संयुक्त राष्ट्र संघ
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप संयुक्त राष्ट्र संघ की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Sanyukt rashtra sangh in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Sanyukt rashtra sangh के बारे में बात करेंगे । निचे Sanyukt rashtra sangh ( United Nations organisation ) की जानकारी निम्नवत है ।
⦿ राष्ट्र अथवा यूनाइटेड नेशन का नाम अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी . रूजवेल्ट द्वारा प्रदान किया गया ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र की रूप - रेखा का निर्माण करने के लिए बड़े राष्ट्रों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन 21 अगस्त , 1944 ई . को वाशिंगटन के डम्बार्टन ऑक्स भवन में आयोजित किया गया जो 7 अक्टूबर , 1944 ई . तक चला ।
⦿ तत्कालीन सोवियत रूस के क्रीमिया प्रदेश के याल्टा नगर में 4 फरवरी , 1944 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री चर्चिल , सोवियत राष्ट्रपति स्टालिन तथा अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट का एक शिखर सम्मेलन हुआ , जिसमें सुरक्षा परिषद् में मतदान - प्रणाली पर निर्णय लिया गया ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर , 1945 ई . को हुई ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ के संस्थापक सदस्य देशों की संख्या 51 थी । 26 जून , 1945 को अधिकार - पत्र पर तो केवल 50 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए थे । बाद में इस पर हस्ताक्षर कर पोलैंड 51वाँ संस्थापक सदस्य देश बना था । वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों की संख्या 193 है ( 193वाँ देश — दक्षिणी सूडान ) ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है । इसका भवन 17 एकड़ जमीन पर 39 मंजिल का है , जो मैनहट्टन द्वीप में बना है ।
⦿ यह 17 एकड़ भूमि जॉन डी रॉकफेलर ने दान में दी थी । इसी में इसका सचिवालय है ।
⦿ संघ का मुख्य कार्यालय 1952 ई . में बनकर तैयार हुआ । यहाँ इसकी महासभा की प्रथम बैठक अक्टूबर , 1952 ई . में आयोजित की गयी ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज : संयुक्त राष्ट्र संघ के ध्वज की पृष्ठभूमि हल्की नीली है और उस पर श्वेत रंग से राष्ट्र संघ का प्रतीक बना है । यह प्रतीक है , दो जैतून की वक्राकार शाखाएँ जो ऊपर से खुली हैं और उनके बीच विश्व का मानचित्र बना है ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ की भाषाएँ : कार्य करने वाली भाषा दो है — अंग्रेजी और फ्रेंच । अन्य भाषाएँ जिन्हें राष्ट्र संघ की मान्यता प्राप्त हैं — चीनी , रसियन , अरबी तथा स्पेनिश ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ का बजट : संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र के अनुच्छेद 17 के अनुसार बजट पर विचार करने एवं उसे अनुमोदित करने की जिम्मेवारी महासभा की है । इसका नियमित बजट महासभा द्वारा हर दूसरे वर्ष अनुमोदित किया जाता है ।
⦿ बजट महासचिव द्वारा पेश किया जाता है ।
⦿ मई , 2006 में संयुक्त राष्ट्र के बजट में प्रमुख देशों का अंशदान संयुक्त राष्ट्र अमेरिका 22 % , जापान 19 . 47 % , जर्मनी 8 . 66 % , यू . के . 6 . 13 % , फ्रांस 6 . 03 % , इटली 4 . 89 % , कनाडा 2 . 81 % , रूस 1 . 10 % तथा भारत 0 . 341 % का योगदान करता है ।
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग : इसके निम्न छह अंग हैं ।
1-महासभा ( General Assembly ) 2-सुरक्षा परिषद् ( Security Council ) 3-आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् ( Economic and Social Council ) 4-प्रन्यास परिषद् ( Trusteeship ) 5-अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय ( International Court of Justice ) 6-सचिवालय ( Secretariat ) |
नोट : नीदरलैंड्स में हेग स्थित अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के अतिरिक्त सभी अंग संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में है । |
महासभा
⦿ इसमें सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित होते हैं । इसलिए इसे विश्व की लघु संसद भी कहा गया है ।
⦿ प्रत्येक देश इसमें पाँच प्रतिनिधि भेज सकता है , परन्तु उसका वोट सिर्फ एक ही होता है ।
⦿ महत्वपूर्ण प्रश्नों , जैसे शान्ति एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे , नये सदस्यों को प्रवेश और बजट निर्णय के लिए दो - तिहाई बहुमत की जरूरत होती है ।
⦿ महासभा का नियमित सत्र हर साल सितम्बर माह के तीसरे मंगलवार से शुरू होकर दिसम्बर के मध्य तक चलता है ।
⦿ प्रत्येक नियमित सत्र की शुरुआत पर महासभा एक नये अध्यक्ष , 21 उपाध्यक्ष और महासभा की सात मुख्य समितियों के अध्यक्षों का चुनाव करती है ।
⦿ सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश , नये देशों को सदस्यता , महासचिव की नियुक्ति , राष्ट्र संघ का बजट पारित करना आदि महासभा के कार्य हैं ।
सुरक्षा परिषद्
⦿ यह संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग है और एक प्रकार से कार्यपालिका है । संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखना सुरक्षा परिषद् की मुख्य जिम्मेवारी है । इसी कारणवश एक मुहावरे के रूप में इसे दुनिया का पुलिसमैन भी कहा गया है । इसमें 15 सदस्य होते हैं , जिनमें 5 स्थायी सदस्य और 10 अस्थायी सदस्य हैं ।
⦿ 5 स्थायी सदस्य हैं : अमेरिका , रूस , ब्रिटेन , फ्रांस और चीन ।
⦿ अस्थायी सदस्यों का निर्वाचन महासभा अपने दो तिहाई बहुमत से दो वर्षों के लिए करती है ।
⦿ सुरक्षा परिषद् के प्रत्येक सदस्य का एक वोट होता है । प्रक्रिया संबंधी मामलों में निर्णय के लिए 15 में से 9 सदस्यों द्वारा सकारात्मक मतदान आवश्यक होता है , जिसमें पाँचों स्थायी सदस्य देशों का सकारात्मक मत आवश्यक होता है ।
⦿ पाँच स्थायी सदस्य देशों की सहमति को महान शक्तियों की आम सहमति और वीटो ( निषेधाधिकार ) शक्ति के रूप में जाना जाता है । यदि कोई स्थायी सदस्य किसी निर्णय से सहमत नहीं है , तो वह नकारात्मक मतदान करके अपने वीटो के अधिकार का उपयोग कर सकता है । इस दशा में 15 में 14 सदस्य देशों के समर्थन के बावजूद प्रस्ताव स्वीकृत नहीं होते हैं ।
⦿ यदि कोई स्थायी सदस्य किसी निर्णय का समर्थन नहीं करता और उस निर्णय को रोकना भी नहीं चाहता है तो वह मतदान की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रह सकता है ।
⦿ सोवियत संघ ने वीटो का उपयोग सबसे अधिक बार किया है ।
⦿ अमेरिका ने वीटो का उपयोग सर्वप्रथम मार्च , 1971 ई . में रोडेशिया के प्रश्न पर किया था ।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् ( UNHRC ) का गठन जून , 2006 में किया गया । इसने मानवाधिकार आयोग का स्थान लिया है । इस परिषद् के कुल 47 सदस्य , इस प्रकार चयनित किए गए हैं : एशिया - 13 देश , अफ्रीका - 13 देश , पूर्वी यूरोप - 6 देश , पश्चिमी यूरोप - 7 देश , लैटिन अमेरिका एवं कैरीबीयाई - 8 देश । यह संस्था सीधे महासभा के अधीन होगी जबकि मानवाधिकार आयोग संयुक्त राष्ट्र संघ की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् के अधीन था । इस परिषद् में सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष निर्धारित किया गया है किन्तु इसके एक - तिहाई सदस्य प्रति वर्ष रिटायर होंगे । इसका मुख्यालय जेनेवा में है । UNHRC के अस्तित्व में आने के बाद इसमें प्रथम याचिका नोबेल पुरस्कार विजेता ( 1991 ) एवं म्यांमार की लोकतंत्रवादी नेता आंग सान सू की , की ओर से दायर की गई । |
आर्थिक एवं सामाजिक परिषद्
⦿ वर्तमान में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् की सदस्य संख्या 54 है । ( प्रारंभ में सदस्य संख्या 18 थी , 1966 ई . में संशोधन के बाद सदस्यों की संख्या 27 कर दी गयी , फिर 24 सितम्बर , 1973 के संशोधन के बाद इसकी सदस्य संख्या 54 कर दी गयी ) ।
⦿ इसके सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है ।
⦿ यह एक स्थायी संस्था है , परन्तु इसके एक - तिहाई सदस्य प्रतिवर्ष पदमुक्त होते हैं , परन्तु अवकाश - ग्रहण करने वाला सदस्य पुनः निर्वाचित हो सकता है ।
⦿ आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् की बैठकें वर्ष में दो बार होती हैं — अप्रैल में न्यूयॉर्क में तथा जुलाई में जेनेवा में ।
⦿ परिषद् अपना कार्य विभिन्न प्रकार के आयोगों , स्थायी समितियों तथा विशेष संस्थाओं के माध्यम से पूरा करती है । कुछ आयोग के नाम हैं - 1 . आर्थिक और रोजगार आयोग 2 . जनसंख्या और यातायात आयोग 3 . संयुक्त राष्ट्र बाल संकट कोष ( UNICEF ) ।
प्रन्यास परिषद्
⦿ संयुक्त राष्ट्र संघ ने राष्ट्र संघ की मैण्डेट व्यवस्था के स्थान पर न्यास पद्धति को ग्रहण किया और उसके संचालन के लिए न्यास समिति का निर्माण किया । न्यास पद्धति का मूल सिद्धान्त यह है कि इस समय कुछ पिछड़े हुए अल्पविकसित और आदिम दशा वाले प्रदेशों के निवासी इस योग्य नहीं हैं कि वे अपने देश का शासन स्वयं कर सकें । इन्हें दूसरे विकसित देश की सहायता अपेक्षित है । विकसित देशों का यह दायित्व है कि वे उनके विकास में पूरी सहायता दें और जब तक ये अपना शासन करने में समर्थ नहीं हो जाते , तब तक इनके हितों की देखभाल न्यास या अमानत ( Trust ) समझते हुए करें , इनका अपने स्वार्थ के लिए शोषण न करें ।
⦿ जिन राष्ट्रों को न्यास का भार सौंपा गया है , ऐसे राज्य हैं : ऑस्ट्रेलिया , न्यूजीलैंड , अमेरिका और ब्रिटेन ।
⦿ रूस , चीन एवं फ्रांस सुरक्षा परिषद् के ऐसे स्थायी सदस्य देश हैं , जिनके शासन में कोई न्यास-क्षेत्र नहीं है ।
⦿ प्रन्यास परिषद् में वर्तमान में 12 सदस्य हैं - जिनमें से चार प्रबन्धकर्ता देश , तीन सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्य होने के कारण स्थायी सदस्य और पाँच निर्वाचित सदस्य हैं ।
⦿ नवम्बर , 1994 ई . में अमेरिका द्वारा प्रशासित प्रशांत द्वीप पलाऊ के स्वतंत्र होने के साथ ही प्रन्यास परिषद् के कार्य लगभग समाप्त हो गये हैं ।
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
⦿ अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय की स्थापना , हेग ( नीदरलैंड ) में 3 अप्रैल , 1946 ई . को की गई थी । अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की संविधि में पाँच अध्याय तथा 70 अनुच्छेद हैं ।
⦿ इसमें न्यायाधीशों की संख्या 15 रखी गयी है । इनकी नियुक्ति 9 वर्षों के लिए होती है । प्रत्येक 3 वर्ष बाद 5 न्यायाधीश अवकाश ग्रहण करते हैं । कोई भी दो न्यायाधीश एक ही देश के नहीं हो सकते हैं ।
⦿ न्यायाधीश अपने में से ही एक अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को तीन वर्ष के लिए चुनते हैं ।
⦿ न्यायालय की सरकारी भाषाएँ फ्रेंच तथा अंग्रेजी हैं ।
⦿ न्यायालय का कोरम ( कार्यवाही संचालन के लिए न्यायाधीशों की न्यूनतम संख्या ) 9 है ।
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारतीय न्यायाधीश एवं उनका कार्यकाल
भारतीय न्यायाधीश | कार्यकाल |
---|---|
बेनेगल रामाराव | 1952 - 53 |
नागेन्द्र सिंह | 1973 - 88 |
रघुनंदन पाठक | 1989 - 91 |
दलबीर भंडारी | 2012- |
नागेन्द्र सिंह - उपाध्याक्ष के रूप में कार्यकाल - 1976 - 79 तथा अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल - 1985 - 88 |
सचिवालय
⦿ सचिवालय संयुक्त राष्ट्र संघ के दिन - प्रतिदिन के कामों को निपटाता है ।
⦿ सचिवालय का प्रमुख महासचिव होता है , जिसे महासभा द्वारा सुरक्षा परिषद् की सिफारिश पर 5 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है । महासचिव को दुबारा भी नियुक्त किया जा सकता है ।
⦿ घोषणा - पत्र के अनुसार महासचिव संगठन का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है ।
⦿ जनवरी , 2017 से पुर्तगाल के अंतोनियो गुतरेस संयुक्त राष्ट्र संघ के नये महासचिव हैं ।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव
नाम | कार्यकाल | विवरण |
---|---|---|
त्रिग्वेली ( नार्वे ) | फरवरी , 1946 से नवम्बर , 1952 तक | नवम्बर , 1952 में स्वयं पद से इस्तीफा दिया |
डेग हैमरसोल्ड ( स्वीडेन ) | अप्रैल , 1953 से सितम्बर , 1961 तक | सितम्बर , 1961 में अफ्रीका में हवाई दुर्घटना में मृत्यु |
यू थांट ( म्यांमार ) | नवम्बर , 1961 से दिसम्बर , 1971 तक | नवम्बर , 1961 में कार्यवाहक महासचिव एवं 1962 में महासचिव बनाये गये |
कुर्त वाल्दीहीम ( आस्ट्रिया ) | जनवरी , 1972 से दिसम्बर , 1981 तक | लगातार दो कार्यकाल पूरा किये |
जेवियर पेरेज द - कुइयार ( पेरू ) | जनवरी , 1982 से दिसम्बर , 1991 तक | लगातार दो कार्यकाल पूरा किये |
बुतरस बुतरस घाली ( मिम्र ) | जनवरी , 1992 से दिसम्बर , 1996 तक | एक कार्यकाल पूरा किये |
कोफी अन्नान ( घाना ) | जनवरी , 1997 से दिसम्बर , 2006 तक | लगातार दो कार्यकाल पूरा किये |
बान की - मून ( द . कोरिया ) | जनवरी , 2007 से दिसम्बर , 2016 | लगातार दो कार्यकाल पूरा किये |
अंतोनियो गुतरेस ( पुर्तगाल ) | जनवरी , 2017 से | ------- |
नोट : संयुक्त राष्ट्र स्टाफ कॉलेज अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO ) के प्रशिक्षण केन्द्र के कैम्पस के साथ तुरिन ( इटली ) में स्थापित किया गया है । |
संयुक्त राष्ट्र विशिष्ट अभिकरण एवं अन्य संगठन
संगठन | स्थापना वर्ष | मुख्यालय | भूमिका |
---|---|---|---|
अन्तर्राष्ट्रीय दूर संचार संघ ( ITU ) | 1865 ई . | जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) | दूर संचार के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग |
सार्वभौम डाक संघ ( UPU ) | 9 अक्टूबर , 1874 को सामान्य डाक अभिसमय पर हस्ताक्षर - 1948 में यू . एस . ए बना | बर्न ( स्विट्जरलैंड ) | लोगों के बीच संचार बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व भर में डाक सेवाओं के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग करना |
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ( ILO ) | 11 अप्रैल , 1919 ई . | जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) | श्रमिकों की स्थिति में सुधार एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत करना - 1969 ई . में संगठन को उसकी 50वीं वर्षगाँठ पर नोबेल शान्ति पुरस्कार मिला |
विश्व पर्यटन संगठन ( WTO) | 1925 ई . | मैड्रिड ( स्पेन ) | पर्यटन के माध्यम से आर्थिक वृद्धि एवं रोजगार के अवसर पैदा करना , पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यटन के विरासत स्थलों को प्रोत्साहित करना |
अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ( ICAO ) | 7 दिसम्बर , 1944 ई . | मांट्रियल ( कनाडा ) | अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन के मानदंड तथा नियम निश्चित करना तथा नागरिक उड्डयन की समस्याओं का अध्ययन तथा उनका निदान प्रस्तुत करना |
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ( FAO ) | 16 अप्रैल , 1945 ई . | रोम ( इटली ) | विश्व भर में कृषि एवं पोषण स्तर में सुधार लाकर जीवन स्तर को बढ़ाना |
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) | 27 दिसम्बर , 1945 ई . | वाशिंगटन डी . सी . ( सं . रा . अमेरिका ) | सदस्य देशों को विदेशी विनिमय में सुविधा , अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार एवं भुगतान को प्रोत्साहन तथा सदस्य देशों की आर्थिक उन्नति में मदद के लिए अन्तर्राष्ट्रीय तंत्र की मजबूती |
विश्व बैंक ( World Bank ) | 1945 ई . | वाशिंगटन डी . सी . ( सं . रा . अ . ) | उत्पादन एवं विकास प्रयोजनों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पूँजी के विनिमय को प्रोत्साहन |
यूनेस्को ( UNESCO ) | 4 नवम्बर , 1946 ई . | पेरिस ( फ्रांस ) | विश्व भर में शान्ति के लिए शिक्षा , विज्ञान तथा संस्कृति के क्षेत्र में सक्रिय योगदान कर राष्ट्रों के मध्य निकटता की भावना का निर्माण करना |
अन्तर्राष्ट्रीय सामुद्रिक व्यापार संगठन ( IMO ) | 17 मार्च , 1948 ई . | लंदन ( ब्रिटेन ) | नौ - परिवहन के क्षेत्र में सुरक्षा नियमों का निर्धारण तथा अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग में वृद्धि |
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) | 7 अप्रैल , 1948 ई . | जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) | विश्व के समस्त लोगों के स्वास्थ्य की उच्चतम सम्भव दशा को प्राप्त करना |
विश्व मौसम विज्ञान संगठन ( WMO ) | 1951 ई . | जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) | मौसम विज्ञान के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग में अभिवृद्धि , प्राकृतिक आपदाओं को कम करने में मौसम विज्ञान का प्रयोग तथा मौसम विज्ञान के क्षेत्र में शोध एवं प्रशिक्षण को प्रोत्साहन |
अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण ( IAEA ) | 29 जुलाई , 1957 ई . | वियना ( आस्ट्रिया ) | परमाणु ऊर्जा के शान्तिपूर्ण उपयोग को प्रोत्साहन देना |
संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन ( UNIDO ) | नवम्बर , 1966 ई . | वियना ( आस्ट्रिया ) | विश्व भर में लोगों की समृद्धि , आर्थिक मजबूती तथा जीवन - स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक आधार तैयार करना |
विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन ( WIPO ) | 1967 ई . | जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) | बौद्धिक सम्पदा के लिए सम्मान बढ़ाना , बौद्धिक सम्पदा को संरक्षण तथा उसके उपयोग में तेजी लाना |
अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष ( IFAD ) | 13 जून , 1976 ई . | रोम ( इटली ) | विकासशील देशों में निम्न वर्गों को उन्नत खाद्य उत्पादन तथा पोषाहार के साधन जुटाने में मदद करना |
विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) | 1 जनवरी , 1995 ई . | जेनेवा ( स्विट्जरलैंड ) | बहुपक्षीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार प्रणाली के लिए संस्थागत तथा कानूनी आधार उपलब्ध कराना |
व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि संगठन ( CTBT ) | 19 नवम्बर , 1996 ई . | वियना ( आस्ट्रिया ) | सी . टी . बी . टी . के प्रावधानों का भू - मण्डलीय स्तर पर प्रमाणीकरण |
रासायनिक हथियार निषेध संगठन ( OPCW ) | 29 अप्रैल , 1997 ई . | द हेग ( नीदरलैण्ड ) | रसायन विज्ञान के शान्तिपूर्ण उपयोग को सुनिश्चित करना , रासायनिक हथियारों के विकास , निर्माण , भण्डारण तथा प्रयोग को रोकना |
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ