अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Antarashtriya simaye in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Antarashtriya simaye के बारे में बात करेंगे। निचे Antarashtriya simaye list निम्नवत है ।


International borders,antarrashtriya simaye
International borders

अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ संबन्धित देश
मैकमहोन रेखा भारत एवं चीन
रेडक्लिफ रेखा भारत एवं पाकिस्तान
हिण्डनबर्ग रेखा जर्मन एवं पोलैंड
38वीं समानान्तर रेखा उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
मैगीनॉट रेखा जर्मनी एवं फ्रांस
49वीं समानान्तर रेखा USA एवं कनाडा
मेनरहीम रेखा रूस एवं फिनलैंड
ड्यूरण्ड रेखा पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान

मैकमहोन रेखा

इस रेखा को अंग्रेजी प्रशासक हेनरी मैकमोहन ने 1914 को शिमला समझौते में प्रस्तावित किया था यह रेखा चीन के तिब्बती क्षेत्र तथा भारत के उत्तरी-पूर्व क्षेत्र के बीच की एक रेखा है यह रेखा उस समय ब्रिटिश और तिब्बती प्रतिनिधियों के बीच हस्ताक्षरित किया गया था ।

रेडक्लिफ रेखा

यह रेखा सिरिल रेडक्लिफ के नाम पर रखा गया था , इस रेखा को सर सिरिल रेडक्लिफ ने 17 अगस्त 1947 को भारत एवं पाकिस्तान के बीच भारत विभाजन के समय में बनाया था , उस समय सिरिल रेडक्लिफ सिमा आयोग के अध्यक्ष भी थे ।

हिण्डनबर्ग रेखा

यह रेखा पोलेंड और जर्मनी के बीच की रेखा है , इस रेखा का निर्माण प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हुआ था जब  प्रथम विश्व युद्ध 1917 में जर्मनी की सेना पीछे हट गयी थी ।

38वीं समानान्तर रेखा

यह रेखा उत्तरी कोरिया तथा दक्षिण कोरिया की बिच की रेखा है इस रेखा का निर्माण कोरियाई युद्ध के दौरान हुआ था जिसके बाद इस रेखा का गठन हुआ था ।

मैगीनॉट रेखा

इस रेखा का नाम फ़्रांस के युद्ध मंत्री आंद्रे मैगिनोट के नाम पर रखा गया था जिसे मैगिनोट रेखा कहते है , इस रेखा का निर्माण फ़्रांस द्वारा 1930 के दशक में हुआ था , इस रेखा का उद्देश्य जर्मनी द्वारा किये गए हमले को रोकना तथा आक्रमणकारियों को किलेबंदी की तरफ धकेलना था ।

49वीं समानान्तर रेखा

यह रेखा अमेरिकी राज्य - वाशिंगटन , इदाहू , मोंताना , नार्थ डेकोटा और मिनेसोटा ( दक्षिण में ) और कनाडाई प्रांतों - ब्रिटिश कोलंबिया , सैसकैचवैन , अल्बर्टा और मैनीटोबा ( उत्तर में ) के बीच की सीमा रेखा  है । अर्थात यह रेखा कनाडा तथा अमेरिका के बीच की रेखा है 

मेनरहीम रेखा

इस रेखा का निर्माण दो चरणों 1920-1924 तथा 1932-1939 में पूरा हुआ था यह रेखा फिनलैंड द्वारा खींची गयी थी , इस रेखा उद्देश्य सोवियत संघ के खिलाफ करिनियल इस्तमुस पर एक रक्षात्मक किलेबंदी करना था , इसका पुराना नाम फील्ड मार्शल बैरन कार्ल गुस्ताफ एमिल मेनरहीम था जिसे बाद में मेनरहीम लाइन के नाम से जाना जाने लगा ।

ड्यूरण्ड रेखा

यह रेखा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा है। यह ब्रिटिश भारत के मोर्टिमर डूरंड और अफगान अमीर अब्दुर रहमान खान के बीच 1893 के समझौता ज्ञापन ( एमओयू ) के बाद स्थापित किया गया था ।

कुछ अन्य सीमा रेखाएं
सिगफ्रीड लाइन - यह रेखा जर्मनी द्वारा अपनी सीमा पर फ़्रांस के साथ खींची गई किलेबंदी की रेखा है ।

17 अक्षांश उत्तर - वियतनाम और दक्षिण वियतनाम के बीच की सीमा रेखा को परिभाषित करती है, इससे पहले ये दोनो एकजुट थे ।

24 अक्षांश उत्तर रेखा - यह रेखा पाकिस्तान द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सीमांकन रेखा के लिए दावा करती है। हालाँकि, यह रेखा भारत द्वारा अभी तक मान्य नहीं है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE


⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।