प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Pramukh puraskar ewam samman in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Pramukh puraskar ewam samman के बारे में बात करेंगे । निचे Major Awards and Honors की जानकारी निम्नवत है ।

प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान,Pramukh puraskar ewam samman,Major Awards and Honors
Pramukh puraskar ewam samman

नोबेल पुरस्कार

नोबेल पुरस्कार की स्थापना स्वीडेन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल ने 1901 ई . में की थी । अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल का जन्म 1833 ई . में स्वीडेन के शहर स्टॉकहोम में हुआ था । 9 वर्ष की उम्र में वे अपने परिवार के साथ रूस चले गये । अल्फ्रेड नोबेल एक अविवाहित स्वीडिश वैज्ञानिक और केमिकल इंजीनियर थे , जिसने 1867 ई . में डायनामाइट की खोज की । स्वीडिश लोगों को 1896 में उनकी मृत्यु के बाद ही पुरस्कारों के बारे में पता चला जब उन्होंने उनकी वसीयत पढ़ी जिसमें उन्होंने अपने धन से मिलने वाली सारी वार्षिक आय पुरस्कारों की मदद करने में दान कर दी थी । अपनी वसीयत में उन्होंने आदेश दिया था कि " सबसे योग्य व्यक्ति चाहे वह स्केडीनेवियन हो या न हो पुरस्कार प्राप्त करेगा । ' उनके द्वारा छोड़े गये धन पर मिलने वाला ब्याज उन व्यक्तियों के बीच वार्षिक रूप से बाँटा जायेगा , जिन्होंने विज्ञान , साहित्य , शांति और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है । विश्व के 58 , 960 , 000 अमेरिकी डॉलर के सबसे अधिक गौरवशाली पुरस्कार को नोबेल फाउंडेशन द्वारा मदद प्रदान की जाती है ।

नोट : पहले नोबेल पुरस्कार पाँच विषयों में कार्य के लिए दिये जाते थे । अर्थशास्त्र के लिए पुरस्कार स्वेरिजेश रिक्स बैंक , स्वीडिश बैंक द्वारा अपनी 300वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 1967 में आरंभ किया गया और इसे 1969 में पहली बार प्रदान किया गया । इसे अर्थशास्त्र में नोबेल स्मृति पुरस्कार भी कहा जाता है ।

नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय / भारतीय मूल के व्यक्ति

⦿ रवीन्द्र नाथ टैगोर : 1910 में एक अंग्रेज कवि W . B . यीट्स ( Yeats ) ने टैगोर की काव्य संग्रह गीतांजलि का अंग्रेजी अनुवाद किया एवं प्रस्तावना लिखी जिस पर 1913 में टैगोर को नोबेल पुरस्कार मिला ।

⦿ सी वी रमन : इनकी खोज ' रमन प्रभाव ' के लिए इन्हें 1930 में भौतिक का नोबेल पुरस्कार दिया गया ।

⦿ हरगोबिन्द खुराना : इन्हें 1968 में ' कृत्रिम जीन के संश्लेषण ' के लिए चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया ।

⦿ मदर टरेसा : इन्हें 1979 में इनके ' समाज सेवा संबंधी कार्यों के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार मिला ।

⦿ सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर : इन्हें 1983 में इनकी खोज ' चन्द्रशेखर सीमा ' के लिए भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला ।

⦿ अमर्त्य सेन : इन्हें 1998 में ' कल्याणकारी अर्थशास्त्र ' के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला ।

⦿ वी . एस . नायपाल : इन्हें 2001 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया है ।

⦿ वेंकटरमण रामकृष्ण : भारतीय अमेरिकी रामकृष्ण को अमेरिका के थॉमस ई. स्टेत्ज और इजरायल की अदा ई . योनथ के साथ प्रोटीन का निर्माण करने वाले राइबोसोम की संरचना और कार्य प्रणाली की खोज के लिए संयुक्त रूप से 2009 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला ।

⦿ कैलाश सत्यार्थी : इन्हें 2014 में ( पाकिस्तान की मलाला यूसफजई के साथ ) शांति के लिए नोबेल पुरस्कार मिला ।

नोट : 1937 , 1938 , 1939 , 1947 एवं 1948 में गाँधी जी को पाँच बार शांति पुरस्कारों के लिए नामित किया गया , पर एक बार भी उन्हें इस पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया ।

⦿ पुरस्कार के लिए बनी समिति और चयनकर्ता प्रत्येक वर्ष अक्टूबर में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा करते हैं लेकिन पुरस्कारों का वितरण अल्फ्रेड नोबेल की पुण्य तिथि 10 दिसम्बर को किया जाता है ।

⦿ प्रत्येक पुरस्कार में एक वर्ष में अधिकतम तीन लोगों को पुरस्कार दिया जा सकता है । इनमें से प्रत्येक विजेता को एक स्वर्ण पदक , डिप्लोमा , स्वीडिश नागरिकता में एक्सटेंशन और धन दिया जाता है ।

⦿ अगर एक पुरस्कार में दो विजेता हैं , तो धन राशि दोनों में समान रूप से बाँट दी जाती है । पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की संख्या अगर तीन है तो चयन समिति के पास यह अधिकार होता है कि वह धनराशि को तीनों में बराबर बाँट दे या एक को आधा दे दे और बाकी दो को बचा धन बराबर बाँट दे 

⦿ अब तक केवल दो बार मृत व्यक्तियों को यह पुरस्कार दिया गया है पहली बार एरि एक्सल कार्लफल्डट को 1931 ई . में और दुसरी बार संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव डैग हैमरसोल्ड को 1961 ई . में ।

⦿ 1974 में नियम बना दिया गया कि मरणोपरांत किसी को नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जायेगा ।

दो बार नोबेल पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति
मैडम क्यूरी : 1903 में रेडियो सक्रियता ( भौतिकी ) की खोज के लिए और 1911 में शुद्ध रेडियम रसायन के निष्कर्षण के लिए ।

लीनस पॉलिंग : 1954 में हाइब्रिडाइज्ड कक्षीय सिद्धांत ( रसायन ) के लिए और 1962 में नाभिकीय परीक्षण निषेध संधि एक्टिविज्म ( शांति ) के लिए ।

जॉन बारडीन : 1956 में ट्रांजिस्टर ( भौतिकी ) के आविष्कार के लिए और 1972 में अतिचालकता के सिद्धांत ( भौतिकी ) के लिए ।

फ्रेडरिक सेंगर : 1958 में इंसुलिन मोलिक्यूल की संरचना ( रसायन ) के लिए तथा , 1980 में वायरस न्यूक्ल्यिोटाइड के सीक्वेंसिंग ( रसायन ) के लिए ।

⦿ इंटरनेशनल कमेटी आफ रेड क्रॉस को शान्ति का नोबेल पुरस्कार 3 बार दिया गया है - 1917 , 1944 एवं 1963 में ।

⦿ सर विलियम हेनरी ब्रैग ने अपने बेटे विलियम एल ब्रैग के साथ भौतिकी का नोबेल पुरस्कार 1980 में प्राप्त किया ।

⦿ सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पुरुष लॉरेन्स ब्रैग ( 25 वर्ष ) एवं महिला मलाला युसुफ जई ( 17 वर्ष ) ।

⦿ सबसे अधिक उम्र में आर्थर एश्किन ( USA ) ने नोबेल पुरस्कार जीता है । उन्हें वर्ष 2018 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया है । उनकी उम्र उस समय 96 वर्ष थी ।

⦿ द्वितीय विश्वयुद्ध के समय 1940 से 1942 तक नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया ।

ऑस्कर पुरस्कार

⦿ इसकी शुरुआत 1929 में हुई थी । यह पुरस्कार विश्व फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है । यह पुरस्कार नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा दिया जाता है । इसका ऑफिशियल नाम ' एकेडमी अवार्ड ऑफ मेरिट ' है । यह पुरस्कार प्रतिवर्ष फरवरी माह में हॉलीवुड के कोडेक थियेटर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाता है । प्रथम ऑस्कर अवार्ड समारोह रूजवेल्ट होटल में हुआ था । इस पुरस्कार में दी जाने वाली प्रतिमा काली मैटल बेस पर सोने की परत चढ़ाकर बनायी जाती है और इसे पाने वाले लोगों से पहले ही एग्रीमेंट करवा लिया जाता है कि वह इसे बेचेंगे नहीं और अगर बेचेंगे तो सबसे पहले 1 डॉलर एकेडमी को ही देंगे ।

⦿ ऑस्कर के साथ ही नोबेल पुरस्कार को भी प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति जॉर्ज बनॉर्ड शॉ हैं । इन्हें 1925 में साहित्य के लिए नोबेल और 1938 में बेस्ट स्क्रीन प्ले के लिए ऑस्कर पुरस्कार दिया गया 

⦿ ऑस्कर एवं साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले दूसरे व्यक्ति बॉब डिलन हैं , जिन्हें 2000 में ऑस्कर और 2016 में गीतकार के रूप में साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला ।

⦿ महबूब खाँ की मदर इंडिया 1958 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकन पाने वाली पहली फिल्म थी ।

⦿ ऑस्कर पाने वाली पहली भारतीय महिला भानु अथैय्या हैं, जिसने गांधी फिल्म में रिचर्ड एटनबेरो की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए यह पुरस्कार जीती थी ।

⦿ सत्यजीत रे पहले भारतीय थे जिन्हें सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए 1992 में ऑस्कर का ' लाइफ टाइम अवार्ड ' दिया गया ।

⦿ ऑस्कर में नामित प्रमुख भारतीय फिल्में - मदर इंडिया : 1957 (ऑस्कर में नामित प्रथम भारतीय फिल्म) , सलाम बॉम्बे : 1988 , लगान : 2001 , श्वास : 2004 , पहेली : 2005 , रंग दे बसंती : 2006 

रैमन मैग्सेसे पुरस्कार

⦿ यह पुरस्कार फिलीपीन्स की सरकार द्वारा देश के तीसरे राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में 1958 से प्रदान किये जाते हैं । इस पुरस्कार की स्थापना अप्रैल , 1957 में की गई थी । यह एशिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है तथा इसे ' एशिया का नोबेल पुरस्कार ' भी कहा जाता है । इस पुरस्कार के तहत विजेता को स्वर्ण पदक तथा 50 , 000 डॉलर दिये जाते हैं । यह पुरस्कार पाँच क्षेत्रों में दिया जाता है - 1 . शासकीय सेवा 2 . समुदाय नेतृत्व 3 . जन सेवा 4 . पत्रकारिता , साहित्य और रचनात्मक संचार कला 5 . अंतर्राष्ट्रीय समझ

नोट : फोर्ड फाउण्डेशन की सहायता से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार ( 2001 से ) छठे क्षेत्र उद्गामी नेतृत्व ( Emergent leadership ) के लिए भी दिया जाता है ।

मान बुकर पुरस्कार

⦿ 1969 से दिया जानेवाला यह पुरस्कार , साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों के बाद सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है । यह पुरस्कार बुकर कंपनी एवं ब्रिटिश प्रकाशक संघ द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाता है । यह पुरस्कार किसी एक कथाकृति के लिए राष्ट्रमंडल देशों के कथाकारों को ही दिया जाता है । मान बुकर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2 वर्ष में एक बार अंग्रेजी भाषा में ( अथवा अंग्रेजी में अनूदित ) उत्कृष्ट कथा साहित्य के लिए विश्वभर के किसी साहित्यकार को दिया जाता है । इसके तहत 60 हजार पाउंड की राशि प्रदान की जाती है ।

मान बुकर प्राप्त करने वाले भारतीय मूल के लेखक

लेखक कृति वर्ष
वी . एस . नायपॉल इन ए फ्री स्टेट 1971
सलमान रुश्दी मिडनाइट चिल्ड्रेन 1981
अरुंधती रॉय द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स 1997
किरण देसाई द इन्हेरिटेन्स ऑफ लॉस 2006
अरविंद अदिगा व्हाइट टाइगर 2008

ग्रेमी पुरस्कार

⦿ ग्रेमी पुरस्कार , संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए दिये जाते हैं । इन्हें प्रति वर्ष नेशनल एकेडमी ऑफ रिकार्डिंग आटर्स ऐंड साइंसेज द्वारा दिया जाता है । ये पुरस्कार कुल 108 श्रेणियों में दिए जाते हैं । इसमें विजेता को एक ट्रॉफी प्रदान की जाती है , जिस पर सोने का पानी चढ़ा पुरानी शैली का एक ग्रामोफोन बना होता है । सन 1973 में कंसर्ट फॉर बांग्लादेश नामक रिकार्ड के लिए अन्य कलाकारों के साथ भारत के सुप्रसिद्ध सितारवादक पंडित रविशंकर को भी ग्रेमी अवार्ड मिला था और फिर 1994 में उनके शिष्य विश्वमोहन भट्ट को मिला ।

पुलित्जर पुरस्कार

⦿ 1917 में प्रारंभ किया गया यह पुरस्कार , अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर के नाम पर पत्रकारिता के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है । पत्रकारिता के क्षेत्र में इस विश्व का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है । यह यू . एस . ए . के कोलम्बिया विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदान किया जाता है ।

गांधी शान्ति अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार

⦿ यह पुरस्कार 1995 से भारत सरकार द्वारा विश्व शांति में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले व्यक्ति को दिया जाता है । इस पुरस्कार के अन्तर्गत एक करोड़ रुपये की राशि एवं प्रशस्ति - पत्र दिया जाता है ।

कलिंग पुरस्कार

⦿ यह पुरस्कार 1952 में प्रारंभ हुआ । इसे प्रारंभ करने में सबसे प्रमुख भूमिका कलिंग फाउंडेशन के संस्थापक बीजू पटनायक की थी । अब यह पुरस्कार यूनेस्को द्वारा विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए किये गये असाधारण प्रयास के लिए दिया जाता है ।

जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार

⦿ विश्व शांति और अंतर्राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा देने में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान की प्रतिष्ठा में 1965 में शुरू किये गये इस पुरस्कार के अंतर्गत 25 लाख रुपये की राशि , प्रशस्ति - पत्र के साथ दी जाती है । इस पुरस्कार की घोषणा भारत सरकार का विदेश मंत्रालय करता है ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।