कम्प्यूटर के विभिन्न भाग

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप कम्प्यूटर के विभिन्न भाग की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Computer ke part in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Computer ke vibhinn part के बारे में बात करेंगे । निचे Different parts of computer की जानकारी निम्नवत है ।

कम्प्यूटर के विभिन्न भाग ,Different parts of computer-computer ke part
computer ke part

⦿ सी.पी.यू . ( CPU ) : यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का संक्षिप्त रूप है । इसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ।

⦿ रैम ( RAM ) : यह रैण्डम ऐसेस मेमोरी का संक्षिप्त रूप है । सामान्य भाषा में इसे कम्प्यूटर की याददाश्त ( Memory ) कहा जाता है । रैम की गणना मेगाबाइट्स ( इकाई ) से होती है ।

⦿ रोम ( ROM ) : यह रीड ऑनली मेमोरी का संक्षिप्त रूप है । यह हार्डवेयर का वह भाग है , जिसमें सभी सूचनाएँ स्थायी रूप से इकट्ठा रहती है और जो कम्प्यूटर को प्रोग्राम संचालित करने का निर्देश देता है ।

⦿ मदर बोर्ड ( Mother Board ) : यह सर्किट बोर्ड होता है , जिसमें कम्प्यूटर के प्रत्येक प्लग लगाये जाते हैं । सीपीयू , रैम आदि यूनिट मदरबोर्ड में ही संयोजित रहती है ।

⦿ हार्ड डिस्क ( Hard Disk ) : इसमें कम्प्यूटर के लिए प्रोग्रामों को स्टोर करने का कार्य होता है ।

⦿ फ्लॉपी डिस्क ड्राइव ( Floppy Disk Drive ) : यह सूचनाओं को सुरक्षित करने या सूचनाओं का एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर मे आदान - प्रदान करने में प्रयुक्त होता है ।

⦿ सीडी रोम ( CD - ROM ) : सीडी रोम यानी कॉम्पैक्ट डिस्क छोट से आकार में होते हुए भी बहुत बड़ी मात्रा में आंकड़ों एवं चित्रों का ध्वनियों के साथ संग्रहित करने में सक्षम होता है ।

⦿ की - बोर्ड ( Key Board ) : कम्प्यूटर की लेखन प्रणाली के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण की-बोर्ड कहलाता है । सामान्यतः 101 की-बोर्ड को अच्छा माना जाता है ।

⦿ माउस ( Mouse ) : इसकी सहायता से स्क्रीन पर कम्प्यूटर के विभिन्न प्रोग्रामों को संचालित किया जाता है ।

⦿ मॉनीटर ( Monitor ) : इस पर कम्प्यूटर में निहित जानकारियों को देखा जा सकता है । अच्छे रंगीन मॉनीटर में 256 रंग आते हैं । मॉनीटर में डॉट पिच का उपयोग होता है । डॉट पिच पर जितने कम नम्बर होते हैं , स्क्रीन पर उभरने वाली छवि उतनी ही साफ और गहराई के लिए होती है ।

⦿ साउंड कार्ड ( Sound Card ) : यह जरूरी बातों और जानकारियों को सुनने के साथ-साथ मल्टीमीडिया के बढ़ते प्रयोग के लिए आवश्यक है ।

⦿ प्रिंटर ( Printer ) : इसकी मदद से कम्प्यूटर पर अंकित आंकड़ों को कागज पर मुद्रित किया जाता है । डॉट मैट्रिक्स , इंक जेट , बबल जेट और लेजर जेट प्रमुख प्रिंटर हैं ।

⦿ कम्प्यूटर वायरस ( Computer Virus ) : कम्प्यूटर वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड है , जिसका उपयोग कम्प्यूटर में समाहित सूचनाओं को समाप्त करने के लिए होता है । इसे कम्प्यूटर प्रोग्राम में , किसी टेलीफोन लाइन से दुर्भावनावश प्रेषित किया जा सकता है । इस कोड से गलत सूचनाएँ मिल सकती हैं , एकत्रित जानकारी नष्ट हो सकती है तथा यदि कोई कम्प्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा है , तो इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़े होने के कारण यह वायरस सम्पूर्ण नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है । फ्लॉपी के आदान-प्रदान से भी वायरस के फैलने का डर रहता है । ये महीनों , सालों तक बिना पहचाने गए ही कम्प्यूटर में पड़े रह सकते हैं और उसे क्षति पहुँचा सकते हैं । इनकी रोकथाम के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा व्यवस्था विकसित की गयी है । कुछ मुख्य कम्प्यूटर वायरस हैं — माइकेलेएंजलो , डार्क एवेंजर , किलो , फिलिप , सी ब्रेन , ब्लडी , चेंज मुंगू एवं देसी

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।