भारत की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था

नमस्कार दोस्तों Sarkaripen.com में आप लोगो का स्वागत है क्या आप भारत की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पाना चाहते है , आज के समय किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण विषय है तथा Bharat ki antrik suraksha vyavstha in hindi की जानकारी होना बहुत आवश्यक है , इसलिए आज हम Bharat ki antrik suraksha vyavstha के बारे में बात करेंगे । निचे India's internal security system की जानकारी निम्नवत है ।

भारत की आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था,Bharat ki antrik suraksha vyavstha,India's internal security system
Bharat ki antrik suraksha vyavstha

भारतीय प्रतिरक्षा से सम्बन्धित कुछ प्रमुख संस्थाओं का विवरण इस प्रकार है-

नेशनल कैडेट कोर ( NCC )

⦿ इसकी स्थापना 1948 ई . में की गई थी । इसका मुख्य उद्देश्य था — भारत की रक्षा के प्रति युवकों तथा युवतियों को जागरूक करना तथा उन्हें अंतिम रक्षापंक्ति के लिए तैयार रखना । इसका आदर्श वाक्य ' एकता और अनुशासन ' है ।

प्रादेशिक सेना

⦿ इसका गठन रक्षा की द्वितीय पंक्ति के रूप में किया गया है । इसमें 18 से 35 वर्ष की आयु के नौजवान नागरिक भर्ती किये जाते हैं । इन्हें पार्ट टाइम में सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है और आपात स्थिति में इस सेना को बुलाया जाता है ।

सीमा सुरक्षा बल

⦿ इसकी स्थापना 1965 ई . में की गई । इसका प्रमुख कार्य शत्रु - सेना की घुसपैठ तथा सीमा उल्लंघन से अपने देश की सीमा को सुरक्षित बनाना है ( मुख्यालय - दिल्ली ) ।

असम राइफल्स

⦿ पूर्वोत्तर में भारत - म्यांमार सीमा और भारत चीन सीमा की सुरक्षा असम राइफल्स द्वारा की जाती है । देश के इस प्राचीनतम अर्द्धसैनिक बल की स्थापना 1835 ई . में कछार लेवी के नाम से किया गया था । यह केंद्रीय सशस्त्र बल है जिसकी 46 बटालियन हैं । इसका मुख्यालय शिलांग में है । इस बल को प्यार से ' पूर्वोत्तर का प्रहरी ' और ' पर्वतीय लोगों का मित्र ' कहा जाता है ।

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स ( NSG )

⦿ देश में आतंकवाद की चुनौती का सामना करने के लिए 1984 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स की स्थापना की गई । एनएसजी यूके के एसएएस और जर्मनी के जीएसजी - 9 कमांडो बलों के पैटर्न पर आधारित है । इसके दो समूह हैं — स्पेशल एक्शन ग्रुप ( SAG ) जिसमें सैन्य कर्मचारी होते हैं और स्पेशल रिजर्व ग्रुप ( SRG ) जिसमें राज्य पुलिस बलों के कर्मचारी होते हैं । एनएसजी कमांडो को आमतौर पर ब्लैक कैट कमांडो के नाम से जाना जाता है । इनकी ट्रेनिंग मानेसर , हरियाणा में होती है ।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )

⦿ इसकी स्थापना 1969 ई . में की गई । इस बल पर केंद्रीय सरकार के औद्योगिक परिसरों में काम करने वाले कारीगरों और वहाँ की संपत्ति को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी है । इस बल के अधिकारियों को हकीमपेट ( हैदराबाद ) में स्थित राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाता है ।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )

⦿ इसकी स्थापना 27 जुलाई , 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस के रूप में नीमच में की गई । इसका मुख्यालय दिल्ली में है । 28 दिसंबर , 1949 के बाद से इसे सीआरपीएफ कहा जाने लगा । राजस्थान के माउंट आबू में सीआरपीएफ अकेडमी स्थित हैं । यहाँ इस बल के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है । इसके अलावा , नीमच ( म . प्र . ) , कोयंबटूर ( तमिलनाडु ) और नांदेड़ ( महाराष्ट्र ) में सी . आर . पी . एफ . के तीन प्रशिक्षण कॉलेज हैं जहाँ अधीनस्थ अधिकारियों के लिए पाठ्यक्रम चलाये जाते हैं । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 1939 में एक बटालियन थी जो बढ़कर चार जोनों , 20 प्रशासनिक क्षेत्रों , 2 संचालन क्षेत्रों , 36 प्रशासनिक रेंजरों , 7 संचालन रेंजरों , 228बटालियनों , 41 ग्रुप केन्द्रों , 15 प्रशिक्षण संस्थानों और 4 संयुक्त अस्पतालों तक पहुँच गयी है । यह देश का एकमात्र केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है जिसमें तीन महिला बटालियनें हैं । सीआरपीएफ को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कोसोवो , हैती और श्री लंका में तैनात किया गया । श्री लंका में सीआरपीएफ की दो बटालियनें और महिला बटालियन की एक कम्पनी भारतीय शांति सेना की हिस्सा थी ।

नोट : त्वरित कार्य बल ( Rapid Action Force - RAF ) सीआरपीएफ का ही भाग है जिसकी स्थापना दंगों जैसी स्थितियों में निपटने के लिए 1992 में की गई थी ।

सशस्त्र सीमा बल ( SSB )

⦿ 15 दिसंबर , 2003 से पहले तक इसका नाम स्पेशल सर्विस ब्यूरो था । इसका गठन 1963 में किया गया था । इसके गठन का मुख्य उद्देश्य 1962 के भारत - चीन युद्ध के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में विश्वास पैदा करना और देशभक्ति की भावना का विकास करना था । एसएसबी 15 जनवरी , 2001 से गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है । वर्तमान में भारत - नेपाल और भारत - भूटान सीमाओं पर कार्यरत एसएसबी इससे पहले भारत - चीन के सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा राजस्थान , गुजरात , मिजोरम , नगालैंड , मणिपुर , मेघालय और सिक्किम की सीमाओं पर अपनी सेवा दे चुका है ।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP )

⦿ भारत - तिब्बत सीमा पुलिस का गठन चीन आक्रमण के बाद अक्टूबर , 1962 को किया गया था । इसका गठन खुफिया / सिग्नल / पायनियर / इंजीनियरिंग / चिकित्सा और छापामार की एकीकृत इकाई के रूप में किया गया था और नियंत्रण प्रारंभ में खुफिया ब्यूरो के हाथों में दिया गया था । वर्ष 1975 में इसके कार्यक्षेत्र की पुनः व्याख्या की गई , जिसके तहत इन पर सीमा पार से घुसपैठ और अपराध को रोकने का उत्तरदायित्व सौंपा गया । भारत - तिब्बत सीमा पुलिस का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसका अध्यक्ष महानिदेशक होता है । आईटीबीपी का आदर्श वाक्य ' शौर्य - दृढ़ता - कर्म - निष्ठा ' है । यह बल वर्तमान में मध्य और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की नोडल एजेंसी का दायित्व संभालने के साथ - साथ कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को सुरक्षा - संचार और स्वास्थ्य सुविधाएँ भी उपलब्ध करवाता है । वर्तमान में भारत - तिब्बत सीमा पुलिस में कुल 68 ( जनवरी , 2017 तक ) बटालियन हैं ।

संगठन स्थापना-वर्ष मुख्यालय
असम राइफल्स ( AR ) 1835 शिलांग
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) 1939 नई दिल्ली
होम गार्ड्स ( HG ) 1946 विभिन्न राज्यों में
राष्ट्रीय कैडेट कोर ( NCC ) 1948 नई दिल्ली
प्रादेशिक सेना ( TA ) 1949 विभिन्न राज्यों में
भारत - तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP ) 1962 नई दिल्ली
सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) 1965 नई दिल्ली
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF ) 1969 नई दिल्ली
तटरक्षा बल ( Coast Guards ) 1978 नई दिल्ली
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) 1984 नई दिल्ली
त्वरित कार्य बल ( RAF ) 1992 -----
राज्य पुलिस ----- विभिन्न राज्यों में

यह भी देखें
LATEST JOB श्रोत- अमर उजाला अखबार
New Vacancy श्रोत- अमर उजाला अखबार ( आज की नौकरी ) CLICK HERE

पुस्तके ( BOOKS )
भारत का प्राचीन इतिहास CLICK HERE
भारत का मध्यकालीन इतिहास CLICK HERE
भारत का आधुनिक इतिहास CLICK HERE
विश्व इतिहास CLICK HERE
सामान्य ज्ञान CLICK HERE
भारतीय संविधान CLICK HERE
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी CLICK HERE
भारतीय अर्थव्यवस्था CLICK HERE
कंप्यूटर CLICK HERE
खेल कूद CLICK HERE
भूगोल CLICK HERE
भारत का भूगोल CLICK HERE
भौतिक विज्ञान CLICK HERE

⦿ दोस्तों अगर आप लोगो को यह जानकारी अच्छी ,महत्वपूर्ण लगी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ।