कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप कम्प्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Computer ke mahatvapurn jankari in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Computer ke mahatvapurn tathya के बारे में बात करेंगे । निचे Important facts about computer की जानकारी निम्नवत है ।
![]() |
Important facts about computer |
⦿ चार्ल्स बेबेज को कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है ।
⦿ वॉन न्यूमेन का कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान है ।
⦿ आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम 1946 ई . में हुई ।
⦿ कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई . से आई ।
⦿ विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश संयुक्त राज्य अमरीका है । इसके पश्चात् क्रमशः जापान , जर्मनी , ब्रिटेन एवं फ्रांस का स्थान आता है । भारत का इस सूची में 19वाँ स्थान है ।
⦿ कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है - कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं , इस बात की जानकारी होना ।
⦿ कप्यूटर के एक भाग से दूसरे भाग में सिग्नल भेजने वाले इलेक्ट्रॉनिक पथ को बस ( Bus ) कहते हैं ।
⦿ ICMP का प्रयोग एरर रिपोर्टिंग ( Error Reporting ) के लिए किया जाता है ।
⦿ 2 दिसम्बर कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
⦿ भारत में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर , 1984 में की गई थी ।
⦿ भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर सिद्धार्थ है । इसका निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया ने किया था ।
⦿ भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है ।
⦿ भारत का प्रथम प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है ।
⦿ निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित होने वाला भारत का प्रथम कम्प्यूटर विश्वविद्यालय राजीव गांधी कम्प्यूटर विश्वविद्यालय है ।
⦿ भारत में प्रथम कम्प्यूटर आरक्षण पद्धति नई दिल्ली में लागू की गई थी ।
⦿ भारत की सिलिकॉन घाटी बंगलुरु को कहा जाता है ।
⦿ भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी है , जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया है ।
⦿ कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं — डिजिटल , एनालॉग , हाइब्रिड ।
⦿ वह कम्प्यूटर जो गणितीय गणना करता है , डिजिटल कम्प्यूटर कहलाता है ।
⦿ इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे . एस . किल्बी ने किया ।
⦿ चुम्बकीय डिस्क पर आयरन ऑक्साइड की परत होती है ।
⦿ टिम बर्नर्स ली www ( World Wide Web ) के आविष्कारक तथा प्रवर्तक हैं ।
⦿ असेम्बलर , असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करता है ।
⦿ एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है । एक बाइट आठ द्विआधारी अंकों का बना होता है ।
⦿ ' अनुपम ' भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है ।
⦿ Tianhe - 2 ( चीन ) विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर है ।
⦿ कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है । ‘ बाइनरी इकाई ' के आरंभिक एवं अंतिम अक्षर से बने संक्षिप्त शब्द 0 से 1 को बिट कहा जाता है ।
⦿ वह कम्प्यूटर जो आंकलन के सिद्धान्त के अनुसार कार्य करता है , एनालॉग कम्प्यूटर कहलाता है ।
⦿ एनालॉग एवं डिजिटल के संयुक्त स्वरूप को हाइब्रिड कम्प्यूटर कहते हैं ।
⦿ सामान्य कम्प्यूटर की अपेक्षा 10 गुना तेज कार्य करने वाले बड़े कम्प्यूटर को सुपर कम्प्यूटर कहते हैं ।
⦿ एक सुपर कम्प्यूटर में करीब 40 हजार माइक्रो कम्प्यूटर जितनी परिकलन क्षमता होती है । इसकी गति को मेगाफ्लॉप से मापा जाता है ।
⦿ विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर क्रे के. 1 - एस था , जो 1979 में बनकर तैयार हुआ था । इसे अमेरिका के क्रे रिसर्च कम्पनी ने बनाया था ।
⦿ 32 कम्प्यूटरों के बराबर कार्य कर सकने वाला डीप ब्ल्यू कम्प्यूटर एक सेकेंड में शतरंज की 20 करोड़ चाल सोच सकता है । इसी सुपर कम्प्यूटर ने विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव को पराजित किया था ।
⦿ विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम एनीयक है ।
⦿ विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम इंटरनेट है । याहू , गूगल एवं MSN इंटरनेट सर्च इंजन है ।
⦿ इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय समाचार-पत्र द हिन्दू है ।
⦿ इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका इण्डिया टूडे है ।
⦿ USENET तमाम विश्वविद्यालयों को एक साथ जोड़ने की प्रणाली है ।
⦿ इंटरनेट सूचना की खोज करने में आर्क सबसे ज्यादा मदद करता है ।
⦿ आर्क का विकास मैकगिल यूनिवर्सिटी ने की ।
⦿ जब किसी नेटवर्क का इंटरनेट धारक अन्य नेटवर्क के साथ जुड़ता है , तो उसे गेटवे कहते हैं ।
⦿ इंटरनेट से जुडा वह संगणक जहाँ विशेष प्रकार की सूचनाएँ उपलब्ध हो , साइट कहलाता है ।
⦿ मोडेम कम्प्यूटरों को आपस में जोड़ने का उपकरण है , जो टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।
⦿ पास या दूर के किसी संगणक को अपने संगणक से सूचनाएँ भेजना अपलोड कहलाता है ।
⦿ कम्प्यूटर की 5 पीढ़ियाँ विकसित की गयी हैं ।
⦿ आधुनिक कम्प्यूटर में प्रायः सेमीकण्डक्टर मेमोरी ( स्मरण शक्ति ) का कार्य करती है ।
⦿ कम्प्यूटर बोर्ड में कुल आठ संयोजक होते हैं ।
⦿ 1 किलोबाइट ( KB ) 1024 बाइट के तुल्य होता है ।
⦿ 1 MB ( मेगाबाइट ) 1024 KB के बराबर होता है ।
⦿ 1GB ( गीगाबाइट ) 1024 MB के बराबर है ।
⦿ सूचना के आगमन एवं कार्यक्रम की खोज करने के लिए SNOBOL विशिष्ट भाषा का प्रयोग होता है ।
⦿ पर्सनल कम्प्यूटर पर सर्वप्रथम पुस्तक टेड नेल्सन ने लिखा ।
⦿ कम्प्यूटर पर लिखी पुस्तक सोल ऑफ न्यू मशीन ( लेखक - टैसी किडर ) को पुलित्जर पुरस्कार दिया गया ।
⦿ कम्प्यूटर की प्रथम पत्रिका कम्प्यूटर एण्ड ऑटोमेशन है ।
⦿ प्रथम घरेलू कम्प्यूटर कमोडोर VIC / 20 है ।
⦿ वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा संस्कृत कम्प्यूटरीकृत करने के लिए सबसे आसान है ।
⦿ डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ है वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना ।
⦿ डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति गणना और सिद्धांत पर आधारित है ।
⦿ विश्व का प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर ENIAC था ।
⦿ फॉरट्रॉन प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा है ।
⦿ हिन्दी कमाण्ड स्वीकार करने वाला कम्प्यूटर भाषा प्रदेश है ।
⦿ कोबोल उच्च स्तरीय भाषा ( HLL ) अंग्रेजी भाषा के समान है ।
⦿ कोबोल भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेंटेशन संभव है ।
⦿ अनुवाद प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा का निम्न स्तरीय भाषा में अनुवाद करता है , कम्पाइलर कहलाता है ।
⦿ माइक्रो प्रोसेसर चतुर्थ पीढ़ी का कम्प्यूटर है ।
⦿ प्रोलोग ( PROLOG ) पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटर की भाषा है ।
⦿ इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास जे. एस. किल्बी ने किया ।
⦿ इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर सिलिकॉन की परत होती है ।
⦿ कम्प्यूटर अशुद्धि को बग ( Bug ) कहा जाता है ।
⦿ पुणे के सी-डैक ( C-DAC ) के वैज्ञानिक ने 28 मार्च , 1998 को प्रति सेकेंड एक खरब गणना करने की क्षमता से युक्त कम्प्यूटर परम-10000 का निर्माण किया । इसके विकास का मुख्य श्रेय C-DAC के कार्यकारी निदेशक डॉ. विजय पी. भास्कर को जाता है ।
⦿ भारत में सर्वप्रथम नेशनल एयरोनॉटिक्स लबोरेटरीज ( बंगलुरु ) ने फ्लोसावर नामक सुपर कम्प्यूटर विकसित करने में सफलता पायी थी ।
⦿ कम्प्यूटर पर परमाणु परीक्षणों को सबक्रिटिकल परीक्षण कहा जाता है ।
⦿ किसी कम्प्यूटर या उसके हार्ड डिस्क या किसी चलते हुए कार्यक्रम ( प्रोग्राम ) का अचानक खराब हो जाना या समाप्त हो जाना क्रैश कहलाता है ।
यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार | |
---|---|
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) | CLICK HERE |
पुस्तके ( BOOKS ) | |
---|---|
भारत का प्राचीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का मध्यकालीन इतिहास | CLICK HERE |
भारत का आधुनिक इतिहास | CLICK HERE |
विश्व इतिहास | CLICK HERE |
सामान्य ज्ञान | CLICK HERE |
भारतीय संविधान | CLICK HERE |
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी | CLICK HERE |
भारतीय अर्थव्यवस्था | CLICK HERE |
कंप्यूटर | CLICK HERE |
खेल कूद | CLICK HERE |
भूगोल | CLICK HERE |
भारत का भूगोल | CLICK HERE |
भौतिक विज्ञान | CLICK HERE |
⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।
0 टिप्पणियाँ