कम्प्यूटर के विभिन्न भाग
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप कम्प्यूटर के विभिन्न भाग की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Computer ke part in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Computer ke vibhinn part के बारे में बात करेंगे । निचे Different parts of computer की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
computer ke part |
⦿ सी.पी.यू . ( CPU ) : यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का संक्षिप्त रूप है । इसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ।
⦿ रैम ( RAM ) : यह रैण्डम ऐसेस मेमोरी का संक्षिप्त रूप है । सामान्य भाषा में इसे कम्प्यूटर की याददाश्त ( Memory ) कहा जाता है । रैम की गणना मेगाबाइट्स ( इकाई ) से होती है ।
⦿ रोम ( ROM ) : यह रीड ऑनली मेमोरी का संक्षिप्त रूप है । यह हार्डवेयर का वह भाग है , जिसमें सभी सूचनाएँ स्थायी रूप से इकट्ठा रहती है और जो कम्प्यूटर को प्रोग्राम संचालित करने का निर्देश देता है ।
⦿ मदर बोर्ड ( Mother Board ) : यह सर्किट बोर्ड होता है , जिसमें कम्प्यूटर के प्रत्येक प्लग लगाये जाते हैं । सीपीयू , रैम आदि यूनिट मदरबोर्ड में ही संयोजित रहती है ।
⦿ हार्ड डिस्क ( Hard Disk ) : इसमें कम्प्यूटर के लिए प्रोग्रामों को स्टोर करने का कार्य होता है ।
⦿ फ्लॉपी डिस्क ड्राइव ( Floppy Disk Drive ) : यह सूचनाओं को सुरक्षित करने या सूचनाओं का एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर मे आदान - प्रदान करने में प्रयुक्त होता है ।
⦿ सीडी रोम ( CD - ROM ) : सीडी रोम यानी कॉम्पैक्ट डिस्क छोट से आकार में होते हुए भी बहुत बड़ी मात्रा में आंकड़ों एवं चित्रों का ध्वनियों के साथ संग्रहित करने में सक्षम होता है ।
⦿ की - बोर्ड ( Key Board ) : कम्प्यूटर की लेखन प्रणाली के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण की-बोर्ड कहलाता है । सामान्यतः 101 की-बोर्ड को अच्छा माना जाता है ।
⦿ माउस ( Mouse ) : इसकी सहायता से स्क्रीन पर कम्प्यूटर के विभिन्न प्रोग्रामों को संचालित किया जाता है ।
⦿ मॉनीटर ( Monitor ) : इस पर कम्प्यूटर में निहित जानकारियों को देखा जा सकता है । अच्छे रंगीन मॉनीटर में 256 रंग आते हैं । मॉनीटर में डॉट पिच का उपयोग होता है । डॉट पिच पर जितने कम नम्बर होते हैं , स्क्रीन पर उभरने वाली छवि उतनी ही साफ और गहराई के लिए होती है ।
⦿ साउंड कार्ड ( Sound Card ) : यह जरूरी बातों और जानकारियों को सुनने के साथ-साथ मल्टीमीडिया के बढ़ते प्रयोग के लिए आवश्यक है ।
⦿ प्रिंटर ( Printer ) : इसकी मदद से कम्प्यूटर पर अंकित आंकड़ों को कागज पर मुद्रित किया जाता है । डॉट मैट्रिक्स , इंक जेट , बबल जेट और लेजर जेट प्रमुख प्रिंटर हैं ।
⦿ कम्प्यूटर वायरस ( Computer Virus ) : कम्प्यूटर वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड है , जिसका उपयोग कम्प्यूटर में समाहित सूचनाओं को समाप्त करने के लिए होता है । इसे कम्प्यूटर प्रोग्राम में , किसी टेलीफोन लाइन से दुर्भावनावश प्रेषित किया जा सकता है । इस कोड से गलत सूचनाएँ मिल सकती हैं , एकत्रित जानकारी नष्ट हो सकती है तथा यदि कोई कम्प्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा है , तो इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़े होने के कारण यह वायरस सम्पूर्ण नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है । फ्लॉपी के आदान-प्रदान से भी वायरस के फैलने का डर रहता है । ये महीनों , सालों तक बिना पहचाने गए ही कम्प्यूटर में पड़े रह सकते हैं और उसे क्षति पहुँचा सकते हैं । इनकी रोकथाम के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा व्यवस्था विकसित की गयी है । कुछ मुख्य कम्प्यूटर वायरस हैं — माइकेलेएंजलो , डार्क एवेंजर , किलो , फिलिप , सी ब्रेन , ब्लडी , चेंज मुंगू एवं देसी ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ