राष्ट्रीय पुरस्कार

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप राष्ट्रीय पुरस्कार की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Rashtriya puraskar in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम National award के बारे में बात करेंगे । निचे Rashtriya puraskar की जानकारी निम्नवत है ।

bharat ratna,Rashtriya puraskar,National award
bharat ratna

भारत रत्न

⦿ यह कला , साहित्य तथा विज्ञान या बड़े पैमाने पर जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है । इसकी शुरुआत 1954 ई . में हुई थी । यह 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति के द्वारा दी जाती है । इसके मेडल में पीपल के पत्ते के आकार पर सूर्य का चित्र अंकित रहता है ।

⦿ जनता पार्टी द्वारा इस पुरस्कार को 1977 में बन्द कर दिया गया था , किन्तु 1980 में काँग्रेस सरकार ने इसे फिर से शुरू किया ।

⦿ 1980 में दोबारा शुरू होने पर इसे सर्वप्रथम मदर टेरेसा ने प्राप्त किया ।

⦿ मरणोपरांत सर्वप्रथम लाल बहादुर शास्त्री को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।

⦿ श्री सत्यपाल आनन्द ने राजीव गाँधी को मरणोपरांत भारत रत्न देने की प्रक्रिया को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी ।

नोट : भारत रत्न एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जिसे वरीयता सूची में स्थान दिया गया है ।

पद्म पुरस्कार भारत रत्न के बाद दूसरा बड़ा सम्मान है । इसे भी भारत रत्न के साथ 1977 में बंद कर दिया गया था तथा 1980 में फिर से शुरू किया गया । तीन पद्म पुरस्कार हैं ।

पद्म विभूषण

⦿ सरकारी कर्मचारियों द्वारा की गई सेवाओं सहित किसी भी क्षेत्र में विशेष तथा उल्लेखनीय कार्य के लिए दिये जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है ।

पद्म भूषण

⦿ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए दिये जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है ।

पद्म श्री

⦿ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए दिये जाने वाला चौथा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है ।

प्रमुख पुरस्कार : क्षेत्र एवं धनराशि

पुरस्कार क्षेत्र एवं धनराशि
नोबेल पुरस्कार साहित्य , चिकित्सा , भौतिकी , रसायन , शान्ति ( सभी 1901 से ) एवं अर्थशास्त्र ( 1969 से ) के क्षेत्र में ( 7 मिलियन स्वीडिश क्रोनर )
पुलित्जर पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में ( 1917 से , 10 , 000 डॉलर )
ऑस्कर पुरस्कार फिल्म क्षेत्र में ( 1929 से )
कलिंग पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में ( 1952 से 1 , 000 पौंड )
मान बुकर पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में ( 1969 से - 60 , 000 पौंड )
ग्रेमी पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में ( 1958 से )
भारत रत्न कला , साहित्य , विज्ञान के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा तथा जनसेवा के लिए
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म के क्षेत्र में ( 1969 से- स्वर्ण कमल और 10 लाख रुपए )
ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में ( 1965 से 11 लाख रु . )
रैमन मैग्सेसे पुरस्कार सरकारी सेवा , जनसेवा , पत्रकारिता , साहित्य , संचार , अन्तर्राष्ट्रीय समझ के क्षेत्र में ( 1958 से - 50 , 000 डॉलर ) एवं 2001 से उद्गामी नेतृत्व के क्षेत्र में
सरस्वती सम्मान साहित्य के क्षेत्र में ( 1991 से 5 लाख रु . )
वाचस्पति पुरस्कार संस्कृत साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए ( 1992 से - 1 लाख रुपए )
शंकर पुरस्कार भारतीय दर्शन , संस्कृति तथा कला क्षेत्र में । ( 1 . 5 लाख रुपए )
व्यास सम्मान साहित्य के क्षेत्र
कबीर पुरस्कार सामाजिक सदभाव के क्षेत्र
ध्यानचंद पुरस्कार खेलों में जीवन भर की उपलब्धियों के लिए ( 5 लाख रुपए )
द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में ( 1985 से 5 लाख रु . )
अर्जुन पुरस्कार खेल के क्षेत्र में ( 1961 से 5 लाख रुपए )
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए ( 1992 से 7 . 5 लाख रुपए )
भटनागर पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में ( 1957 से 2 लाख रुपए )
धन्वन्तरि पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में ( 1971 से )
बोरलॉग पुरस्कार कृषि की पैदावार में उल्लेखनीय योगदान के लिए ( 1973 से )
बी . सी . राय पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में

भारतीय थल सेना , वायु सेना एवं नौ सेना के वीर और साहसी सैनिकों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया जाता है । इन पदकों का विवरण निम्न प्रकार है ।

परमवीर चक्र

⦿ यह वीरता के लिये दिये जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार या पदक है , जो थल , जल व वायु में दुश्मन के सामने बहादुरी के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन या आत्म - बलिदान के लिए दिया जाता है । यह मेडल या पदक कांस्य का बना होता है , जिस पर एक ओर इंद्रवज्र अंकित होता है , जबकि दूसरी ओर हिन्दी व अंग्रेजी में परमवीर चक्र लिखा होता है । पदक को सैनिक अपनी कमीज के बायीं ओर बैंगनी रंग के रिबन से लगाता है 

महावीर चक्र

⦿ यह दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार या पदक है , जो थल , जल एवं वायु में दुश्मन के सामने बहादुरी के सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है । यह पदक स्टैण्डर्ड चाँदी का बना होता है । इसका आकार गोल होता है , जिसके एक ओर पांच कोण वाले सितारे के बीच में राष्ट्र चिह्न अंकित होता है , दूसरी ओर कमल तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी में महावीर चक्र लिखा होता है ।

वीर चक्र

⦿ यह तृतीय श्रेणी का वीरता पुरस्कार या पदक है जो थल , जल एवं वायु में दुश्मनों के सामने साहस , पराक्रम और आत्म बलिदान के लिए दिया जाता है । यह पदक भी स्टैण्डर्ड चाँदी का बना होता है । इसके एक ओर पांच कोण वाला सितारा तथा अशोक चक्र एवं दूसरी ओर दो कमल अंकित होते हैं । पदक को नीली - केसरी पट्टी के साथ पहना जाता है ।

विशिष्ट सेवा मेडल

⦿ यह सेना के कर्मचारियों को असाधारण तथा उच्च कोटि के विशिष्ट सेवा कार्य के लिए दिया जाता है ।

अशोक - चक्र

⦿ यह पदक थल , जल और नभ में साहस , पराक्रम या आत्म - बलिदान का अत्यन्त ही सराहनीय कार्य दिखाने के लिए प्रदान किया जाता है ।

जीवन रक्षा पदक

⦿ डूबने से , आग से या किसी भी तरह से प्राण बनाने के लिए प्रदर्शित साहस एव वीरतापूर्ण कार्यों के लिए यह पदक प्रदान किया जाता है 

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।