ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Gyanpeet puraskar se sammanit vyakti in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Gyanpeet puraskar se sammanit sahitykar के बारे में बात करेंगे । निचे Person conferred with gyanpith Award list निम्नवत है ।

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति,Gyanpeet puraskar se sammanit vyakti,Person conferred with Jnanpith Award
Gyanpeet puraskar se sammanit vyakti

ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है । 8वीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा के लिए इस पुरस्कार को दिया जाता है । इस पुरस्कार में 11 लाख रुपए , वाग्देवी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।

नोट : वर्ष 2018 में यह पुरस्कार अंग्रेजी साहित्य के लिए पहली बार दिया गया । ज्ञानपीठ के सूत्रों ने बताया कि अंग्रेजी को तीन साल पहले ज्ञान पीठ पुरस्कार की भाषा के रूप शामिल किया गया था ।

वर्ष पुरस्कार विजेता कृति
1965 जी शंकर कुरूप ऑडा कुजाई ( मलयालम )
1966 ताराशंकर बंदोपाध्याय गणदेवता ( बंगला )
1967 के . वी . पुटप्पा व उमाशंकर जोशी रामायण दर्शनम् ( कन्नड़ ) , निशीथ ( गुजराती )
1968 सुमित्रानन्दन पंत चिदम्बरा ( हिन्दी ) ( प्रथम )
1969 फिराक गोरखपुरी गुल - ए - नगमा ( उर्दू ) ( प्रथम )
1970 विश्वनाथ सत्यनारायण श्रीमद् रामायण कल्पवृक्षम् ( तेलुगू )
1971 विष्णु डे स्मृति सत्ता भविष्यत ( बंगला )
1972 रामधारी सिंह ' दिनकर ' उर्वशी ( हिन्दी )
1973 गोपीनाथ मोहन्ती एवं डी . आर . बेन्द्रे माली मटाल ( उड़िया ) , चार तार ( कन्नड़ )
1974 विष्णु सखा खाण्डेकर ययाति ( मराठी )
1975 ए . वी . अकिलन्दम चित्तपावन ( तमिल )
1976 श्रीमती आशापूर्ण देवी ( प्रथम महिला ) प्रथम प्रतिश्रुति ( बंगला )
1977 डॉ . के . शिवराम कारन्थ मूकज्जिया कनसुगुल ( कन्नड़ )
1978 डॉ . सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ' अज्ञेय ' कितनी नावों में कितनी बार ( हिन्दी )
1979 डॉ . वीरेन्द्र कुमार भट्टाचार्य मृत्युञ्जय ( असमिया )
1980 एस . के . पोट्कट ओरू देसातिने कथा ( मलयालम )
1981 अमृता प्रीतम कागज ते कैनवास ( पंजाबी )
1982 महादेवी वर्मा यामा ( हिन्दी )
1983 वेंकटेश आयंगर चिकवीर राजेन्द्र ( तेलुगू )
1984 तक्षी शिवशंकर पिल्लई कायर ( मलयालम )
1985 पन्नालाल पटेल मानवीनी भवाई ( गजराती )
1986 सच्चिदानन्द राउत राय उड़िया साहित्य
1987 विष्णु वामन शिरवाडकर मराठी साहित्य
1988 डॉ . सी . नारायण रेड्डी तेलुगू साहित्य
1989 कुर्रतुल एन . हैदर उर्दू साहित्य
1990 विनायक कृष्ण गोकाक कन्नड़ साहित्य
1991 सुभाष मुखोपाध्याय बांग्ला साहित्य
1992 नरेश मेहता हिन्दी साहित्य
1993 डॉ . सीताकान्त महापात्र उड़िया साहित्य
1994 प्रो . यू . आर . राव कन्नड़ साहित्य
1995 एम . टी . वासुदेवन नायर मलयालम साहित्य
1996 श्रीमती महाश्वेता देवी बांग्ला साहित्य
1997 अली सरदार जाफरी उर्दू साहित्य
1998 गिरीश कर्नाड कन्नड़ साहित्य
1999 निर्मल वर्मा व गुरदयाल सिंह हिन्दी एवं पंजाबी साहित्य
2000 इन्दिरा गोस्वामी असमिया साहित्य
2001 राजेन्द्र केशव लाल शाह गुजराती साहित्य
2002 डी . जयकांतन् तमिल साहित्य
2003 विंदा करंदीकर मराठी साहित्य
2004 रहमान राही कश्मीरी साहित्य
2005 कुंवर नारायण हिन्दी साहित्य
2006 रविन्द्र केलकर और सत्यव्रत शास्त्री कोंकणी एवं संस्कृत साहित्य ( क्रमशः )
2007 ओ . एन . वी . कुरूप मलयालम साहित्य
2008 अखलाख मो . खान ( शहरयार ) उर्दू साहित्य
2009 अमरकांत व श्री लाल शुक्ल हिन्दी कथाकार
2010 चन्द्रशेखर कंवर कन्नड़ साहित्य
2011 प्रतिभा रे उड़िया साहित्य ( पाकुदु राल्लु )
2012 डॉ राबुरी भारद्वाज तेलुगू साहित्य
2013 केदार नाथ सिंह हिन्दी साहित्य
2014 भालचन्द्र नेमाड़े मराठी साहित्य
2015 रघुवीर चौधरी गुजराती साहित्य
2016 शंख घोष बांग्ला साहित्य
2017 कृष्णा सोबती हिन्दी साहित्य
2018 अमिताव घोष अंग्रेजी साहित्य ( पहली बार )
2019 अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी मलयालम साहित्य

नोट : अमिताव घोष की प्रमुख रचनाओं में ' द सर्किल आफ रीजन ' , द शेडो लाइन , द कलकत्ता क्रोमोसोम , द ग्लास पैलेस , द हंगरी टाइड , रिवर आफ स्मोक और फ्लड आफ फायर प्रमुख हैं ।

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।