरलैंड , इटली , लातविया , लिथुआनिया , लक्जमबर्ग , माल्टा , नीदरलैंड , पोलैंड , पुर्तगाल , रोमानिया , स्लोवाकिया , स्पेन , स्वीडेन एवं स्लोवेनिया । 1 जुलाई , 2013 को क्रोएशिया शामिल हुआ ।

⦿ 1 जनवरी , 1994 ई . को स्वतंत्र यूरोपीय मुद्रा संस्थान की स्थापना की गयी ।

⦿ संयक्त यूरोपीय मुद्रा ' यूरो ' के चलन तथा संचालन पर नियंत्रण रखने के लिए जून , 1998 ई . में फ्रेंकफर्ट ( जर्मनी ) में यूरोपीय सेन्ट्रल बैंक की स्थापना की गयी ।

नोट : वर्तमान ( जून , 2019 ) में यूनाइटेड किंगडम यूरोपीय संघ से बाहर होने की प्रक्रिया में है ।

यूरोपीय संघ के संगठन
संगठन मुख्यालय
यूरोपियन कमीशन ब्रुसेल्स
यूरोपियन पार्लियामेंट लक्जमबर्ग
द कोर्ट ऑफ जस्टिस ऑफ द यूरोपियन कम्यूनिटीज लक्जमबर्ग
द यूरोपियन कोर्ट ऑफ ऑडिटर्स लक्जमबर्ग

⦿ 1 जनवरी , 2002 ई . से यूरो का चलन प्रारंभ हुआ । यूरोपीय संघ के 28 सदस्य देशों में से 18 सदस्य देशों ( आस्ट्रिया , बेल्जियम , साइप्रस , एस्तोनिया , फिनलैंड , फ्रांस , जर्मनी , ग्रीस , आयरलैंड , इटली , लातविया , लक्जमबर्ग , पाल्टा , नीदरलैंड , पुर्तगाल , स्लोवाकिया , स्लोवेनिया व स्पेन ) के द्वारा यूरो मुद्रा का उपयोग किया जा रहा है । ब्रिटेन , स्वीडेन व डेनमार्क यूरो मुद्रा संघ के सदस्य नहीं बने हैं ।

⦿ यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र ( EEA ) में यूरोपीय संघ के देशों के साथ - साथ आइसलैंड , लिचस्टेटीन एवं नार्वे भी शामिल है ।

नोट- यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय जेनेवा है ।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेन्सी ( European Space Agency - ESA )

⦿ यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेन्सी ( ESA ) की स्थापना 1975 ई . में की गयी थी । [ यूरोपियन स्पेस रिसर्च संगठन तथा यूरोपियन लांचर विकास संगठन ( ELDO ) के स्थान पर ]

⦿ यूरोप के 20 देश इसके सदस्य हैं । इसकी कुछ सह परियोजनाओं में कनाडा भी भाग लेता है ।

⦿ इसका मुख्यालय पेरिस ( फ्रांस ) में है ।

नाटो ( The North Atlantic Treaty Organisation - NATO )

⦿ उत्तर अटलांटिक गठबंधन की स्थापना 4 अप्रैल , 1949 ई . को हुई । इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स ( बेल्जियम ) में है । अभी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन में 29 सदस्य राज्य शामिल हैं — बेल्जियम , कनाडा , डेनमार्क , फ्रांस , आइसलैंड , इटली , लक्जमबर्ग , नीदरलैंड  , नार्वे , पुर्तगाल , ब्रिटेन , संयुक्त राज्य अमेरिका  , चेक रिपब्लिक , जर्मनी , यूनान , हंगरी , पोलैंड , स्पेन , टर्की , लातविया , लिथुआनिया , एस्टोनिया , स्लोवाकिया , स्लोवानिया , बुल्गारिया , रूमानिया , अल्बानिया एवं क्रोएशिया एवं मोंटेनिग्रों ( 5 जून , 2017 ) 

⦿ 1949 में गठन के समय नाटो की सदस्य संख्या 12 थी ।

⦿ नाटो के संस्थापक सदस्य बेल्जियम , कनाडा , डेनमार्क , फ्रांस , आइसलैंड , इटली , लक्जमबर्ग , नीदरलैंड  , नार्वे , पुर्तगाल , ब्रिटेन   , संयुक्त राज्य अमेरिका 

नाटो के अंग- नाटो संगठन के निम्नलिखित अंग हैं
1 - परिषद् - यह नाटो का सर्वोच्च अंग है । इसका निर्माण सदस्य राज्यों के मंत्रियों से होता है । नाटो का महासचिव परिषद् का अध्यक्ष होता है ।
2 - प्रतिरक्षा समिति - इसमें समस्त ' नाटो ' देशों के रक्षा मंत्री प्रतिनिधित्व करते हैं । यह परिषद् द्वारा स्वीकृत सैनिक निर्णयों पर विचार करती है ।
3 - उप - परिषद् - यह नाटो सदस्यों द्वारा नियुक्त कूटनीतिक प्रतिनिधियों की परिषद् है ।
4 - सैनिक समिति - इसमें आइसलैंड व फ्रांस को छोड़कर समस्त देशों के सेनाध्यक्ष प्रतिनिधित्व करते हैं ।

एशियाई विकास बैंक ( Asian Development Bank : ADB )

⦿ इसकी स्थापना 1966 में की गयी । इसका मुख्यालय मनीला में है ।

⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या 67 है ।

⦿ इसके तीन प्रतिनिधि कार्यालय टोकियो , फ्रैंकफर्ट तथा वाशिंगटन डी . सी . में हैं ।

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ( Organisation for economic cooperation development : OECD )

⦿ 1948 ई . में गठित यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन को 1961 ई . में आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया । इसका मुख्यालय पेरिस ( फ्रांस ) में है ।

⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या - 34 है ।

आसियान ( ASEAN )

⦿ आसियान का पूरा नाम दक्षिण - पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ ( Association of South - East Asian Nations - ASEAN ) है ।

⦿ इसकी स्थापना 8 अगस्त , 1967 ई . को हुई । उस समय इण्डोनेशिया , मलेशिया , फिलीपीन्स , सिंगापुर व थाईलैंड ने इसका गठन किया था ।

⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या 10 है ।

⦿ आसियान का केन्द्रीय सचिवालय जकार्ता ( इण्डोनेशिया ) में है ।

⦿ 24 अगस्त , 1996 ई . को भारत को आसियान का पूर्ण संवाद सहभागी बना लिया गया है । रूस एवं चीन को भी पूर्ण संवाद सहभागी का स्तर प्रदान किया गया है ।

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ ( सार्क ) ( The South Asian Association for Regional Co - operation - SAARC )

⦿ इसका मुख्यालय काठमाण्डू में है ।

⦿ सार्क की स्थापना 7 - 8 दिसम्बर , 1985 ई . में की गयी थी ।

⦿ इसके सदस्य देश हैं : भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल , भूटान , श्रीलंका , मालदीव एवं अफगानिस्तान ।

⦿ सार्क का प्रथम शिखर सम्मेलन 1985 में ढाका में हुआ था । 

( Group - 8 ) G - 8

⦿ इसकी स्थापना 1975 ई . में फ्रांस द्वारा की गयी थी ।

⦿ इसके सदस्य देश हैं : कनाडा , अमेरिका , ब्रिटेन , फ्रांस , जर्मनी , जापान , इटली एवं रूस ।

⦿ 20 - 22 जून , 1997 ई . को अमेरिका के शहर डेनवर में सम्पन्न G - 7 के शिखर सम्मेलन में रूस को G - 7 का सदस्य बनाया गया । मार्च , 2014 में रूस को G - 8 से निलंबित कर दिया गया ।

अरब लीग ( Arab League )

⦿ इसकी स्थापना 22 मार्च , 1945 को काहिरा ( मुख्यालय ) में हुआ ।

⦿ इसके सदस्य देशों की संख्या 22 है , जिनमें प्रमुख हैं — मिस्र , इराक , जोर्डन , लेबनान , सऊदी अरब , सीरिया , यमन आदि ।

पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन ( Organisation of Petroleum Exporting Countries - OPEC )

⦿ ओपेक की स्थापना 1960 में बगदाद में हुई । इसका मुख्यालय वियना ( आस्ट्रिया ) में है । इसके संस्थापक सदस्य थे - ईरान , इराक , कुवैत , सऊदी अरब तथा वेनेजुएला ।

⦿ वर्तमान समय में इसके सदस्य देशों की संख्या 14 है — ईरान , कुवैत , सऊदी अरब , कतर , वेनेजुएला , लीबिया , अल्जीरिया , इराक , यू . ए . ई . , नाइजीरिया , इक्वाडोर , अंगोला , गैबोन एवं इक्वेटोरियल गिनी ।

नोट : गैबोन ने 1994 ई . में एवं इण्डोनेशिया ने 2008 ई . में ओपेक की सदस्यता त्याग दी ।

रेडक्रॉस ( Red Cross )

⦿ इसकी स्थापना 1863 ई . में हेनरी ड्यूरेंट ने जेनेवा में की । ( मुख्यालय - जेनेवा , स्विट्जरलैंड )

⦿ इसे तीन बार ( 1917 , 1944 व 1963 ) नोबेल शांति पुरस्कार मिला है ।

⦿ इसका मुख्य उद्देश्य युद्ध या विपदा के समय में कठिनाइयों से राहत दिलाना है ।

⦿ प्रतिवर्ष विश्व रेड क्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है , जो कि इसके संस्थापक ड्यूरेंट का जन्म - दिन है ।

राष्ट्रमंडल ( Commonwealth )

⦿ राष्ट्रमंडल उन देशों का संगठन है , जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन थे । इसकी स्थापना 1926 ई . में की गयी थी । राष्ट्रमंडल का मुख्यालय लंदन में है ।

⦿ आधुनिक राष्ट्रमंडल का जन्म उस समय हुआ , जब 1949 में एक गणराज्य होने के उपरान्त ही भारत को इसका सदस्य बनाया गया ।

⦿ वर्तमान में राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों की संख्या 54 है ।

⦿ राष्ट्रमंडल का सर्वाधिक प्रभावशाली अंग राष्ट्रमंडलीय शासनाध्यक्षों का सम्मेलन है ।

गुटनिरपेक्ष आन्दोलन ( NAM )

⦿ गुट - निरपेक्ष देशों का पहला शिखर सम्मेलन 1961 ई . में बेलग्रेड में हुआ । गुट - निरपेक्ष देशों की सदस्य संख्या वर्तमान में 120 है ।

⦿ गुट - निरपेक्ष आंदोलन का सम्मेलन जिस देश में होता है वही देश इसकी अध्यक्षता करता है । इसका सचिवालय काठमांडू में है ।

स्वतंत्र राष्ट्रों का राष्ट्रकुल ( CIS )

⦿ CIS की स्थापना 8 दिसम्बर , 1991 को बेलारूस , रूस एवं यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्षों ने किया । इसका मुख्यालय मिंस्क ( बेलारूस ) में है । 21 दिसम्बर , 1991 को सोवियत संघ से अलग हुए अन्य 8 देश आर्मेनिया , अजरबैजान , कजाकिस्तान , किर्गिस्तान , मोल्दोवा , तुर्कमेनिस्तान , तजाकिस्तान एवं उज्बेकिस्तान ने अल्माअटा प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर कर CIS के सदस्य बने । दिसम्बर , 1993 में जॉर्जिया इसका सदस्य बना । लेकिन अगस्त , 2008 में इसने सदस्यता त्याग दी । सोवियत संघ से अलग हुए 15 राष्ट्रों में से 9 राष्ट्र CIS के सदस्य एवं तुर्कमेनिस्तान अनौपचारिक सदस्य ( unofficial associate member ) और यूक्रेन यथार्थतः सदस्य है लेकिन औपचारिक सदस्य नहीं है ( de facto participating : officially not a member ) 

⦿ एस्तोनिया , लातविया एवं लिथुआनिया CIS के सदस्य कभी नहीं बने 

ब्रिक्स ( BRICS )

⦿ वर्ष 2009 में ब्राजील , रूस , भारत व चीन ने एक नए आर्थिक संगठन ब्रिक ( BRIC ) की स्थापना की । इसका प्रथम शिखर सम्मेलन 16 जून , 2009 को रूसी शहर येकेटरिनबर्ग में हुआ । 15 अप्रैल , 2010 में ब्राजीलिया में हुए इसके दूसरे सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका को इसके सदस्यता प्रदान करने की सहमति बनी । द . अफ्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम ब्रिक्स ( BRICS - Brazil , Russia , India , China and South Africa ) हो गया । 14 अप्रैल , 2011 में ( चीन ) हुए ब्रिक्स के तीसरे सम्मेलन में दक्षिण अफ्रीका पहली बार शामिल हुआ । 15 - 16 जुलाई , 2014 के फोर्टालेजा ( ब्राजील ) सम्मेलन में ब्रिक्स विकास बैंक स्थापित करने की सहमति बनी है । इस प्रस्तावित बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई शहर में होगा । शुरुआती छह वर्षों तक इसकी अध्यक्षता भारत के पास रहेगी । तदुपरांत क्रमशः ब्राजील व रूस 5 - 5 वर्ष के लिए अध्यक्ष होंगे ।

इस्लामी सम्मलेन संगठन (Organisation of the Islamic Conference—OIC)

⦿ इसकी स्थापना 24 मुस्लिम देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा रबात ( मोरक्को ) में 1969 में सम्पन्न शिखर सम्मेलन और विदेश मन्त्रियों की 1970 में सम्पन्न बैठक के बाद मई 1971 में जेद्दा ( सऊदी अरब ) में हुई ।  28 जून, 2011 को अस्ताना ( कजाखस्तान ) में 38वीं विदेशमन्त्री परिषद ( सीएमएम ) बैठक के दौरान संगठन का नाम ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ द इस्लामिक कांफ्रेंस से बदलकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक को-ऑपरेशन किया गया । वर्तमान में इसके सदस्य देशों की संख्या 57 है । इसका मुख्यालय जेद्दा, (सऊदी अरब) मेँ स्थित है , वर्तमान में OIC का महासचिव युस्सेफ बिन अल-ओट्टामीन ( सऊदी अरब - 2016 से ) है ।

⦿ उद्देश्यसदस्य देशों के मध्य आर्थिक - सामाजिक - सांस्कृतिक - वैज्ञानिक और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इस्लामी एकजुटता को प्रोत्साहन देना तथा अन्तरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े सदस्यों के मध्य परामर्श की व्यवस्था करना , किसी भी रूप में विद्यमान उपनिवेशवाद की समाप्ति तथा जातीय अलगाव और भेदभाव की समाप्ति के लिये प्रयास करना , न्याय पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के विकास के लिये आवश्यक कदम उठाना , धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के प्रयासों में समन्वय स्थापित करना , फिलिस्तीन संघर्ष को समर्थन तथा उनके अधिकारों और उनकी भूमि की वापसी में उन्हें सहायता देना , विश्व के सभी मुसलमानों की गरिमा - स्वतन्त्रता और राष्ट्रीय अधिकारों की रक्षा करने के लिये उनके संघर्षों को मजबूती प्रदान करना , सदस्य देशों और अन्य देशों के मध्य सहयोग और तालमेल को प्रोत्साहित करने के लिये एक उपयुक्त वातावरण तैयार करना आदि ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।